शनिवार, 27 सितंबर 2014

पन्नीरसेल्वम होंगे तमिलनाडु के नए सीएम!

चेन्नई। तमिलनाडु की मुख्यमंत्री और अन्नाद्रमुक प्रमुख जयललिता को आय से अधिक संपत्ति मामले में बेंगलूरू की एक विशेष अदालत द्वारा चार साल के कैद की सजा सुनाए जाने के बाद अब उनके उत्तराधिकारी की चर्चा होने लगी है। who becomes next tamilnadu CM now
पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्य के वित्त मंत्री आ. पन्नीरसेल्वम अगले मुख्यमंत्री बन सकते हैं। वर्ष 2001 में भ्रष्टाचार के एक मामले में सुप्रमकोर्ट द्वारा जयललिता को मुख्यमंत्री के पद से हटाने के आदेश के बाद पन्नीरसेल्वम ने मुख्यमंत्री का पदभार संभाला था।

सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री के लिए राज्य के ऊर्जा मंत्री नाथम विश्वनाथन और परिवहन मंत्री सेन्थिल बालाजी के नामों की भी चर्चा है। इस बारे में कोई भी फैसला पार्टी के विधायकों की बैठक के बाद ही लिया जाएगा। -  

बाड़मेर बधक बनाकर शो रूम से लुटे 74 लाख

बाड़मेर बधक बनाकर शो रूम से लुटे 74 लाख


बाड़मेर सदर थाना क्षेत्र के अंतरगत महिंद्रा शोरुम ओएस मोटर्स में शुक्रवार की रात चोकिदारो को बंधक बनाकर अज्ञात बदमाशो ने करीब 74 लाख लूट कर ले गये। मिली जानकारी के मुताबिक महिंद्रा शोरुम ओएस मोटर्स में शुक्रवार की रात चोकिदारो को बंधक बनाकर अज्ञात बदमाशो ने करीब 74 लाख लूट कर ले गये। और शोरुम में सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे हुए थे जिससे पुलिस को बदमाशो को पकड़ने में काफी परेशानी हो सकती है। वृताधिकारी ओमप्रकाश गोतम मोके पर पहुंचे कर जांच शुरू कर दी।

बालोतरा। मीठे पानी की लाईन में लीकेज,व्यर्थ बह रहा पानी ,शहरवासी मीठे पानी की एक एक बुंद को तरस रहै।

बालोतरा। मीठे पानी की लाईन में लीकेज,व्यर्थ बह रहा पानी ,शहरवासी मीठे पानी की एक एक बुंद को तरस रहै।

रिपोर्टर :- ओमप्रकाश सोनी /बालोतरा

बालोतरा। एक ओर जहां बालोतरा शहर में लोगो को हलक तर करवाने के लिये जलदायविभाग के पास में पर्याप्त मात्रा में मीठा पानी नही है ओर दूसरी ओर नागाणा से बालोतरा आ रही मीठे पानी की पाईप लाईन से प्रतीदिन दर्जनो स्थानो पर लीकेज से मीठा पानी व्यर्थ बह रहा है।


मेगा हाईवे के किनारो पर नागाणा से लेकर पचपदरा तक मीठे पानी की पाईप लाईनो में पड़े लीकेजो से बालोतरा के लोगो के हलक को तर करने के लिये आने वाला पानी जलदायविभाग के अधिकारियो की कुंभकर्णी नींद के कारण बर्बाद हो रहा है। लंबे समय से पड़े लीकेजो को जलदाय विभाग के कार्मिक ओर अधिकारी सुधार नही रहे है। साथ ही मीठे पानी की लाईन पर विभाग के अधिकारियो ओर कार्मिको के संरक्षण से दर्जनो अवैध कनेक्षन ढाबो ओर होटलो वालो ने कर रखे है। अवेध कनेक्षनो से मीठे पानी को चुराकर गाडि़यो को धोया जा रहा है तो अनेक स्थानो पर चोरी के मीठे पानी को बेचकर लोग चांदी काट रहे है। मीठे पानी की लाईन की दुर्गती ओर मीठे पानी की चोरी की वारदातो से जलदाविभाग के अधिकारी भली भांती वाकिफ है पर लीकेज सुधारने ओर मीठे पानी की चोरी को रोकने के प्रयास नही हो रहे है।

बालोतरा। प्रसुता की मोत के मामले में चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप,परिजनो ने किया प्रदर्षन,पुलिस पर भी आरोपी को बचाने का आरोप

बालोतरा। प्रसुता की मोत के मामले में चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप,परिजनो ने किया प्रदर्षन,पुलिस पर भी आरोपी को बचाने का आरोप

रिपोर्टर :- ओमप्रकाश सोनी /बालोतरा

बालोतरा। बालोतरा के विष्नोई अस्पताल में प्रसव के दोरान चिकित्सक  की लापरवाही से करीब एक माह पुर्व महिला की मोत होने के मामले में मृतका के परिजनो द्वारा बालोतरा थाने में चिकित्सक के खिलाफ दर्ज करवाए गए मामले में पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नही की है। पुलिस की चलताउ कार्रवाई से मृतका के परिजनो में बालोतरा पुलिस के प्रती रोष व्याप्त है। मृतका के परिजनो ओर मोहल्ले के लोगो ने आज शहर में जुलुस निकाला ओर लापरवाह चिकित्सक ओर उसको बचाने का प्रयास करने वाले पुलिसकर्मियो के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की। जुलुस में पुरूषो सहित बड़ी तादाद मे महिलाओ ने भाग लिया। उपखंड अधिकारी के कार्यालय के सामने महिलाओ ने काफी देर तक प्रदर्षन कर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी भी की। मृतका के परिजनो का आरोप है कि विष्नोई अस्पताल में प्रसव के बाद से ही लगातार प्रसुता की हालत बिगड़ती जा रही थी,वे लोग चिकित्सक को बुलाते रहे पर किसी ने नही सुनी। बाद में नर्स ने प्रसुता को कोई इंजेक्षन लगाया जिससे रिएक्षन से उसकी मोत हो गई। मोत होने के बाद भी चिकित्सक मृतका के परिजनो को बरगलाते रहे ओर इलाज के नाम पर पांच घंटै रोक कर रखा तथा बाद में जोधपुर रैफर कर दिया। परिजनो ने पुलिस पर खुला आरोप लगाया कि आरोपी चिकित्सक ओर बालोतरा क थाना अधिकारी एक ही जाती के है जिस कारण मुकदमा दर्ज करवाए जाने के एक माह बाद भी पुलिस ने आरोपी चिकित्सक के खिलाफ कोई कार्रवाई नही की है। मृतका के परिजनो ने उपख्ंाड अधिकारी व उप पुलिस अधिक्षक को ज्ञापन देकर तुरंत कार्रवाई करवाने की मांग ओर कार्रवई नही होने पर आंदोलन पर उतरने की चेतावनी दी है। उधर बालोतरा पुलिस के अधिकारियो ने मृतका की पोस्टमार्टम रिपोर्ट ओर जिला स्तर पर गठित मेडिकल बोर्ड की रिपोर्ट के आने के बाद ही नियमानुसार कार्रवाई करने की बात कही है। उप पुलिस अधिक्षक अमृत जीनगर ने बताया कि मामले की पूरी निष्पक्षता से जांच करवाई जायेगी ओर किसी भी स्तर पर चिकित्सक की लापरवाही मिलने पर कानुनी कार्रवाई की जायेगी। वही विष्नोई अस्पताल के चिकित्सक डाॅक्टर फूसाराम विष्नोई ने बताया कि प्रसव के बाद मरीज को ब्रेन हेमरेज हो गया था जिस पर उसे तुरंत जोधपुर रैफर किया गया ओर रास्ते में उसकी मोत हो गई। जोधपुर में ही पोस्टमार्टम हुआ है जिसमें मोत के सर्जीकल कारणो में किसी प्रकार की लापरवाही सामने नही आई है।


आय से अधिक संपत्ति मामले में जेल या राहतः 1 बजे तक आएगा फैसला, समर्थकों पर हल्का लाठीचार्ज

/बेंगलुरू. तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता के लिए आज का दिन बेहद अहम है। जयललिता और उनके तीन सहयोगियों के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति मामले में बेंगलुरु में एक विशेष अदालत आज दोपहर 1 बजे फैसला सुनाएगी। फैसला स्पेशल जज जॉन माइकल डिकुन्हा शनिवार को पारापन्ना अग्रहरा जेल कैंपस में बनाए गए अस्थाई अदालत में सुनाएंगे। जयललिता अपने वकीलों और तमिलनाडु के कुछ मंत्रियों के साथ कोर्ट परिसर में मौजूद हैं।इधर, कोर्ट परिसर में जुटे हजारों अम्मा समर्थकों को संभालने में पुलिस को खासी मशक्कत करनी पड़ रही है। पुलिस ने हल्का लाठीचार्ज भी किया गया है। 2000 से ज्यादा पुलिसकर्मी कोर्ट परिसर के बाहर तैनात है। 
 आय से अधिक संपत्ति मामले में जेल या राहतः 1 बजे तक आएगा फैसला, समर्थकों पर हल्का लाठीचार्ज
18 साल पुराना यह मामला तमिलनाडु से बाहर बेंगलुरु की एक अदालत में चल रहा है। अगर जयललिता के खिलाफ फैसला आया तो उन्हें दो से सात साल जेल की सजा मिल सकती है। दोषी पाए जाने पर उन्हें मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा भी देना पड़ेगा। फिलहाल तमिलनाडु सरकार के मंत्री ओ.पनीरसेलवम, इडाप्पणी के पालानीस्वामी और नाथम आर विश्वनाथन भी जयललिता के साथ कोर्ट परिसर में मौजूद हैं।बताया जा रहा है कि चेन्नई स्थित पार्टी मुख्यालय में फैसला पक्ष में आने की स्थिति में समर्थकों ने पटाखों की व्यवस्था पहले ही कर ली है।

अगर सजा हुई तो...
- अगर जयललिता को 2 साल या कम की सजा मिलती है, तो नए जनप्रतिनिधित्व कानून के तहत वह चुनाव लड़ने के लिए अयोग्य घोषित हो जाएंगी। हालांकि उन्हें जमानत मिल जाएगी और जेल नहीं जाना पड़ेगा। दो साल से कम की सजा में अपील के लिए तुरंत जमानत का प्रावधान है।
- अगर 3 साल या ज्यादा की सजा मिलती है, तो जयललिता को तुरंत जेल जाना पड़ेगा। ऐसी स्थिति में भी उन्हें सीएम पद से इस्तीफा देना पड़ेगा। चुनाव लड़ने के लिए अयोग्य घोषित भी होंगी।

समर्थकों के हंगामे की आशंका
रिपोर्ट के अनुसार, कोर्ट के फैसले के दौरान जयललिता की पार्टी AIADMK के नेता और हजारों समर्थक बेंगलुरु में जुटेंगे। इसके लिए एहतियातन बेंगलुरु में अलर्ट जारी कर दिया गया है। कोर्ट को भी जेल में शिफ्ट कर दिया गया है। कोर्ट के पास कर्नाटक राज्य रिजर्व पुलिस, नगर के आर्म्ड रिजर्व और रैपिड एक्शन फोर्स को तैनात किए जाने की संभावना है। इस जगह को पांच स्तरीय सुरक्षा से किले में तब्दील कर दिया गया है। शुक्रवार को कोर्ट के फैसले के कागजात नए परिसर में पहुंचाए गए। 

अस्थाई जेल में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
पुलिस ने जेल परिसर को पांच स्तरीय सुरक्षा वाले किले में तब्दील कर दिया गया है। यहां हेलीपैड भी बनाया गया है, ताकि 'जेड प्लस' सुरक्षा में चलने वाली जयललिता चाहें, तो यहां हेलिकॉप्टर से उतर सकें। इसके अलावा सैकड़ों पुलिसकर्मी सादे कपड़े में भी तैनात होंगे। उल्लेखनीय है कि मामले में 20 सितंबर को ही फैसला आना था, लेकिन सुरक्षा कारणों से इसे 27 सितंबर तक के लिए टाल दिया गया था। इससे पहले तमिलनाडु से बाहर केस की सुनवाई का फैसला रुकवाने की भी पूरी कोशिश की गई थी। बीते शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट ने इस बारे में एक जनहित याचिका खारिज कर दी थी। इसे देखते हुए सुरक्षा के भारी-भरकम इंतजाम किए गए हैं।

अलवर।हवस का शिकार बनी लड़की ने जहर खाकर दी जान



अलवर। राजस्थान में अलवर के उद्योगनगर थाना क्षेत्र के देसूला खोर गांव में दुष्कर्म पीडिता ने जहरीला पदार्थ खाकर शुक्रवार को आत्महत्या कर ली।
थाना प्रभारी सुनील गुप्ता ने बताया कि गांव की पीडिता की मां ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी नाबालिग पुत्री ने बताया कि पड़ोस में रहने वाला विक्रम एवं उसके साथी उसे जबरन बाजरे के खेत में ले गए और विक्रम ने उसके साथ दुष्कर्म किया।
minor girl commits suicide after gang  rape

इस घटना के बाद लड़की ने कमरा बंद कर जहरीला पदार्थ खा लिया जिससे उसकी मौत हो गई। गुप्ता ने बताया कि बालिका के शव का अलवर के सामान्य अस्पताल में मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया गया। उन्होंने बताया कि आरोपी की तलाश की जा रही है। - 

सीकर। बेटे-बेटियों ने दिलवाई हत्यारिन मां को उम्रकैद

सीकर। तीन वर्ष पहले कुल्हाड़ी के वार से पति की हत्या करने के मामले की सुनवाई करते हुए अदालत ने शुक्रवार को आरोपित महिला को आजीवन कारावास की सजा सुनाई।
son and daughter got life imprisonment his mother

प्रकरण के मुताबिक 22 मई 11 को सुजानगढ़ निवासी आरोपित मोहनी देवी ने लोहे की कुल्हाड़ी से अनेक वार कर अपने पति सोहनराम को गंभीर रूप से घायल कर दिया। बाद में सरकारी अस्पताल में इलाज के दौरान सोहनराम की मौत हो गई।

मृतक के भाई सुखाराम की रिपोर्ट के बाद पुलिस ने जांच कर न्यायालय में चालान पेश कर दिया। मामले को लेकर न्यायालय में कुल 12 बयान दर्ज किए गए।

जिनमें मृतक के आठ वर्षीय पुत्र नवरतन, नौ वर्षीय पुत्री दुर्गा व 12 वर्षीय पुत्री हंसा के बयान महत्वपूर्ण साबित हुए। अदालत ने गवाहो की सुनवाई,बयानो व साक्ष्यो के आधार पर मोहनीदेवी को दोषी मानते हुए आजीवन कारावास व पांच हजार रूपए के अर्थ दंड की सजा सुनाई।

रिपोर्ट के मुताबिक हत्या का कारण यह बताया गया कि सोहनराम ने अपनी पत्नी मोहनीदेवी को रात को बाहर जाने पर टोका था। -  

टूरिज्म: जैसलमेर विश्व पर्यटन दिवस विशेष। टूरिज्म: रेत पर अब सुरीली रात का समां



विश्व पर्यटन दिवस  विशेष। टूरिज्म: रेत पर अब सुरीली रात का समां    


विमल भाटिया 


जैसलमेर राजस्थान के रेगिस्तान की शाम तब और भी खूबसूरत लगती है जब यहां लगे तंबुओं में बैठकर लोकनृत्य का आनंद उठाने का मौका मिल जाए. और जब तंबू में फाइव स्टार सुविधाएं भी हों तो आनंद कई गुना बढ़ जाता है. इसीलिए तो जैसलमेर के थार रेगिस्तान से 20-25 किलोमीटर दूर सम गांव की तरफ ढेरों टेंट रिसॉर्ट विकसित हो चुके हैं. यहां लगभग एक हजार सर्व सुविधायुक्त टेंट लगे हैं.


विदेशी पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए इन भव्य लक्जरी टेंटों में फाइव स्टार होटलों जैसी सुविधाएं उपलब्ध हैं. इनमें एसी लगे होते हैं, लाइव बारबेक्यू, गोल्फ कोर्स से लेकर स्विमिंग पूल जैसी लक्जरी भी मुहैया करवाई जा रही है. सैलानियों के लिए कैमल रेस (ऊंट दौड़), कैमल पोलो जैसे मनोरंजन के इंतजाम भी किए जा रहे हैं.

थार रेगिस्तान में बसी टेंटों की यह दुनिया वाकई अद्भुत है. सम के रेतीले धोरों की तरफ जाने वाले मार्ग पर दोनों ओर देखकर लगता है, जैसे यह टेंट रिसोर्ट का कोई छोटा-मोटा शहर हो. सारा इंतजाम देशी-विदेशी सैलानियों की पसंद को देखते हुए किया गया है. दरअसल रेगिस्तान में रात को रुकना पर्यटकों के लिए हमेशा रोमांच भरा रहा है. लेकिन सुविधाओं के अभाव में ज्यादा पर्यटक अपनी इस इच्छा को पूरा नहीं कर पाते थे.


इसलिए लगभग पांच साल पहले यहां आधुनिक सुविधाओं वाले टेट लगाने का चलन शुरू हुआ, जिसके चलते अब सालाना तीन लाख पर्यटक लक्जरी टेंटों का आनंद उठाने के लिए यहां आने लगे हैं. वे इन टेंटों में एक रात रुकने के लिए 3,000-10,000 रु. तक खर्च करने से गुरेज नहीं करते. टेंट का किराया उसमें मौजूद सुविधा के मुताबिक तय होता है.


सम के रेगिस्तान में सभी आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित डेजर्ट स्प्रिंग नाम का टेंट रिसोर्ट बना रहे पर्यटन कारोबारी मयंक भाटिया कहते हैं, ‘‘पर्यटक आधुनिक सुविधाओं से युक्त टेंट चाहते हैं. उनकी मांग को देखते हुए हम 25 टेंटों का एक ऐसा लक्जरी टेंट रिसोर्ट बना रहे हैं जिसमें बड़ा गोल्फ कोर्स, टेनिस कोर्ट और बैडमिंटन कोर्ट होगा. टेंट के भीतर स्टडी टेबल, वार्डरोब, इलेक्ट्रॉनिक सेफ, फ्रिज, सोफा, मिनी बार, लाइव बारबेक्यू सहित और भी ढेरों सुविधाएं होंगी.’’


रेगिस्तान में पानी की जबरदस्त कमी तो हमेशा से ही रही है लेकिन रेगिस्तान के मध्य में होते हुए भी इन टेंटों में ठंडे और गरम पानी की लगातार सप्लाई होती है. टेंटों का निर्माण करवाने वाले ज्यादातर होटल व्यवसायी हैं जो पर्यटकों की शाम को रूमानी बनाने के लिए तरह-तरह के और भी कई प्रयोग कर रहे हैं. वे रेत के टीलों पर कैंडल लाइट डिनर की व्यवस्था करते हैं. ठेठ राजस्थानी लोक संगीत से सैलानियों की शामों को सुरीला बनाया जाता है. इसलिए इन यादगार लम्हों का लुत्फ उठाने के लिए आने वालों की तादाद बढ़ती चली जा रही है.


सम के टेंट रिसोर्ट राजस्थान डेजर्ट सफारी कैंप के मालिक उपेंद्र सिंह राठौड़ कहते हैं, ‘‘जैसलमेर के रेगिस्तान में लक्जरी टेंट दुबई के रेतीले टीलों पर बने हुए लक्जरी टेंटों की तर्ज पर बनाए जा रहे हैं. रेतीले टीलों पर मशाल लाइट डिनर, कैंडल लाइट डिनर की पर्यटकों के बीच खासी मांग है.’’


राठौड़ शाम-ए-जैसलमेर नाम से एक लक्जरी टेंट रिसोर्ट का निर्माण करवा रहे हैं. इस रिसोर्ट्स में रेतीले टीलों के बीच स्विमिंग पूल भी बनाया जा रहा है. इसमें नए शादीशुदा जोड़ों के लिए एक्सक्लूसिव कैंडल लाइट डिनर की सुविधा भी होगी, जो उनकी शाम को यादगार बना देगी.


लक्जरी टेंट के नए चलन की वजह है यहां पर आने वाले ऐसे सैलानियों का इस तरह की सुविधाओं की नियमित मांग करना. रेगिस्तान में ये सैलानी कुछ अलग और रोमांचक करने की इच्छा रखते हैं. जन्मदिन, शादी की सालगिरह और हनीमून मनाने के लिए रेत की धरती पर आने वाले लोगों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है.


कई चर्चित हस्तियां भी गुपचुप तरीके से रेगिस्तानी शाम का लुत्फ उठाने के लिए थार आती हैं. भारत में अमेरिका के पूर्व राजदूत रॉबर्ट ब्लैकविल भी अभी हाल ही अपनी पत्नी का जन्मदिन मनाने यहां आए थे. यहां पर ठेठ ग्रामीण परिवेश के बीच उन्होंने केक कैटरिंग सेरेमनी आयोजित की थी और इसके साथ ही कैंडल लाइट डिनर भी किया था. उनके अलावा पॉप स्टार मीका, दिवंगत ‘‘ग़ज़ल गायक जगजीत सिंह और दूसरी शख्सियतें भी खास मौकों पर जश्न मनाने के लिए यहां आ चुकी हैं.


टेंट कारोबारी टेंट पर्यटन को लोकप्रिय बनाने के लिए और भी कई तरह की योजनाओं पर काम कर रहे हैं. जैसा कि भाटिया बताते हैं, ‘‘यहां आने वाले सैलानी ढेर सारा फन और रोमांच चाहते हैं. इसलिए उनकी मांग को देखते हुए हम रेगिस्तान में चलने वाले डेजर्ट स्कूटर और दूसरे वाहन लाने की योजना पर भी काम कर रहे है. इसके अलावा डिनर ऑफ ड्यून्स (रेत के टीले पर बैठकर भोजन) के नाम से खास इंतजाम किए गए हैं, जिसके तहत अनगिनत लजीज व्यंजन उपलब्ध करवाए जाते हैं.’’


मेहमानों की सुख-सुविधा के लिए जितने भी इंतजाम किए जाते हैं उनमें हनीमून मनाने के लिए यहां आने वालों का खास ध्यान रखा जाता है. राठौड़ की सुनिए, ‘‘नव विवाहितों का हम पूरा ख्याल रखते हैं. खास उनके लिए रात के समय राजस्थानी लोक गीत-संगीत के अलावा ऑस्ट्रेलियन बैले डांस का भी आयोजन किया जाता है.’’


रोमांच को बढ़ाने के लिए उपेंद्र सिंह राठौड़ कुछ और भी प्रयोग कर रहे हैं. वे बताते हैं, ‘‘हम अपने टैंट रिसॉर्ट में एक स्पेशल मचान रेस्टोरेंट भी बना रहे हैं. सैलानी इस पर बैठकर सूर्यास्त के मनोहारी दृश्य का आनंद उठा सकेंगे. साथ में लजीज भोजन का लुत्फ भी ले सकेंगे.’’ यहां आने वाला बोर हो, इसकी संभावना कम होती है क्योंकि मनोरंजन के तमाम साधन मौजूद रहते हैं.


इनमें कैमल पोलो, कैमल रैस और कैमल सफारी तो है ही, इन सब से मन भर जाए तो कई सारे इंडोर गेम भी मौजूद हैं. रोमांच के बाद अगर थोड़ी शांति की जरूरत महसूस हो तो आप यहां की लाइब्रेरी में बैठकर पसंदीदा किताबें पढ़ सकते हैं.


पर्यटन व्यवसायी महासंघ के अध्यक्ष और रॉयल डेजर्ट सफारी कैंप के मालिक जितेंद्र सिंह राठौड़ कहते हैं, ‘‘पर्यटक रेगिस्तान के बीचोबीच रुकना चाहते हैं. इसीलिए संचालक अपने टेंटों में बेहतरीन आधुनिक सुख-सुविधाएं उपलब्ध करवाने की कोशिश में जुटे हुए हैं. सम और खुहड़ी के रेतीले धोरों पर पसरे 1,000 से ज्यादा टेंटों में कैमल सफारी के लिए 700 से ज्यादा ऊंटों को लगाया गया है.’’


अपने शानदार किलों और हवेलियों के लिए प्रसिद्घ राजस्थान मुमकिन है, जल्द ही दुनिया भर में अपने खूबसूरत और अनोखे टैंट रिसॉर्ट्स के लिए भी पहचाना जाने लगे.








 

देवजी पटेल जैसलमेर जसवंत विश्नोई बाड़मेर के भाजपा जिला प्रभारी

देवजी पटेल जैसलमेर जसवंत विश्नोई बाड़मेर के भाजपा जिला प्रभारी 
Add caption


जयपुर। राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी ने शुक्रवार को पार्टी के जिला प्रभारियों की घोषणा की।

पार्टी सूत्रों के अनुसार परनामी ने प्रदेश उपाध्यक्ष महेन्द्र बोहरा को जयपुर शहर एवं श्याम सुंदर शर्मा को जयपुर देहात तथा विधायक एवं प्रदेश महामंत्री बाबू लाल वर्मा को दौसा का जिला प्रभारी बनाया गया हैं।

इसी तरह राजेन्द्र गहलोत को अलवर, सुरेन्द्र पारीक को सीकर, सुरेन्द्र पाल सिंह टी.टी. को झुंझुनूं, गजेन्द्र सिंह शेखावत को अजमेर शहर, संजय शर्मा को अजमेर देहात एवं राजकुमार रिणवा को नागौर का प्रभारी बनाया गया हैं।

भीलवाड़ा में बीरम देव सिंह, टोंक में सुनील कोठारी, कोटा शहर में भजनलाल शर्मा, कोटा देहात में श्रीकिशन पाटीदार, बूंदी में चन्द्रप्रकाश विजय, बारां में सुमन शर्मा, झालावाड़ में योगेन्द्र सिंह तंवर, भरतपुर में ओम बिडला, धौलपुर में रामचरण बोहरा, सवाईमाधेपुर में धर्मनारायण जोशी को प्रभारी बनाने की घोषणा की गई हैं।

करौली में मुकेश पारीक, उदयपुर शहर में मेघाराज लोहिया, उदयपुर देहात में श्रीचन्द कृपलानी, चित्तौड़गढ़ में दामोदर अग्रवाल, राजसमंद में अनिता भदेल, बांसवाडा में नारायण पंचारिया, डूंगरपुर में हरिओम सिंह राठौड़, प्रतापगढ में मुकेश दाधीच, गंगानगर में अजयपाल सिंह, बीकानेर शहर में ओम पालीवाल एवं बीकानेर देहात में स्वामी सुमेधानन्दं सरस्वती को जिला प्रभारी बनाया गया हैं।

इसके अलावा चूरू में महेन्द्र सिंह सोढी, हनुमानगढ में सत्यप्रकाश आचार्य, जोधपुर शहर में मोहनलाल गुप्ता, जोधपुर देहात के लिए सावंरलाल जाट, जैसलमेर के लिए देवजी पटेल, बाडमेर में जसवन्त विश्नोई, पाली में जोगाराम पटेल, सिरोही में नारायण सिंह देवल एवं जालोर में रामनारायण डूडी को प्रभारी बनाया गया हैं। -