शुक्रवार, 28 नवंबर 2014

पाकिस्तान ने छत्तीस भारतीय कैदियों किया रिहा

पाकिस्तान ने छत्तीस भारतीय कैदियों किया रिहा 
पाकिस्तान ने आज कराची के मलीर जिला जेल में बंद 36 भारतीय कैदियों को रिहा कर दिया।आधिकारिक सूत्रों के अुनसार, रिहा किए गए लोगों में 35 मछुआरे और एक आम नागरिक शामिल है। सजा की अवधि पूरी करने के बाद रिहा किए गए इन लोगों को लाहौर में वाघा सीमा पर भारतीय अधिकारियों को सौंपा जाएगा।रिहा हुए कैदियों ने बताया कि उन्हें आजाद हवा में सांस लेकर बेहद खुशी हो रही है और वह अपने परिजनों से मिलने के लिए बेताब हैं। 



उन्होंने कहा कि जेल में उनके साथ किसी तरह का बुरा व्यवहार नहीं किया गया।भारत और पाकिस्तान के मछुआरे अक्सर एक दूसरे के समुद्री क्षेत्र में अनाधिकृत प्रवेश कर जाते हैं, जिसके कारण उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाता है। मुछुआरों के संगठन के अनुसार कराची की जिला जेल में इस समय करीब 419 भारतीय मछुआरे कैद है और करीब इतनी ही संख्या में पाकिस्तानी मछुआरें भारतीय जेलों में बंद हैं।मछुआरे, मछली पकड़ने के लिए जिन नौकाओं का इस्तेमाल करते हैं वह अक्सर आधुनिक तकनीक से लैस नहीं होतीं जिनके कारण उन्हें समुद्र में अपनी सीमाओं की सही जानकारी नहीं मिल पाती और वह दूसरे देश के समुद्री क्षेत्र में अनजाने में प्रवेश कर जाते हैं।

इंजीनियरिंग यूनिवर्सिटी छात्र कमलेश सिन्धी का अपहरण

इंजीनियरिंग यूनिवर्सिटी छात्र कमलेश सिन्धी का अपहरण

सिंध पाकिस्तान में मेहरण इंजीनियरिंग यूनिवर्सिटी जमशोरो में इंजीनियरिंग की शिक्षा लेरहा हिन्दू बलिक युवक छात्र कमलेश सिंधी का दो दिन पहले यूनिवर्सिटी इलाके से अपहरण हो गिया हे. पास खड़े प्रत्यक्षदरश्योँ के अन्नोसार अपहरण करने वाले एक कार मन सवार सादा कपड़ों में मलबूस वेक्ति थे जिन के साथ एक पुलिस मोबाइल भी थी. सिंध की अखबारों के अनुसार यूनिवर्सिटी छात्रों की सूचना अनुसार अपहरण करने वाले लोग पाकिस्तान की सुरक्षा एजेंसिओं आईएसआई तथा एमआई के अधिकारी थे. छात्रों के अनुसार कमलेश को शायद इस लिए उठाया गया हे के उस का सम्पर्क सिंध की एक नेशनलिस्ट सियासी पार्टी जीये सिंध मुतयहदा मुहाज़ - जसमम से था. परन्तु कमलेश के भाई ने इस बात को अस्वीकरण करते हुए कहा हे क उस के भाई का किसी छात्र सियासी दल से नही था तथा उसे बेगुन्हा उठाया गया हे. कमलेश सिंधी के अपहरण ने ज़्यादा खौफ इसलिये भी फेह्लाया हे कियोँ के कमलेश के अपहरण के दिन ही दो महीने पहले पाकिस्तान की सुरख्षा तथा ख़ुफ़िया एजेंसियों दुवारा अपहरण किये गए दो और मुस्लिम सिंधी वेक्तियोँ के तशद्दुद से मारे गए शव दो अलग अलग जगहों से मिले हैं


मारे जाने वाले इन दोनों मुस्लिम सिंधी वेक्तियों का तालुक दो अलग अलग सिंधी नेशनलिस्ट सियासी दलों से बताया जारहा हे जिन में एक तो सिंध यूनिवर्सिटी जामशोरो का छात्र था जिस का तालुक उसी ही सियासी दाल से बताया जा रहा हे जिस दाल के सदस्य होने के शक में हिन्दू छात्र कमलेश सिंधी को अपहरण किया गया हे. इसी ही तरीके से कमलेश के अपहरण से केवल एक दिन पहले फ़य्याज़ नामी सिंधी मुस्लिम वेक्ति का भी पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी के लोगों के दुवारा अपहरण किया गया जिस ने अपहरण से पहले दो दिन हिन्दू लड़कियों के जबरदस्ती धर्म परिवर्तन और शादी करवाने तथा सिंधी पाकिस्तान के खुफिया एजेंसियों दुवारा नेशनलिस्ट्स लोगों के अपहरण और बेदर्दी से मारे जाने के खिलाफ एक रेल्ली निकाली थी. याद रहे के पिछले चंद एक सालों से पाकिस्तान के सिंधी नेशनलिस्ट्स लोगों का पाकिस्तान की ख़ुफ़िया अगेंसियोँ से अपहरण करना और मारे जाना एक नेम बन चुका हे. इन नाशनलिस्ट्स लोगों पे आरोप हे के वो सिंध को पाकिस्तान से अलग करवाने की एंटी स्टेट गतिविधियोँ में वेस्थ हैं. जब के ऐसा सिलसला बलोचुस्तान में पहले कई सालों से चलता हुआ बताया जा रहा हे. इस पूरी कहानी में कमलेश के अपहरण होने पर उस के भाई का कहना हे क उस का भाई किसी गलत काम में नही हे वो केवल एक ज़हीन और पोजीशन होल्डर छात्र हे जिसे आजाद किया जाए. पाकिस्तान में मिनॉिरटी राइट्स पे काम करने वाले एक्टिविस्ट्स ने भी मांग की हे के कमलेश सिंधी को सुरिक्षत आजाद किया जाए.

"एक मौका दो, लूट का माल वापस लाऊंगा" मोदी

"एक मौका दो, लूट का माल वापस लाऊंगा" मोदी 

जम्मू। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कांग्रेस, नेशनल कांफ्रेंस और पीडीपी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि ये पिछले तीस सालों से राज्य में लूट, भ्रष्टाचार और जनता का भावनात्मक शोषण कर रही हैं।
pm modi rally in jammu

मोदी ने बटल मैदान में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों ने बारी-बारी से लूट मचाने की रणनीति बनाई है। उन्हाेंने कहा कि जितना पैसा यहां आया, वह यहां की जनता के खाते में गया होता तो वह सबसे धनी हो जाती लेकिन यह सारी संपति कुछ परिवारों के पास जमा हो गई।

उन्होंने लूट का माल वापस लाने के लिए राज्य की जनता से मौका भाजपा को कहा।

मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार इस राज्य को सिर्फ मदद देकर अपनी इतिश््री कर लेती थी लेकिन उनकी सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि पैसा सही जगह लगे। - 

भाजपा मुख्यालय पर विद्यार्थी मित्रों का जमकर हंगामा -

भाजपा मुख्यालय पर विद्यार्थी मित्रों का जमकर हंगामा -

जयपुर। अपनी मांगों को लेकर अड़े विद्यार्थी मित्रों ने शुक्रवार को भाजपा मुख्यालय के बाहर जमकर प्रदर्शन किया। प्रदेश भर से हजारों की तादाद में आए हजारों विद्यार्थी मित्रों ने मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और भाजपा के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

प्रदर्शन के दौरान कई बार पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच काफी देर तक धक्का-मुक्की भी हुई। हालांकि पुलिस ने विद्यार्थी मित्रों बीजेपी मुख्यालयमें घुसने से असफल कर दिया। इसके बाद विद्यार्थी मित्र धरने पर बैठ गए।
para teachers protest on bjp headquarters in jaipur

चप्पे-चप्पे पर तैनात था पुलिस का भारी अमला
इससे पहले विद्यार्थी मित्रों के बड़े प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस ने सुबह से ही प्रदर्शन ने निपटने के पुख्ता इंतजाम कर लिए थे। आलम ये था कि चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात किया गया था। पुलिस ने चौमूं हाउस से लेकर सिविल लाइंस और भाजपा मुख्यालय के बाहर बेरिकेड्स लगा दिए थे।

शिक्षामंत्री ने कहा, हम मजबूर
इधर शिक्षा मंत्री वासुदेव दवनानी ने एक निजी चैनल से बातचीत में कहा कि विद्यार्थीü मित्रों के मामले में हमारे हाथ पूरी तरह बंधे हुए हैं। इनको हाईकोर्ट के आदेश पर हटाया गया था। उन्होंने कहा कि हमने इस मामले में एक कमेटी गठित की हुई है। हमें विद्यार्थी मित्रों से पूरी हमदर्दी है।

लालू की बेटी बनेगी मुलायम की बहू!

लालू की बेटी बनेगी मुलायम की बहू!

लखनऊ। यूपी और बिहार के दो दिग्गज नेता मुलायम सिंह यादव और लालू प्रसाद यादव के साथ आने की अटकलें लगाई जा रही हैं।

इसके पीछे सबसे बड़ा कारण यह बताया जा रहा है कि सपा प्रमुख मुलायम के भतीजे तेज प्रताप की शादी और राजद नेता लालू की बेटी राज लक्ष्मी से जल्द होने वाली है।
lalu and mulayam may come together

मैनपुरी से मुलायम के हटने के बाद तेज प्रताप सांसद बने। ऎसा बताया जा रहा है कि दिसंबर के मध्य में दोनों की सगाई हो सकती है और अगले साल फरवरी में दोनों वैवाहिक बंधन में बंध सकते हैं।

इस रिश्ते के कारण ऎसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि लालू और मुलायम दोनों अपनी पार्टियों का आपस में विलय करके जनता दल का गठन कर सकते हैं।

दो राजनीतिक परिवारों के एक रिश्ते में बंधने से ऎसी उम्मीद की जा रही है कि दोनों दिग्गज नेता अपनी कटुता भुलाकर एक साथ आ जाएं।

मुलायम सिंह पहले ही सार्वजनिक तौर पर कह चुके हैं कि 1997 में जब यूनाइटेड फ्रंट की सरकार बननी थी तो लालू ही उनको पीएम बनने से रोक दिए। वह मानते हैं कि अगर लालू ने अड़ंगा नहीं लगाया होता तो वह पीएम बन जाते।

यह ऎसा पहली बार नहीं है जब लालू और मुलायम की दोस्ती रिश्तेदारी में बदलने की बातेे हो रही हैं। 1990 से 2000 के बीच भी ऎसी बातें कही जाती थीं लेकिन ऎसा हुआ नहीं। शायद इस बार हो जाए।

रामपाल पर 30 करोड़ खर्च, खुलेगा बेनामी संपत्तियों का चिट्ठा

रामपाल पर 30 करोड़ खर्च, खुलेगा बेनामी संपत्तियों का चिट्ठा 

चंडीगढ़। पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय ने हिसार जिले के बरवाला स्थित सतलोक आश्रम के कथित संत रामपाल पर दर्ज अदालत की अवमानना के मामले में अगली सुनवाई 23 दिसंबर तय की है।

रामपाल को शुक्रवार को कड़ी सुरक्षा के बीच न्यायमूर्ति एम जयापाल और दर्शन सिंह की खंडपीठ के समक्ष पेश किया गया, जहां अदालत ने राज्य के पुलिस महानिदेशक और अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) को रामपाल और उसकी बेनामी संपत्तियों का ब्यौरा तथा उसके खिलाफ राज्य में या अन्यत्र दर्ज मामलों की फे हरिस्त अगली सुनवाई पर पेश करने के निर्देश दिए।
30 crore spent on arresting of rampal says haryana police to high court

30 करोड़ खर्च कर हुई गिरफ्तारी
हरियाणा सरकार की ओर से महाधिवक्ता बलदेव राज महाजन ने रामपाल के आपरेशन अरेस्ट पर हुए लगभग 30 करोड़ रूपए के खर्च का भी ब्यौरा भी अदालत में पेश किया। अदालत ने गत 20 नवंबर को रामपाल की पेशी के दौरान राज्य सरकार को पूरी कार्रवाई पर हुए खर्च का ब्यौरा पेश करने के निर्देश दिए थे।

महाजन द्वारा दिए खर्च के ब्यौरे में हरियाणा सरकार के लगभग साढ़े 15 करोड़ रूपए, पंजाब सरकार के साढ़े चार करोड़ रूपए, चंडीगढ़ प्रशासन के साढ़े तीन क रोड़ तथा केंद्र सरकार की केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की तैनाती पर साढ़े तीन करोड़ रूपए का खर्च भी शामिल है।

अदालत ने राज्य सरकार से आपरेशन अरेस्ट के दौरान घायल लोगों और पुलिसकर्मियों की रिपोर्ट भी अगली सुनवाई के दिन तलब की है। अदालत ने सरकार से गिरफ्तार किए गए रामपाल के समर्थकों में किसी सरकारी कर्मचारी के शामिल होने का भी ब्यौरा मांगा है।

"आश्रम में सारे वैध हथियार" अदालत में बचाव पक्ष के वकील ने दलील दी कि रामपाल और समर्थकों को जानबूझ और जबरन फंसाया जा रहा है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि उनके मुवकिल के आश््रम से कोई अवैध हथियार बरामद नहीं हुआ। जो भी हथियार बरामद हुए हैं वे सभी वैध हैं तथा स्थानीय प्रशासन को इसकी जानकारी है।

इस मामले में अदालत के सलाहकार अनुपम गुप्ता ने दलील दी कि अदालत की अवमानना के मामले में बार बार वारंट जारी होने के बावजूद रामपाल जानबूझ कर पेश नहीं हुआ।

उन्होंने अदालत से अनुरोध किया कि इस बात की जांच कराई जाए कि आश््रम में इतने हथियार तथा इतनी बड़ी संख्या में लोग कैसे जमा हो गए थे। क्या रामपाल इन लोगाें को अदालत में पेश नहीं होने के लिए ढाल के तौर पर इस्तेमाल कर रहा था।

रामपाल को हाई कोर्ट द्वारा गैर जमानती वारंट जारी होने के बाद पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की संयुक्त कार्रवाई में गत 19 नवंबर को सतलोक आश््रम से गिरफ्तार कर गत 20 नवंबर को अदालत में पेश किया गया था। जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेजने तथा उसे पुन: 28 नवंबर को अदालत में मामले की सुनवाई के दौरान पेश करने के आदेश जारी किए गए थे।

इससे पहले कोर्ट ने 20 नवंबर को ही अदालत की अवमामना के मामले में बार बार वारंट जारी होने के बावजूद रामपाल के उनके समक्ष पेश नहीं होने पर रोहतक की अदालत में उसके खिलाफ चल रहे हत्या के मामले में उसे मिली जमानत को भी रद्द कर दिया।

यह मामला करौंथा में 2006 में रामपाल समर्थकों और आर्यसमाजियों के बीच हुई हिंसक झड़पों में एक व्यक्ति की मौत से संबंधित था, जिसमें रामपाल को 21 अप्रैल 2008 को जमानत मिल गई थी।

एक बार रिचार्ज कराएं और पाएं अनलिमिटेड इंटरनेट!

एक बार रिचार्ज कराएं और पाएं अनलिमिटेड इंटरनेट!
नई दिल्ली। भारतीय एयरटेल के 3जी रेट या उससे कम पर 4जी सर्विस ऑफर की घोषणा करने के 24 घंटे भी बीत नहीं पाए थे कि रिलायंस कम्यूनिकेशंस ने धमाकेदार डेटा प्लान पेश कर दूरसंचार कंपनियों के बीच एक तरह से होड़ पैदा कर दी है। कंपनियों की इस होड़ का फायदा इंटरनेट उपभोक्ताओं को मिलेगा।

मोबाइल पर इंटरनेट चालने वालों के लिए रिलायंस कम्यूनिकेशंस ने जो डेटा प्लान पेश किया है उसके मुताबिक, उपभोक्ता 999 रूपए के मासिक किराए पर असीमित डेटा यूज कर सकेंगे और डाउनलोड कनेक्टिविटी पर कोई लिमिट नहीं होगी।

now you can use unlimited internet

मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस जियो इंफोकॉम अगले साल 4जी सर्विसेज लांच करने जा रही है। ऎसे में दूरसंचार कंपनियां मोटी रकम खर्च करने वाले ज्यादा से ज्यादा डेटा सब्सक्राइबर्स को अपने साथ लाने और रखने की कोशिश में जुटेंगी।

भारत की नंबर एक दूरसंचार कंपनी भारतीय एयरटेल ने बुधवार को घोषणा की थी कि वह 999 रूपए में 10जीबी 4 जी डेटा मुहैया कराएगी। यह उसके 1499 रूपए में उपलब्ध कराए जा रहे 10जीबी 3जी डेटा प्लान से 33 फीसदी सस्ता है।

वहीं रिलायंस कम्यूनिकेशंस (आरकॉम) ने गुरूवार को असीमित डेटा ऑफर किया है। यह सीडीएमए ऑपरेटर सिस्तेमा श्याम टेलिसर्विसेज के 999 रूपये वाले डेटा प्लान जैसा है। इन प्लांस में पोस्ट-पेड कस्टमर्स को 40 जीबी और प्रीपेड कस्टमर्स को 20 जीबी डेटा मिलेगा।

आरकॉम शुरूआत में चेन्नई, बेंगलुरू, हैदराबा और पुणे में असीमित डेट प्लान देगी, जिसमें 14.7 एमबीपीएस की डेटा स्पीड मिलेगी। बाद में यह सर्विस दिल्ली और मुंबई समेत देश के अन्य शहरों में ऑफर की जाएगी। - 

बाड़मेर। आयुक्त को नही पच रहा कांग्रेस का बोर्ड ??

बाड़मेर। आयुक्त को नही पच रहा कांग्रेस का बोर्ड ??
बाड़मेर। कितनी चिंता का विषय हैं कि बाड़मेर के नए सभापति को कांग्रेस का होने की वजह से वर्तमान आयुक्त का साथ मिलना संशय का विषय बन रहा हैं। नवनिर्वाचित सभापति लूणकरण बोथरा शुक्रवार को विधायक मेवाराम जैन और बोर्ड के सदस्यों के साथ कार्यभार ग्रहण करने पहुंचे लेकिन वहां पर उनकी अगुवाई करने या पदभार ग्रहण करवाने के लिए नज़र नहीं आया। दूसरी बात यह कि यहाँ नवनिर्वाचित सभापति के कार्यभार ग्रहण करने के बाद आयुक्त अपने कक्ष के बाहर आये और हाथ मिला कर चलते बने तीसरी बात कार्मिको ने सभापति के लिए स्वागत के इंतज़ाम के रूप में फूल मालाओं का बन्दोबस्त किया था लेकिन उनको ना जाने कौनसे निर्देश मिले कि वो व्यवस्थाएं धरी रह गई।


सूत्र बताते हैं कि अब ऐसे हाल में विधायक मेवाराम जैन ने हालात को भांपते हुए आयुक्त के साथ मुलाक़ात की और बाद में सभी बोर्ड सदस्यों के सामने सभापति को नसीहत देते हुए यह इशारा भी कर दिया कि उनकी राहों में कांटे प्रतिपक्ष के अलावा नगरपरिषद की सरकारी टीम भी पहुंचा सकते हैं। वैसे यहाँ यह बताना भी जरूरी हैं कि इस पूरे घटनाक्रम में राजनीतिक बू भी सड़ांध मार रही हैं और बाड़मेर नगरपरिषद के आयुक्त पर तथाकथित सूबे की सत्ता का प्रभाव भी काम करने का सन्देह हैं जिससे आयुक्त को बचना होगा वरना शहर में जिस उम्मीद के साथ उन्हें युवा क्रियाशील अधिकारी का तमगा मिला हैं वो भी छिनते समय नही लगेगा।

समदड़ी। 21 वर्षीय युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर की आत्महत्या

समदड़ी। 21 वर्षीय युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर की आत्महत्या 


रिपोर्टर : सुनील दवे / समदड़ी


बाड़मेर/समदड़ी थाना क्षेत्र के समदडी और रानी दशी पूरा गांव के बीच शुक्रवार सुबह बाड़मेर से चलकर जोधपुर की और जाने वाली साधारण सवारी गाड़ी के आगे एक युवक ने कूदकर आत्महत्या कर दी ।

प्राप्त जानकारी अनुसार मजल गांव निवासी 21 वर्षीय पप्पूराम मेगवाल बी. ए. कर रहा था और कोई काम नहीं मिलने के कारण पिछले कई दिनों से बेरोजगार होने से मानसिक तनाव में था ।जिससे मानसिक संतुलन बिगड़ने के कारण ट्रेन के आगे कूद गया और मौके पर ही युवक के शरीर के टुकड़े टुकड़े हो गए ।समदड़ी पुलिस ने मौके पर पहुँच जाँच शुरू कर दी हैं।