ग्रीन सिटी, क्लीन सिटी के लिए दौड़ा जयपुर, हजारों लोग हुए शरीक
जयपुर| राजधानी जयपुर ने अपनी सेहत और सामाजिक सरोकार के प्रति अपना रुझान दिखा कर सबको हैरानी में डाल दिया| रविवार को हुई मैराथन में ना केवल राजधानी के लोगों ने बल्कि विदेश से भी आए धावकों ने भी भाग लिया|जयपुर मैराथन में मुख्य आकर्षण बॉलिवुड अभिनेता अरबाज खान, अभिनेत्री मलाईका अरोड़ा खान, और सोनम कपूर रही| वहीं दूसरी तरफ सांसद रामचरण बोहरा ने पूरे समय अपनी उपस्थिति में दर्ज कराई|
इस मैराथन में हजारों की तादात में लोगों ने भाग लिया| इस दौड़ में हर उम्र के वर्गों में उत्साह नज़र आया| यह मैराथन रामनिवास बाग से शुरु हुई और विभिन्न क्षेत्रों से गुजरती हुई वापस वहीं पहुंची| मैराथन में ना केवल आम लोगों ने बल्कि स्पेशल बच्चों ने भी अपनी रुचि दिखाते हुए भाग लिया|संस्कृती युवा संस्था की ओर से आयोजित जयपुर मैराथन में हर कोई जयपुर की धड़कन बनकर दौड़ा| शिक्षण संस्थाओं ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया| जयपुर के सीतापुरा स्थित BMIT(बलदेव राम मिर्धा इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी) कॉलेज से आए स्टूडेंट्स ने भी दौड़ में हिस्सा लिया और अपने अनुभव फर्स्ट इंडिया न्यूज़ के साथ बाटें|
जयपुर| राजधानी जयपुर ने अपनी सेहत और सामाजिक सरोकार के प्रति अपना रुझान दिखा कर सबको हैरानी में डाल दिया| रविवार को हुई मैराथन में ना केवल राजधानी के लोगों ने बल्कि विदेश से भी आए धावकों ने भी भाग लिया|जयपुर मैराथन में मुख्य आकर्षण बॉलिवुड अभिनेता अरबाज खान, अभिनेत्री मलाईका अरोड़ा खान, और सोनम कपूर रही| वहीं दूसरी तरफ सांसद रामचरण बोहरा ने पूरे समय अपनी उपस्थिति में दर्ज कराई|
इस मैराथन में हजारों की तादात में लोगों ने भाग लिया| इस दौड़ में हर उम्र के वर्गों में उत्साह नज़र आया| यह मैराथन रामनिवास बाग से शुरु हुई और विभिन्न क्षेत्रों से गुजरती हुई वापस वहीं पहुंची| मैराथन में ना केवल आम लोगों ने बल्कि स्पेशल बच्चों ने भी अपनी रुचि दिखाते हुए भाग लिया|संस्कृती युवा संस्था की ओर से आयोजित जयपुर मैराथन में हर कोई जयपुर की धड़कन बनकर दौड़ा| शिक्षण संस्थाओं ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया| जयपुर के सीतापुरा स्थित BMIT(बलदेव राम मिर्धा इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी) कॉलेज से आए स्टूडेंट्स ने भी दौड़ में हिस्सा लिया और अपने अनुभव फर्स्ट इंडिया न्यूज़ के साथ बाटें|
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें