बाड़मेर तैयारियां पुरी, नबी के नवासे हजरत ईमाम हुसैन की याद मेंजलसा आज
बाड़मेर 3 नवम्बर। नबी के नवासे हजरत ईमाम हुसैन की याद में मंगलवार को फातियां चैक में सुबह 9 बजे अजीमो शान जलसा होगा। इस जलसे की सदारत पीर सैयद बापू गुलाम हुसैन शाह जिलानी करेंगे व पीर सैयद प्रोफेसर जीमल अहमद शाह कादरी, पीर सैयद मंजूर हसन शाह कादरी, व कार्यक्रम के खुशुशी वक्ता सेखुल ईस्लाम के खलिफा पीर सैयद आरीफ उल्ला शाह असरफी, पीर सैयद असगर अली बाबा बडोदा, सायर ए इस्लाम जावेद, अहमद बासनी, जामा मस्जिद के पेश ईमाम, मौलाना लाल मोहम्मद, शहर काजी मौलाना हासम होंगे।
दावत ए आम होगीः- जलसे के बाद मुस्लिम युवा कमेटी की तरफ से आम दावत का प्रोग्राम रखा गया हैं।
मेरी सोई किस्मत जगा दे, या खुदा मुझे हाजी बना दे
बाड़मेर 3 नवम्बर। हाजियों का तीसरा जत्था सोमवार की रोज रेल्वे स्टेशन पहुचने पर शहर के गणमान्य व मुस्लिम समाज के मौजिज लोगो ने मालाएं पहनाकर इस्तकबाल कर मुबारक बाद दी। इस अवसर पर वरिष्ठ समाज सेवी तनसिंह चैहान ने हातियों को मुबारकबाद देते हुए कहा कि आप खुश किस्तम है, ईश्वर ने आपकी यात्रा पुरी कर कुशलसेम पहुंचे। कांग्रेस के जिलाध्यक्ष फतेह खां ने कहा कि मुसलमान के दिल की दुआ होती है कि एक बार मक्का मदीना देखू जो आपकी दुआ आज पुरी हुई हैं जिसके लिए आप मुबारकबाद के काबिल हैं। भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष मेजर पर्वतसिंह ने भी हाजियों को मालाएं पहनाकर मुबारकबाद दी। इस अवसर पर मुस्लिम इंतेजामिया कमेटी के पूर्व सदर असरफ अली खिलजी, हज सेवक बच्चु खां कुम्हार, सरपंच रोशन खां खलीफा, कांग्रेस ब्लाॅक अध्यक्ष बच्चु खां खलिफा, के.के. समेजा, अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी बलदेवसिंह, एडवोकेट हेमाराम डउकिया, हाजी लतीफ खां, शोबदार खां, अकबर खां लकडियाली, हाजी हयात, मौलवी नूर मोहम्मद, मोहम्मद अली, हुसेन खां सरपंच भोजारिया, युसुफ, लियाकत अली, अरबाब खां सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें