मंगलवार, 28 अक्तूबर 2014

राजस्थान गुजरात सरहद पर नीलोफर को लेकर सीमा सुरक्षा बल हाई अलर्ट पर

राजस्थान गुजरात सरहद पर नीलोफर को लेकर सीमा सुरक्षा बल हाई अलर्ट पर 
स्टार रिपोर्टर। । विमल भाटिया 

वर्तमान में कराची बंदरगाह से 1250 कि.मी साऊथ में अरेबियन सागर में स्थित नीलेफर चक्रवात के आगामी 96 घंटो में देष की पष्चिमी सीमा पर पहुंचने की संभावना के मुद्देनजर राजस्थान गुजरात से लगती पाकिस्तान की अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर संभावित किसी भी नुकसान से बचने के लिए ऐतिहात के तौर पर बी.एस.एफ को हाई एलर्ट पर रहने के आदेष दिए हैं, खासकर रेतीले इलाको व पानी वाले इलाको में डेजर्ट सैंड स्टाॅम व भारी वर्षा के दौरान सीमा पार से संभावित किसी प्रकार की घुसपैठ की आषंका के मुद्देनजर कड़ी सतर्कता बरतने के निर्देष दिए हैं। अरब सागर के क्रीक इलाके में तैनात वाटरविंग को भी सर्तक रहते हुवें कड़ी निगरानी रखने के दिषा-निर्देष दिए गए हैं।

सीमा सुरक्षा बल राजस्थान फ्रन्ट्रीयर के उपमहानिरीक्षक रवि गांधी ने एक विषेष बातचीत में बताया कि अरब सागर में केंद्रित नीलोफोर चक्रवात तूफान के राजस्थान गुजरात के क्षेत्रों में आने की संभावना के मुद्देनजर राजस्थान से लगती सीमा पर समूची बी.एस.एफ को हाई एलर्ट पर रख दिया गया हैं। जवानो को तूफान, तेज हवा आदि से बचाव के निए चष्मे पहन की जाने की सलाह दी गई हैं। इसी तरह ढीली बिजली वायरो, टिन शेडो के उड़कर आने की संभावना के मुद्देनजर जवानो को अपने स्वयं का ध्यान रखने को कहा गया हैं।

उन्होने बताया कि बी.एस.एफ के जवानो को ये भी दिषा-निर्देष दिए गए हैं कि आंधी तूफान या वर्षा के मौसम का सीमा पार के घुसपैठियें फायदा उठा सकते हैं, ऐसे सीमा पर कड़ी निगाह रखने के साथ अत्यधिक सर्तकता बरती जाये।

वही दूसरी तरफ गुजरात से लगती अंतर्राष्ट्रीय सीमा व समुद्री सीमा पर भी बी.एस.एफ को अत्यधिक सर्तक रहने के निर्देष दिए गए हैं, खासकर अरब सागर के क्रीक इलाके में बी.एस.एफ की वाटर विंग को फलोटिंग बी.ओ.पी व मीडियम क्राफ्टबोट आदि अन्य संसाधनो के जरिये कड़ी चैकसी बरतने के निर्देष दिए गए हैं।

बाड़मेर मासूमो ने ली जल संचय की शपथ ,पोस्टरों ने सिखाई बड़ी सीख


बाड़मेर मासूमो ने ली जल संचय की शपथ ,पोस्टरों ने सिखाई बड़ी सीख




बाड़मेर
जल ही जीवन है। इसके दुरुपयोग से बचना चाहिए। जल संरक्षण सभी का दायित्व है। अगर इसका संरक्षण नहीं किया गया तो आने वाले दिनों में बड़ी चुनौती का सामना करना पडे़गा। युद्ध स्तर पर प्रयास करके कुएं एवं तालाब को बचाना होगा, ताकि वर्षा का जल भूमि में संचय हो सके। यह कहना है समजा सेविका धनवंती चौधरी का। वह सीसीडीयू के आईईसी अनुभाग और जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग बाड़मेर द्वारा आयोजित चित्र प्रदर्शनी और "प्रोमिस फॉरफ्यूचर" शपथ अभियान में बतौर मुख्य वक्ता बोल रही थी। विधार्थियो को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हमारी पृथ्वी का 70 प्रतिशत भाग जल में डूबा है, लेकिन इस जल का अधिकांश हिस्सा खारा है। 97 प्रतिशत जल समुद्र के रूप में है, जो पीने के योग्य नहीं है। सीसीडीयू के आईईसी कंसल्टेंट अशोक सिंह राजपुरोहित ने बताया कि सीसीडीयू के आईईसी अनुभाग द्वारा आम जनता में चित्र प्रदर्शनी के माध्यम से जागरूकता प्रदान कि जा रही है उसी क्रम में स्थानीय गौरव विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक विधालय में चित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जिसमे विधलयी विधार्थियो को जल चेतना पर जानकारी प्रदान कि गई , सीसीडीयू के आईईसी अनुभाग ने मनभावन पोस्टरो के माध्यम से बच्चो को जल संचय कि बड़ी जानकारी प्रदान की। इस मोके पर विधालय के प्रमुख हरीश मूढ़ ने बच्चो से कहा कि भूगर्भ जल निरंतर नीचे जा रहा है। इसको रोकने की आवश्यकता है। भूगर्भ जल की सुरक्षा हेतु पानी का उपयोग कम करना होगा। बच्चो को सम्बोधित करते हुए इन्वेस्ट मित्रा के एमडी अरविन्द खत्री ने कहा कि भू जल कम है ।बदलें शहरीकरण के कारण गहरे बोरवेलो के पानी की सतह बहुत नीचे पहुच गयी है उसका पोषण करना बहुत ज़रूरी हो गया है।




विद्यालयी विधार्थी ले रहे है शपथ

इस साल जनवरी माह के 27 तारिक से रेतीले बाड़मेर में शुरू हुए जल चेतना के एक अभियान से अब वे विधार्थी जुड़ रहे है जिन्हे आने वाले कल के बाड़मेर की आवाज कहा जाता है।रेगिस्तानी बाड़मेर में बरसो से जिंदगी को जंग चूका पानी अब सरंक्षण की दरकार चाह रहा है और इसी पानी कि बचत को लेकर शुरू हुआ जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग और सीसीडीयू की आईईसी इकाई के "प्रोमिस फॉरफ्यूचर" नामक महाअभियान अब जिले के विधार्थियो के साथ नजर आ रहा है। सिंह ने बताया जनवरी के में शुरू हुए इस महा अभियान से अब तक "प्रोमिस फॉरफ्यूचर" अभियान के अंतर्गत 20 हजार विधार्थी जल बचत की शपथ लेगे।आगामी 6 माह तक चलने वाले इस अभियान के तहत जिले के कई विधालयो में कार्यकर्मो का आयोजन किया जा रहा है साथ ही बीस हजार बच्चो को इस बात की शपथ दिलाई जायेगी कि वह न तो खुद पानी का अपव्यय करेंगे और न ही अपने आस पास किसी को जल का अपव्यय करने देगे। सिंह ने बताया कि यह कार्यक्रम जिले में पानी को लेकर आयोजित हुए सभी जन चेतना कार्यक्रमो से प्रभावी और व्यापक नजर आ रहा है।इस अभियान के अंतर्गत जिले के जनप्रतिनिधियो , कॉलेज और स्कुल के विधार्थियो को पानी पर बचत का प्रण दिलाया जा रहा है। इन शपथ पत्रो के पूरे होने के बाद इन्हे पत्र राज्य की मुखिया के नाम लिखाये जाएंगे जिनमे हर कोई इस बात की शपथ लेगा कि वह भविष्य में कभी भी पानी का अपव्यय नही करेगे और अगर कोई ऐसा करता हुआ उन्हें दीखता है तो वह उसे भी पानी कि एक एक बूंद की महता को बताएँ जा रहे है ।

बाड़मेर नए एस डी एम मुकेश चौधरी ने पदभार संभाला

बाड़मेर नए एस डी एम मुकेश चौधरी ने पदभार संभाला 


बाड़मेर बाड़मेर उप खंड अधिकारी के पद पर नव नियुक्त राज्य प्रशासनिक अधिकारी मुकेश चौधरी ने दोपहर को अपना पद भर ग्रहण किया ,मुकेश चौधरी पूर्व में चौहटन उप खंड अधिकारी पद पर रहे हैं ,

महिला टीचर से छेड़छाड़ करने वाला कांस्टेबल सस्पेंड



शाहपुरा। राजसमंद जिले में नियुक्त एक शिक्षिका से छेड़छाड़ कर रूपए और सोने की चेन छीनने के मामले में अजीतगढ़ थाने में नियुक्त कांस्टेबल नेकीराम को मंगलवार को सस्पेंड कर दिया गया है।
constable suspended for misbehaving with lady teacher



सीकर पुलिस अधीक्षक हैदर अली ने मंगलवार को इस संबंध में आदेश जारी किए। हालांकि पुलिस अभी तक भी आरोपितों को आईपीसी की धाराओं में गिरफ्तार नहीं कर पाई है। इधर, ग्रामीणों ने आरोपित कांस्टेबल व उसके दोनों साथी कैलाश चौधरी व राजेन्द्र चौधरी को गिरफ्तार करने की मांग की है।


समाचार प्रकाशित होने के बाद हरकत में आए सीकर पुलिस अधीक्षक हैदर अली ने कार्रवाई करते हुए आरोपित कांस्टेबल को निलम्बित कर और जांच अधिकारी को दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

जानकारी के अनुसार रविवार शाम को हाथीदेह निवासी एक जना राजसमंद में शिक्षक पद पर नियुक्त अपनी पत्नी को अजीतगढ़ में बस में बैठाने के लिए आया था। बस नहीं मिलने पर दोनों गांव लौट रहे थे। यहां मंडूस्या सड़क पर कांस्टेबल और उसके दो साथियों ने शिक्षिका से छेड़छाड़ कर बीस हजार रूपए और सोने की चेन छीन ली थी।




नीमकाथाना के एएसपी राकेश काडवाल ने बताया कि मामले की जांच थोई थाना प्रभारी सोहनलाल कर रहे हैं। दोषियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा। - 

बाड़मेर नाबालिग के साथ सामूहिक बलात्कार का मामला

बाड़मेर नाबालिग के साथ सामूहिक बलात्कार का मामला 

बाड़मेर  सरहदी जिले बाड़मेर के महिला थाना क्षेत्र के कगाऊ गांव में एक नाबालिग बालिका के साथ बलात्कार का मामला प्रकाश में आया हैं। पुलिस सूत्रानुसार कगाऊ गांव से एक नाबालिग बालिका का तीन युवको द्वारा अपहरण कर उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया ,इस आशय का मामला बालिका के परिजनों ने महिला थाना में दर्ज कराया ,पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच आरम्भ कर दी वाही आरोपियो की तलाश आरम्भ कर दी हैं 

राजस्थान में निकाय चुनाव 22 नवम्बर को ,मतगणना 25 को

राजस्थान में निकाय चुनाव 22 नवम्बर को ,मतगणना 25 को 

जयपुर। जयपुर नगर निगम सहित प्रदेश के 46 नगरीय निकायों में चुनाव के लिए मतदान 22 नंवबर को होगा। मतगणना जिला मुख्यालयों पर 25 नवंबर को होगी। राज्य निर्वाचन आयोग ने निकाय चुनाव का विस्तृत कार्यक्रम जारी कर दिया है।
municipal elections in rajasthan on november 22

इस बार निकाय प्रमुख के अप्रत्यक्ष रीति से करवाएं जाएंगे। निकायों का प्रमुख सीधी जनता नहीं, पार्षद चुनेंगे। चुनाव की घोषणा के साथ ही चुनाव वाले निकायों में आचार संहिता लागू हो गई। वर्तमान बोर्ड का कार्यकाल 26 नवंबर, 2014 को पूरा हो रहा है।


निकाय चुनाव के लिए जहां भाजपा और कांग्रेस ने चुनावी तैयारियां कर ली हैं, वहीं निर्वाचन विभाग ने भी निकाय चुनाव की तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है। निर्वाचन विभाग दोपहर बाद चुनाव तारीख की घोष्ाणा करने जा रहा है।


22 नवंबर मतदान और उसके बाद जिला स्तर पर मतगणना 25 नवंबर को होगी। मतगणना के बाद बोर्ड बैठक में निकाय अध्यक्ष के चुनाव के साथ ही निकाय चुनाव संपन्न होंगे।


नगरीय निकाय में जयपुर नगर निगम के साथ ही जोधपुर, कोटा, बीकानेर और पहली बार गठित उदयपुर, भरतपुर नगर निगम के चुनाव हो रहे हैं।


इसी के साथ 9 नगर परिषद और 31 नगर पालिकाओं के लिए मतदान होगा। निकाय चुनाव में प्रदेश में मुख्य मुकाबला कांग्रेस और भाजपा के बीच माना जा रहा है। दोनों दलों ने निकायों के टिकट वितरण और चुनाव लड़ाने के लिए कवायद शुरू कर दी है।


रूक जाएगा तबादलों को दौर
निकाय चुनाव की आचार संहिता के साथ ही चुनाव वाले क्षेत्रों में तबादलों पर पाबंदी लग जाएगी। अजमेर को छोड़ कर सभी नगर निगम क्षेत्रों सहित 46 निकायों में कर्मचारी और अधिकारियों के तबादलों पर रोक रहेगी।


ये हैं नगर निगम
जयपुर, जोधपुर, बीकानेर, कोटा, उदयपुर, भरतपुर।


ये हैं नगर परिषद-नगर पालिका
ब्यावर, पुष्कर, अलवर, भिवाड़ी, बांसवाड़ा, छबड़ा, मांगरोल, बाड़मेर, बालोतरा, चित्तौड़गढ़, निम्बाहेड़ा, रावतभाटा, चूरू, राजगढ़, श्रीगंगानगर, सूरतगढ़, हनुमानगढ़, जैसलमेर, भीनमाल, जालौर, बिसाऊ, झुंझुनूं, पिलानी, फलौदी, कैथून, सांगोद, डीडवाना, मकराना, पाली, सुमेरपुर, अमेट, नाथद्वारा, नीमकाथाना, सीकर, माउंट आबू, पिंडवाड़ा, शिवगंज, सिरोही, टोंक, कानोड़।  

44 IAS अधिकारी इधर उधर ,बाड़मेर कलेक्टर का तबादला ,नए के आदेश नहीं

44 IAS अधिकारी  इधर उधर ,बाड़मेर कलेक्टर का तबादला ,नए के आदेश नहीं 

बाड़मेर राज्य सरकार के कार्मिक विभाग ने एक आदेश जारी कर चवालीस भारतीय प्रशासनिक अधिकारियो के तबादले किये ,बाड़मेर  कलेक्टर भानु प्रकाश एटूरू को निदेशक माध्यमिक शिक्षा विभाग में पदस्थापित किया ,बाड़मेर कलेक्टर पद पर फ़िलहाल किसी की नियुक्ति नहीं की 



देखे सूचि http://www.dop.rajasthan.gov.in/writereaddata/orderDetail/201410280237205523199iasorder28-10-14.pdf

महाराष्ट्र का अगला सीएम कौन? घोषणा आज

नई दिल्ली/ मुंबई। महाराष्ट्र का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा, इसका फैसला मंगलवार को हो जाएगा। इसमें कोई दो राय नहीं कि राज्य का अगला सीएम भाजपा से ही होगा।

इस बीच, राज्य की अन्य दो बड़ी पार्टियों यानी शिवसेना और एनसीपी में भाजपा को समर्थन देने की जैसे होड़ ही लग गई है। सूत्रों के हवाले से खबर है कि महाराष्ट्र की नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह 31 अक्टूबर को होगा।

भाजपा विधायक चुनेंगे नेता
महाराष्ट्र के नवनिर्वाचित भाजपा विधायकों की बैठक मंगलवार शाम 4 बजे होगी। इसमें विधायक दल का नेता चुना जाएगा। चूंकि सरकार भाजपा के नेतृत्व में ही बननी है तो भाजपा विधायक दल का नया नेता ही प्रदेश का नया मुख्यमंत्री होगा। बैठक में पार्टी पर्यवेक्षक के तौर पर राजनाथ और जेपी नaा मौजूद रहेंगे।
बैठकों का दौर
kaun banega maharashtra cm announcement today

इससे पहले महाराष्ट्र में भाजपा के बड़े नेता एकनाथ खड़से, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष देवेंद्र फणवीस और वरिष्ठ नेता विनोद तावड़े की एक बैठक हुई, जिसमें सरकार बनाने की तैयारियों के बारे में विस्तार से विचार-विमर्श किया गया।

खड़से ने बताया, विधायक दल का नेता राज्यपाल सी. विद्यासागर राव से मिलकर राज्य सरकार बनाने के लिए दावा पेश करेगा। खडसे ने कहा, अगर राज्यपाल चाहेंगे तो हम सदन में अपना बहुमत साबित करके दिखाएंगे।

चुनाव में जो हुआ, उसे भूल जाइए
कुछ दिनों पहले तक भाजपा पर हमलावर रही उसकी पूर्व सहयोगी पार्टी शिवसेना के सुर पूरी तरह बदल गए हैं। पार्टी के मुखपत्र सामना में भाजपा को समर्थन के खुले ऎलान के बाद शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा है कि जनता ने भाजपा को जनसमर्थन दिया तो हमारी पार्टी को उसका सम्मान करना चाहिए।

राउत ने कहा कि उनकी पार्टी हमेशा मोदी का सम्मान करती रही है। संजय ने कहा कि भाजपा से हमारे रिश्ते बहुत पुराने रहे हैं और चुनाव के दौरान जो कुछ हुआ उसे हम भूल गए हैं, उन्हें भी ऎसा ही करना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमारा लड़ाई कोई भारत-पाकिस्तान के बीच का झगड़ा नहीं है।

इधर, एनसीपी भी आतुर
एक और जहां, शिवसेना भाजपा के पाले में कूदने को तैयार है तो कांग्रेस की पूर्व सहयोगी एनसीपी भी भगवा दल को लुभाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है।

एनसीपी के अध्यक्ष शरद पवार ने सोमवार को एक साक्षात्कार में कहा कि अगर विधानसभा में बहुमत साबित करने के लिए वोटिंग होती है, तो उनकी पार्टी सदन से वॉक आउट करेगी। उन्होंने कहा कि वह राज्य में एक स्थिर सरकार चाहते हैं, इसलिए इसलिए हम ऎसा करेंगे।

मायने ये
मान लीजिए, बहुमत प्राप्ति के लिए राज्य विस में वोटिंग होती है और उसमें एनसीपी मौजूद नहीं रहती है तो सदन में बहुमत का फैसला उपस्थित संख्या बल के आधार पर होगा और 121 विधायकों वाली भाजपा कुछ निर्दलीय का साथ लेकर आसानी से बहुमत साबित कर सकती है।
भाजपा विधायक का निधन

एक ओर, जहां भाजपा के नवनिर्वाचित विधायक आज अपना नेता चुन रहे हैं तो वहीं उनके एक सहयोगी और मुदखेड़ से पार्टी के नवनिर्वाचित विधायक गोविंद राठौर का सोमवार तड़के दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। पार्टी प्रवक्ता माधव भंडारी ने बताया, वे विधायक दल की बैठक के लिए ट्रेन से मुंबई आ रहे थे, इसी दौरान दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया। - 

दिल्ली सरकार के लिए राष्ट्रपति की हरी झंडी

नई दिल्ली। दिल्ली में सरकार बनाने के लिए भाजपा को विधानसभा में सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर न्योता मिल सकता है। सूत्रों के अनुसार इस संबंध में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने उपराज्यपाल नजीब जंग की सिफाारिश स्वीकर कर ली है।
president gives lg approval to invite form delhi government

दिलचस्प बात यह है कि आप द्वारा दिल्ली विधानसभा भंग करने के दायर मामले पर आज सुप्रीम कोर्ट में केंद्र सरकार को जवाब भी देना है।

दिल्ली में पिछली बार हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा 31 विधायकों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बन कर उभरी थी। हालांकि इसके तीन विधायक अब लोकसभा के सासंद चुने जा चुके हैं और चुनाव आयोग ने खाली हुए इन तीन सीटों के लिए 25 नवंबर को उपचुनाव की घोषणा भी कर दी है।

उपचुनाव भाजपा के लिए दिल्ली में लिटमस टेस्ट का काम कर सकती है। इसलिए कृष्णा नगर, तुगलकाबाद और महरौली सीट पर भाजपा एक बार फिर से कब्जा जमाना चाहेगी।

अभी है राष्ट्रपति शासन
इस साल फरवरी में अरविंद केजरीवाल सरकार के इस्तीफे के बाद से दिल्ली में राष्ट्रपति शासन लागू है। लोकसभा चुनाव में भाजपा की जीत के बाद से ही यह कयास लगाए जाने लगे थे कि भाजपा कुछ अन्य विधायकों के सहयोग से दिल्ली में सरकार बना सकती है।

इसी बीच उपराज्यपाल ने 5 सितंबर को राष्ट्रपति को दिल्ली की राजनीतिक स्थिति से अवगत कराते हुए पर एक चिट्ठी भेजी थी, जिसमें दिल्ली विधानसभा को भंग करने से पहले सबसे बड़े दल भाजपा को सरकार बनाने का एक एक मौका दिए जाने की सिफारिश की गई थी।

अभी हैं भाजपा के 28 विधायक

70 सीटों वाली दिल्ली विधानसभा में भाजपा के पास अब 28 विधायक हैं जबकि आम आदमी पार्टी के पास 27 विधायक हैं। अगर भाजपा उपचुनाव में सभी तीन सीटें जीत भी जाती है तो उसके कुल 31 विधायक ही होंगे।

अकाली दल के एक विधायक को जोड़ भी लिया जाए तो भाजपा गठबंधन के पास 32 विधायक ही होंगे, जो सदन में बहुमत से चार कम ही होंगे। अब यह देखना बड़ा ही दिलचस्प होगा कि कैसे भाजपा दिल्ली में 35 के जादुई आंकड़े को पार करती है और सरकार बनाती है। - 

राजे मंत्रिमंडल में ससुर और दामाद भी शामिल

pushpendra singh and rajpal singh shekhawat in raje cabinet
जयपुर। दस माह बाद वसुंधरा राजे सरकार के मंत्रिमंडल का सोमवार को विस्तार किया गया। विस्तार में राजे मंत्रिमण्डल में 15 नए मंत्रियों को शामिल किया गया है।राजभवन में हुए शपथ ग्रहण समारोह में राज्यपाल कल्याण सिंह ने नए मंत्रियों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। इनमें 4 काबिना मंत्री, 6 राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार और 5 राज्य मंत्री बनाए गए। वहीं मंत्रिमंडल विस्तार में जगह पाने वालों में ससुर और दामाद भी शामिल है। शपथ लेने वालों में विधायक पुष्पेन्द्रसिंह विधायक राजपालसिंह शेखावत के रिश्ते में दामाद है। शेखावत झोटवाड़ा से तथा पुष्पेन्द्र सिंह बाली से विधायक है।शेखावत भैरों सिंह शेखावत सरकार में मंत्री रह चुके है तथा पिछली बार टिकट नहीं मिलने से वह चुनाव में नहीं उतर पाए थे। चौथी बार विधायक बने पुष्पेन्द्र सिंह पहली बार मंत्री बने है। -

मंत्रिमंडल का विस्तार, आज हो सकता है विभागों का बंटवारा

जयपुर। प्रदेश में दस माह पुराने वसुंधरा राजे मंत्रिमंडल का सोमवार को विस्तार हो गया। अब विकास व सुधार के लिए नीतिगत निर्णय और आमजन के काम की गति तेज होने की उम्मीद है। मंत्रिमंडल में 15 नए मंत्री शामिल किए हैं।

राजभवन में राज्यपाल कल्याण सिंह ने नए मंत्रियों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। इनमें 4 केबिनेट, 6 राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार और 5 राज्य मंत्री हैं।
cm vasundhara raje cabinet expansion

वासुदेव देवनानी ने संस्कृत और अन्य ने हिंदी में शपथ ली। बांसवाड़ा के गढ़ी से विधायक जीतमल खांट समय पर नहीं पहुंचे। उन्हें देर शाम शपथ दिलाई गई। नए मंत्रियों को विभाग वितरण मंगलवार को हो सकता है।

मंत्रिमण्डल के विस्तार का असर
मुख्यमंत्री के पास गृह, उद्योग, वित्त, वन व पर्यावरण, पर्यटन, महिला व बाल विकास, परिवहन व खान विभाग सहित छोटे-बड़े 45 विभागों का प्रभार रहा है। जिलों व जाति-समुदायों का भी सरकार में पर्याप्त प्रतिनिधित्व नहीं था। अब विभागों का समुचित बंटवारा हो सकेगा। शीघ्र पत्रावली निस्तारण से आम लोगों को राहत मिलेगी।

4 और बन सकते हैं मंत्री
नए मंत्रियों के शामिल होने के बाद राज्य मंत्रिमंडल में मुख्यमंत्री सहित 27 मंत्री हो गए हैं। लेकिन लोकसभा का चुनाव जीतकर विधानसभा की सदस्यता छोड़ चुके जल संसाधन मंत्री सांवरलाल जाट के इस्तीफे के बाद यह संख्या 26 रह जाएगी। संविधान के मुताबिक मंत्रिमंडल में चार और मंत्री बनाए जा सकते हैं।

14 जिलों से कोई मंत्री नहीं
विस्तार के बाद मंत्रिमंडल में 33 में से 19 जिलों को ही प्रतिनिधित्व है। सबसे अधिक 6 मंत्री जोधपुर संभाग तो सबसे कम एक मंत्री भरतपुर संभाग से हैं। जयपुर, उदयपुर, बीकानेर व अजमेर से 4-4 तथा कोटा संभाग से तीन मंत्री हैं।

इन जिलों का नहीं प्रतिनिधित्व
दौसा, सवाई माधोपुर, करौली, टोंक, कोटा, सीकर, झुंझुनूं, बीकानेर, भीलवाड़ा, जैसलमेर, जालोर, चित्तौड़गढ़, डंूगरपुर और धौलपुर।

कक्ष में काम करते मिले सांवरलाल
सांसद बने जल संसाधन मंत्री सांवरलाल जाट इस्तीफा दे चुके हैं। हालांकि, वो अभी मंजूर होना बाकी है। शपथ लेने के बाद पदभार संभालने मंत्री डॉ. रामप्रताप सचिवालय स्थित मंत्रालय भवन में आवंटित कक्ष में पहुंचे तो सांवरलाल वहां पहले से काम करते हुए मिले। कक्ष के बाहर से सांवरलाल की नेमप्लेट तक नहीं हटाई गई थी। -

अंकुर व अनूप पाडिया को दस दिन की पुलिस हिरासत

कोटा। पूरे प्रदेश में सनसनी फैला देने वाले रूद्राक्ष हत्याकांड के दोनों आरोपियों को मंगलवार को 10 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया। आरोपी अंकुर और अनूप पाडिया को मंगलवार सुबह मजिस्ट्रेट के घर पेश किया गया। जहां से दोनों को रिमांड पर भेज दिया।
10 days police custody of Ankur and anoop padiya

पुलिस ने 19 दिन की तलाश के बाद अंकुर को सोमवार को कानपुर से व उसके भाई अनूप को लखनऊ से गिरफ्तार किया। पुलिस दोनों भाईयों को लेकर मंगलवार सुबह कोटा पहुंची।

इसके बाद कड़ी सुरक्षा के बीच पुलिस अधिकारियों ने सुबह 9.30 बजे अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट क्रम 5 दीपक दुबे के न्याय विहार स्थित आवास पर पेश किया। पुलिस दो मिनट में ही पेश कर उन्हें वापस ले गई। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मजिस्ट्रेट ने दोनों भाईयों को दस दिन के रिमांड पर सौंपा।

गौरतलब है कि तलवंडी निवासी पुनीत हांडा के 7 वष्ाीüय बेटे रूद्राक्ष का ओम एनक्लेव निवासी अंकुर पाडिया ने 9 अक्टूबर की शाम को अपहरण किया गया था। उसने रूद्राक्ष के परिजनों से दो करोड़ रूपए की फिरौती मांगी थी।

उधर, शुरूआत से इस मामले की मॉनिटरिंग कर रहे एडीजी (क्राइम) अजीत सिंह मंगलवार सुबह कोटा पहुंचे। उन्होंने यहां पहुंचकर दोनों आरोपितों से पूछताछ की और केस से संबंधित रिव्यू किया। - 

शिकायत लेकर भंवरी देवी गई थी महिला थाने

Bhanwari Devi murder case
जोधपुर। एएनएम भंवरी देवी लूणी के पूर्व विधायक मलखानसिंह विश्नोई की शिकायत दर्ज कराने महिला पुलिस थाने पहुंची थी।जहां पर मलखानसिंह की बहन इन्द्रा विश्नोई ने इसे घर का मामला बताते हुए भंवरी देवी को अपने साथ ले गई।अनुसूचित जाति-जनजाति मामलों की विशेष अदालत में सोमवार को भंवरी प्रकरण की सुनवाई के दौरान तत्कालीन महिला थानाधिकारी पाना चौधरी ने बयानों में इसकी पुष्टि की। उन्होंने कहा कि भंवरी देवी ने उनको लिखित में कोई शिकायत नहीं दी, फिर इन्द्रा विश्नोई उसे अपने साथ ले गई। इस मामले में पीपाड़ थाने के एक अन्य कांस्टेबल महावीरसिंह के भी बयान हुए।सुनवाई के दौरान पूर्व मंत्री महिपाल मदेरणा व पूर्व विधायक मलखानसिंह सहित अन्य सभी आरोपी कड़ी - 

फेसबुक यूज करते हैं तो आपके लिए है खुशखबरी

नई दिल्ली। सोशल नेटवर्किग साइट फेसबुक ने चैटिंग के लिए एकदम नया एप लांच किया है। रूम्स नामक इस एप पर आप किसी भी नाम से चैटिंग कर सकते हैं।

फोटो, वीडियो, टैक्स्ट मैसेज भी इससे ट्रांसफर किए जा सकेंगे। फेसबुक क्रिएटिव लैब्स इस एप के बारे में बताया कि रूम्स शुरूआती वेब कम्यूनिटीज और नए जमाने के स्मार्टफोन की क्षमताओं का मिला-जुला रूप है। 
facebook launches anonymous chat app


यह एप अभी सिर्फ यूएसए और यूके के अलावा इंग्लिश बोलने वाले कई देशों के लिए आईफोन पर उपलब्ध है, पर स्मार्टफोन के बाजार में एंड्रॉयड के बड़े हिस्से को देखते हुए इसे जल्द एंड्रॉयड पर लाया जाएगा।

लाखों लोगों को झटका, रसोई गैस सिलेण्डर हुआ महंगा

जयपुर/बीकानेर। पेट्रोलियम कम्पनियों ने रसोई गैस सिलेण्डर चुपके से 3.50 रूपए महंगा कर दिया है।

राजधानी में अब लोगों को एक रियायती सिलेण्डर के 395 रूपए चुकाने होंगे, जबकि अब तक 391.50 रूपए में दिया जा रहा था।

नई दरें सोमवार से लागू हो गई। हालांकि कम्पनियों ने दरें बढ़ाने का आदेश दीपावली के दिन 23 अक्टूबर को जारी किया था।

इससे राजधानी के करीब 10 लाख व राज्य के करीब 65 लाख उपभोक्ता प्रभावित होंगे।

पेट्रोलियम कम्पनियों ने गैस सिलेण्डर वितरकों का कमीशन साढ़े तीन रूपए बढ़ाया है। जिसका बोझ उपभोक्ताओं पर डाला गया है।
lpg gas price hike in rajasthan

अब वितरकों को प्रति सिलेण्डर की आपूर्ति पर 44.06 रूपए मिलेंगे, जबकि पहले 40.71 रूपए मिलते थे। हालांकि कम्पनी ने सीधे गोदाम से सिलेण्डर लेने वाले उपभोक्ताओं को थोड़ी राहत दी है। अब सीधे उठाव पर एक सिलेण्डर पर निर्घारित कीमत से18 रूपए कम लिए जाएंगे, पहले16.45 रूपए कम किए जाते थे।

दीपावली के दिन कमीशन बढ़ाया
दीपावली के दिन डीलर कमीशन में बढ़ोतरी को लेकर सर्कुलर जारी किया था, लेकिन त्योहारी छुटि््टयों के बाद अब फील्ड में बढ़ी हुई दर से सिलेंडर आपूर्ति शुरू कर की गई है। अब घरेलू सिलेंडर 391.50 रूपए की बजाए 395 रूपए में उपलब्ध हो रहा है।
गुरूमीत सिंह, राज्य स्तरीय समनवयक (तेल उद्योग)

कीमतें बढ़ाना गलत
गृहणी राजलक्ष्मी शर्मा ने कहा कि वितरकों के मुनाफे को जनता पर लादना गलत है। इससे आम जनता पर भार बढ़ेगा। यह कम्पनियों की मनमानी है। इस संबंध में पुन: विचार होना चाहिए।

राहत भी दी है
बीकानेर के इण्डेन, सेल्स ऑफिसर, देवेन्द्र कुमार ने बताया कि गैस यह सही है कि सिलेण्डर वितरण पर कमीशन थोड़ा बढ़ाया गया है, लेकिन गोदाम से उठाने वाले उपभोक्ताओं को राहत भी दी गई है। - See more at: