बुधवार, 22 अक्तूबर 2014

मसाज पार्लर पर छापा, सैक्स रैकेट का भंडाफोड़



उदयपुर। राजस्थान मेंं उदयपुर शहर के हिरण मगरी थाना क्षेत्र में पुलिस ने गत रात्रि में एक मसाज पार्लर पर छापा मार कर सैक्स रैकेट का भंडाफोड करते हुए चार युवतियों सहित आठ लोगों को गिरफ्तार किया है।
udaipur police busted sex racket


पुलिस के अनुसार क्षेत्र के सवीना क्षेत्र में संचालित एक मसाज पार्लर पर देह व्यापार की शिकायतों के मद्देनजर एक पुलिस कांस्टेबल को बोगस ग्राहक बनाकर भेजा।




पार्लर संचालिका ने कांस्टेबल से 1300 रूपऎ में सौदा तय किया। इसी दौरान पुलिस टीम ने छापा मारा। पुलिस ने पार्लर से चार युवतियों एवं चार युवकों को गिरफ्तार किया है।




पुलिस के अनुसार सभी युवतियां नागालैंड की रहने वाली है तथा उनको इस धंंधे पर कॉल पर बुलाया जाता है। पुलिस ने मसाज पार्लर को सीज कर दिया है जबकि गिरफ्तार लोगों के खिलाफ पीटा एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है।

 

बाड़मेर बिष्ट नए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी , पदभार संभाला

बाड़मेर बिष्ट नए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी , पदभार संभाला

बाड़मेर नव नियुक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सुनील कुमार सिंह बिष्ट ने बुधवार को कार्यभार ग्रहण कर लिया ,

बाड़मेर। समदड़ी रेल्वे स्टेशन पर आवारा पशुओं की भरमार

बाड़मेर। समदड़ी रेल्वे स्टेशन पर आवारा पशुओं की भरमार


रिपोर्टर :- सुनिल दवे / समदड़ी

बाड़मेर जिले के समदड़ी जंक्शन रेलवे स्टेशन व्यवस्था और प्रशासन की कुशल कारगुजारी इस बात से आंकी जा सकती है कि यहां रेलवे स्टेशन पर आवारा पशु आम घूम रहे दिखायी देते रहते हैं। देखने में आया है कि यहां रेल स्टेशन पर आवारा पशु सामान्य रूप से आम घूमते रहते हैं। इनकी मौजूदगी किसी भी हादसे को अंजाम दे सकती है। इसका अहसास रेलवे के स्थानीय प्रशासन को शायद अभी नहीं है। बाड़मेर से जोधपुर के बीच समदड़ी जंक्शन स्टेशन एक मात्र ऐसा स्टेशन जहा पर खाने की व्यवस्था उपलब्ध हे इसके कारण जेसे ही ट्रेन रूकती हे यात्री पूड़ी - सब्जी के लिए ठेलो पर भीड़ उमड़ पड़ती है। कई बार तो ये आवारा पशु आपस में भीड़ जाते हे जिससे स्टेशन लग कचरा पात्र को गिरा देते है जिससे कचरे से स्टेशन जगह जगह गंदगी कर देते हे जिसके चलते लोग स्टेशन पर यात्री विश्राम तक नहीं कर पाते है। रेलवे स्टेशन के प्रति प्रशासन कितना सतर्क है, इस बात का अंदाजा इन आवारा पशुओं को आवारा घूमते हुए सहज लगाया जा सकता है।
 
आप भी देखे इन फोटुओ में रेलवे स्टेशन के हालत 



जयपुर में लिव इन पार्टनर पर दुष्कर्म का आरोप



जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर के विश्वकर्मा इलाके में 17 साल की एक किशोरी ने लिव इन पार्टनर पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है और उसने एक बच्चे को जन्म दिया है।
girl in jaipur accuses live in partner of rape


विश्वकर्मा थाने के थानेदार ने बताया कि किशोरी ने जाकिर नाम के युवक पर रेप करने का आरोप लगाते हुए एफआईआर सवाईमाधोपुर में दर्ज कराया है। यह मामला विश्वकर्मा थाने में ट्रांस्फर किया गया गया है।




एफआईआर के अनुसार आरोपी उसके साथ लिव इन पार्टनर था। जाकिर से उसकी पहचान एक महिला ने कराई थी। दोनों लगभग एक साल साथ रहे। इस अवधि में जाकिर ने उसे पत्नी की तरह रखा और उसके साथ दुष्कर्म किया, जिससे उसे हाल ही में पैदा एक बच्चा है।




किशोरी से दुष्कर्म का मामला दर्ज




फुलेरा थाने में मंगलवार को किशोरी ने एक जने के खिलाफ दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है। थाना प्रभारी विक्रम सिंह ने बताया कि रोजड़ी निवासी 16 वर्षीय किशोरी ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि वह परिवार के साथ रहती है और खेत में रखवाली करती हैं। गत 14 अक्टूबर को खेत की मिट्टी की दीवार के पास शोच के लिए गई थी, तभी वहां गोपाल पुत्र सोनू बावरिया ने उससे दुष्कर्म किया। मामले की जांच सांभर पुलिस उपअधीक्षक रामप्रकाश मीणा कर रहे हैं। - 


 

डीपीएस के प्रिंसिपल की बेटी का शव मिला



नई दिल्ली । दिल्ली के एक प्रतिष्ठित स्कूल के प्राध्यापक की बेटी ने स्कूल के परिसर में स्थित अपने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। यह जानकारी बुधवार को पुलिस ने दी।
daughter of school principal commits suicide by hanging


दक्षिणी दिल्ली के आर.के.पुरम स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) के प्राध्यापक डी.आर.सैनी की 29 वर्षीय बेटी अंजना सैनी को बुधवार सुबह उसके घर में मृत पाया गया। परिवार के सदस्य ने उसका शव देखा, जिसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई।




अंजना गुड़गांव में काम करती थीं और पिछले कुछ महीनों से अवसाद से घिरी हुई थी। एक पुलिस अधिकारी ने आईएएनएस को बताया, अंजना के कमरे से सुसाइड नोट बरामद किया गया है। इसमें उसने किसी को भी आत्महत्या का जिम्मेदार नहीं ठहराया है। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में उसके शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा।

मंगलवार, 21 अक्तूबर 2014

एक हाथ-पैर वाले पूर्व फौजी ने की "दबंगई"

न्यूयॉर्क। अमरीकी सेना में सेवाएं दे चुके नोआह गैलोवे के लिए यह एक अद्भुत पल था क्योंकि विश्वविख्यात मैंस मैग्जीन के कवर पेज पर उन्हें एक प्रेरक एथलीट के रूप में छापा गया।
handicap ex soldier defeats thirteen hundred competitiors


इस मैग्जीन के इतिहास में यह पहला मौका है जब उसके किसी पाठक को कवर पेज पर जगह दी गई है।

निराश व्यक्ति से बना आशावान
इराक में वर्ष 2005 में हुए एक आईईडी धमाके में कोहनी से ऊपर का बायां और घुटने से नीचे का बायां पैर खोने वाले 32 वर्षीय नोआह किशोरावस्था से ही फि टनेस को लेकर सजग थे।

लेकिन इस हादसे ने उन्हें निराशा में डुबो दिया। अस्पताल से छुट्टी के बाद वे दिनभर घर में ही पड़े रहते। शराब भी पीने लगे थे। नतीजा उनका वजन बढ़ गया। वर्ष 2010 में एक दिन आईने में खुद को देखकर उन्हें इतनी कोफ्त हुई कि फिर से बॉडी को शेप में लाने की ठान ली।

तेरह सौ को पछाड़ा
मैग्जीन अपने नवंबर के अंक के लिए ऎसे पुरूष की तलाश में थी जो शारीरिक रूप से फिट हो, आत्मविश्वास से भरा, स्टाइलिश हो और समाज को प्रेरित करता हो।

इसमें नो आह का दो अन्य दावेदारों से करीबी मुकाबला था जिनमें अमरीकी मैरिन कॉप्र्स का हैलीकॉप्टर पायलट 22 वर्षीय केवेन लेक भी था। केविन ने अत्यंत गरीबी में पलकर सेना में जगह बनाई थी। कुल मिलाकर तेरह सौ नामों की प्रविष्टियां आई थीं जिनके बारे में चार लाख पाठकों से भी रायशुमारी की गई।

बाद में मैग्जीन के निर्णायक मंडल ने नोआह के नाम का चयन किया।

संकल्प बना ताकत
तीन बच्चों के पिता नोआह मल्टीपल मैराथनों में भी दौड़ चुके हैं। अपनी निशक्तता के कारण उन्हें दिन में जिम जाने में शर्म आती थी इसलिए वे रात को दो बजे एक्सरसाइज करने जाते थे।

शुरू में हाथ-पैर की बाध्यता के कारण उन्हें दिक्कतें आईं लेकिन कड़े संकल्प से उन्होंने मशीनों पर ए क्सरसाइज करना सीख ही लिया।

उन्होंने बच्चों में मोटापे की समस्या दूर करने के लिए नो एक्सक्यूज नाम से चैरिटी फंड भी शुरू किया है। -  

फरीदाबाद के पटाखा बाजार में भीषण आग, अनेक घायल, 200 दुकानें स्वाहा -



फरीदाबाद। हरियाणा के फरीदाबाद में दशहरा मैदान के निकट पटाखा बाजार में मंगलवार शाम अचानक आग लग जाने से कई लोग घायल हो गए और लगभग 200 दुकानें जलकर राख हो गई। शहर के बीचों-बीच सजे पटाखा बाजार की एक दुकान में शाम को सवा छह बजे आग लग गई और देखते ही देखते उसने बड़ी संख्या में दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया।
Fire in Faridabad`s crackers market, 200 shops gutted



प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, इस अग्निकांड में अनेक लोग घायल हो गए। आग इतनी जबरदस्त थी कि इसने कई कारों और मोटरसाइकिलों को अपनी चपेट में ले लिया। कहा जा रहा है कि आग के कारण 200 दुकानें स्वाहा हो गई हैं। बाजार के लोगों का आरोप है कि प्रशासन की लापरवाही के चलते यह हादसा हुआ है। अग्निशमन दल की गाडियां आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही हैं। - 

अपहरण मामले में खुलासा : "जय हो" एक्ट्रेस सना खान निकली शादीशुदा -



फिल्म "जय हो" से बॉलीवुड में एंट्री करने वाली एक्ट्रेस सना खान के बारे में सनसनीखेज खुलासा हुआ है कि वह शादी शुदा है। खबरों के मुताबिक, सना की शादी बिजनेसमैन मोहम्मद इस्माइल कादर खान के साथ गुपचुप तरीके से हुई है। कादर खान अपहरण मामले में सना के गारंटर है।
Kidnapping case : Question raised over bail granted to Sana Khan



सना पर एक 15 वर्षीय बच्ची के अपहरण का आरोप है। सना ने कहा था उस लड़की ने उसके कजिन से शादी करने से मना कर दिया था। शादी की बात तब सामने आई जब एनजीओ ने मामले को लेकर एक्ट्रेस के खिलाफ जांच की मांग की। एनजीओ ने एक्ट्रेस को फर्जीवाडे को दोषी बताया है।




एनजीओ के शिकायतपत्र में कहा है कि जमानत के दौरान वह स्थानीय पुलिस को बताए बिना विदेश दौरे पर भी रही। साथ ही सना ने फर्जी दलील में अपने पति इस्माइल को दोस्त बताते हुए पर्सनल गारंटर के रूप में दिखाया था। इस्माइल पर भी धोखाधड़ी के मामले दर्ज है।




अपहरण मामले की जांच कर रहे एक अधिकारी के मुताबिक, सना पुलिस को जानकारी दिए बगैर देश नहीं छोड़ सकतीं। अब यह बात भी साफ हो गई है कि उनका गारंटर हिस्ट्रीशीटर है। हालांकि शादी के बात पर सना ने इनकार किया है। एक्ट्रेस का कहना है कि मैं सिंगल हूं और इस्माइल खान को बहुत अच्छी तरह जानती हूं। जो लोग उनसे जलते है, वह मेरे खिलाफ ऎसी मनगढ़न्त कहानियां रच रहे है। राशन कार्ड में इस्माइल की पत्नी के नाम पर सना ने कहा, सभी जानते हैं कि फर्जी दस्तावेज बनाना आजकल कोई मुश्किल काम नहीं है। -  

खट्टर होंगे हरियाणा के नए मुख्यमंत्री, शपथ ग्रहण रविवार को -



चंडीगढ़। हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की पहली बार सरकार बनने जा रही है। मनोहर लाल खट्टर राज्य के अगले मुख्यमंत्री के रूप में रविवार को शपथ लेंगे। हरियाणा के राज्यपाल कप्तान सिंह सोलंकी ने मंगलवार को खट्टर को राज्य में नई सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया। इसके पहले पार्टी विधायकों ने खट्टर को विधायक दल का नेता चुना।
Manohar Lal Khattar appointed as the new CM of Haryana



शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन हरियाणा राजभवन के बदले, पंचकुला के ताऊ देवीलाल स्पोट्र्स स्टेडियम में होगा। खट्टर (60) राज्य में भाजपा के पहले मुख्यमंत्री होंगे। हरियाणा राज्य का गठन एक नवंबर, 1966 को हुआ था।




नरेंद्र मोदी की तरह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के पूर्व प्रचारक खट्टर को भाजपा के नवनिर्वाचित विधायकों ने यहां एक बैठक में अपना नेता चुन लिया।




हरियाणा विधानसभा चुनाव में 47 सीटें जीतकर राजनीतिक इतिहास रचने वाली भाजपा ने राज्य में अगली सरकार बनाने का दावा मंगलवार को पेश किया। विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद खट्टर ने पार्टी की ओर से एक पत्र हरियाणा के राज्यपाल को सौंपा।




खट्टर केंद्रीय मंत्री एम. वेंकैया नायडू, भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिनेश शर्मा, राज्य भाजपा अध्यक्ष राम विलास शर्मा, केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर और अन्य भाजपा नेताओं के साथ राजभवन गए।




खट्टर ने कहा, भाजपा नेतृत्व और पार्टी विधायकों ने इस जिम्मेदारी के लिए मुझे चुना है। मैं आपको आश्वस्त कर सकता हूं कि हरियाणा की जनता के कल्याण के लिए काम करूंगा।

ख्ट्टर ने मीडियाकर्मियों से कहा, मेरी सरकार पारदर्शी होगी और किसी क्षेत्र के साथ कोई भेदभाव नहीं होगा। हम सभी को साथ लेकर चलेंगे। -  


भाजपा को हरियाणा में पहली बार अकेले दम पर 90 सदस्यीय विधानसभा में स्पष्ट बहुमत हासिल हुआ है। चुनाव परिणाम रविवार को घोषित हुए थे।

मुख्यमंत्री पद के लिए खट्टर के अलावा जिन अन्य नामों की चर्चा थी, उनमें भाजपा की राज्य इकाई के अध्यक्ष राम विलास शर्मा, राज्य भाजपा के प्रवक्ता अभिमन्यु, वरिष्ठ विधायक अनिल विज और भाजपा किसान प्रकोष्ठ के नेता ओ.पी. धनकड़ शामिल थे, जो हाल ही में विधायक निर्वाचित हुए हैं।

इसके अलावा केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज, राव इंद्रजीत सिंह और कृष्ण पाल के नाम भी मुख्यमंत्री पद के लिए चर्चा में थे। चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आए वीरेंद्र सिंह का नाम भी अफवाहों में था।

यह पहला मौका है जब भाजपा राज्य में अपनी सरकार बनाने जा रही है। भाजपा ने इसके पहले 2009 के विधानसभा चुनाव में मात्र चार सीटों पर जीत हासिल की थी। भाजपा के लिए यह चुनाव ऎतिहासिक रहा, क्योंकि उसने इस बार 47 सीटें हासिल की।

इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) दूसरे स्थान पर रहा और उसे 19 सीटें प्राप्त हुई, जबकि कांग्रेस मात्र 15 सीटें ही जीत पाई और तीसरे स्थान पर रही। दो सीटें हरियाणा जनहित कांग्रेस (हजकां) के खाते में गई, एक-एक सीट शिरोमणि अकाली दल (शिअद) और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने जीती। पांच निर्दलीय उम्मीदवारों ने भी जीत हासिल की है।