सोमवार, 3 नवंबर 2014

फुलों की बरसात व वाहन रैली से हुआ मुफ्त ए आजम का इस्तकबाल



फुलों की बरसात व वाहन रैली से हुआ मुफ्त ए आजम का इस्तकबाल
नेक रहनुमा के लिए कौम ने बिछाये पलक पावडे़

बाड़मेर 3 नवम्बर। मुफ्त ए आजम राजस्थान बनने के बाद मौलाना शेर मोहम्मद बाड़मेर के तेली समाज के पहले जलसे में आने पर तेली समाज की ओर से उनका जोरदार स्वागतम कर पलक पावडे बिछाकर इस्तकबाल किया। तेलियान समाज के लोग जगह जगह रास्तो में फुलों की बारिश कर अपने नेक रहनुमा के लिए पलक पावडे बिछाये खड़े थे। तेलियान मस्जिद इन्दिरा काॅलोनी से जुलूस के रूप में रवाना होकर पुलिस लाईन के आगे उनका स्वागत हुआ। नेहरू नगर, रेल्वे स्टेशन, मुस्लिम मुसाफिर खाना के आगे फुलो की बरसात कर जोर दार इस्तकबाल किया गया। शहर काजी मौलाना मोहम्मद हासम ने कहा कि हमारी यह खुशकिस्मति है बाड़मेर के जन्मे आज राजस्थान के मुफ्त आजम है, इससे बढ़कर हमारे लिए क्या खुशी की बात हो सकती हैं। मुफ्त ए आजम मौलाना शेर मोहम्मद ने कहा कि जो तेली समाज ने मेरा हौसला अफजाई किया है, मैं इसे कभी नहीं भुल सकता। इस अवसर पर मुस्लिम इंतेजामिया कमेटी के नायब सदर हाजी गुलाम नबी, शहर काजी मौलाना हासम, हाजी अब्दुल गनी, तनाबक्श, हाजी अब्दुल हकीम, हाजी रिजाक राठौड़, हाजी नजीर, हाजी फारूख, हाजी हनीफ, बच्चु खां कुम्हार, हाजी गुलाम हैदर, असरफ अली, अब्दुल रहमान, अलीशेर राठौड़, पीर बक्श, तेलियान कमेटी के युवा सदर आबिद अली खिलजी, जफर खां, अब्दुल जबार, आबिद अली सहित कई लोग उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें