मंगलवार, 28 अक्टूबर 2014

राजे मंत्रिमंडल में ससुर और दामाद भी शामिल

pushpendra singh and rajpal singh shekhawat in raje cabinet
जयपुर। दस माह बाद वसुंधरा राजे सरकार के मंत्रिमंडल का सोमवार को विस्तार किया गया। विस्तार में राजे मंत्रिमण्डल में 15 नए मंत्रियों को शामिल किया गया है।राजभवन में हुए शपथ ग्रहण समारोह में राज्यपाल कल्याण सिंह ने नए मंत्रियों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। इनमें 4 काबिना मंत्री, 6 राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार और 5 राज्य मंत्री बनाए गए। वहीं मंत्रिमंडल विस्तार में जगह पाने वालों में ससुर और दामाद भी शामिल है। शपथ लेने वालों में विधायक पुष्पेन्द्रसिंह विधायक राजपालसिंह शेखावत के रिश्ते में दामाद है। शेखावत झोटवाड़ा से तथा पुष्पेन्द्र सिंह बाली से विधायक है।शेखावत भैरों सिंह शेखावत सरकार में मंत्री रह चुके है तथा पिछली बार टिकट नहीं मिलने से वह चुनाव में नहीं उतर पाए थे। चौथी बार विधायक बने पुष्पेन्द्र सिंह पहली बार मंत्री बने है। -

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें