बाड़मेर जिला स्तरीय खेल प्रतिभा सम्मान समारोह 28 दिसंबर को
शिक्षा विभाग बाड़मेर व श्री वीर तेजाजी टाईगर फोर्स के संयुक्त तत्वावधान में बाड़मेर जिला स्तरीय खेल प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन 28 दिसंबर 2014 को प्रातः 11 बजे भगवान महावीर टाऊन हाॅल में रखा गया है। जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक प्रेम प्रकाश व्यास ने बताया कि इस समारोह में अर्जुन अवार्ड से सम्मानित ओलम्पिक गोल्ड मेडलिस्ट पदमश्री कृष्णा पूनिया बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगी। समारोह के अतिविशिष्ठ अतिथि द्रोणाचार्य अवार्ड से सम्मानित व एथेलिटिक्स टीम इण्डिया के कोच वीरेन्द्र पूनिया होगें। इस कार्यक्रम के सफल संचालन हेतू बुधवार को शिक्षाविद् व खेल प्रशिक्षकों की जिला स्तरीय आयोजन समिति का गठन किया गया। समारोह में सरकारी व निजि शैक्षणिक संस्थाओं के नियमित विद्यार्थी जिन्होने शैक्षणिक सत्र 2014-15 में विभिन्न खेलों मे राज्य स्तर पर प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया है व राष्ट्रीय स्तर पर चयनित व सत्र 2011-12 से आज तक राष्ट्रीय स्तर पर खेल चुके नियमित विद्यार्थी तथा खेलो को बढ़ावा देने वाली प्रतिभाएं या संस्थाए और खेल क्षैत्र में विशेष प्रतिभा रखने वाले प्रशिक्षक, राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों का सम्मान किया जायेगा। समारोह में भाग लेने हेतु आगामी 24 दिसंबर तक सादे कागज पर योग्यता प्रमाण पत्रो की फोटो प्रति, पता व सम्पर्क नम्बरों सहित जिला शिक्षा अधिकारी प्राथमिक व माध्यमिक के खेल विभाग, श्री किसान केसरी स्कूल तथा श्री वीर तेजाजी आॅफसेट बाड़मेर में अपने आवेदन जमा करा सकते है। आयोजन समिति के डाॅ. लक्ष्मीनारायण जोशी ने बताया कि जिला शिक्षा अधिकारी प्राथमिक व माध्यमिक के द्वारा अधिकृत टीमों के खिलाड़ी ही पात्र होगें। साथ ही बताया कि आवेदनों पर अन्तिम निर्णय शिक्षा विभाग द्वारा गठित कमेटी करेगी। यह कार्यक्रम बाड़मेर के प्रबुद्ध नागरिको, विभिन्न संस्थाओं व भामाशाहो के सहयोग से सम्पन्न होगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें