बाडमेर जिला स्तरीय समारोह आदर्श स्टेडियम में आयोजित गणतन्त्र दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया
बाडमेर, 26 जनवरी। गणतन्त्र दिवस का जिला स्तरीय समारोह सोमवार को आदर्श स्टेडियम में हषोल्लास से मनाया गया। समारोह के मुख्य अतिथि राजस्व, उप निवेशन एवं देवस्थान राज्यमंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) अमराराम चैधरी ने प्रातः 9.00 बजे ध्वजारोहण कर परेड का निरीक्षण किया तथा मार्च पास्ट की सलामी ली।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि चैधरी ने सभी लोगों को गणतन्त्र दिवस पर हार्दिक बधाई दी तथा खुशहाल राजस्थान तथा खुशहाल बाडमेर की कामना की। उन्होने कहा कि सन्तों एवं सुरमाओं की धरती बाडमेर सहयोगियों एवं दानदाताओं की धरती भी है। मरू भूमि बाड़मेर के जायें जन्मे लोगों में संवेदनशीलता, त्याग, अनुराग एवं परोपकार के उदार मानवीय गुण भरे हुए है। उन्होने कहा कि विषम व विकट परिस्थितियों के बावजूद यहां के लोग जोश, जज्बा, जीवटता की अनुकरणीय मिशाल पेश करते है।
उन्होने कहा कि बाडमेर न केवल ऐतिहासिक बल्कि सम सामयिक परिवर्तनों की श्रंखला में विशिष्ट पहचान रखता है। इसके एक ओर विशाल थार का मरूस्थल तो दूसरी ओर सीमा पडौसी राष्ट्र से सटी होने व काले सोने के कारण यह जिला प्रायः राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय सुखियों में प्रकाशमय होता रहा है। यहां के लोगों मे अतिथि सत्कार करने की अनन्य उज्जवल परम्परा रही है। उन्होने कहा कि विषम जलवायु एवं प्राकृतिक आपदाओं से झूंझता यहा का जन जीवन सतरंगी संस्कृति तीज-त्यौहार एवं लोक गीतों की स्वर लहरियां, ढोल थाली, मृदंग और चंग की थाप पर अपने श्रम साधना में लीन है, यही कारण है कि बाडमेर संस्कृति व तेल के कारण आर्थिक परिप्रेक्ष्य में नये आयाम की बुलंदियों को छू रहा है।
मुख्य अतिथि चैधरी ने कहा कि बाडमेर जिले के अतित के गौरव की ओर दृष्टिगत करे तो दुर्गादास व भक्त कवियों की वाणी इस क्षेत्र की देन है। बांकिदास एवं बुद्धजी आशियां जैसे राष्ट्रीय विचारधारा के प्रेरक कवियों की भी कार्य स्थली बाडमेर ही रहा है। एक तरफ राज्य व राष्ट्रीय स्तर के खिलाडियों की खान तो दूसरी तरफ राज्य व राष्ट्रीय प्रशासनिक सेवा में यहां के नौजवान अपनी उपस्थिति दर्ज करवा रहे है जिससे शिक्षा एवं खेल के क्षेत्र में हमारी अलग ही पहचान बन रही है। यहां का सांस्कृतिक वैभव ‘‘ रंग रंगीलों है म्हारों मरूधर देश ‘‘ को चरितार्थ करता है तो दूसरी तरफ नवीन औद्योगिक क्रांति इस जिले का काया कल्प कर रही है।
मुख्य समारोह में परेड कमाण्डर आर. आई. सुरेन्द्र सिंह के नेतृत्व में बी.एस.एफ., राजस्थान पुलिस, एन.सी. सी. केडेट्स सीनियर एवं जूनियर, स्टूडेन्ट पुलिस कैडेट, राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयं सेविका दल, स्काऊट तथा गाईड दल ने परेड में हिस्सा लिया। इसके पश्चात् अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओ. पी. बिश्नोई द्वारा महामहिम राज्यपाल के सन्देश का पठन किया गया। मुख्य समारोह में स्थानीय शिक्षण संस्थाओं के लगभग 2000 बालक बालिकाओं द्वारा सामूहिक व्यायाम का प्रदर्शन किया गया तथा इन्ही बालक बालिकाओं द्वारा समूह गान की प्रस्तुति दी गई। इसी कडी में स्थानीय शिक्षण संस्थाओं के लगभग 200 बालचरों द्वारा आकर्षक पिरामिड का प्रदर्शन किया गया।
-2-
इसके पश्चात् मुख्य अतिथि द्वारा जिले के शहीदों और स्वतन्त्रता सैनानियों के परिजनों को शाॅल ओढाकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर ख्याति प्राप्त लोक कलाकार स्वरूप पंवार द्वारा देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया गया। इसी कडी में मुख्य अतिथि द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ठ एवं रचनात्मक कार्यो में विशेष योगदान देने वाले व्यक्तियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इसके बाद किसान केसरी सीनियर सैकण्डरी स्कूल, अन्तरी देवी राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय एवं राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय माल गोदाम रोड की छात्राओं द्वारा सामूहिक लोक नृत्य की प्रस्तुति दी गई। इसी कडी में विभिन्न शिक्षण संस्थाओं एवं सरकारी विभागों द्वारा तैयार झांकियों का प्रदर्शन किया गया। मुख्य समारोह में इस बार सनावडा के गैर नृत्य दल द्वारा आकर्षक गैर नृत्य की प्रस्तुति दी गई।
समारोह के दौरान अन्तरीदेवी रा0बा0उ0मा0वि0 बाडमेर की झांकी प्रथम, शिल्पकार टीकमाराम पुत्र अचलाराम की झांकी काष्ठ कला का प्रदर्शन द्वितीय तथा रा0उ0मा0वि0 स्टेशन रोड की झांकी तृतीय स्थान पर रही। इसी प्रकार परेड में सीमा सुरक्षा बल प्रथम एवं राजस्थान पुलिस की टुकडी द्वितीय स्थान पर रही। वहीं एन.सी. सी. केडेट्स सीनियर प्रथम, स्टूडेन्ट पुलिस कैडेट द्वितीय एवं राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयं सेविका दल तृतीय स्थान पर रहें। समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेने वाले विद्यालयों को स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। इसी प्रकार कैयर्न इण्डिया द्वारा राजकीय विद्यालयों से अध्ययनरत मेरिट में आने वाले 10 वीं , 12वीं के विद्यार्थियों तथा यूजी, पीजी इंजिनियरिंग के विद्यार्थियों को छात्रवृति राशि प्रदान की गई।
समारोह में विधायक मेवाराम जैन, विधायक तरूणराय कागा, जिला प्रमुख श्रीमती मदन कौर, जिला कलक्टर मधुसूदन शर्मा, जिला पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख, नगर परिषद के सभापति लूणकरण बोहरा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी गोपालराम बिरडा समेत पुलिस, प्रशासन, सेना, वायुसेना, बीएसएफ, कैयर्न, राजवेस्ट के अधिकारी, जन प्रतिनिधि, जिले के शहीदों एवं स्वतन्त्रता सैनानियों के परिजन तथा बडी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद थे। प्रातःकालीन कार्यक्रम की कमेन्ट्री मुकेश पचैरी तथा सुश्री रूपाली शर्मा द्वारा की गई। गणतन्त्र दिवस के मौके पर कलक्टर आवास में स्नेह मिलन एट होम का भी आयोजन किया गया।
सोमवार को समूचे जिले में गणतन्त्र दिवस हर्षोल्लास एवं उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर जिले मे विभिन्न सार्वजनिक संस्थानों तथा राजकीय कार्यालयों में राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। जिला कलक्ट्रेट में जिला कलक्टर मधुसूदन शर्मा ने ध्वजारोहण किया एवं गणतन्त्र दिवस की शुभकामनाएं दी तथा सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर शहर के मुख्य चैराहों एवं सरकारी भवनों पर आकर्षक रोशनी की सजावट की गई थी।
-0-
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें