बुधवार, 22 अक्टूबर 2014

डीपीएस के प्रिंसिपल की बेटी का शव मिला



नई दिल्ली । दिल्ली के एक प्रतिष्ठित स्कूल के प्राध्यापक की बेटी ने स्कूल के परिसर में स्थित अपने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। यह जानकारी बुधवार को पुलिस ने दी।
daughter of school principal commits suicide by hanging


दक्षिणी दिल्ली के आर.के.पुरम स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) के प्राध्यापक डी.आर.सैनी की 29 वर्षीय बेटी अंजना सैनी को बुधवार सुबह उसके घर में मृत पाया गया। परिवार के सदस्य ने उसका शव देखा, जिसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई।




अंजना गुड़गांव में काम करती थीं और पिछले कुछ महीनों से अवसाद से घिरी हुई थी। एक पुलिस अधिकारी ने आईएएनएस को बताया, अंजना के कमरे से सुसाइड नोट बरामद किया गया है। इसमें उसने किसी को भी आत्महत्या का जिम्मेदार नहीं ठहराया है। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में उसके शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें