गुरुवार, 18 दिसंबर 2014

भारत में आने वाले 5 दिनों तक कोहरे से कोई राहत नहीं

भारत में आने वाले 5 दिनों तक कोहरे से कोई राहत नहीं
जयपुर। राजस्थान सहित पूरे उत्तर भारत में आने वाले पांच दिनों तक कोहरे से कोई राहत नहीं मिलने वाली है। भारतीय मौसम विभाग के डीजी डॉ. एलएस राठौड के मुताबिक आने वाले दिनों में सर्दी और बढेगी, राजस्थान सहित पूरे उत्तर भारत में तापमान और गिरेगा।सर्दी के देरी से शुरू होने से इसका असर देर तक रह सकता है। इतना तय है कि इस बार की सर्दियां कुछ ज्यादा ही ठंडी रहने वाली हैं। 

fog-likely-to-stay-for-5-more-days-in-india

मौसम विभाग के डीजी जयपुर यात्रा पर आए हुए हैं।राजस्थान के कशमीर माउंट आबू में मौसम इन दिनो पूरा ठण्डा बना हुआ है और जमकर यहां पर ठण्ड पड़ रही है और जहां तापमापी का पारा 0 डिग्री के लगभग बना हुआ है और वही दिन का तापमान 18 डिग्री को छु रहा है।ऐसे में माउंट आबू में सुबह के समय बर्फ की परत जमने का सिलसिला भी जारी है। आज माउंट आबू में होटल के बगीचो में भी हल्की बर्फ की परत देखने को मिली तो वही चिडियो के पानी पीने वाले पात्र में भी बर्फ की परत जम गई है।

बाड़मेर धोरीमन्ना 5 माह से अधिकारीयों की मिलीभगत से बिना मान्यता के संचालित हो रहा निजी विद्यालय

5 माह से अधिकारीयों की मिलीभगत से बिना मान्यता के संचालित हो रहा निजी विद्यालय




श्रीराम ढाका / 

बाड़मेर धोरीमन्ना उपखण्ड क्षैत्र में बिना मान्यता लिये हुये एक शिक्षण संस्थान द्वारा निजी विद्यालय चलाने का मामला प्रकाश में आया हैं ब्लॉक के गौडा ग्राम में न्यु विरात्रा शिक्षण संस्थान द्वारा शिक्षा विभाग के अधिकारीयों की मैहरबानी से कस्बे में न्यु विरात्रा नोबल एकेडमी के नाम से निजी विद्यालय संचालित हो रहा हैं। ग्रामीणो द्वारा इस सम्बन्ध में कहीं बार शिक्षा विभाग को अवगत करवाने के बावजुद भी शिक्षा विभाग द्वारा जांच की कार्यवाही कर खाना पूर्ति कर इतिश्री कर दी जाती हैं। इस विद्यालय में नये सत्र में 100 से ज्यादा बच्चों के नामांकन हैं जबकि शिक्षा विभाग द्वारा आर टी ई की शर्ते पूरी नही होने के कारण मान्यता नही मिली हैं। शिक्षा विभाग के नियमानुसार निजी विद्यालय को पहले प्राथमिक कक्षा की मान्यता मिलती हैं जबकि इस स्कुल द्वारा सत्र की शुरुवात में माध्यमिक के छात्रों को प्रवेश दिया गया 5 माह से चले रहे अवैध विद्यालय की सूचना होने के बावजुद भी विभागीय अधिकारीयों की मैहरबानी होने के कारण कार्यवाही की जहमत तक नही उठाई छात्रों के भविष्य को अंधकारमय से बचाने के लिये ग्रामीणों ने शिक्षा विभाग के साथ जिला कलेक्टर, शिक्षा निदेशालय, मुख्यमंत्री एवं राजस्थान सर्पक पर शिकायत पहुचाई लेकिन सब जगह से जांच का आधार ब्लॉक शिक्षा विभाग धोरीमन्ना को सौपा जिसमें ब्लॉक शिक्षा अधिकारी द्वारा मौके का निरिक्षण कर उस जगह पर विद्यालय न होकर कोचिंग क्लासेज चलना बताया पर उन अधिकारियों को कौन बताये की प्राथमिक स्तर पर छात्रों को विद्यालय समय में कोचिंग की क्या जरुरत पडती हैं।

शिकायत पोर्टल सुगम पर कुछ इस तरह आया समाधान

उक्त प्रकरण की जाच ब्लाक प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी पचायत समिति धोरीमना के द्वारा करवाई प्राप्त जाच प्रतिवेदन के अनुसार उक्त प्रकरण की जाच दिनांक 26-11-14 को मोके पर जाकर कि गई एव विधालय के परिसर में रहने वाले ग्रामिणो के बयान लिये गये जिसमें बताया गया की उक्त विधालय पहले संचालित हो रहा था लेकिन सितम्बर के बाद शिक्षा विभाग के द्वारा मान्यता फाईल निरस्त करने पर उक्त विधालय को बंद कर दिया गया उक्त विधालय वर्तमान में बंद है एव उक्त स्थान पर मॉ विरात्रा शिक्षण संस्थान के द्वारा कोचिग क्लासेज चल रही है जिसके पंजियन न. 29/ 2014 है अत उक्त स्थान पर किसी प्रकार का विधालय संचालित नही है अत प्रकरण को पंजीबद्व किया जाता है 03-12-2014

जबकि हकीकत ये है की उस जगह पर आज भी 100 से ज्यादा छात्र अध्य्यनरत है

इनका कहना

ब्लॉक शिक्षा अधिकारी की मैहरबानी से पांच माह से निजी विद्यालय संचालित हो रहा हैं जिसकी हमने कहीं मर्तबा शिकायत की हैं लेकिन जांच के दौरान विद्यालय को कोचिंग क्लास का नाम देकर मामले को दबा दिया जाता हैं। हरीराम विश्नोई ग्रामीण

अधिकारियों का कहना

शिकायत आने पर अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को मौके पर भेजा गया संचालक द्वारा विद्यालय बंद कर कोचिंग क्लास चलाने का शपथ पत्र दिया था। यदि अभी भी स्कूल चला रहा हैं तो उसके खिलाफ कार्यवाही करेगें। लक्ष्मण सोलकी बीईईओ धोरीमन्ना

बुधवार, 17 दिसंबर 2014

वाहन का दो-दो बार उठाया किराया



जयपुर। अधीक्षण अभियंता अपने विभाग से वाहन का किराया एक महीने में दो-दो बार उठाता रहा। यह सिलसिला नौ महीने तक जारी रहा। सरकार को लाखों का नुकसान हुआ। यह विभाग की जांच में सामने आया। मामला ग्रामीण विकास विभाग का है। किराए पर जिस वाहन का इस्तेमाल किया उसके कार्यादेश ही जारी नहीं हुए।
Raised the rent twice vehicleसूचना के अधिकार से प्राप्त सूचना पर शिकायत मिलने के बाद विभाग के अधीक्षण अभियंता के के शर्मा ने इसकी जांच की। इसमें विभाग में कार्यरत अधीक्षण अभियंता हित वल्लभ शर्मा पर लगे आरोपों की पुष्टि हुई है।

दौरे के लिए शर्मा ने किराए पर जिन कम्पनियों की गाड़ी का इस्तेमाल किया, उनको कार्यादेश ही जारी नहीं किया गया था। इसके बावजूद वे इन कम्पनियों से किराए का बिल लेकर भुगतान उठाते रहे। हित वल्लभ शर्मा ने मुख्यमंत्री ग्रामीण बीपीएल आवास योजना, इंदिरा आवास योजना में निरीक्षण के दौरान किराए की रकम उठाई।


मामले को दबाने के लिए शर्मा ने रकम राज्य मद से लेने की बजाय बाड़मेर, बांसवाड़ा, श्रीगंगानगर, करौली जिला परिष्ाद् से किराया उठा लिया। इन जिला परिष्ाद्ों से वाहनों के पेटे 5 लाख 45 हजार रूपए का भुगतान किया गया।

सरकार और लोकायुक्त को किया गुमराह

जांच रिपोर्ट के अनुसार शर्मा ने बिना कार्यादेश, बिना लॉगबुक, बिना उपस्थिति पत्रक और बिना वाहन संख्या के एक ही वाहन का 9 माह तक माह में दो बार किराया उठाया। यह लेखा एवं वित्तीय नियमों का उल्लंघन है। इसमें यह भी कहा है कि शर्मा ने राज्य सरकार और लोकायुक्त को भी गुमराह किया है। के के शर्मा ने यह रिपोर्ट पिछले माह ही ग्रामीण विकास विभाग के उच्च अधिकारियों को सौंपी है।


अनुमति दे रखी थी

"ग्रामीण विकास सचिव ने अनुमति दे रखी है कि 1500 किलोमीटर से ज्यादा गाड़ी चलती है तो किराया उठा लिया जाए। यह रिपोर्ट मेरे जूनियर ने तैयार की है। गाड़ी अधिकारियों के अनुमोदन से चली है और भुगतान भी उनकी अनुमति से ही हुआ है। बजट नहीं होने पर जिला परिष्ाद् से पैसा उठाया गया।" हित वल्लभ शर्मा, तत्कालीन अधीक्षण अभियंता, ग्रामीण विकास विभाग -  

जंगली संाडों का शिकार कर रहे थे

बाड़मेर/जैसलमेर/पोकरण। क्षेत्र के गोमट गांव के पास मंगलवार को सुबह स्थानीय क्षेत्रीय वन अधिकारी वन्यजीव पोकरण के नेतृत्व में जंगली सांडों का शिकार करने के आरोप में तीन युवकों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से तीन संाड बरामद किए। Three youth arrested
क्षेत्रीय वन अधिक ारी वन्यजीव पूरणसिंह राठौड़ ने बताया कि उन्होंने गश्त के दौरान देखा कि गोमट के पास सरकारी भूमि पर कुछ युवक जंगली संाडों क ा शिकार कर रहे हैं। उन्होंने मौके पर पहुंच तीनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया। मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। - 

 

बाड़मेर नाकोड़ा तीर्थ पर पोष दशमी के मेले में उमड़े श्रद्धालु




बाड़मेर नाकोड़ा तीर्थ पर पोष दशमी के मेले में उमड़े श्रद्धालु

भगवान पाश्र्वनाथ का जन्म कल्याणक महोत्सव धूमधाम से मनाया
बालोतरा। बालोतरा के निकट स्थित विश्व विख्यात जैन तीर्थ नाकोड़ा में भगवान पाश्र्वनाथ का जन्म कल्याणक महोत्सव बुधवार को हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाया गया। पोष दशमी के इस धार्मिक मेले में देश के कोने-कोने से हजारों श्रद्धालुओं ने शिरकत कर भगवान पाश्र्वनाथ एवं अधिष्ठायक भैरव देव की पूजा अर्चना कर जीवन में खुशहाली की कामना की। बुधवार प्रात: ही दर्शन करने वालों की लंबी-लंबी कतारे लगनी शुरू हुई जो शाम तक जारी रही। वहीं विभिन्न क्षेत्रों से अनेक श्रद्धालु पैदल जत्थों के रूप में नाकोड़ा धाम पहुंचे। मेले के अवसर पर देव प्रतिमाओं की विशेष आंगी रचना सजाई गई और पूरे मंदिर परिसर को फूल-मालाओं व रंगबिरंगी रोशनी से दुल्हन की तरह सजाया गया। बुधवार प्रात: 9 बजे मुख्य मंदिर एवं अन्य सभी जिनालयों में मेले की ध्वजा फहराई गई। दोपहर को गाजे-बाजे के साथ वरघोड़ा निकाला गया। जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने उत्साह व भक्ति भावना से भाग लिया।




वरघोड़े में राष्ट्रसंत आचार्य भगवंत श्री पदमसागर सूरीश्वर महाराज एवं आचार्य श्री देवेन्द्रसागर महाराज, आचार्य विवेकसारग महाराज, आचार्य हेमचन्द्रसागर महाराज, आचार्य विमल सागर महाराज सहित ट्रस्ट अध्यक्ष अमृत जैन, उपाध्यक्ष भूरचंद जीरावला, कोषाध्यक्ष गणपतचंद पटवारी, ट्रस्टी मदनलाल सालेचा, अनिल सिंघवी, बाबुलाल सेठिया, भंवरलाल गुलेच्छा, भंवरलाल खींवसरा, ज्ञानीराम मालू, हंसराज कोटडिय़ा, हुलास बाफना, लूणकरण बोथरा, महेन्द्र कुमार चौपड़ा, नवरतन श्रीश्रीमाल, पारसमल धारीवाल, रघुनाथमल देसाई, रणीवर गेमावत, रतनलाल बोहरा, रतनलाल संखलेचा, शीतलराज भंसाली, सुमेरमल बागरेचा, उत्तमचंद मेहता, वीरचंद वडेरा, चंपालाल पारख, जीवराज ओस्तवाल, मुकनचंद मेहता, उदयराज जैन, दिलीप कुमार जैन, कविन्द्रकुमार जैन एवं पूर्व पदाधिकारी व ट्रस्टी भी उपस्थित थे। उक्त सभी आचार्यों की पावन निश्रा में प्रात: 11 बजे समोवसरण मंदिर प्रतिष्ठा के चढ़ावे की बोलियां भी बोली गई जिसमें पत्रिका में जय जिनेन्द्र का लाभ मदनराज शोभावत खिंवदी मुम्बई एवं प्रतिष्ठा दिवस पर फले चुनड़ी के लाभार्थी परिवार प्रकाशचंद मिश्रीमल फलोरिया कवराड़ा हाल लोनावला ने लिया। वहीं रात्रि में भजन संध्या का आयोजन रखा गया जिसमें संगीतकार लवेश बुरड़ इंदौर द्वारा सुमधुर भजनों की प्रस्तुतियां दी गई। मेले को लेकर सुरक्षा के पुख्ते इंतजाम रहे और श्रद्धालुओं के लिए पानी आदि की भी व्यवस्थाएं ट्रस्ट की ओर से की गई। मेले के अवसर पर जे.2 जैन सोश्यल ग्रुप जोधपुर द्वारा भैरव चिकित्सालय के पास रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ों व्यक्तियों ने रक्तदान कर समाज सेवा का उदाहरण पेश किया।

पाक का कड़ा कदम, 458 कैदियों को फांसी का वारंट जारी -



इस्लामाबाद। पेशावर में 132 बच्चों समेत 141 लोगों के आतंकी हमले में मारे जाने के बाद पाकिस्तान ने कड़ा कदम उठाया है। जेल मे बंद 400 से अधिक कैदियों के फांसी का वारंट जारी कर दिया गया है।
pakistan issued death warrant for 458 prisoners
सिंध जेल में बंद 458 कैदियों को फांसी की सजा का वारंट जारी कर दिया गया है।
=
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने बुधवार को प्रेस कॉफ्रेंस में कहा कि हमारी आतंक के खिलाफ जंग जारी रहेगी। आतंकवादियों की यह कायराना हरकत है।

सर्वदलीय बैठक में शरीफ ने कहा कि अच्छे और बुरे तालिबान का कोई मतलब नहीं है। आतंकवादियों के खात्मे के लिए जंग जारी रहेगी। बैठक में इमरान खान ने भी हिस्सा लिया।

गौरतलब है कि पेशावर में एक आर्मी स्कूल में सात आतंवादी मंगलवार को आर्मी की ड्रेस में घुस गए थे। जिन्होंने नन्हें मासूमों पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर हमला बोला। हमले में 132 बच्चों समेत 141 लोगों की मौत हो गई।
सेना की कार्रवाई में सातो आतंकी मारे गए। 

जोधपुर के मादक पदार्थ तस्कर को 15 साल की जेल



चित्तौड़गढ़। राजस्थान में चित्तौड़गढ़ स्थित मादक पदार्थ तस्करी मामलात की विशेष अदालत ने मादक पदार्थ के एक तस्कर को पन्द्रह वर्ष का कारावास एवं डेढ़ लाख रूपए के जुर्माने की सजा सुनाई है।
drug traffickers 15 year imprisonment in chittorgarh



विशिष्ठ न्यायालय (द्वितीय) के विशेष लोक अभियोजक अर्जुन तिवारी ने बताया कि आरोपी एवं जोधपुर जैसला गांव निवासी भगवानाराम विश्नोई को यह सजा सुनाई गई।




उन्होंने बताया कि चित्तौड़गढ़ जिले की निम्बाहेडा थाना पुलिस ने आठ जून 2005 को क्षेत्र में नाकाबंदी कर मध्यप्रदेश की ओर से आ रही एक टाटा सूमो से पांच क्विंटल 20 किलो डोडा चूरा बरामद कर भगवानाराम को गिरफ्तार किया था।




उन्होंने बताया कि भगवानाराम के पास एक देशी तमंचा बरामद होने पर उसके खिलाफ आम्र्स एक्ट में अलग से प्रकरण दर्ज किया गया था।




मामले में एक बाल अपचारी भी आरोपी था जिसके विरूद्ध किशोर न्यायालय में सुनवाई चल रही है जबकि एक अन्य आरोपी अब तक फरार है।

 

बाड़मेर गुजरात के लिये विकास दर्शन यात्रा हुई रवाना


बाड़मेर गुजरात के लिये विकास दर्शन यात्रा हुई रवाना
क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय का राज्यो के बीच आपसी संपर्क का कार्यक्रम
कोटा 17 दिसंबर। प्रदेश के विभिन्न जिलो के जन नेताओं की गुजरात दौरे पर गई विकास दर्शन यात्रा के सदस्यों ने आज गुजरात के राज्यपाल श्री ओ.पी कोहली से मुलाकात की। इस दौरान राज्यपाल श्री कोहली को यात्रा के उद्वेश्य के अवगत कराया गया।

क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय, भारत सरकार जयपुर की ओर से कल ये यात्रा जयपुर से गुजरात के लिए रवाना हुई थी। 14 दिन की इस यात्रा का उद्वेश्य ग्राम स्तर के जननेताओं को देश के दूसरे प्रदेशों में हो रहे विकास कार्यों को दिखाना है जिससे वे अपने क्षेत्र में भी इस तरह के कार्यों के लिये प्रेरित हो सकें।

क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय की संयुक्त निदेशक श्रीमति ऋतु शुक्ला ने बताया कि इस या़त्रा में उन्नतिशील किसान, शिक्षक, सरपंच, आंगनवाडी कार्यकर्ता, सामाजिक कार्यकर्ता और महिलायें शामिल है। इस यात्रा की कन्डकटिंग अधिकारी, क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी श्रीमती तसनीम.एफ.खान हैं तथा कन्डकटिंग सहायक, श्री नरेन्दª तनसुखानी, प्रभारी अधिकारी क्षेत्रीय प्रचार कार्यालय बाडमेर, हैं। यात्रा के दौरान प्रतिभागियों को गुजरात के विभिन्न शहरों का भ्रमण करवाया जायेगा और वहां हो रहे अभिनव प्रयोगों को ग्रामस्तर पर अपनाने के लिये उन्हें प्रेरित किया जायेगा।

यात्रा के दौरान प्रतिभागियों का गुजरात के राज्यपाल श्री ओ.पी कोहली से मिलने का भी कार्यक्रम है। इसके अलावा उन्हे अमूल डेयरी, कृषि विश्वविद्यालय,काण्डला पोर्ट, सेवा एन.जी.ओ और सरदार सरोवर परियोजना का भ्रमण भी करवाया जायेगा।

गौरतलब है कि देश कि राज्यों के लोगों को दूसरे राज्यों के लोगों की संस्कति से परिचित करवाने और आपसी संपर्क तथा भाईचारे को बढाने के उद्वेश्य से 12 वीं पंचवर्षीय योजना में ऐसी 43 विकास दर्शन यात्राएं, प्रचार निदेशालय, के विभिन्न राज्यों में स्थित प्रादेशिक कार्यालयों की ओर से प्रस्तावित है।

 

बाड़मेर जिला स्तरीय खेल प्रतिभा सम्मान समारोह 28 दिसंबर को


बाड़मेर जिला स्तरीय खेल प्रतिभा सम्मान समारोह 28 दिसंबर को
शिक्षा विभाग बाड़मेर व श्री वीर तेजाजी टाईगर फोर्स के संयुक्त तत्वावधान में बाड़मेर जिला स्तरीय खेल प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन 28 दिसंबर 2014 को प्रातः 11 बजे भगवान महावीर टाऊन हाॅल में रखा गया है। जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक प्रेम प्रकाश व्यास ने बताया कि इस समारोह में अर्जुन अवार्ड से सम्मानित ओलम्पिक गोल्ड मेडलिस्ट पदमश्री कृष्णा पूनिया बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगी। समारोह के अतिविशिष्ठ अतिथि द्रोणाचार्य अवार्ड से सम्मानित व एथेलिटिक्स टीम इण्डिया के कोच वीरेन्द्र पूनिया होगें। इस कार्यक्रम के सफल संचालन हेतू बुधवार को शिक्षाविद् व खेल प्रशिक्षकों की जिला स्तरीय आयोजन समिति का गठन किया गया। समारोह में सरकारी व निजि शैक्षणिक संस्थाओं के नियमित विद्यार्थी जिन्होने शैक्षणिक सत्र 2014-15 में विभिन्न खेलों मे राज्य स्तर पर प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया है व राष्ट्रीय स्तर पर चयनित व सत्र 2011-12 से आज तक राष्ट्रीय स्तर पर खेल चुके नियमित विद्यार्थी तथा खेलो को बढ़ावा देने वाली प्रतिभाएं या संस्थाए और खेल क्षैत्र में विशेष प्रतिभा रखने वाले प्रशिक्षक, राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों का सम्मान किया जायेगा। समारोह में भाग लेने हेतु आगामी 24 दिसंबर तक सादे कागज पर योग्यता प्रमाण पत्रो की फोटो प्रति, पता व सम्पर्क नम्बरों सहित जिला शिक्षा अधिकारी प्राथमिक व माध्यमिक के खेल विभाग, श्री किसान केसरी स्कूल तथा श्री वीर तेजाजी आॅफसेट बाड़मेर में अपने आवेदन जमा करा सकते है। आयोजन समिति के डाॅ. लक्ष्मीनारायण जोशी ने बताया कि जिला शिक्षा अधिकारी प्राथमिक व माध्यमिक के द्वारा अधिकृत टीमों के खिलाड़ी ही पात्र होगें। साथ ही बताया कि आवेदनों पर अन्तिम निर्णय शिक्षा विभाग द्वारा गठित कमेटी करेगी। यह कार्यक्रम बाड़मेर के प्रबुद्ध नागरिको, विभिन्न संस्थाओं व भामाशाहो के सहयोग से सम्पन्न होगा।