बुधवार, 17 दिसंबर 2014

बाड़मेर नाकोड़ा तीर्थ पर पोष दशमी के मेले में उमड़े श्रद्धालु




बाड़मेर नाकोड़ा तीर्थ पर पोष दशमी के मेले में उमड़े श्रद्धालु

भगवान पाश्र्वनाथ का जन्म कल्याणक महोत्सव धूमधाम से मनाया
बालोतरा। बालोतरा के निकट स्थित विश्व विख्यात जैन तीर्थ नाकोड़ा में भगवान पाश्र्वनाथ का जन्म कल्याणक महोत्सव बुधवार को हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाया गया। पोष दशमी के इस धार्मिक मेले में देश के कोने-कोने से हजारों श्रद्धालुओं ने शिरकत कर भगवान पाश्र्वनाथ एवं अधिष्ठायक भैरव देव की पूजा अर्चना कर जीवन में खुशहाली की कामना की। बुधवार प्रात: ही दर्शन करने वालों की लंबी-लंबी कतारे लगनी शुरू हुई जो शाम तक जारी रही। वहीं विभिन्न क्षेत्रों से अनेक श्रद्धालु पैदल जत्थों के रूप में नाकोड़ा धाम पहुंचे। मेले के अवसर पर देव प्रतिमाओं की विशेष आंगी रचना सजाई गई और पूरे मंदिर परिसर को फूल-मालाओं व रंगबिरंगी रोशनी से दुल्हन की तरह सजाया गया। बुधवार प्रात: 9 बजे मुख्य मंदिर एवं अन्य सभी जिनालयों में मेले की ध्वजा फहराई गई। दोपहर को गाजे-बाजे के साथ वरघोड़ा निकाला गया। जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने उत्साह व भक्ति भावना से भाग लिया।




वरघोड़े में राष्ट्रसंत आचार्य भगवंत श्री पदमसागर सूरीश्वर महाराज एवं आचार्य श्री देवेन्द्रसागर महाराज, आचार्य विवेकसारग महाराज, आचार्य हेमचन्द्रसागर महाराज, आचार्य विमल सागर महाराज सहित ट्रस्ट अध्यक्ष अमृत जैन, उपाध्यक्ष भूरचंद जीरावला, कोषाध्यक्ष गणपतचंद पटवारी, ट्रस्टी मदनलाल सालेचा, अनिल सिंघवी, बाबुलाल सेठिया, भंवरलाल गुलेच्छा, भंवरलाल खींवसरा, ज्ञानीराम मालू, हंसराज कोटडिय़ा, हुलास बाफना, लूणकरण बोथरा, महेन्द्र कुमार चौपड़ा, नवरतन श्रीश्रीमाल, पारसमल धारीवाल, रघुनाथमल देसाई, रणीवर गेमावत, रतनलाल बोहरा, रतनलाल संखलेचा, शीतलराज भंसाली, सुमेरमल बागरेचा, उत्तमचंद मेहता, वीरचंद वडेरा, चंपालाल पारख, जीवराज ओस्तवाल, मुकनचंद मेहता, उदयराज जैन, दिलीप कुमार जैन, कविन्द्रकुमार जैन एवं पूर्व पदाधिकारी व ट्रस्टी भी उपस्थित थे। उक्त सभी आचार्यों की पावन निश्रा में प्रात: 11 बजे समोवसरण मंदिर प्रतिष्ठा के चढ़ावे की बोलियां भी बोली गई जिसमें पत्रिका में जय जिनेन्द्र का लाभ मदनराज शोभावत खिंवदी मुम्बई एवं प्रतिष्ठा दिवस पर फले चुनड़ी के लाभार्थी परिवार प्रकाशचंद मिश्रीमल फलोरिया कवराड़ा हाल लोनावला ने लिया। वहीं रात्रि में भजन संध्या का आयोजन रखा गया जिसमें संगीतकार लवेश बुरड़ इंदौर द्वारा सुमधुर भजनों की प्रस्तुतियां दी गई। मेले को लेकर सुरक्षा के पुख्ते इंतजाम रहे और श्रद्धालुओं के लिए पानी आदि की भी व्यवस्थाएं ट्रस्ट की ओर से की गई। मेले के अवसर पर जे.2 जैन सोश्यल ग्रुप जोधपुर द्वारा भैरव चिकित्सालय के पास रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ों व्यक्तियों ने रक्तदान कर समाज सेवा का उदाहरण पेश किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें