प्रदेश के वाहन चालकों को नहीं पता स्टॉप लाइन का मतलब
आज देश ने 66 वा गणतंत्र दिवस मनाया और बात करी जाये इन सालो में देश की तरक्की की तो भारत ने इन सालो में हर कदम पर तरक्की हासिल की है, लेकिन इस तरक्की ने कही ना कही हमारे अधिकारों और कर्तव्यो के बीच की लड़ाई को भी बढ़ा दिया है| बात करी जाये अगर सिविक सेंस की तो इसकी जरुरत सभी जगह पर है खासतौर पर गाड़ी चलाते वक्त |
बात अगर रेड लाईट पर देखी गयी गाड़ियो की रेलमपेल की करी जाये, तो इसमें एक के पीछे एक खड़ी गाड़ियों को था इंतजार ग्रीन लाईट का| इस दौरान कितना फोलो कर रहे थे लोग स्टॉप लाईन का नियम और कितना नहीं, यह तब पता चला जब बात करी गयी ट्रैफिक में खड़े एक व्यक्ति से |
जब प्रदेश वासियों से बात करी गयी तो उन मेसे एक ने कहा की 19—20 का अंतर तो चलता है| इतना ही नही कुछ वाहन चालको को स्टॉप लाईन का मतलब ही नही पता था| उनके लिए केवल रेड और ग्रीन लाईट ही रुल है बाकी का क्या करना है और इस बारे में जब हमने बात की तो नियम तोड़ने वालो के चेहरे पर शिकन तक दिखाई नही दी|
वही ट्रैफिक पुलिस वालो का कहना है कि पूरे दिन में केवल 15 से 20 ही लोग मिलते है जो स्टॉप लाईन से आगे जाते है सबसे ज्यादा दिक्कत आती है हैलमेट ना पहनने वालो के साथ यह तो हाथ ही नही आते|
आज देश ने 66 वा गणतंत्र दिवस मनाया और बात करी जाये इन सालो में देश की तरक्की की तो भारत ने इन सालो में हर कदम पर तरक्की हासिल की है, लेकिन इस तरक्की ने कही ना कही हमारे अधिकारों और कर्तव्यो के बीच की लड़ाई को भी बढ़ा दिया है| बात करी जाये अगर सिविक सेंस की तो इसकी जरुरत सभी जगह पर है खासतौर पर गाड़ी चलाते वक्त |
बात अगर रेड लाईट पर देखी गयी गाड़ियो की रेलमपेल की करी जाये, तो इसमें एक के पीछे एक खड़ी गाड़ियों को था इंतजार ग्रीन लाईट का| इस दौरान कितना फोलो कर रहे थे लोग स्टॉप लाईन का नियम और कितना नहीं, यह तब पता चला जब बात करी गयी ट्रैफिक में खड़े एक व्यक्ति से |
जब प्रदेश वासियों से बात करी गयी तो उन मेसे एक ने कहा की 19—20 का अंतर तो चलता है| इतना ही नही कुछ वाहन चालको को स्टॉप लाईन का मतलब ही नही पता था| उनके लिए केवल रेड और ग्रीन लाईट ही रुल है बाकी का क्या करना है और इस बारे में जब हमने बात की तो नियम तोड़ने वालो के चेहरे पर शिकन तक दिखाई नही दी|
वही ट्रैफिक पुलिस वालो का कहना है कि पूरे दिन में केवल 15 से 20 ही लोग मिलते है जो स्टॉप लाईन से आगे जाते है सबसे ज्यादा दिक्कत आती है हैलमेट ना पहनने वालो के साथ यह तो हाथ ही नही आते|
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें