मंगलवार, 4 नवंबर 2014

जैसलमेर पुलिस अधीक्षक द्वारा विंड मिल की सुरक्षा का जायजा



जैसलमेर पुलिस अधीक्षक द्वारा विंड मिल की सुरक्षा का जायजा
जैसलमेर जिले में स्थापित विंड मिल कम्पनियों में आये दिन होने वाली तार चोरियों की घटनाओं के मद्धेनजर  पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर डाॅ. राजीव पचार द्वारा पुलिस थाना सदर के क्षेत्र मंे आने वाले विंड मिल कम्पनी के आंकल साईड का सुरक्षा दृष्टि से जायजा लिया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा आंकल पहुच कर जीएसएस/सीएमएस का जायता लेकर कम्पनी के अधिकारियों से मिलकर विंड मिल की कार्य प्रणाली के बारे में जानकारी प्राप्त की तथा इसी दौरान सुजलोन कम्पनी के सुरक्षा मैनेजर सुरेन्द्रसिंह से मिलकर सुरक्षा के इंतजाम के बारे जानकारी प्राप्त की तथा सुजलोन में तैनात बोर्डर होमगार्ड के इंचार्ज से मिलकर सुरक्षा इंतजाम के बारे में जानकारी प्राप्त की। पुलिस अधीक्षक द्वारा सुजलोन कम्पनियों के अधिकारियों, सुरक्षा मैनेजर एवं तैनात जवानों से विंड मिल की सुरक्षा हेतु पुलिस की हरसम्भव सहायता करने तथा किसी भी प्रकार की कोई भी घटना हो तो तुरंत पुलिस को सुचित करने की समझाईश की गई।

वंचितों के सच्चे हमदर्द पदम्श्री मगराज जैन का निधन

वंचितों के सच्चे हमदर्द पदम्श्री मगराज जैन का निधन

बाड़मेर। जानेमाने समाजसेवी एवं पदमश्री मगराज जैन का 84 वर्श की आयु में मंगलवार दोपहर 3 बजे उनके निवास स्थान महावीर नगर पर निधन हो गया। जैन पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे। उनके पुत्र भुवनेष जैन ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से उनका स्वास्थ्य में लगातार गिरावट आ रही थी और मंगलवार सुबह उनका स्वास्थ्य और अधिक बिगड़ गया, जिसके बाद दोपहर को उन्होनें अंतिम सांस ली। जैन का अंतिम संस्कार बुधवार सुबह 11 बजे किया जाएगा। इससे पहले अंतिम दर्षन के लिए उनका षव उनके महावीर नगर स्थित निवास स्थान पर रखा जाएगा।


समाजसेवा के क्षेत्र में जैन के उल्लेखनीय योगदान एवं उनके व्यक्तिगत गुणों के लिए भारत सरकार ने 1989 में उन्हें पदम्श्री से सम्मानित किया। जैन बाड़मेर के पहले व्यक्ति और इकलौती विभूति थे जिन्हे पदम्श्री सम्मान से सम्मानित किया गया।


जिले के पदमश्री से सम्मानित एक मात्र षख्सियत मगराज जैन का जन्म श्री खंगारमल जैन के यहां गंाव षिव मंे वेैष्य जैन के साधारण परिवार मे हुआ। उनकी प्रारंभिम षिक्षा पड़ौसी जिले जालौर के तीखी गांव में सम्पन्न हुई। षुरूआती दौर में जैन ने एक षिक्षक रूप बाड़मेर में बच्चों को पढ़ाने का काम षुरू किया गया। जैन नेहरू युवा केन्द्र बाड़मेर के पहले युवा समन्वयक भी बने। अपने जीवन काल के दौरान जैन भारत सेवक समाज से भी जुड़े रहे।


जैन ने पष्चिमी राजस्थान की लोककला और लोककलाकारों के प्रोत्साहन और उत्थान के लिए सराहनीय कार्य किए। थार की लोककला और कलाकारों के सरंक्षण के लिए किए गए उनके प्रयासों के लिए उन्हें सदैव याद किया जाएगा। नेहरू युवा केन्द्र के समन्वयक के बतौर श्री जैन ने युवाओं की क्षमता संर्वधन के बहुत सारे प्रषिक्षण आयोजित कर युवाओं को रोजगार से जोड़ा।


बाड़मेर में होम्यापैथी, कृशि, आयर्वधन, षिक्षा, स्वंय सहायता समूह, थारपारकर नस्ल के संर्वधन के क्षेत्र में उनका उल्लेखनीय योगदान रहा। अकाल के दौरान पषु षिविर और अकाल राहत के माध्यम से लोगों को राहत पहुंचाने की परिकल्पना का श्रेय भी श्री जैन को जाता है। श्री जैन ग्रामीण विकास, महिला सषक्तिकरण और दलित उत्थान के क्षेत्र में कार्य कर रही स्वंय सेवी संस्था ‘ष्योर’ के संस्थापक थे।


श्री जैन के निधन पर षोक व्यक्त करते हुए वरिश्ठ अधिवक्ता मदनलाल सिंहल ने कहा कि श्री जैन के निधन के साथ ही पष्चिमी राजस्थान ने एक ऐसे समाजसेवी को खो दिया है, जिसने नित-नए प्रयोगों के साथ समाज के हर वर्ग को मजबूती देने व उत्थान के सरीखे अवसर उपलब्ध कराने के लिए अनुकरणीय प्रयास किए। सिंहल ने कहा कि खासतौर पर दलित और वंचित वर्ग के लिए उनके द्वारा किए प्रयासों के लिए उन्हें सदैव याद किया जाएगा। सिंहल ने बताया कि बाड़मेर के पहले अंध-मूक-बघिर विद्यालय एवं विमन्दित छात्रावास का श्रेय भी श्री जैन को जाता है।

पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर द्वारा पुलिस थाना सदर का आकस्मिक निरीक्षण



पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर द्वारा पुलिस थाना सदर का आकस्मिक निरीक्षण 
डोर टू डोर सर्वे पर जोर देने के निर्देश
परिवादियों के साथ अच्छा व्यवहार करने के निर्देश
स्वस्थ भारत अभियान के तहत सफाई जोर

पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर द्वारा मंगलवार  को पुलिस थाना सदर पहुॅच कर पुलिस थाना सदर का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। पुलिस थाना में थानाधिकारी पुलिस थाना सदर दिलीप खदाव द्वारा पुलिस अधीक्षक की अगुवाई गई तथा पुलिस थाना में गार्ड आॅफ आॅनर दिया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा थाने का विजिट करने हुए थाने की समस्त शाखाओं का निरीक्षण किया। निरीक्षक करने के बाद पुलिस अधीक्षक थाना स्टाॅफ से मिले तथा उनकी समस्याओं को सुना तथा उनका निस्तारण करने हेतु संबंधित का निर्देश किया। इसके अलावा हाल के दिनों में पुलिस थाना सदर के हल्का में तार चोरों को गिरफतार करने एवं तार चोरी पर अंकुश लगाने के सराहनीय कार्य के लिए पुलिस अधीक्षक द्वारा थानाधिकारी पुलिस थाना सदर एवं थाना स्टाॅफ के कार्य की सराहना की तथा आगे भी कडी मेहनत से कार्य करने की समझाईश की गईं। पुलिस अधीक्षक द्वारा थाने की पैण्डेंसी को नियमानुसार करने तथा मालखाना निस्तरण तथा अन्य कार्य करने हेतु समझाईश की गई।

पुलिस अधीक्षक द्वारा डोर टू डोर सर्वे पर जोर देते हुए निर्देशित किया कि समस्त बीट कानिस्टेबल अपने-अपने बीट में निवास करने वाले समस्त लोगों की जानकारी प्राप्त करके उनका संधारण करेगें तथा यह ध्यान देवे की कोई भी व्यक्ति इस सर्वे में बचे नहीं। डोर टू डोर सर्वे से पुलिस को काफी सहायत मिलेगी जिससे थाना क्षेत्र में रहने वाली जनता के बारे में सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त होगीं।

पुलिस अधीक्षक द्वारा स्वच्छ भारत अभियान के तहत थाने के समस्त स्टाॅफ को थाना एवं अपने-अपने आसपास सफाई रखने तथा अन्य किसी भी व्यक्ति को गन्दगी नहीं करने हेतु समझाईश करने की बात की।

पुलिस अधीक्षक द्वारा एक्शन प्लान के तहत थाना में आने वाले समस्त स्थाई वारंटियो, पीओंएस एवं भगौडो को गिरफतार करने के निर्देश दिये। इसके अलावा में थाना क्षेत्र मेे चलने वाले बिना नम्बरी एवं अवैध वाहनों के विरूद्ध एमवी एक्ट के तहत कार्यवाही करने के निर्देश दिये। पुलिस थाना में इस्दांदी कार्यवाही करने तथा शराब तस्करी एवं अवैध शराब बिक्री करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिये। थाना क्षेत्र में रात्रि 8.00 बजे के बाद खुलने वाले शराब ठेको के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। इसके अलावा पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना क्षेत्र मंे ज्यादा से ज्यादा रात्रि कालीन गश्त एवं नाकाबंदी करने के निर्देश दिये।

पुलिस अधीक्षक द्वारा थाने पर आने वाले परिवादियों के साथ अच्छा व्यवहार करने तथा परिवादियों द्वारा प्राप्त शिकायतों पर तुरंत कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।

दहिया राजस्थानी चिंतन परिषद के ब्लॉक अध्यक्ष मनोनित..

दहिया राजस्थानी चिंतन परिषद के ब्लॉक अध्यक्ष मनोनित..

बाड़मेर  अखिल भारतीय राजस्थानी भाषा मान्यता संघरश समिति बाड़मेर  घकट राजस्थानी चिंतन परिषद सिवाना के ब्लॉक अध्यक्ष पद पर चिंतन परिषद के जिला अध्यक्ष रमेश गौड़  ने मनोयंन किया 

चिंतन परिषद के जिला अध्यक्ष रमेश गौड़ ने बताया की अखिल भारतीय राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्ष समिति के प्रदेश उपाध्यक्ष चंदनसिंह भाटी के निर्देशानुसार सिवाना मोट्यार परीषद् के ब्लॉक अध्यक्ष जितेन्द्र जाँगिड़ ने राजस्थानी भाषा चिंतन परिषद् के ब्लॉक अध्यक्ष पद पर पुखराज दहिया को मनोनित किया हैं| दहिया बीते चार वर्षो से संघर्ष समिति और आंदोलन से जुड़े हुए हैं|

बाड़मेर विधानसभा क्षैत्र शिव में गौरव पथ ग्रामीण विकास योजना में नौ करोड़ पैतीस लाख रू के कार्य स्वीकृत।



बाड़मेर विधानसभा क्षैत्र शिव में गौरव पथ ग्रामीण विकास योजना में नौ करोड़ पैतीस लाख रू के कार्य स्वीकृत।
बाड़मेर 5नव

क्षैत्रीय विधायक मानवेन्द्र सिंह के प्रयासों से विधानसभा क्षैत्र शिव में प्रथम चरण में 17 ग्राम पंचायतों का चयन किया गया है जिसमें नौ करोड़ पैतीस लाख रू के विकास कार्य करवाने हेतु राशि स्वीकृति कि गई है।

विधायक मानवेन्द्र ंिसह के निजी सचिव रामसिंह ने बताया कि विधायक की अनुशंषा पर सार्वजनिक निर्माण विभाग ने विधान सभा क्षैत्र शिव के 17 ग्रंाम पंचायतों में गौरव पथ विकास योजना के तहत कार्य स्वीकृत किये है। प्रत्येक ग्रंाम पंचायत में पचपन लाख रू0 के कार्य करवाये जावेगी। जिसके अन्र्तगत प्रत्येक ग्रंाम पंचायत में रोड़ व नालियों का निर्माण करवाा जावेगा। विधायक के निजी सचिव ने बताया कि गौरव पथ योजना के अन्तर्गत विधानसभा क्षैत्र की ग्रंाम पंचायत फोगेरा,गिराब,हरसाणी,सुन्दरा,बीजावाल,गडरारोड़,शिव,जैसिन्धर गांव,बन्धड़ा,कोटड़ा,रोहिड़ी,तामलोर,भाचभर,रामसर,केलनोर,गूंगा,शौभाला जैतमाल का प्रथम चरण में चयन किया गया है।शैष रही ग्रंाम पंचायतो को चयन द्वितीय चरण में किया जावेगा ।

भरतपुर में जम्मू कश्मीर के युवक ने आत्महत्या की



टपूकडा। राजस्थान के भरतपुर जिले के टपूकड़ा क्षेत्र के पुलिस थाने मे मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के युवक ने आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मृतक के शव का टपूकडा सीएचसी मे पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनो सौंप दिया।
jammu and kashmir boy commit suicide in bharatpur rajasthan


पुलिस ने बताया कि मंगलवार को व्यास पुत्र कृष्णदास निवासी दबोह थाना साम्बा जम्मू-कश्मीर ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि मेरा भाई राहुल पुत्र हंसराज24 वर्ष जाति रामदसिया निवासी दबोह साम्बा जम्मू कश्मीर टपूकडा मे स्थित होंडा कम्पनी मे काम करता था।




यहां पर फ ील्ड कोर्डीनेटर के पद पर कार्यरत था। सोमवार को वह ड्यूटी पर गया था। दोपहर में कम्पनी से छुट्टी लेकर कमरे पर आ गया।उसने कमरा कृषि सिटी में ले रखा था। कमरे पर आकर उसने शाम को अज्ञात कारणों से आत्महत्या कर ली। - 

मोदी का राजे को हटाने का ट्वीट, ओम माथुर ने साधी चुप्पी -



जयपुर। भाजपा के उत्तरप्रदेश प्रभारी ओमप्रकाश माथुर का कहना है कि अगले विधानसभा चुनाव में उत्तरप्रदेश में भाजपा किसी भी दल से गठबंधन नहीं करेगी। इस चुनाव में गुजरात की तर्ज पर पेज प्रमुख नियुक्त किए जाएंगे।
Lalit Modi attacks Raje and Om Mathur decent silence


जयपुर आए माथुर ने यहां अपने निवास पर संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि मौजूदा परिस्थितियों की मांग यही है कि उत्तरप्रदेश में पार्टी अपने दम पर चुनाव लड़े। चुनाव की तैयारियों के लिए वे हर विधानसभा क्षेत्र का दौरा करेंगे।




जिले से लेकर बूथ स्तर तक पार्टी के संगठन को मजबूत करेंगे। गुजरात की तर्ज पर चुनाव के समय पेज प्रमुखों की एक बड़ी टीम बनाई जाएगी। यह प्रयोग गुजरात में सफल रहा है।




राजस्थान पर चुप्पी

माथुर ने राजस्थान से संबंधित सवालों पर चुप्पी रखी। उन्होंने राज्य सरकार व प्रदेश भाजपा के लिए इतना ही कहा कि वे अपना काम कर रहे हैं।




क्रिकेट प्रबंधक ललित मोदी के माथुर को प्रदेश में भेजने सम्बन्धी ट्वीट पर उन्होंने कहा कि इस बारे में मोदी से ही पूछें।




मोदी ने यह किया था ट्वीट

मोदी ने टि्वटर पर दिए संदेश के जरिए सुझाव दिया था कि भाजपा नेता ओम माथुर को राजस्थान का मुख्यमंत्री बनाया जाए।




राज्यपाल से मिले

माथुर ने सुबह राजभवन में राज्यपाल कल्याण सिंह से शिष्टाचार मुलाकात की। उन्होंने कहा कि सिंह को उत्तरप्रदेश की राजनीति का लम्बा अनुभव है। वहां के प्रभारी के तौर पर काम करने में उनके अनुभव का लाभ लेना भी मुलाकात का उद्देश्य था।




बहुमत पर आश्वस्त नहीं

जम्मू व कश्मीर और झारखण्ड के आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा के बहुमत हासिल करने को लेकर माथुर आवश्स्त नहीं हैं। उनका कहना है कि बहुमत के बारे में कहना मुश्किल है लेकिन भाजपा सीटें लेने के लिहाज से सबसे बड़ी पार्टी बनेगी। - 

 

सोमवार, 3 नवंबर 2014

विधि आयोग ने की 73 कानूनों को खत्म करने की सिफारिश



प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पुराने कानूनों को खत्म करने के संकल्प की तरफ सरकार एक कदम और आगे बढ़ी है. विधि आयोग ने कानून मंत्रालय से 73 पुराने कानूनों को खत्म करने की सिफारिश की है.
कानून मंत्री रविशंकर(फाइल फोटो)
इन कानूनों में ब्रिटिश साम्राज्य के लिए युद्ध में हिस्सा लेने से रोकने वाले लोगों को दंडित करने का प्रावधान है. इसके साथ ही ऐसे कानूनों की कुल संख्या अब 258 हो गई है, जिन्हें समाप्त किए जाने की सिफारिश की गई है.

कानून मंत्रालय को सौंपी तीसरी अंतरिम रिपोर्ट में आयोग ने 73 और कानूनों को समाप्त करने की सिफारिश की. आयोग ने सरकार को सौंपी तीन रिपोर्टों में कुल 258 कानूनों को समाप्त करने की सिफारिश की है, जो कानून की किताब में तो हैं लेकिन अपनी प्रसांगिकता खो चुके हैं.



आयोग की रिपोर्ट संख्या 250 के मुताबिक,'यह कानून ब्रिटिश साम्राज्य की जरूरतों को पूरा करने के लिए था और अब यह बेकार हो गया है. इस कानून के हाल में उपयोग का कोई साक्ष्य नहीं है. इसलिए केंद्र सरकार को इस कानून को समाप्त कर देना चाहिए.'










 

दो मकानों में चोरी, नकदी व जेवरात पार



जोधपुर. शहर में चोरियों का सिलसिला नहीं रूक रहा है। इस बार चोरों ने मण्डोर थाना क्षेत्र व रातानाडा थाना क्षेत्र स्थित दो मकानों में वारदातें की।
Thieving in two houses


चोर मकानों से सोना-चांदी के जेवरात व नकदी चुरा ले गए। मण्डोर थाना पुलिस के अनुसार एनएलयू कॉलेज के पीछे रहवासी बाबूराम विश्नोई घर में ताला लगाकर बाहर गया हुआ था। चोरों ने ताला तोड़कर एक एलईडी टीवी, एक किलोग्राम चांदी के जेवरात चुरा लिए।




मकान मालिक की पुत्री कुशला विश्नोई जब मकान की देखरेख करने आई तो वारदात के बारे में पता चला। चोरों का सुराग नहीं लगा है।




पुलिस ने कु शला विश्Aोई की रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया है। वहीं रातानाडा थाना पुलिस के अनुसार सरदार क्लब स्कीम पोलो ग्राउण्ड के सामने रहवासी एग्मनेजिस घर में सो रहा था।




दूसरे कमरे का चोरों ने ताला तोड़ दिया। चोर मकान से 31 हजार रूपए व सोने के जेवरात चुरा ले गए। पुलिस चोरों की तलाश कर रही है।

 

बाड़मेर थार प्रेस क्लब की बैठक सम्पन्न,कई मुद्दो पर हुईचर्चा



बाड़मेर थार प्रेस क्लब की बैठक सम्पन्न,कई मुद्दो पर हुईचर्चा
थार प्रेस क्लब की बनेगी वेबसाईट
बाड़मेर 03 नवम्बर। थार प्रेस क्लब बाड़मेर की बैठक स्थानीय सूचना एवं जन सम्पर्क कार्यालय मंे सम्पन्न हुई। बैठक में चन्दनसिंह भाटी की ओर से पिछली बैठक की कार्यवाही की पुष्टि गई। बैठक की कार्यवाही को आगे बढाते हुए प्रेस क्लब की वेबसाईट निमार्ण का निर्णय लिया गया। वेबसाईट निमार्ण के अशोक राजपुरोहित,विजय कुमार और अश्वीनी रामावत को अधिकृत किया गया। चर्चा की इसी कडी में प्रेस क्लब सदस्यता अभियान चलाने पर चर्चा की गई और सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया की 10 नवम्बर तक निर्धारित प्रपत्र को भर कर सशुल्क जमा करवाने पर सहमति बनी इसके लिये विजय कुमार और प्रवीण बोथरा को अधिकृत किया गया। पत्रकारो के भुखण्ड आवंटन की प्रक्रिया को आगे बढाने एवं पत्रकारो के कार्यालय के लिये भुखण्ड आवंटन को लेकर कार्यवाही करने का प्रस्ताव पारित किया गया। प्रशासनिक सामान्य समिति के लिए चन्दन भाटी, दुर्गसिंह राजपुरोहित और मुकेश मथरानी को तय किया गया। वंही नगर परिषद से सम्बंधित कार्यो के लिए धर्मसिंह भाटी, दिनेश बोहरा और प्रेमदान देथा के नाम पर सहमति बनी। बैठक में सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी की ओर से पत्रकारो के सहयोग नही करने पर पत्रकारो की ओर से विरोध दर्ज कराते हुए निन्दा प्रस्ताव पारित किया गया। बैठक में चर्चा के दौरान फर्जी रूप से प्रेस लिखाकर घुमने वालो के खिलाफ कार्यवाही को लेकर जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौपने साथ ही पत्रकारो के हितो के लिये जिला कलक्टर से मुलाकात कर उनसे सहयोग की मांग करने सहित निर्णय लिये गये। क्लब की आगामी बैठक अगले माह के प्रथम सोमवार को रखने का निर्णय लिया गया। बैठक में बाड़मेर के पत्रकार उपस्थित थे।

फुलों की बरसात व वाहन रैली से हुआ मुफ्त ए आजम का इस्तकबाल



फुलों की बरसात व वाहन रैली से हुआ मुफ्त ए आजम का इस्तकबाल
नेक रहनुमा के लिए कौम ने बिछाये पलक पावडे़

बाड़मेर 3 नवम्बर। मुफ्त ए आजम राजस्थान बनने के बाद मौलाना शेर मोहम्मद बाड़मेर के तेली समाज के पहले जलसे में आने पर तेली समाज की ओर से उनका जोरदार स्वागतम कर पलक पावडे बिछाकर इस्तकबाल किया। तेलियान समाज के लोग जगह जगह रास्तो में फुलों की बारिश कर अपने नेक रहनुमा के लिए पलक पावडे बिछाये खड़े थे। तेलियान मस्जिद इन्दिरा काॅलोनी से जुलूस के रूप में रवाना होकर पुलिस लाईन के आगे उनका स्वागत हुआ। नेहरू नगर, रेल्वे स्टेशन, मुस्लिम मुसाफिर खाना के आगे फुलो की बरसात कर जोर दार इस्तकबाल किया गया। शहर काजी मौलाना मोहम्मद हासम ने कहा कि हमारी यह खुशकिस्मति है बाड़मेर के जन्मे आज राजस्थान के मुफ्त आजम है, इससे बढ़कर हमारे लिए क्या खुशी की बात हो सकती हैं। मुफ्त ए आजम मौलाना शेर मोहम्मद ने कहा कि जो तेली समाज ने मेरा हौसला अफजाई किया है, मैं इसे कभी नहीं भुल सकता। इस अवसर पर मुस्लिम इंतेजामिया कमेटी के नायब सदर हाजी गुलाम नबी, शहर काजी मौलाना हासम, हाजी अब्दुल गनी, तनाबक्श, हाजी अब्दुल हकीम, हाजी रिजाक राठौड़, हाजी नजीर, हाजी फारूख, हाजी हनीफ, बच्चु खां कुम्हार, हाजी गुलाम हैदर, असरफ अली, अब्दुल रहमान, अलीशेर राठौड़, पीर बक्श, तेलियान कमेटी के युवा सदर आबिद अली खिलजी, जफर खां, अब्दुल जबार, आबिद अली सहित कई लोग उपस्थित थे।

बाड़मेर तैयारियां पुरी, नबी के नवासे हजरत ईमाम हुसैन की याद मेंजलसा आज


बाड़मेर तैयारियां पुरी, नबी के नवासे हजरत ईमाम हुसैन की याद मेंजलसा आज
बाड़मेर 3 नवम्बर। नबी के नवासे हजरत ईमाम हुसैन की याद में मंगलवार को फातियां चैक में सुबह 9 बजे अजीमो शान जलसा होगा। इस जलसे की सदारत पीर सैयद बापू गुलाम हुसैन शाह जिलानी करेंगे व पीर सैयद प्रोफेसर जीमल अहमद शाह कादरी, पीर सैयद मंजूर हसन शाह कादरी, व कार्यक्रम के खुशुशी वक्ता सेखुल ईस्लाम के खलिफा पीर सैयद आरीफ उल्ला शाह असरफी, पीर सैयद असगर अली बाबा बडोदा, सायर ए इस्लाम जावेद, अहमद बासनी, जामा मस्जिद के पेश ईमाम, मौलाना लाल मोहम्मद, शहर काजी मौलाना हासम होंगे।

दावत ए आम होगीः- जलसे के बाद मुस्लिम युवा कमेटी की तरफ से आम दावत का प्रोग्राम रखा गया हैं।


मेरी सोई किस्मत जगा दे, या खुदा मुझे हाजी बना दे

बाड़मेर 3 नवम्बर। हाजियों का तीसरा जत्था सोमवार की रोज रेल्वे स्टेशन पहुचने पर शहर के गणमान्य व मुस्लिम समाज के मौजिज लोगो ने मालाएं पहनाकर इस्तकबाल कर मुबारक बाद दी। इस अवसर पर वरिष्ठ समाज सेवी तनसिंह चैहान ने हातियों को मुबारकबाद देते हुए कहा कि आप खुश किस्तम है, ईश्वर ने आपकी यात्रा पुरी कर कुशलसेम पहुंचे। कांग्रेस के जिलाध्यक्ष फतेह खां ने कहा कि मुसलमान के दिल की दुआ होती है कि एक बार मक्का मदीना देखू जो आपकी दुआ आज पुरी हुई हैं जिसके लिए आप मुबारकबाद के काबिल हैं। भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष मेजर पर्वतसिंह ने भी हाजियों को मालाएं पहनाकर मुबारकबाद दी। इस अवसर पर मुस्लिम इंतेजामिया कमेटी के पूर्व सदर असरफ अली खिलजी, हज सेवक बच्चु खां कुम्हार, सरपंच रोशन खां खलीफा, कांग्रेस ब्लाॅक अध्यक्ष बच्चु खां खलिफा, के.के. समेजा, अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी बलदेवसिंह, एडवोकेट हेमाराम डउकिया, हाजी लतीफ खां, शोबदार खां, अकबर खां लकडियाली, हाजी हयात, मौलवी नूर मोहम्मद, मोहम्मद अली, हुसेन खां सरपंच भोजारिया, युसुफ, लियाकत अली, अरबाब खां सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

जोधपुर मिलिट्र्ी स्टेषन में स्कूली बच्चों का दौरा



जोधपुर मिलिट्र्ी स्टेषन में स्कूली बच्चों का दौरा
सर्दनस्टार इन्फो केम्पेन 2014-15 के तहत भारतीय सेना की सबसे पुरानी वायु रक्षा रेजिमेन्ट द्वारा लगभग तीन सौ छात्रों का विजिट आयोजित किया गया जिसमें राष्ट्रीय कैडेट कोर के कैडट्स, जोधपुर षहर के विभिन्न विद्यालयों से आये हुए छात्रों, युवा वर्ग और मीडिया के सदस्यों को सबसे पुरानी वायु रक्षा रेजिमेन्ट का इतिहास तथा वायु रक्षा सैनिकों के कर्तव्यों से अवगत कराया गया।

इस अभियान को कोणार्क कोर की तरफ से जोधपुर में स्थित वायु रक्षा ब्रिगेड द्वारा आयोजित किया गया। यह वायु रक्षा ब्रिगेड हमारे देष के पष्चिमी सीमा की तरफ से आने वाले हवाई हमलों से सुरक्षा प्रदान करती है और यह सुनिष्चित करती है कि दुष्मन के कोई भी हवाई जहाज हमारी वायु सीमा में घुसपैठ ना कर सके।

एयर डिफेंस ब्रिगेड के कमांडर ने स्वंय युवाओं का स्वागत किया एवम् भारतीय सेना की गौरवमयी कार्य प्रणाली का संक्षिप्त में विवरण किया। इसमें उन्होंने वायु रक्षा कोर का इतिहास, वायु रक्षा सैनिकों की गतिविधियों की जानकारी दी तथा बताया कि ये सबसे पुरानी रक्षा रेजिमेन्ट जिसने द्वितीय विष्व युद्व के दौरान अति प्रसिद्व जनरल सलिम की ग्प्ट सेना की टुकड़ी के साथ रंगून में प्रवेष करने वाली एक मात्र वायु रक्षा रेजिमेन्ट थी, इस युनिट ने देष के विभिन्न भागों में हुए सभी युद्वों में न केवल बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया है बल्कि सफलतापूर्वक देष की वायु सीमा को दुष्मन के हवाई हमलों से बचाया है। वायु रक्षा रेजिमेन्ट के कर्तव्य, जिम्मेदारी और वायु रक्षा सैनिक के जीवन के योगदान से पूरी सेना अवगत है।

“सषक्त भारत के लिये युवा पीढी को तैयार करना” तथा सेना के विभिन्न अंगों में प्रवेष पाने के विकल्पों की जानकारी प्रेज़ेन्टेषन से दी गई। युवा सेना अधिकारियों से मेल मिलाप और विभिन्न प्रकार के आधुनिक हथियारों की जानकारी और प्रदर्षनी ने, न केवल युवाओं को लुभाया बल्कि सेना में प्रवेष के लिए प्रोत्साहित भी किया। कर्नल रोबी जार्ज और लेफ्टिनेंट कर्नल जगबीर सिंह दलाल, जिन्हें जम्मू और कष्मीर में आतंकवाद के विरूद्व आपरेषन में सेना मेडल प्राप्त किया, वीरता के परिचय से सभी छात्र अभिभूत हुए।

बाड़मेर कचहरी परिसर से प्रशासनिक समाचार

बाड़मेर कचहरी परिसर से प्रशासनिक समाचार 
प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर उपलब्ध रहेंगे सर्पदंश के टीके
बाडमेर, 3 नवम्बर। जिले में सर्पदंश के पीडित रोगियों को तत्काल राहत पहुंचाने के लिए सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर सर्पदंश के टीके उपलब्ध कराये जाएगें। जिला कलेक्टर मधुसूदन शर्मा ने सोमवार को साप्ताहिक समीक्षा बैठक में चिकित्सा विभाग को इसके लिए आवश्यक प्रबन्ध सुनिश्चित करने की हिदायत दी।

इस अवसर पर जिला कलेक्टर ने चिकित्सा योजना की साप्ताहिक समीक्षा करते हुए परिवार नियोजन तथा अन्य उपलब्धि आधारित योजनाओं धीमी प्रगति पर तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होने डेंगू तथा मलेरिया की रोकथाम के लिए पुख्ता कार्ययोजना बनाकर आवश्यक बन्दोबस्त करने को कहा। साथ ही मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना में सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर दवाईयों की उपलब्धता सुनिश्चित करने की हिदायत दी। उन्होने जीवन रक्षक दवाईयांें की कमी किसी भी स्थिति में नहीं आने देने को कहा तथा ऐसी स्थिति होने पर जिम्मेदारी तय कर संबंधित के विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए। साथ ही खाद्य पदार्थो के नमूने तथा बकाया प्रकरणों में समय पर चालान प्रस्तुत करने की हिदायत दी। उन्होने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को साप्ताहिक समीक्षा बैठक से पूर्व स्वयं के स्तर पर योजनाओं की माॅनिटरिंग कर अद्यतन जानकारी के साथ ही आगामी बैठक में उपस्थित होने को कहा।

जिला कलक्टर ने बैठक के जलापूर्ति की समीक्षा के दौरान पेयजल आपूर्ति की वर्तमान स्थिति की जानकारी ली तथा अभाव ग्रस्त क्षेत्रों में पेयजल पहुंचाने के पुख्ता प्रबन्ध करने को कहा। साथ ही अकाल ग्रस्त इलाकों में टैंकरों के जरिये पेयजल परिवहन के लिए की गई व्यवस्था की पुख्ता माॅनिटरिंग करने को कहा। जिला कलेक्टर ने चेतावनी दी कि किसी भी स्तर पर पेयजल परिवहन में कौताई सामने आने तथा निर्धारित स्थान पर पानी नहीं पहंुचने पर संबंधित के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। उन्होने जिले में संचालित क्षेत्रीय जल प्रदाय योजनाओं तथा पेयजल परिवहन की लिफ्ट -कैनाल योजना का एक विस्तृत नोट बनाकर प्रस्तुत करने को कहा।

बिजली आपूर्ति की समीक्षा के दौरान शर्मा ने बकाया विद्युत कनेक्शनों को तुरन्त जारी करने को कहा तथा सरकार के निर्धारित मापदण्डों के अनुसार किसानों को नियत समय पर बिजली आपूर्ति करने को कहा ताकि रबी की फसल में व्यवधान नहीं पहुंचे। उन्होने पेयजल आपूर्ति वाले फीडरों के बकाया कनेक्शनों को प्राथमिकता से जारी करने की हिदायत दी।

जिला कलक्टर ने जिला मुख्यालय पर सफाई व्यवस्था पर असन्तोष जताते हुए इसमें सुधार की हिदायत दी। उन्होने शहर में वार्ड वार सफाई के लिए प्रभारी कार्मिकों के विरूद्ध संबंधित वार्ड में सफाई होने पर कार्यवाही की हिदायत दी। साथ ही कहीं भी अवैध निर्माण पाए जाने पर संबंधित सर्किल के प्रभारी के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही अमल में लाने को कहा। उन्होने रात्रि प्रकाश,नालों की सफाई तथा आवारा पशुओं की धडपकड की भी समीक्षा की।

साप्ताहिक बैठक में भूमि अवाप्ति अधिकारी नखतदान बारहठ, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. सुनील कुमार बिष्ट, अधीक्षण अभियन्ता जलदाय नेमाराम परिहार, अधिशाषी अभियन्ता डिस्काॅम माॅगीलाल जाट, जन सम्पर्क अधिकारी श्रवण चैधरी समेत संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

-0परिवार कल्याण शिविरों का कार्यक्रम निर्धारित
बाडमेर, 3 नवम्बर। जिला प्रशासन, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के सहयोग से नवम्बर माह में विभिन्न स्थानों पर परिवार कल्याण शिविरों का आयोजन किया जाएगा। इन शिविरों में परिवार कल्याण के साथ साथ मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाएं भी उपलब्ध रहेगी।

अति. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (प.क.) ने बताया कि 4 नवम्बर को बालोतरा, 6 को समदडी, 7 को भाडखा, 8 को गडरारोड, 9 को शिव, 10 को चवा, असाडा व बायतु, 11 को रामसर, 12 को चैहटन, 13 को तारातरा, सिणधरी व रमणिया, 14 को भीयाड,पाटोदी व राखी, 15 को ओगाला, 18 को राणीगाव, 19 को नोखडा व गिडा, 20 को धोरीमना, बालोतरा व पादरू, 21 को साता व समदडी, 22 को बिशाला व सवाउ पदमसिंह, 23 को गडरारोड, 24 को शिव व सिवाना, 25 को बायतु, नवातला व मोकलसर, 26 को रामसर, दूदवा व कल्याणपुर, 27 को चैहटन, पचपदरा व पारलू, 28 को सरणू, गुडामालानी व मण्डली, 29 को होडू, सिणधरी व अजीत तथा 30 नवम्बर को धोरीमना, जसोल व खण्डप में शिविर का आयोजन किया जाएगा।

-0-

पांडिचेरी के राज्य निर्वाचन आयुक्त
राय 10 को बाडमेर आएगें

बाडमेर, 3 नवम्बर। पांडिचेरी के राज्य निर्वाचन आयुक्त यू. राय 10 नवम्बर को बाडमेर आएगें।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राय 10 नवम्बर को जैसलमेर से प्रस्थान कर सायं 6.45 बजे बाडमेर पहुंचेगे तथा रात्रि विश्राम पश्चात् 11 नवम्बर को प्रातः 6.30 बजे बाडमेर से प्रस्थान कर जाएगें।

-0-

नगर निकाय चुनाव 2014प्रथम प्रशिक्षण 11 से
बाडमेर, 3 नवम्बर। नगर पालिका आम चुनाव 2014 के लिए मतदान दलों में नियुक्त पीठासीन अधिकारियों एवं अन्य मतदान अधिकारियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम निर्धारित कर दिया गया है।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी हरभान मीणा ने बताया कि बाडमेर नगर परिषद के चुनाव हेतु मतदान दलों में नियुक्त पीठासीन अधिकारी एवं प्रथम मतदान अधिकारियों का प्रथम प्रशिक्षण 11 नवम्बर को प्रातः 10.00 से दोपहर 1.00 बजे तक भगवान महावीर टाउन हाॅल बाडमेर में आयोजित किया जाएगा। इसी प्रकार पीठासीन अधिकारी एवं समस्त मतदान अधिकारियों का द्वितीय/अन्तिम प्रशिक्षण 21 नवम्बर को प्रातः 10.00 बजे से भगवान महावीर टाउन हाॅल में आयोजित किया जाएगा।

उन्होने बताया कि बालोतरा नगर परिषद के चुनाव हेतु मतदान दलों में नियुक्त पीठसीन अधिकारी एवं प्रथम मतदान अधिकारियों का प्रथम प्रशिक्षण 11 नवम्बर को प्रातः 10 से दोपहर 1.00 बजे तक डाॅ. भीमराव अम्बेडकर टाउन हाॅल बालोतरा में आयोजित किया जाएगा। बालोतरा नगर परिषद के चुनाव हेतु पीठासीन अधिकारी एवं समस्त मतदान अधिकारियों का द्वितीय/अन्तिम प्रशिक्षण 21 नवम्बर को प्रातः 10 बजे से एमबीआर राजकीय महाविद्यालय बालोतरा में आयोजित किया जाएगा।

प्रथम प्रशिक्षण के दौरान मतदान अधिकारियों को इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन की प्रक्रिया से संबंधित जानकारी दी जाएगी।

-0-

जिला स्तरीय शिक्षक खेलकूद प्रतियोगिताएं 10 से 11 तक
बाडमेर, 3 नवम्बर। जिला स्तरीय शिक्षक खेलकूद प्रतियोगिताएं 10 से 11 नवम्बर तक पुरूष वर्ग की राउप्रावि भीलों का पाडा बाडमेर तथा महिला वर्ग की राउप्रावि बालिका संख्या 2 बालोतरा में आयोजित की जाएगी।

जिला शिक्षा अधिकारी (प्रा0) पृथ्वीराज दवे ने बताया कि शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में समस्त राजकीय शिक्षण संस्थाओं एवं कार्यालयों में कार्यरत राजस्थान शिक्षा सेवा में अधिनस्थ सेवा में वर्णित पदों पर कार्यरत शिक्षक सम्मिलित हो सकते है। पुरूष वर्ग में तहसील स्तरों से चयनित शिक्षक ही इस प्रतियोगिता में भाग ले सकेंगे। महिला वर्ग में समस्त जिले भर से सीधे जिला स्तर पर महिलाएं भाग ले सकेगी। उन्होने बताया कि नये शिक्षक जिन्होने 2 वर्ष का प्रोबेशन समय पूरा नहीं किया है वे प्रतियोगिताओं में भाग नहीं ले सकेंगे। प्रतियोगिता स्थलों एवं विस्तृत दिशा निर्देशों की सूचना सभी ब्लाॅक प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारियों एवं नोडलों से प्राप्त की जा सकती है।

-0-

पुरूष नसबंदी शिविर का आयोजन 7 को
बाडमेर, 3 नवम्बर। जिला अस्पताल बाडमेर में 7 नवम्बर को विशाल पुरूष नसबंदी शिविर का आयोजन किया जाएगा।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. सुनिल बिष्ट ने बताया कि इस शिविर में परम्परागत पुरूष नसबंदी, एनएसवी पुरूष नसबन्दी की विशेषज्ञ सर्जन द्वारा सेवाए दी जाएगी। उन्होने बताया कि उक्त शिविर में नसबंदी करवाने वाले लाभार्थी को 1100 रूपये के स्थान पर 2000 रूपये व प्रेरक को 200 के स्थान पर 300 रूपये की राशि प्रदान की जाएगी।

-0-




दिल्ली में पत्नी के सामने पति को गोली से उड़ाया



नई दिल्ली। पूर्वी दिल्ली के लक्ष्मी नगर इलाके में सोमवार सुबह अनजान लोगों ने एक युवक को गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान राकेश ठाकुर केरूप में हुई हैं।
man shot dead in in front of his wife in east delhi


अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त पुष्पेंद्र कुमार ने बताया कि घटना सुबह करीब 10 बजे हुई। उन्होंने कहा कि मृतक की पत्नी ने पुलिस को बताया कि दो लोगों ने उसके पति को घर में घुसकर गोली मारी।




इस बत्तीस वर्षीय युवक को नजदीकी अस्पताल में जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। मृतक के भाई, रिश्तेदारों और मित्रों से पूछताछ जारी है। घटना के कारण का पता लगाया जा रहा है।