सोमवार, 26 जनवरी 2015

राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में दिखी महिला सशक्तिकरण की झलक

राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में दिखी महिला सशक्तिकरण की झलक


— महिला बटालियन ने किया परैड का नेतृत्व
— उड़ीसा के बाल नृतकों की प्रस्तुतियों ने मन मोहा
— परंपरागत राजस्थानी कलाकारों ने पेश किए आकर्षक नृत्य


जयपुर. सवाईमानसिंह स्टेडियम में हुए राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में महिला सशक्तिकरण की सजीव झलक देखने को मिली। राज्य स्तरीय समारोह की परैड का नेतृत्व पुलिस की महिला बटालियन ने किया तो स्कूल की छात्राओं के मार्च पास्ट ने भी महिला सशसक्तिकरण की झलक पेश की।



राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में कला, संस्कृति के कई रंग साकार हो उठे। समारोह के दौरान कलाकारों की सजीव प्रस्तुतियों ने खूब तालियां बटोरी। उड़ीसा से आए हुए बाल कलाकारों ने समारोह में जिस मोहक अंदाज में उडीसा का पारंपरिक नृत्य पेश किया, तो पूरा स्टेडियम तालियों की गडगडाहट से गूंज उठा। परंपरागत राजस्थानी लोक कलाकारों ने भी आकर्षक प्रस्तुतियां दी।


प्रदेश के वाहन चालकों को नहीं पता स्टॉप लाइन का मतलब

प्रदेश के वाहन चालकों को नहीं पता स्टॉप लाइन का मतलब


आज देश ने 66 वा गणतंत्र दिवस मनाया और बात करी जाये इन सालो में देश की तरक्की की तो भारत ने इन सालो में हर कदम पर तरक्की हासिल की है, लेकिन इस तरक्की ने कही ना कही हमारे अधिकारों और कर्तव्यो के बीच की लड़ाई को भी बढ़ा दिया है| बात करी जाये अगर सिविक सेंस की तो इसकी जरुरत सभी जगह पर है खासतौर पर गाड़ी चलाते वक्त |

people-of-rajasthan-not-aware-of-stop-lines-on-road

बात अगर रेड लाईट पर देखी गयी गाड़ियो की रेलमपेल की करी जाये, तो इसमें एक के पीछे एक खड़ी गाड़ियों को था इं​तजार ग्रीन लाईट का| इस दौरान कितना फोलो कर रहे थे लोग स्टॉप लाईन का नियम और कितना नहीं, यह तब पता चला जब बात करी गयी ट्रैफिक में खड़े एक व्यक्ति से |


जब प्रदेश वासियों से बात करी गयी तो उन मेसे एक ने कहा की 19—20 का अंतर तो चलता है| इतना ही नही कुछ वाहन चालको को स्टॉप लाईन का मतलब ही नही पता था| उनके लिए केवल रेड और ग्रीन लाईट ही रुल है बाकी का क्या करना है और इस बारे में जब हमने बात की तो नियम तोड़ने वालो के चेहरे पर शिकन तक दिखाई नही दी|



वही ट्रैफिक पुलिस वालो का कहना है कि पूरे दिन में केवल 15 से 20 ही लोग मिलते है जो स्टॉप लाईन से आगे जाते है सबसे ज्यादा दिक्कत आती है हैलमेट ना पहनने वालो के साथ यह तो हाथ ही नही आते|

नारी सशक्ति ,राजस्थान अग्रणी सोच वाला प्रदेश है - राजे

नारी सशक्ति ,राजस्थान अग्रणी सोच वाला प्रदेश है - राजे 


सदियों से महिलाओं को चूल्हा चौका संभालने लायक ही समझा जाता रहा है। पुरुष प्रधानता की वजह से महिलाएं सामाजिक और आर्थिक रूप से खड़ी नही हो पाई। मगर पिछले कुछ सालों में बदलते परिपेक्ष और आर्थिक युग की वजह से कई महिलाओं ने रूढ़िवादी परम्पराओं को तोड़कर अपने को कई शीर्ष मुकाम पर पंहुचा कर खुद को साबित किया|




देश के 66 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर सीएम वसुंधरा राजे ने महिलाओं की बड़ाई करते हुए कहा कि राजस्थान की महिलाएं हमेशा अग्रणी रही हैं, महारानी पद्मिनी हो या पन्नाधाय, मैं चाहती हूं उसी तरह राजस्थान की महिलाएं सशक्त बनें। राजस्थान में महिलाओं को सशक्त करना जरूरी है।सीएम वसुंधरा राजे ने कहा कि राजस्थान है अग्रणी सोच वाला प्रदेश है, यहां के लोगों ने महिला को सीएम बनाया।

बाडमेर जिला स्तरीय समारोह आदर्श स्टेडियम में आयोजित गणतन्त्र दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया






बाडमेर जिला स्तरीय समारोह आदर्श स्टेडियम में आयोजित  गणतन्त्र दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया


बाडमेर, 26 जनवरी। गणतन्त्र दिवस का जिला स्तरीय समारोह सोमवार को आदर्श स्टेडियम में हषोल्लास से मनाया गया। समारोह के मुख्य अतिथि राजस्व, उप निवेशन एवं देवस्थान राज्यमंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) अमराराम चैधरी ने प्रातः 9.00 बजे ध्वजारोहण कर परेड का निरीक्षण किया तथा मार्च पास्ट की सलामी ली।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि चैधरी ने सभी लोगों को गणतन्त्र दिवस पर हार्दिक बधाई दी तथा खुशहाल राजस्थान तथा खुशहाल बाडमेर की कामना की। उन्होने कहा कि सन्तों एवं सुरमाओं की धरती बाडमेर सहयोगियों एवं दानदाताओं की धरती भी है। मरू भूमि बाड़मेर के जायें जन्मे लोगों में संवेदनशीलता, त्याग, अनुराग एवं परोपकार के उदार मानवीय गुण भरे हुए है। उन्होने कहा कि विषम व विकट परिस्थितियों के बावजूद यहां के लोग जोश, जज्बा, जीवटता की अनुकरणीय मिशाल पेश करते है।

उन्होने कहा कि बाडमेर न केवल ऐतिहासिक बल्कि सम सामयिक परिवर्तनों की श्रंखला में विशिष्ट पहचान रखता है। इसके एक ओर विशाल थार का मरूस्थल तो दूसरी ओर सीमा पडौसी राष्ट्र से सटी होने व काले सोने के कारण यह जिला प्रायः राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय सुखियों में प्रकाशमय होता रहा है। यहां के लोगों मे अतिथि सत्कार करने की अनन्य उज्जवल परम्परा रही है। उन्होने कहा कि विषम जलवायु एवं प्राकृतिक आपदाओं से झूंझता यहा का जन जीवन सतरंगी संस्कृति तीज-त्यौहार एवं लोक गीतों की स्वर लहरियां, ढोल थाली, मृदंग और चंग की थाप पर अपने श्रम साधना में लीन है, यही कारण है कि बाडमेर संस्कृति व तेल के कारण आर्थिक परिप्रेक्ष्य में नये आयाम की बुलंदियों को छू रहा है।

मुख्य अतिथि चैधरी ने कहा कि बाडमेर जिले के अतित के गौरव की ओर दृष्टिगत करे तो दुर्गादास व भक्त कवियों की वाणी इस क्षेत्र की देन है। बांकिदास एवं बुद्धजी आशियां जैसे राष्ट्रीय विचारधारा के प्रेरक कवियों की भी कार्य स्थली बाडमेर ही रहा है। एक तरफ राज्य व राष्ट्रीय स्तर के खिलाडियों की खान तो दूसरी तरफ राज्य व राष्ट्रीय प्रशासनिक सेवा में यहां के नौजवान अपनी उपस्थिति दर्ज करवा रहे है जिससे शिक्षा एवं खेल के क्षेत्र में हमारी अलग ही पहचान बन रही है। यहां का सांस्कृतिक वैभव ‘‘ रंग रंगीलों है म्हारों मरूधर देश ‘‘ को चरितार्थ करता है तो दूसरी तरफ नवीन औद्योगिक क्रांति इस जिले का काया कल्प कर रही है।

मुख्य समारोह में परेड कमाण्डर आर. आई. सुरेन्द्र सिंह के नेतृत्व में बी.एस.एफ., राजस्थान पुलिस, एन.सी. सी. केडेट्स सीनियर एवं जूनियर, स्टूडेन्ट पुलिस कैडेट, राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयं सेविका दल, स्काऊट तथा गाईड दल ने परेड में हिस्सा लिया। इसके पश्चात् अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओ. पी. बिश्नोई द्वारा महामहिम राज्यपाल के सन्देश का पठन किया गया। मुख्य समारोह में स्थानीय शिक्षण संस्थाओं के लगभग 2000 बालक बालिकाओं द्वारा सामूहिक व्यायाम का प्रदर्शन किया गया तथा इन्ही बालक बालिकाओं द्वारा समूह गान की प्रस्तुति दी गई। इसी कडी में स्थानीय शिक्षण संस्थाओं के लगभग 200 बालचरों द्वारा आकर्षक पिरामिड का प्रदर्शन किया गया।










-2-




इसके पश्चात् मुख्य अतिथि द्वारा जिले के शहीदों और स्वतन्त्रता सैनानियों के परिजनों को शाॅल ओढाकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर ख्याति प्राप्त लोक कलाकार स्वरूप पंवार द्वारा देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया गया। इसी कडी में मुख्य अतिथि द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ठ एवं रचनात्मक कार्यो में विशेष योगदान देने वाले व्यक्तियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इसके बाद किसान केसरी सीनियर सैकण्डरी स्कूल, अन्तरी देवी राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय एवं राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय माल गोदाम रोड की छात्राओं द्वारा सामूहिक लोक नृत्य की प्रस्तुति दी गई। इसी कडी में विभिन्न शिक्षण संस्थाओं एवं सरकारी विभागों द्वारा तैयार झांकियों का प्रदर्शन किया गया। मुख्य समारोह में इस बार सनावडा के गैर नृत्य दल द्वारा आकर्षक गैर नृत्य की प्रस्तुति दी गई।

समारोह के दौरान अन्तरीदेवी रा0बा0उ0मा0वि0 बाडमेर की झांकी प्रथम, शिल्पकार टीकमाराम पुत्र अचलाराम की झांकी काष्ठ कला का प्रदर्शन द्वितीय तथा रा0उ0मा0वि0 स्टेशन रोड की झांकी तृतीय स्थान पर रही। इसी प्रकार परेड में सीमा सुरक्षा बल प्रथम एवं राजस्थान पुलिस की टुकडी द्वितीय स्थान पर रही। वहीं एन.सी. सी. केडेट्स सीनियर प्रथम, स्टूडेन्ट पुलिस कैडेट द्वितीय एवं राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयं सेविका दल तृतीय स्थान पर रहें। समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेने वाले विद्यालयों को स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। इसी प्रकार कैयर्न इण्डिया द्वारा राजकीय विद्यालयों से अध्ययनरत मेरिट में आने वाले 10 वीं , 12वीं के विद्यार्थियों तथा यूजी, पीजी इंजिनियरिंग के विद्यार्थियों को छात्रवृति राशि प्रदान की गई।

समारोह में विधायक मेवाराम जैन, विधायक तरूणराय कागा, जिला प्रमुख श्रीमती मदन कौर, जिला कलक्टर मधुसूदन शर्मा, जिला पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख, नगर परिषद के सभापति लूणकरण बोहरा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी गोपालराम बिरडा समेत पुलिस, प्रशासन, सेना, वायुसेना, बीएसएफ, कैयर्न, राजवेस्ट के अधिकारी, जन प्रतिनिधि, जिले के शहीदों एवं स्वतन्त्रता सैनानियों के परिजन तथा बडी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद थे। प्रातःकालीन कार्यक्रम की कमेन्ट्री मुकेश पचैरी तथा सुश्री रूपाली शर्मा द्वारा की गई। गणतन्त्र दिवस के मौके पर कलक्टर आवास में स्नेह मिलन एट होम का भी आयोजन किया गया।

सोमवार को समूचे जिले में गणतन्त्र दिवस हर्षोल्लास एवं उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर जिले मे विभिन्न सार्वजनिक संस्थानों तथा राजकीय कार्यालयों में राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। जिला कलक्ट्रेट में जिला कलक्टर मधुसूदन शर्मा ने ध्वजारोहण किया एवं गणतन्त्र दिवस की शुभकामनाएं दी तथा सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर शहर के मुख्य चैराहों एवं सरकारी भवनों पर आकर्षक रोशनी की सजावट की गई थी।

-0-

कोहरे की चादर में लिपटी राजधानी जयपुर, सर्द हवाओं ने ठिठुराया

कोहरे की चादर में लिपटी राजधानी जयपुर, सर्द हवाओं ने ठिठुराया


जयपुर| कश्मिर में हो रही भारी बर्फबारी और मौसम की नमी के चलते से प्रदेशभर में न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है, जिससे मौसम का मिजाज भी सर्द होता नज़र आ रहा है| राजस्थान में सर्दी के तीखे तेवर जारी हैं| प्रदेश के कई हिस्सों में शीत लहर और मावठ का दौर जारी है| माउंटआबू आज सबसे ठंड़ा क्षेत्र रहा और न्यूनतम तापमान 4.0 डिग्री दर्ज किया गया|

few-trains-cancelled-delayed-due-to-fog-in-rajasthan-46545

वहीं जयपुर में न्यूनतम तापमान 9.7 डिग्री दर्ज किया गया, जिससे तापमान में गिरावट से यहां कोहरे और सर्द हवाओं का आलम रहा| प्रदेश के कई ईलाकों में दोपहर तक भी कोहरा छाया हुआ है, जिससे जनजिवन अस्त-व्यवस्त नज़र आ रहा है| कोहरे का सुबह के समय असर इतना अधिक रहा कि छोड़ी ही दूरी पर कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा था|



सर्दी ने जहां लोगों का जनजीवन अस्तव्यस्त कर रखा है। वहीं घने कोहरे के कारण सड़क, रेल हवाई यातायात भी प्रभावित हो रहा है| रेल यातायात कोहरे से पूरी तरह से गड़बड़ाया हुआ है। उत्तर-पश्चिम रेलवे क्षेत्र में अब तक 18 ट्रेनें घंटों लेट चल रही हैं। कलकत्ता बीकनेर ट्रेन 12 घंटे से अधिक देरी से चल रही है| वहीं 2 गाड़ियों को आंशिक रद्द किया गया है| जबकि 6 ट्रेनों के प्रस्थान समय में परिवर्तन किया गया है, जिसके कारण रेल यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है| वहीं शहर में कोहरे से हवाई यातायात पर भी असर रहा और सुबह कोहरा अधिक होने की वजह से कई फ्लाइट्स लेट रही, जिससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा|



प्रमुख शहरों का तापमान

अजमेर न्यूनतम तापमान 10.1 डिग्री
जयपुर न्यूनतम तापमान 9.7 डिग्री
पिलानी न्यूनतम तापमान 8.6 डिग्री
कोटा न्यूनतम तापमान 10.0 डिग्री
डबोक न्यूनतम तापमान 11.0 डिग्री
बाड़मेर न्यूनतम तापमान 8.3 डिग्री
जैसलमेर न्यूनतम तापमान 7.7 डिग्री
जोधपुर न्यूनतम तापमान 10.6 डिग्री
माउंटआबू न्यूनतम तापमान 4.0 डिग्री
बीकानेर न्यूनतम तापमान 8.8 डिग्री
गंगानगर न्यूनतम तापमान 8.7 डिग्री
चूरू न्यूनतम तापमान 8.2 डिग्री दर्ज​

ग्रीन सिटी, क्लीन सिटी के लिए दौड़ा जयपुर, हजारों लोग हुए शरीक

ग्रीन सिटी, क्लीन सिटी के लिए दौड़ा जयपुर, हजारों लोग हुए शरीक


जयपुर| राजधानी जयपुर ने अपनी सेहत और सामाजिक सरोकार के प्रति अपना रुझान दिखा कर सबको हैरानी में डाल दिया| रविवार को हुई मैराथन में ना केवल राजधानी के लोगों ने बल्कि विदेश से भी आए धावकों ने भी भाग लिया|जयपुर मैराथन में मुख्य आकर्षण बॉलिवुड अभिनेता अरबाज खान, अभिनेत्री मलाईका अरोड़ा खान, और सोनम कपूर रही| वहीं दूसरी तरफ सांसद रामचरण बोहरा ने पूरे समय अपनी उपस्थिति में दर्ज कराई|

sonam-kapoor-arbaaz-khan-malaika-arora-khan-to-attend-jaipur-marathon-56465

इस मैराथन में हजारों की तादात में लोगों ने भाग लिया| इस दौड़ में हर उम्र के वर्गों में उत्साह नज़र आया| यह मैराथन रामनिवास बाग से शुरु हुई और विभिन्न क्षेत्रों से गुजरती हुई वापस वहीं पहुंची| मैराथन में ना केवल आम लोगों ने बल्कि स्पेशल बच्चों ने भी अपनी रुचि दिखाते हुए भाग लिया|संस्कृती युवा संस्था की ओर से आयोजित जयपुर मैराथन में हर कोई जयपुर की धड़कन बनकर दौड़ा| शिक्षण संस्थाओं ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया| जयपुर के सीतापुरा स्थित BMIT(बलदेव राम मिर्धा इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी) कॉलेज से आए स्टूडेंट्स ने भी दौड़ में हिस्सा लिया और अपने अनुभव फर्स्ट इंडिया न्यूज़ के साथ बाटें|

ओबामा इन इंडियाः भारत-अमेरिका की परमाणू डील पर बनीं सहमति

ओबामा इन इंडियाः भारत-अमेरिका की परमाणू डील पर बनीं सहमति


नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने भारत की धरती पर कदम रखते ही महत्वकांक्षी 'न्यूक्लीयर डील' पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात की जिसका जिक्र मोदी ने बराक ओबामा के साथ एक साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया। पीएम मोदी ने कहा कि भारत में राष्ट्रपति ओबामा का स्वागत करते हुए खुशी हो रही है, आपका आना सम्मान की बात है। हमारी दोस्ती पर कोई शक नहीं। मोदी ने कहा, दोनों देशों में परमाणु डील पर सहमति हुई। इसके साथ ही दोनों देशों के बीच आर्थिक रिश्ते मजबूत हुए हैं। पीएम ने कहा, आपके नेतृत्व में आपसी रिश्तों में नई ऊर्जा आई है। हम रक्षा सहयोग को नई ऊंचाई पर ले जाएँगे। साथ ही अत्याधुनिक रक्षा तकनीक पर आपसी सहयोग करेंगे। साथ ही आतंकियों से निपटने के लिए मिलकर काम करेंगे। आतंकी संगठनों के बीच कोई भेदभाव नहीं होना चाहिए। हर देश आतंकवाद का खात्मा करे। पीएम मोदी ने कहा कि हमारी वैश्विक स्वाभाविक साझेदारी है। स्वच्छ ऊर्जा के क्षेत्र में भी सहयोग बढ़ाएंगे। वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अपने संबोधन की शुरुआत हिंदी में करते हुए कहा, 'सबको मेरा प्यार भरा नमस्कार। मैं पहला अमेरिकी राष्ट्रपति, जो गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल हो रहा हूं। निमंत्रण के लिए धन्यवाद। 

us-president-barack-obama-india-visit-45574

'ओबामा ने कहा, दोनों देश अपने समाज के उत्थान के लिए कटिबद्ध हैं। भारत आकर अच्छा लग रहा है। अमेरिका की कामयाबी में भारत से रिश्ते ज़रूरी हैं। आपसी रिश्तों की खातिर ही मैं दूसरी बार भारत आया हूं। उन्होंने कहा कि आपसी आर्थिक-व्यापारिक रिश्ते बेहद अहम साबित होंगे। हम असैन्य एटमी क्षेत्र में परस्पर सहयोग और सुरक्षा तकनीक साझा करने में सहयोग करेंगे। ओबामा ने कहा कि भारत के साथ गहरे होते रिश्ते हमारे प्रशासन की विदेश नीति की एक शीर्ष प्राथमिकता रहेगी। साथ ही उन्होंने कहा, संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भारत की स्थायी सदस्यता का अमेरिका समर्थन करता है। यूक्रेन के संदर्भ में पूछे एक गए सवाल के जवाब में अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, हम रूस को कमजोर करना या उसकी अर्थव्यवस्था को ध्वस्त करना नहीं चाहते, लेकिन साथ ही कोई बड़ा देश छोटे देश को धमकाए नहीं... रूस से हमारा सैन्य टकराव का कोई इरादा नहीं है। वहीं अफगानिस्तान के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान के लोगों के लिए हम मजबूत और विश्वसनीय भागीदार होने वाले हैं। गौरतलब है कि कल 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर ओबामा मुख्य अतिथि के तौर पर समारोह में शामिल होंगे। उनके साथ अमेरिका की फर्स्ट लेडी मिशेल ओबामा भी होंगी। दोपहर में ओबामा और मोदी एक सीईओ फोरम के गोलमेज में हिस्सा लेंगे और भारत-अमेरिका व्यापार सम्मेलन को संबोधित करेंगे।


हमारी दोस्ती भारत व अमेरिका को करीब लाएगी: मोदी
दोनों राष्ट्राध्यक्षों के बीच हुई बातचीत को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में पीएम मोदी ने कहा कि अकेले में जो बातें होती हैं, उन्हें पर्दे में ही रहने दें। इसके साथ ही उन्होंने कहा, 'मेरे और बराक के बीच ऐसी दोस्ती बन गई है कि हम आपस में गप मार लेते हैं और यह दोस्ती बराक और मोदी को ही नहीं, बल्कि भारत और अमेरिका को भी करीब लाती है।'

रविवार, 25 जनवरी 2015

बायतु। खेमा बाबा मेले में उमड़ा आस्था का ज्वार

बायतु। खेमा बाबा मेले में उमड़ा आस्था का ज्वार

रिपोर्टर:-माधुसिंह गोरा / बायतु

बाड़मेर जिले के बायतु मुख्यालय पर भरा।जिसमे प्रदेश भर के श्रद्धालुओं ने धोक लगाकर खुशहाली की कामना की।खेमा बाबा को सर्पो का देवता कहा जाता हैं। प्राचीन मान्यता के अनुसार सर्प के काटने पर खेमाबाबा के नाम की तांती(धागा) बांधने पर सही हो जाता हैं। बायतु मठाधीश भैर भारती के सानिध्य में दीप प्रज्वलित कर मेले का शुम्भारम्भ किया गया और शनिवार को रात्रि जागरण में स्थानीय कलाकारों द्धारा भजनों की प्रस्तुतियों दी गई। भजनो पर पूरी रात श्रोता झूमे।मेले का मुख्य आकर्षण भोपो का सांकल व ताजणो का न्रत्य रहा। रविवार सुबह  बायतु विधायक कैलाश चौधरी ने मेलास्थल पर पहुँच बाबा को धोक लगाकर अमन चैन की कामना की तथा मेले में पुलिस की व्यवस्थाओ चार चौबंद रही।

Displaying news 002.jpg