बालोतरा। मीठे पानी की लाईन में लीकेज,व्यर्थ बह रहा पानी ,शहरवासी मीठे पानी की एक एक बुंद को तरस रहै।
रिपोर्टर :- ओमप्रकाश सोनी /बालोतराबालोतरा। एक ओर जहां बालोतरा शहर में लोगो को हलक तर करवाने के लिये जलदायविभाग के पास में पर्याप्त मात्रा में मीठा पानी नही है ओर दूसरी ओर नागाणा से बालोतरा आ रही मीठे पानी की पाईप लाईन से प्रतीदिन दर्जनो स्थानो पर लीकेज से मीठा पानी व्यर्थ बह रहा है।
मेगा हाईवे के किनारो पर नागाणा से लेकर पचपदरा तक मीठे पानी की पाईप लाईनो में पड़े लीकेजो से बालोतरा के लोगो के हलक को तर करने के लिये आने वाला पानी जलदायविभाग के अधिकारियो की कुंभकर्णी नींद के कारण बर्बाद हो रहा है। लंबे समय से पड़े लीकेजो को जलदाय विभाग के कार्मिक ओर अधिकारी सुधार नही रहे है। साथ ही मीठे पानी की लाईन पर विभाग के अधिकारियो ओर कार्मिको के संरक्षण से दर्जनो अवैध कनेक्षन ढाबो ओर होटलो वालो ने कर रखे है। अवेध कनेक्षनो से मीठे पानी को चुराकर गाडि़यो को धोया जा रहा है तो अनेक स्थानो पर चोरी के मीठे पानी को बेचकर लोग चांदी काट रहे है। मीठे पानी की लाईन की दुर्गती ओर मीठे पानी की चोरी की वारदातो से जलदाविभाग के अधिकारी भली भांती वाकिफ है पर लीकेज सुधारने ओर मीठे पानी की चोरी को रोकने के प्रयास नही हो रहे है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें