बुधवार, 22 अक्टूबर 2014

बाड़मेर। समदड़ी रेल्वे स्टेशन पर आवारा पशुओं की भरमार

बाड़मेर। समदड़ी रेल्वे स्टेशन पर आवारा पशुओं की भरमार


रिपोर्टर :- सुनिल दवे / समदड़ी

बाड़मेर जिले के समदड़ी जंक्शन रेलवे स्टेशन व्यवस्था और प्रशासन की कुशल कारगुजारी इस बात से आंकी जा सकती है कि यहां रेलवे स्टेशन पर आवारा पशु आम घूम रहे दिखायी देते रहते हैं। देखने में आया है कि यहां रेल स्टेशन पर आवारा पशु सामान्य रूप से आम घूमते रहते हैं। इनकी मौजूदगी किसी भी हादसे को अंजाम दे सकती है। इसका अहसास रेलवे के स्थानीय प्रशासन को शायद अभी नहीं है। बाड़मेर से जोधपुर के बीच समदड़ी जंक्शन स्टेशन एक मात्र ऐसा स्टेशन जहा पर खाने की व्यवस्था उपलब्ध हे इसके कारण जेसे ही ट्रेन रूकती हे यात्री पूड़ी - सब्जी के लिए ठेलो पर भीड़ उमड़ पड़ती है। कई बार तो ये आवारा पशु आपस में भीड़ जाते हे जिससे स्टेशन लग कचरा पात्र को गिरा देते है जिससे कचरे से स्टेशन जगह जगह गंदगी कर देते हे जिसके चलते लोग स्टेशन पर यात्री विश्राम तक नहीं कर पाते है। रेलवे स्टेशन के प्रति प्रशासन कितना सतर्क है, इस बात का अंदाजा इन आवारा पशुओं को आवारा घूमते हुए सहज लगाया जा सकता है।
 
आप भी देखे इन फोटुओ में रेलवे स्टेशन के हालत 



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें