बालोतरा। प्रसुता की मोत के मामले में चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप,परिजनो ने किया प्रदर्षन,पुलिस पर भी आरोपी को बचाने का आरोप
रिपोर्टर :- ओमप्रकाश सोनी /बालोतरा
बालोतरा। बालोतरा के विष्नोई अस्पताल में प्रसव के दोरान चिकित्सक की लापरवाही से करीब एक माह पुर्व महिला की मोत होने के मामले में मृतका के परिजनो द्वारा बालोतरा थाने में चिकित्सक के खिलाफ दर्ज करवाए गए मामले में पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नही की है। पुलिस की चलताउ कार्रवाई से मृतका के परिजनो में बालोतरा पुलिस के प्रती रोष व्याप्त है। मृतका के परिजनो ओर मोहल्ले के लोगो ने आज शहर में जुलुस निकाला ओर लापरवाह चिकित्सक ओर उसको बचाने का प्रयास करने वाले पुलिसकर्मियो के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की। जुलुस में पुरूषो सहित बड़ी तादाद मे महिलाओ ने भाग लिया। उपखंड अधिकारी के कार्यालय के सामने महिलाओ ने काफी देर तक प्रदर्षन कर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी भी की। मृतका के परिजनो का आरोप है कि विष्नोई अस्पताल में प्रसव के बाद से ही लगातार प्रसुता की हालत बिगड़ती जा रही थी,वे लोग चिकित्सक को बुलाते रहे पर किसी ने नही सुनी। बाद में नर्स ने प्रसुता को कोई इंजेक्षन लगाया जिससे रिएक्षन से उसकी मोत हो गई। मोत होने के बाद भी चिकित्सक मृतका के परिजनो को बरगलाते रहे ओर इलाज के नाम पर पांच घंटै रोक कर रखा तथा बाद में जोधपुर रैफर कर दिया। परिजनो ने पुलिस पर खुला आरोप लगाया कि आरोपी चिकित्सक ओर बालोतरा क थाना अधिकारी एक ही जाती के है जिस कारण मुकदमा दर्ज करवाए जाने के एक माह बाद भी पुलिस ने आरोपी चिकित्सक के खिलाफ कोई कार्रवाई नही की है। मृतका के परिजनो ने उपख्ंाड अधिकारी व उप पुलिस अधिक्षक को ज्ञापन देकर तुरंत कार्रवाई करवाने की मांग ओर कार्रवई नही होने पर आंदोलन पर उतरने की चेतावनी दी है। उधर बालोतरा पुलिस के अधिकारियो ने मृतका की पोस्टमार्टम रिपोर्ट ओर जिला स्तर पर गठित मेडिकल बोर्ड की रिपोर्ट के आने के बाद ही नियमानुसार कार्रवाई करने की बात कही है। उप पुलिस अधिक्षक अमृत जीनगर ने बताया कि मामले की पूरी निष्पक्षता से जांच करवाई जायेगी ओर किसी भी स्तर पर चिकित्सक की लापरवाही मिलने पर कानुनी कार्रवाई की जायेगी। वही विष्नोई अस्पताल के चिकित्सक डाॅक्टर फूसाराम विष्नोई ने बताया कि प्रसव के बाद मरीज को ब्रेन हेमरेज हो गया था जिस पर उसे तुरंत जोधपुर रैफर किया गया ओर रास्ते में उसकी मोत हो गई। जोधपुर में ही पोस्टमार्टम हुआ है जिसमें मोत के सर्जीकल कारणो में किसी प्रकार की लापरवाही सामने नही आई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें