राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में दिखी महिला सशक्तिकरण की झलक
— महिला बटालियन ने किया परैड का नेतृत्व
— उड़ीसा के बाल नृतकों की प्रस्तुतियों ने मन मोहा
— परंपरागत राजस्थानी कलाकारों ने पेश किए आकर्षक नृत्य
जयपुर. सवाईमानसिंह स्टेडियम में हुए राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में महिला सशक्तिकरण की सजीव झलक देखने को मिली। राज्य स्तरीय समारोह की परैड का नेतृत्व पुलिस की महिला बटालियन ने किया तो स्कूल की छात्राओं के मार्च पास्ट ने भी महिला सशसक्तिकरण की झलक पेश की।
राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में कला, संस्कृति के कई रंग साकार हो उठे। समारोह के दौरान कलाकारों की सजीव प्रस्तुतियों ने खूब तालियां बटोरी। उड़ीसा से आए हुए बाल कलाकारों ने समारोह में जिस मोहक अंदाज में उडीसा का पारंपरिक नृत्य पेश किया, तो पूरा स्टेडियम तालियों की गडगडाहट से गूंज उठा। परंपरागत राजस्थानी लोक कलाकारों ने भी आकर्षक प्रस्तुतियां दी।
— महिला बटालियन ने किया परैड का नेतृत्व
— उड़ीसा के बाल नृतकों की प्रस्तुतियों ने मन मोहा
— परंपरागत राजस्थानी कलाकारों ने पेश किए आकर्षक नृत्य
जयपुर. सवाईमानसिंह स्टेडियम में हुए राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में महिला सशक्तिकरण की सजीव झलक देखने को मिली। राज्य स्तरीय समारोह की परैड का नेतृत्व पुलिस की महिला बटालियन ने किया तो स्कूल की छात्राओं के मार्च पास्ट ने भी महिला सशसक्तिकरण की झलक पेश की।
राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में कला, संस्कृति के कई रंग साकार हो उठे। समारोह के दौरान कलाकारों की सजीव प्रस्तुतियों ने खूब तालियां बटोरी। उड़ीसा से आए हुए बाल कलाकारों ने समारोह में जिस मोहक अंदाज में उडीसा का पारंपरिक नृत्य पेश किया, तो पूरा स्टेडियम तालियों की गडगडाहट से गूंज उठा। परंपरागत राजस्थानी लोक कलाकारों ने भी आकर्षक प्रस्तुतियां दी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें