मंगलवार, 4 नवंबर 2014

पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर द्वारा पुलिस थाना सदर का आकस्मिक निरीक्षण



पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर द्वारा पुलिस थाना सदर का आकस्मिक निरीक्षण 
डोर टू डोर सर्वे पर जोर देने के निर्देश
परिवादियों के साथ अच्छा व्यवहार करने के निर्देश
स्वस्थ भारत अभियान के तहत सफाई जोर

पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर द्वारा मंगलवार  को पुलिस थाना सदर पहुॅच कर पुलिस थाना सदर का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। पुलिस थाना में थानाधिकारी पुलिस थाना सदर दिलीप खदाव द्वारा पुलिस अधीक्षक की अगुवाई गई तथा पुलिस थाना में गार्ड आॅफ आॅनर दिया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा थाने का विजिट करने हुए थाने की समस्त शाखाओं का निरीक्षण किया। निरीक्षक करने के बाद पुलिस अधीक्षक थाना स्टाॅफ से मिले तथा उनकी समस्याओं को सुना तथा उनका निस्तारण करने हेतु संबंधित का निर्देश किया। इसके अलावा हाल के दिनों में पुलिस थाना सदर के हल्का में तार चोरों को गिरफतार करने एवं तार चोरी पर अंकुश लगाने के सराहनीय कार्य के लिए पुलिस अधीक्षक द्वारा थानाधिकारी पुलिस थाना सदर एवं थाना स्टाॅफ के कार्य की सराहना की तथा आगे भी कडी मेहनत से कार्य करने की समझाईश की गईं। पुलिस अधीक्षक द्वारा थाने की पैण्डेंसी को नियमानुसार करने तथा मालखाना निस्तरण तथा अन्य कार्य करने हेतु समझाईश की गई।

पुलिस अधीक्षक द्वारा डोर टू डोर सर्वे पर जोर देते हुए निर्देशित किया कि समस्त बीट कानिस्टेबल अपने-अपने बीट में निवास करने वाले समस्त लोगों की जानकारी प्राप्त करके उनका संधारण करेगें तथा यह ध्यान देवे की कोई भी व्यक्ति इस सर्वे में बचे नहीं। डोर टू डोर सर्वे से पुलिस को काफी सहायत मिलेगी जिससे थाना क्षेत्र में रहने वाली जनता के बारे में सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त होगीं।

पुलिस अधीक्षक द्वारा स्वच्छ भारत अभियान के तहत थाने के समस्त स्टाॅफ को थाना एवं अपने-अपने आसपास सफाई रखने तथा अन्य किसी भी व्यक्ति को गन्दगी नहीं करने हेतु समझाईश करने की बात की।

पुलिस अधीक्षक द्वारा एक्शन प्लान के तहत थाना में आने वाले समस्त स्थाई वारंटियो, पीओंएस एवं भगौडो को गिरफतार करने के निर्देश दिये। इसके अलावा में थाना क्षेत्र मेे चलने वाले बिना नम्बरी एवं अवैध वाहनों के विरूद्ध एमवी एक्ट के तहत कार्यवाही करने के निर्देश दिये। पुलिस थाना में इस्दांदी कार्यवाही करने तथा शराब तस्करी एवं अवैध शराब बिक्री करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिये। थाना क्षेत्र में रात्रि 8.00 बजे के बाद खुलने वाले शराब ठेको के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। इसके अलावा पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना क्षेत्र मंे ज्यादा से ज्यादा रात्रि कालीन गश्त एवं नाकाबंदी करने के निर्देश दिये।

पुलिस अधीक्षक द्वारा थाने पर आने वाले परिवादियों के साथ अच्छा व्यवहार करने तथा परिवादियों द्वारा प्राप्त शिकायतों पर तुरंत कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें