फरीदाबाद। हरियाणा के फरीदाबाद में दशहरा मैदान के निकट पटाखा बाजार में मंगलवार शाम अचानक आग लग जाने से कई लोग घायल हो गए और लगभग 200 दुकानें जलकर राख हो गई। शहर के बीचों-बीच सजे पटाखा बाजार की एक दुकान में शाम को सवा छह बजे आग लग गई और देखते ही देखते उसने बड़ी संख्या में दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, इस अग्निकांड में अनेक लोग घायल हो गए। आग इतनी जबरदस्त थी कि इसने कई कारों और मोटरसाइकिलों को अपनी चपेट में ले लिया। कहा जा रहा है कि आग के कारण 200 दुकानें स्वाहा हो गई हैं। बाजार के लोगों का आरोप है कि प्रशासन की लापरवाही के चलते यह हादसा हुआ है। अग्निशमन दल की गाडियां आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही हैं। -
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें