बुधवार, 17 दिसंबर 2014

पाक का कड़ा कदम, 458 कैदियों को फांसी का वारंट जारी -



इस्लामाबाद। पेशावर में 132 बच्चों समेत 141 लोगों के आतंकी हमले में मारे जाने के बाद पाकिस्तान ने कड़ा कदम उठाया है। जेल मे बंद 400 से अधिक कैदियों के फांसी का वारंट जारी कर दिया गया है।
pakistan issued death warrant for 458 prisoners
सिंध जेल में बंद 458 कैदियों को फांसी की सजा का वारंट जारी कर दिया गया है।
=
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने बुधवार को प्रेस कॉफ्रेंस में कहा कि हमारी आतंक के खिलाफ जंग जारी रहेगी। आतंकवादियों की यह कायराना हरकत है।

सर्वदलीय बैठक में शरीफ ने कहा कि अच्छे और बुरे तालिबान का कोई मतलब नहीं है। आतंकवादियों के खात्मे के लिए जंग जारी रहेगी। बैठक में इमरान खान ने भी हिस्सा लिया।

गौरतलब है कि पेशावर में एक आर्मी स्कूल में सात आतंवादी मंगलवार को आर्मी की ड्रेस में घुस गए थे। जिन्होंने नन्हें मासूमों पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर हमला बोला। हमले में 132 बच्चों समेत 141 लोगों की मौत हो गई।
सेना की कार्रवाई में सातो आतंकी मारे गए। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें