गुरुवार, 25 सितंबर 2014

बाड़मेर सरहदी कसबे हरसाणी के लोगों ने शराब बंदी की ली सौगंध

बाड़मेर सरहदी कसबे हरसाणी के लोगों ने शराब बंदी की ली सौगंध 

हरसानी । सीमावर्ती कस्बे हरसानी के सभी ग्रामवासियों ने नवरात्री की
स्थापना के दिन पुरे गाँव को शराब से मुक्त करने का संकल्प लिया।
राजीव गाँधी सेवा केंद्र में हरसानी के छतीस कौमों के मोजिज लोगों की
उपस्थिति में युवाओं ने शराब को छोड़ने का संकल्प लिया।
ग्रामीणों ने हर पूर्णिमा के दिन गाँव के प्रतिष्ठान बंद रख कर सार्वजनिक
स्थानों, तालाब और उसके आगोर, मंदिर परिसरों की सफाई करने और उसी दिन
सामूहिक बैठक कर गाँव की समस्याओं और उसके निराकरण हेतु विचार विमर्श
करने का निर्णय लिया। आगामी दशहरा के दिन हरसानी नवयुवक मंडल और
मार्गदर्शक समिति के गठन का भी निर्णय लिया।
इस बैठक में स्वरूपसिंह, चेनसिंह, मेहताबसिंह, दौलतसिंह, सबलसिंह,
बाबूलाल जैन, संजय गोठी, खुशालचंद महेश्वरी, जीवनदान चारण, दुर्ग भारती
गोस्वामी, खेतमल खत्री, दीपाराम सोनी, नेमीचंद दर्जी, अर्जुनसिंह रावणा
राजपूत, सांगसिंह राजपुरोहित, प्रभुराम धन्दे, केवलाराम, उम्मेदाराम
गवारिया, किशनाखान मेरासी, रमधान कुम्हार, ओमाराम हरिजन सहित सैकड़ों
ग्रामवासी उपस्थित रहे।

रिश्ता तार-तार, दूध लेने गई भाभी को कहीं का नहीं छोड़ा

जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर के चौमूं थाना क्षेत्र में देवर और भाभी का रिश्ता कलंकित हो गया। यहां एक देवर ने अपनी ही भाभी की अस्मत लूट ली। पीडिता ने बुधवार को इस्तगासे के जरिए एक युवक के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज किया है।
married woman raped by brother in law in chomu jaipur

पुलिस ने बताया कि चौमूं के वार्ड 10 बुनकरों का मोहल्ला निवासी एक विवाहिता ने मामला दर्ज करवाया कि 31 अगस्त को वह दूध लेने घर से निकली थी।

तभी रिश्ते में देवर चाचा ससुर के लड़के नवीन कुमार खर्रा ने उसे उसकी मां के बस स्टैण्ड पर खड़ी होने की बात कही और मिलने को कहा।


इस पर वह विवाहिता को गाड़ी बैठाकर ले गया। रामपुरा टोल टैक्स के समीप एक मकान में ले जाकर नवीन ने उसके साथ मारपीट कर जबरन दुष्कर्म किया। -पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीडिता का अभी मेडिकल मुआयना नहीं हुआ है। -

बाड़मेर स्वच्छ भारत अभियान का आगाज़

बाड़मेर स्वच्छ भारत अभियान का  आगाज़ 


बाड़मेर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है कि देश का हर कोना साफ-सुधरा स्वच्छ हो। इसके लिए 25 सितंबर से 2 अक्टूबर तक देशभर में स्वच्छ भारत अभियान चलाया जाएगा। कार्यक्रम के तहत हर शहर-गांव में कार्य योजना के तहत सफाई करवाईगई । नगर परिषद बाड़मेर के आयुक्त जोधाराम विश्नोई ने बताया कि इस अभियान के तहत 25 सितंबर को सुभाष चौक से अहिंसा सर्किल होते हुए कलेक्ट्रेट तक मुख्य मार्ग की सफाई प्रभात फेरी में निकली गई।  इस दौरान पूरे कलेक्ट्रेट की भी सफाई की गई । इसके सहयोग के लिए जिला प्रशासन, स्वयं सेवी संस्था, जनप्रतिनिधि, विद्यालय बालक-बालिकाएं, कार्यालय स्टाफ आम नागरिक शामिल हुए । 26 को राजकीय चिकित्सालय परिसर, तिलक बस स्टैंड, वृद्धिचंद जैन बस स्टैंड, महावीर पार्क, हमीरपुरा, क्रियागरों का मोहल्ला, ढाणी बाजार, मोहनजी का क्रेशर, 27 को भगवान महावीर टाउन हॉल के पीछे टैक्सी स्टैंड से सर्किट हाउस तक, मल्लीनाथ सर्किल ग्रामीण बस स्टैंड, 28 को कारेली नाडी का सफाई कार्य, गांधी नगर, जटियों का नया वास ऑफिसर कॉलोनी, इंदिरा कॉलोनी लक्ष्मीनगर, 29 को तनसिंह सर्किल, अंबेडकर सर्किल, शहीद स्मारक, इंदिरा सर्किल श्मशान घाट, 30 को इंद्रा नगर, होमगार्ड कार्यालय के आसपास, संस्कृत विद्यालय, हिंगलाज मंदिर, सरदारपुरा महावीर नगर, 1 अक्टूबर को बेरियों का वास, रॉय कॉलोनी, सरदारपुरा, लक्ष्मीपुरा, अंबेडकर कॉलोनी, रेलवे कुआं नंबर 3 के पास, वार्ड 2 40, आदर्श स्टेडियम, 2 अक्टूबर को बापू कॉलोनी, समस्त उद्यान, समाज कल्याण छात्रावास, अहिंसा सर्किल, स्वामी विवेकानंद सर्किल क्षेत्रों में सफाई करवाई जाएगी। 

आजसुबह 8 बजे अभियान का आगाज 

स्वच्छभारत अभियान का आगाज गुरुवार को सुभाष से स्वच्छ भारत अभियान का आगाजकिया  इस दौरान स्कूली बच्चों की ओर से रैली भी निकाली  । जिला प्रशासन जनप्रतिनिधियों की ओर से अभियान का शुभारंभ किया  । इस कार्यक्रम में शहरवासियों शहर के गण मान्य नागरिको सहित प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे 

पंचायत चुनाव को लेकर राजे ने लिया बड़ा फैसला

पंचायत चुनाव को लेकर राजे ने लिया बड़ा फैसला


जयपुर। पंचायत चुनाव लड़ना है तो अब घर में शौचालय होना जरूरी होगा। पंचायत राज विभाग के प्रस्ताव को मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने हरी झंडी दे दी है।

ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग की दो दिवसीय समीक्षा बैठक में बुधवार को गुलाब चंद कटारिया ने यह जानकारी दी।

इंदिरा गांधी पंचायती राज संस्थान में समीक्षा बैठक के दौरान कटारिया ने बताया कि चालू वित्तीय वर्ष में पचास प्रतिशत राशि के काम हो चुके हैं, जबकि पिछले वर्ष इसी समय में मात्र 12 प्रतिशत काम हुआ था।

इसी वित्तीय वर्ष में पंचायत चुनाव हैं। इसलिए आगामी दो माह में अधिकतम राशि के काम स्वीकृत कराने के प्रयास किए जाएं।
toilets mandatory to fight panchayat polls in rajasthan
उन्होंने कहा कि विभाग के कार्मिकों के लिए तबादला नीति बनाई गई है। इसके तहत तीन वष्ाü में एक ही स्थान पर कार्यरत कर्मचारियों की सूची बनाकर उनसे तीन वैकल्पिक स्थान मांगे जाएंगे।

विभाग के प्रमुख सचिव श्रीमत पांडे ने कहा कि 1900 आंगनबाड़ी केन्द्रों के निर्माण के लिए राशि भेज दी गई है। इनका निर्माण पूरा होने पर 4 हजार 850 अतिरिक्त आंगनबाड़ी केन्द्रों के लिए राशि जारी कर दी जाएगी।

पंचायत राज विभाग के सचिव राजेश यादव ने कोटा संभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि क्षेत्र में आवास योजना की समीक्षा कर किश्तों की स्वीकृति समय पर जारी की जाए। -

देश की बदलेगी तस्वीर, मोदी शुरू करेंगे "मेक इन इंडिया" अभियान

देश की बदलेगी तस्वीर, मोदी शुरू करेंगे "मेक इन इंडिया" अभियान


नई दिल्ली। वित्तीय समावेशन को मूर्तरूप देने के लिए जन धन योजना को मिल रही अपार सफलता के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भारत को विनिर्माण का हब बनाने के अपने लक्ष्य को अमलीजामा पहनाने के लिए गुरूवार को "मेक इन इंडिया" कार्यक्रम की शुरूआत करेंगे।

"मेक इन इंडिया" के लांच के लिए विज्ञान भवन में जोरशोर से तैयारियां हुई हैं। मोदी ने लाल किले से अपने पहले संबोधन में दुनिया के मानचित्र पर भारत को विनिर्माण का हब बनाने की घोषणा की थी।

पीएम मोदी ने अपने संदेश में कहा है कि वह विश्व के लोगों से अपील करना चाहते हैं कि आईए, भारत में निर्माण कीजिए, आईए भारत में उत्पादन कीजिए। विश्व के किसी भी देश में अपने उत्पाद बेचें लेकिन उनका उत्पादन यहां कीजिए। भारत के पास दक्षता, प्रतिभा, अनुशासन एवं पक्का इरादा है। 
pm narendra modi to launch make in india campaign

उन्होंने कहा कि वे विश्व को भारत में आने का एक अवसर देना चाहते हैं। आईए और भारत में बनाईए।

"मेक इन इंडिया" का मकसद
राजग सरकार ने अपने इस अभियान का मकसद भी बताया है। इस कार्यक्रम का मकसद निवेश को बेहतर बनाना है। साथ ही नई खोजों, दक्षता, कौशल विक ास, बैदि्धक संपदा की रक्षा, रक्षा क्षेत्र में उत्पादन, श्रेष्ठ का निर्माण करना है।

सरकार का कहना है कि भारत में निर्माण और उत्पादन के लिए इससे अच्छा समय कभी न होगा।

मोदी का लक्ष्य है कि देश का विनिर्माण क्षेत्र सालाना दस प्रतिशत की रफ्तार से आगे बढे। पिछले माह जापान की यात्रा पर गए मोदी ने वहां के निवेशकों को भारत में आने का न्यौता देते हुए कहा था कि हमारे यहां अब रेड टेप नहीं निवेशकों के लिए रेड कार्पेट बिछा है।

जापानी, फ्रेंच और जर्मन समेत कई भाषाओं में मोदी का भाषण
विज्ञान भवन में मेक इन इंडिया कार्यक्रम की शुरूआत सुबह साढे दस बजे होगी और करीब डेढ घंटे तक मोदी देश-विदेश के नामी गिरामी उद्योगपतियों के समक्ष अपनी सरकार की योजना को विस्तार से रखेंगे।

मंत्रिमंडल के अन्य सहयोगी भी विभिन्न कंपनियों के प्रमुखों के साथ बातचीत करेंगे। सूत्रों के अनुसार घरेलू उद्योग मंडल भारतीय उद्योग परिसंघ, एसोचैम, फि क्की और पीएचडी वाणिज्य एवं उद्योग मंडल समेत अन्य उद्योग संगठन भी मौजूद रहेंगे।

प्रधानमंत्री का मूल भाषण हिंदी में होगी, जिसको अंग्रेजी समेत जापानी, फ्रेंच और जर्मन समेत कई अन्य भाषाओं में ट्रांसलेट किया जाएगा। इस शो के लिए एक बड़ी डिजीटल दीवार बनाई जा रही है। शो के दौरान मोदी की सरकार के सत्ता में आने के बाद भारत में कारोबार को सहज बनाने के लिए उठाए गए कदमों की विस्तार से जानकारी दी जाएगी। - 

खुलासा, राजस्थान विवि की छात्राओं का शोषण करते हैं शिक्षक

खुलासा, राजस्थान विवि की छात्राओं का शोषण करते हैं शिक्षक


जयपुर। राजस्थान विश्वविद्यालय में शोध (पीएचडी) के लिए आने वाली छात्राओं से डिग्री के बदले में उनकी अस्मत तक मांगने की जुर्रत उनके गाइड प्रोफेसर कर देते हैं। शोध कराने वाले कुछ प्रोफेसरों (गाइड) की बदनीयती का शिकार कई छात्राएं बन रही हैं।

rajasthan university teachers sexually exploit studentsकॅरियर और इज्जत बचाने की मजबूरी में घिरी छात्राएं दबी जुबान से विरोध भी कर रही हैं। इनकी पीड़ा को भांपकर राजस्थान पत्रिका के मीडिया एक्शन ग्रुप (मैग) ने पड़ताल की तो परत दर परत कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आए, जो विश्वविद्यालय के कई प्रोफेसरों के घिनौने चेहरे को बेनकाब करते हैं।

मैग टीम ने पहले विश्वविद्यालय में सर्वे किया तो शोधार्थी छात्राओं ने नाम सार्वजनिक नहीं करने की शर्त पर प्रोफेसरों की हरकतों को बयां किया। कुछ छात्राओं से बातचीत के बाद कुछ प्रोफेसरों की पड़ताल शुरू की तो कइयों के मुखौटे उतरते नजर आए।

ऎसा कुछ नहीं, सब सहमति से
छात्राओं को परेशान करने के बारे में बॉटनी के एक प्रोफेसर से शोध की बात की गई। उनको प्रोफेसर की बदनीयत के बारे में बताया गया। उन्होंने इस पर कहा, हमारे विवि में ऎसा कुछ नहीं है। जो होता है आपसी सहमति से होता है। इसे हरेसमेंट नहीं कहा जा सकता। यदि कोई गलत हरकत करे तो छात्राएं खुद को बचा सकती हैं।

सच आया सामने
मैग टीम ने विवि के 350 शोध छात्र-छात्राओं के बीच सर्वे किया। 81 प्रतिशत छात्राएं यौन उत्पीड़न के बारे में नहीं जानती हैं। 77 प्रतिशत जानती हैं कि यौन उत्पीड़न होता है।

तीन साल पहले हुआ था खुलासा
विवि में तीन साल पहले एक छात्रा ने शोध के बदले अस्मत मांगने का मामला उठाया था। इसमें भौतिकी के दो शिक्षकों को निलंबित किया था। विवि में और शिकायतें सामने आई हैं, शुरूआत में मामला दबा दिया।

पकड़ा था रैकेट
लोक प्रशासन विभाग के प्रोफेसर के घर पर पिछले साल सैक्स रैकेट पकड़ा था। मामले से जुड़े शिक्षकों को जेल भेजा था।

मैं बच गई
एक छात्रा ने बताया कि वे जिस शिक्षक के पास पीएचडी करने गई थी, उनकी सीट भर गई थी। बाद में पता चला कि वे लड़कियों के करीब आने की कोशिश करते हैं। खुद को खुशनसीब समझती हूं कि ऎसे शिक्षक के अंडर में शोध से बच गई।

शर्मनाक हरकतें
विवि हॉस्टल में रहने वाली शोध छात्रा ने बताया कि कई वरिष्ठ प्रोफेसर कई बार घर पर बुलाते हैं, जब घर वाले नहीं होते हैं तो बेशर्मी शुरू करते हैं। शुरूआत में सहानुभूति जताते हैं और नजदीकी बढ़ाते हुए बदतमीजी का प्रयास करते हैं।

हाथ देखने के बहाने बुलाते हैं
दर्शनशास्त्र प्रोफेसर की हरकतों का खुलासा कर छात्रा ने बताया कि वे पीएचडी और पीजी की छात्राओं को तीन बजे बाद विभाग में बुलाते हैं। वे हाथ देखने के बहाने हाथ पकड़ते हैं और असामान्य हरकतें करते हैं। डर और बदनामी के चलते छात्राएं चुप रह जाती हैं।

शिक्षा के मंदिर का सच
पढ़ाई के लिए विवि आने वाली छात्राओं के सामने प्रोफेसर की हकीकत आती है तो वे बदनामी के डर से अपनी बात किसी से शेयर नहीं कर पातीं।

81फीसदी छात्राएं यौन उत्पीड़न पर नहीं बोलती

77 फीसदी जानती है होता है शारीरिक उत्पीड़न -

अलवर में भिड़े छात्र गुट, चाकूबाजी में तीन घायल

अलवर में भिड़े छात्र गुट, चाकूबाजी में तीन घायल


three students  injured in knife attack  in alwarअलवर। राजस्थान में अलवर शहर के एनईबी थाना क्षेत्र में बुधवार रात करीब दस छात्रों के चाकू से किए हमले में तीन छात्र घायल हो गए। 

पुलिस के अनुसार सिटी अस्पताल के सामने पढ़ाई कर रहे छात्र रवि, विष्णु और दिलीप को एक अन्य छात्रों के गुट के के छात्र ने धोखे से बुलाकर उन पर हमला बोल दिया जिसमें वे घायल हो गए।

इनमें एक छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल छात्रों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। -

जैसलमेर दुष्कर्म का प्रयास करने वाले को तीन वर्ष के कठोर कारावास की सजा


जैसलमेर दुष्कर्म का प्रयास करने वाले को तीन वर्ष के कठोर कारावास की सजा

जैसलमेर जिलाएवं सेशन न्यायाधीश ओमप्रकाश सींवर ने दुष्कर्म की कोशिश करने वाले अभियुक्त को दोषी मानते हुए तीन वर्ष के कठोर कारावास 10 हजार रुपए के जुर्माने से दंडित किया है।

मामले के अनुसार पीड़िता के पति ने 29 सितंबर 2011 को सम थाने में अपनी पत्नी के साथ उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज करवाई कि उसी दिन दोपहर पौने तीन बजे उसकी पत्नी उसकी छोटी बच्ची पानी भरने के लिए सुथार नाड़ी पर गई थी। इस दौरान उसकी पत्नी का मनवरराम ने दुष्कर्म करने का प्रयास किया। उसके द्वारा चिल्लाने पर पप्पूराम दौड़कर आया, जिसको आता देखकर मनवरराम वहां से भाग गया। अभियोजन पक्ष की ओर से लोक अभियोजक महेन्द्र चौधरी ने 8 गवाहों के बयान करवाए तथा 7 दस्तावेज प्रस्तुत किए।

जिला एवं सेशन न्यायाधीश ने बहस सुनने के बाद अभियुक्त को धारा 376/511 के तहत दोषी मानते हुए 3 वर्ष के कठोर कारावास 10 हजार रुपए के जुर्माने से दंडित किया।

वैष्णो देवी का बुलावा क्यों बुलाता है भक्तों को अपने द्वार

पवित्र भारत भूमि का कण-कण देवी-देवताओं के चरणरज से पवित्र है इसलिए भारत में हर जगह तीर्थ है, परन्तु कुछ तीर्थ ऐसे हैं जो भारत ही नहीं पूरे विश्व की धर्म प्राण जनता को अपनी ओर आकर्षित करते हैं। इन तीर्थों के दर्शन हर वर्ष लाखों स्त्री-पुरुष करते हैं और अपना जीवन सफल बनाते हुए अपनी मनोकामनाओं का मनोवांछित फल पाते हैं। इनमें से ही एक तीर्थ है जम्मू के पास स्थित माता वैष्णो देवी का दरबार। यहां महालक्ष्मी, महासरस्वती और महाकाली तीन भव्य पिण्डियों के रूप में विराजमान हैं।वैष्णो देवी का बुलावा क्यों बुलाता है भक्तों को अपने द्वार
चाहे गर्मी हो, सर्दी हो या चाहे बरसात हो। माता वैष्णो देवी के दरबार में चैबीसों घण्टे, 365 दिन हर समय ही भक्तों का मेला लगा रहता है और खासकर नवरात्रों के समय तो भक्तों की भीड़ इतनी ज्यादा बढ़ जाती है कि इस दौरान मां के दर्शन करने के लिए भक्तों को तीन से चार दिन तक का इंतजार भी करना पड़ता है। यहां आस्था से लबरेज धर्मप्राण जनता ही नहीं, बल्कि सभी आयु वर्गों के लोग बच्चे, बूढ़े, जवान,
नवविवाहित युगल, माता के दरबार में दर्शन करने आते हैं। आखिर ऐसा क्या आकर्षण है मां के इस मंदिर में? सम्पूर्ण भारत में मां के मंंदिर तो और भी कई जगह हैं पर मां के इस मंदिर में इतनी रंगत क्यों? इसका कारण है इस मंदिर की भौगोलिक स्थिति का भारतीय वास्तुशास्त्र एवं चीनी वास्तुशास्त्र फेंगशुई के सिद्धान्त के अनुरूप होना।

भारतीय वास्तुशास्त्र के अनुसार पूर्व दिशा में ऊंचाई होना और पश्चिम दिशा में ढलान व पानी का स्रोत होना अच्छा नहीं माना जाता परन्तु देखने में आया है कि ज्यादातर वो स्थान जो धार्मिक कारणों से प्रसिद्ध हैं, चाहे वह किसी भी धर्म से सम्बन्धित हों, उन स्थानों की भौगोलिक स्थिति में काफी समानताएं देखने को मिलती हैं। ऐसे स्थानों पर पूर्व की तुलना में पश्चिम में ढलान होती है और दक्षिण दिशा हमेशा उत्तर दिशा की तुलना में ऊंची रहती है। उदाहरण के लिए ज्योतिर्लिंग महाकालेश्वर उज्जैन, पशुपतिनाथ मंदिर मंदसौर इत्यादि। वह घर जहां पश्चिम दिशा में भूमिगत पानी का स्रोत जैसे भूमिगत पानी की टंकी, कुंआ, बोरवेल, इत्यादि होता है, उस भवन में निवास करने वालों में धार्मिकता दूसरो की तुलना में ज्यादा ही होती है।

वास्तु के सिदधांत:
1 त्रिकुट पर्वत पर स्थित मां का भवन (मंदिर) पश्चिम मुखी है जो समुद्रतल से लगभग 4800 फीट ऊंचाई पर है। मां के भवन के पीछे पूर्व दिशा में पर्वत काफी ऊंचाई लिए हुए है और भवन के ठीक सामने पश्चिम दिशा में पर्वत काफी गहराई लिए हुए है जहां त्रिकुट पर्वत का जल निरन्तर बहता रहता है।

2 भवन की उत्तर दिशा ठीक अंतिम छोर पर पर्वत में एकदम उतार होने के कारण काफी गहराई है। यह उत्तर दिशा में विस्तृत गहराई पूर्व से पश्चिम की ओर बढ़ती गई है।

3 भवन की दक्षिण दिशा में पर्वत काफी ऊंचाई लिए हुए है जहां दरबार से ढ़ाई किलोमीटर दूर भैरव जी का मंदिर है। समुद्रतल से इसकी ऊंचाई 6583 फीट है और यह ऊंचाई लगभग पश्चिम नैऋत्य तक है जहां पर हाथी मत्था है।

4 गुफा का पुराना प्रवेश द्वार जो कि काफी संकरा (तंग) है। लगभग दो गज तक लेटकर या काफी झुककर आगे बढ़ना पड़ता है, तत्पश्चात लगभग बीस गज लम्बी गुफा है। गुफा के अन्दर टखनों की ऊंचाई तक शुध्द जल प्रवाहित होता है। जिसे चरण गंगा कहते हैं। वास्तु का सिद्धान्त है कि जहां पूर्व में ऊंचाई हो और पश्चिम में निरन्तर जल हो या जल का प्रवाह हो वह स्थान धार्मिक रूप से ज्यादा प्रसिद्धि पाता
है।

5 आज से लगभग 26-27 वर्ष पूर्व प्रवेश द्वार संकरा होने के कारण दर्शनार्थियों को आने-जाने में काफी समय लगता था और अन्य यात्रियों को बहुत देर तक प्रतीक्षा करनी पड़ती थी, जिस कारण सीमित संख्या में लोग दर्शन कर पाते थे। तब भवन की उत्तर ईशान कोण वाले भाग में सन् 1977 में दो नई गुफाएं बनाई गई। इनमें से एक गुफा में से लोग दर्शन करने अन्दर आते हैं और दूसरी गुफा से बाहर निकल जाते हैं।

इन दोनों गुफाओं के फर्श का ढाल भी उत्तर दिशा की ओर ही है। यह दोनों ही गुफाएं भवन में ऐसे स्थान पर बनी जिस कारण इस स्थान की वास्तुनुकूलता बहुत बढ़ गई है। फलस्वरूप इस मंदिर की प्रसिद्धि में चार चांद लगे हैं, इन गुफाओं के बनने के बाद इस स्थान पर दर्शन करने वालों की संख्या पहले की तुलना में कई गुना बढ़ गई है और वैभव भी बहुत बढ़ गया है।

फेंगशुई के सिद्धान्त:
फेंगशुई का सिद्धान्त है कि किसी भी भवन के पीछे की ओर ऊंचाई हो, मध्य में भवन हो तथा आगे की ओर नीचा होकर वहां जल हो, वह भवन प्रसिद्धि पाता है और सदियों तक बना रहता है। इस सिद्धान्त में किसी दिशा विशेष का महत्व नहीं होता है।

मां वैष्णो देवी भवन के पूर्व में त्रिकुट पर्वत की ऊंचाई है। मंदिर के अन्दर मां की पिण्ड़ी के आगे पश्चिम दिशा में चरण गंगा है जहां हमेशा जल प्रवाहित होता रहता है। भवन के बाहर सामने पश्चिम दिशा में पर्वत में काफी ढलान है जहां पर पर्वत का पानी निरन्तर बहता रहता है।

इस प्रकार माता वैष्णोदेवी का दरबार वास्तु एवं फेंगशुई दोनों के सिद्धान्तों के अनुकुल होने से माता का यह दरबार विश्व में प्रसिद्ध है। इन्हीं विशेषताओं के कारण ही यहां भक्तों का तांता लगा रहता है, खूब चढ़ावा आता है और भक्तों की मनोकामनाएं भी पूर्ण होती हैं।

नवरात्र स्पैश्ल : क्या करें, क्या न करें ...

नवरात्रि के दिनों में मां आदिशक्ति के समस्त रूपों का पूजन किया जाता है। प्रत्येक दिन मां के एक रूप की पूजा करने का विधान है। इन नौ दिनों में पवित्रता और शुद्धता का विशेष ध्यान रखा जाता है। पवित्र और उपवास में रहकर इन नौ दिनों में की गई हर तरह की साधनाएं और मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। अपवित्रता से रोग और शोक उत्पन्न होते हैं। जिस घर में मां आदिशक्ति का स्वरूप विराजित हो वहां नकारात्मक तत्व कमजोर पड़तें हैं। वे नकारात्मकता को सकारात्मकता में परिवर्तित करती है। कठिनाइयों को भी उनके समक्ष खड़े होने में कठिनता अनुभव होती है। नवरात्र स्पैश्ल : क्या करें, क्या न करें ...
नवरात्र में क्या करें :-
* जवारे रखें।

* सुबह और शाम मां के मंदिर जाएं दीपक प्रज्जवलित करें। संभव हो तो वहीं बैठकर मां का पाठ करें अन्यथा अपनी सुविधा अनुसार पाठ जरूर करें।

* मां को जल चढ़ाएं।

* संभव हो तो नंगे पैर रहें अन्यथा चप्पल का प्रयोग कम से कम करें।

* नौ दिन तन और मन से उपवास रखें।

* मां के श्री स्वरूप अथवा चित्रपट के प्रतिदिन वस्त्र बदलें और सुंदर श्रृंगार करें।

* अष्टमी-नवमीं पर विधि विधान से कंजक पूजन करें और उनसे आशीर्वाद जरूर लें।

* घर पर आई किसी भी कन्या को खाली हाथ विदा न करें।

* घर में माता की अखंड ज्योत प्रज्जवलित करने से मां स्वयं उस घर की रक्षा करती हैं।

* ब्रह्मचर्य व्रत का पालन करें। संभव हो तो जमीन पर शयन करें

नवरात्र में क्या न करें :-
* छौंक नहीं लगाना चाहिए।

* जहां तक संभव हो नौ दिन उपवास करें। अगर संभव न हो तो लहसुन-प्याज का सेवन न करें। यह तामसिक भोजन की श्रेणी में आता है।

* कैंची का प्रयोग जहां तक हो सके कम से कम करें। दाढ़ी, नाखून व बाल काटना नौ दिन तक बंद रखें।

* निंदा, चुगली त्याग कर हर समय मां का गुनगाण करते रहें।

* मां के मंदिर में अन्न रहित भोग प्रशाद अर्पित करें।

बुधवार, 24 सितंबर 2014

बाड़मेर :जय मां अम्बे युवा गुप का नौ दिवसीय गरबा महोत्सव कल से



जय मां अम्बे युवा गुप का नौ दिवसीय गरबा महोत्सव कल से
रिपोर्टर :- छगनसिंह चौहान / बाड़मेर
बाड़मेर :- हर साल की तरह युवाओं के मध्य एक ही बात चल रही है-‘स्थान वही, समय वही, गरबे का आनन्द वही।‘ जी हां, जय मां अम्बे युवा गुप का नौ दिवसीय गरबा महोत्सव 25 सितम्बर से 03 अक्टूबर तक आयोजित किया जा रहा है। प्रतिवर्षानुसार यह शाम सात बजे से रात्रि दस बजे तक आयोजित किया जाएगा।गरबा महोत्सव आयोजन समिति के अध्यक्ष जगदीश परमार ने बताया कि वर्ष 2010 में आरंभ किए गए जय मां अम्बे युवा ग्रुप के इस गरबा आयोजन को हर साल लोगों का जबर्दस्त सहयोग मिलता आया है। उन्होंने बताया कि इस गरबा आयोजन में, आयोजन समिति का यह प्रयास होता है कि इसमें पारिवारिक वातावरण में प्रतिभागी निडर होकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर पाएं। आयोजन समिति के छगनसिंह चौहान बताया कि गरबा महोत्सव का आयोजन गुरुवार 25 सितम्बर से 03 अक्टूबर तक पूर्व वर्षाें के अयोजन स्थल, हमीरपुरा मठ मार्ग, पर आयोजित किया जा रहा है। उन्होने बताया कि इस गरबा महोत्सव में बालक और बालिकाओ प्रतिभागियों के लिए गरबा खेलने की व्यवस्थाएं प्रथक प्रथक की गई हैं।आयोजन समिति द्वारा पूर्ववर्ती वर्षों में शहर के गणमान्य नागरिकों, जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, नगर पालिका, एवं अन्य संबंधित विभागों के सहयोग के लिए उन्हें धन्यवाद ज्ञापित करते हुए इस वर्ष भी पूर्व की भांति सहयोग देने की अपील की है।

धोरीमन्ना कसबे में बाबूलाल के निर्मम हत्या के आरोपी गिरफ्तार ,मौन जुलूस निकला


धोरीमन्ना कस्बे में बाबूलाल के निर्मम हत्या के विरोध मौन जुलूस निकला
प्रकाशचंद बिश्नोई 

धोरीमन्ना जम्भेश्वेर गुरुद्वारा में आज बिश्नोई समाज व ग्रामिणों ने आज बैठक कर 15. 9 .2014 को बाबूलाल बिश्नोई की एक समाजकंटकों द्वारा सरेआम चौराहे पर चाकुओं से रौदकर निर्मम हत्या कर थी। पुलिश करीब दस दिन बीत चके हैं। लेकिन आज तक तक मुख्य आरोपी की गिरफ़्तारी नहीं हो पाई हैं। पुलिश द्वारा गिरफ़्तार एव नामजद आरोपी जबराराम को बिना कसी सख़्ती पूछताछ से बीती रात छोड़ दिया गया हैं। उक्त घटनाक्रम में जबराराम नामजद आरोपी हैं। जिसे पुलिस पूछताछ के लिए थाने लाई लेकिन बिना किसी ठोश नतीजे पर छोड़ दिया। इससे आम समाज में पुलिस के आक्रोश हैं।

ग्रामणो ने दी चेतवानी

ग्रामीण एव मर्तक परिजनों ने पुलिस समाज द्वारा 5 दिनों में मुल्जिमों को गिरफ़्तार नहीं किया गया तो धरना प्रदर्शन ओर आन्दोलन किया जायेगा।



धोरीमन्ना कसबे में बाबूलाल के निर्मम हत्या के आरोपी गिरफ्तार


धोरीमन्ना थानाधिकारी देवीचन्द ढाका ने बताया की चौराहे पर 15 सितम्बर रात्रि निर्ममहत्या के दो आरोपी को 23 सितम्बर रात्रि को हुकमाराम उर्फ हुकला पुत्र घमराम देशान्तरी व कानाराम उर्फ गोंडिया पुत्र मदनलाल उर्फ मदिया जाती देशान्तरी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। जहा से न्यायालय ने आरोपियों को 5 दिनों के रिमांड पर सुपुर्द किया।

मिलिए पाकिस्तान की इस चैंपियन से जिसे खेलने के लिए बनना पड़ा लड़का -

इंचियोन। चुनौतियों के सामने आने के बाद ही मनुष्य के चरित्र और उसकी लगन की पहचान होती है। जो इन से पार पा लेता है वो विजेता और नायक बनकर उभरता है। पाकिस्तान की स्क्वैश खिलाड़ी मारिया तुरपाकई वजीर की दास्तां भी कुछ ऎसी ही है। पाकिस्तान अफगानिस्तान बोर्डर पर दक्षिणी वजीरिस्तान की रहने वाली मारिया को खेल को जारी रखने के लिए लड़के का भेष बदलना पड़ा और उनके साथ ही खेलना पड़ा। यह इलाका तालिबान प्रभावित है और लड़कियों के खेलने पर सख्त पाबंदी है। 
Pakistan`s number one Woman squash player Maria who start carrer as boy
पाकिस्तान की नंबर वन स्क्वॉश प्लेयर हैं
मारिया के पिता शम उल वजीर एक कबीलाई नेता और कॉलेज लेक्चरर है। उन्होंने भी अपनी बेटी की पहचान छुपाए रखने में मदद की। एक दशक पहले मारिया ने चंगेज खान के नाम से वेट लिफ्टिंग टूर्नामेंट में हिस्सा लिया और जीत भी लिया। आज मारिया पाकिस्तान की नंबर वन और वर्ल्ड की 64वें नंबर की स्क्वॉश खिलाड़ी हैं। 2007 में मारिया को सलाम पाकिस्तान अवार्ड से भी नवाजा जा चुका है। 

बर्थ सर्टिफिकेट मांगने पर खुला भेद
संघर्ष के दिनों को याद करते हुए मारिया कहती हैं कि मैं लड़कों के साथ खेलना चाहती थी क्योंकि उनके साथ खेलने से मुझे और आजादी मिलती। उनके पिता ने भी उनकी मदद की। उन्होंने मारिया के बाल छोटे कर दिए और लड़कों के टूर्नामेंट में प्रवेश दिलाया। जूनियर वेटलिफ्टिंग टूर्नामेंट जीतने के बाद मारिया ने जूनियर स्क्वॉश में खेलने का निर्णय लिया। लेकिन टूर्नामेंट में प्रवेश के नियमों ने मारिया की पहचान उजागर कर दी। रजिस्ट्रेशन डेस्क पर उनसे बर्थ सर्टिफिकेट मांगा गया और मामला खुल गया। 15 साल की उम्र में मारिया स्क्वॉश की नेशनल चैंपियन बन गई और इसी के साथ समस्याएं शुरू हो गई। 

तालिबान से मिली धमकी तो छोड़ना पड़ा देश
तालिबान को पता चल गया कि उनके क्षेत्र की लड़की पहचान बदलकर स्क्वॉश खेलती है। उन्होंने मारिया और उसके परिवार को धमकी दी। उन्होंने कहाकि, यदि मैंने खेलना नहीं छोड़ा तो इसका हमें बुरा अंजाम भुगतना होगा। मैं बुरी तरह से डर गई। इसके बाद मारिया ने सार्वजनिक रूप से नहीं खेलने का निर्णय लिया और अपनी सुरक्षा के लिए बंदूक मांगी। उनके परिवार ने दक्षिणी वजीरिस्तान छोड़ दिया और पेशावर जाकर बस गए। लेकिन तालिबान ने उनका पीछा नहीं छोड़ा। इसके बाद मारिया ने दुनियाभर की कई अकादमियों को पत्र लिखे और खेलने की इच्छा जताई। पूर्व नंबर वन जोनाथन पावर ने उन्हें बुला लिया और मारिया टोरंटो शिफ्ट हो गई। 

तोप से एक भूत निकला और जिंदा सैनिक को खा गया, देखिए अदभुत फोटोग्राफ्स में.. -

Historical Photographs Come to Life as horror GIFs images


पुराने फोटोग्राफ्स और कम्प्यूटर ग्राफिक्स को मिलाकर बनाए गए ये फोटोग्राफ्स अपने आप में सबसे अलग है। आइए देखते हैं किस तरह से तोप से एक भूत निकला और जिंदा सैनिक को खा गया - 

Historical Photographs Come to Life as Creepy GIFs

आदमी को खाने के बाद उसके सिर को बाहर लाती चीटियां.
Historical Photographs Come to Life as Creepy GIFs

जब इमारत से उठने लगी आग की लपटें...
Historical Photographs Come to Life as Creepy GIFs


इंसानों की नगरी पर भूतों ने किया हमला


Historical Photographs Come to Life as Creepy GIFs

वैज्ञानिक प्रयोग करते हुए

पटना।रेप से प्रेगनेंट पीडिता को पंचायत का तुगलकी फरमान, 2 लाख लो, गर्भपात कराओ

पटना। मुजफ्फपुर जिले के एक गांव में पंचायत ने तुगलकी फरमान सुनाते हुए एक रेप पीडित नाबालिग लड़की को दो लाख रूपए के बदले अपना गर्भपात कराने को कहा है। आज भी महिलाओं के खिलाफ अपराधों के मामलों में पंचायतों के दुर्भाग्यपूर्ण फैसले थौपे जाते है। दरअसल, यूपी के मुजफ्फपुर के एक गांव में 13 साल की पीडिता 25 मई को बाजार में गई थी। बाजार से घर लौटते वक्त अरूण भगत नाम के एक व्यक्ति ने जबरन पकड़कर उसका रेप किया। साथ ही उसने पीडिता को इस घटना के बारे में किसी बताने पर जान से मारने की धमकी दी।Shocking: Take Rs.2 lakh and abort, Bihar panchayat tells raped girl
युवक की धमकी से डरी-सहमी लड़की ने कुछ दिनों तक इस घटना के बारे में किसी को नहीं बताया लेकिन कुछ दिनों के बाद उसके पेट में अचानक दर्द हुआ तो उसकी मां उसे डाक्टर के पास लेकर गई, जहां उसके गर्भवती होने की बात पता चली। अपनी बेटी के गर्भवती होने की खबर से परिजन सकते में आ गए। इसके बाद लड़की ने भी पूरी घटना अपने परिवार वालों को बताई। इसके बाद पीडिता के परिजनों ने कांटी थाने में शिकायत दर्ज कराई, लेकिन पुलिस वालों ने कोई कार्रवाई नहीं की। इसके बाद 23 सितंबर को गांव में पंचायत बैठी और अपना फरमान सुनाते हुए कहा कि दो लाख रूपए अरूण भगत से ले लो और लड़की का गर्भपात करा लो। पंचों के इस फैसले से पीडिता के परिजन गुस्से में है।

मुजफ्फरनगर के एसएसपी जितेंद्र राना ने समाचार एजेंसी को बताया कि मामले में एफआईआर दर्ज हो गई है और पुलिस मामले की जांच कर रही है। उन्होंने बताया, मंगलवार को केस दर्ज होने के बाद हम आरोपी को पकड़ने की कोशिश कर रहे हैं और पंचायत के सदस्यों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। - 

जिस्मफरोशी के लिए ग्राहक का कर रहे थे इंतजार, पुलिस ने दबोचा



जयपुर। राजधानी जयपुर के जालूपुरा थाना क्षेत्र में पुलिस ने मंगलवार रात को वेश्यावृत्ति के गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए दलाल दंपती सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है।




पुलिस ने बताया आरोपी दलाल करीब 25 साल से फरार चल रहा था और शहर के करीब एक दर्जन थानों में उसके विरूद्ध पीटा एक्ट, पीपीडी एक्ट और हत्या के प्रयास के मामले दर्ज है। आरोपी से थाने में गहनता से पूछताछ की जा रही है।




डीसीपी उत्तर अशोक कुमार गुप्ता ने बताया कि गिरफ्तारी आरोपी राजेंद्र अग्रवाल (50) के विरूद्ध भी कोर्ट से वारंट जारी है। बीती रात करीब नौ बजे वनस्थली मार्ग पर आरोपियों के ग्राहक के इंतजार में खड़े होने की सूचना मिली थी। इस पर एसीपी के नेतृत्व में टीम को भेजकर आरोपियों को पकड़ा गया।
jaipur police busted sex racket in jalupura jaipur


पुलिस ने बताया कि करीब साढ़े नौ बजे आरोपियों के पास बोगस ग्राहक भेजा गया था। आरोपियों से करीब 1000 रूपए में सौदा तय हो गया था और एक युवती को वह साथ भेज रहे थे। इशारा मिलते ही पुलिस ने आरोपियों को दबोच लिया।




पुलिस ने बताया कि झोटवाड़ा में किराए पर रहने वाले राजेंद्र अग्रवाल उनकी पत्नी पूजा अग्रवाल (45), कूच बिहार निवासी माणिक चंद करतार, कोलकाता निवासी सद्दाम और कोलकाता निवासी सरस्वती दास उर्फ पूजा (28) को गिरफ्तार किया गया है।




प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि सद्दाम लड़कियां सप्लाई करता था। आरोपी राजेंद्र के विरूद्ध एक दर्जन के करीब मामले सामने आए हैं, थानों से रिपोर्ट मांगी गई है। - 

चलती कार बनी आग का गोला, एक व्यक्ति जिंदा जला

झालावाड़। क्षेत्र के बानोर-तेलियाखेड़ी गांव मार्ग पर बुधवार सुबह एक कार में आग लग गई, जिससे उसमें सवार एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई। 
One killed after car fire in jhalawar rajasthan
पुलिस के अनुसार सहकारी समिति हिम्मतगढ़ में सहायक व्यवस्थापक रामबाबू शर्मा (40) बुधवार प्रात: स्वयं की कार से हिम्मतगढ़ से चंवली की ओर आ रहा था। 

इसी बीच बानोर-तेलियाखेडी मार्ग पर कार में अचानक आग लग गई। जिससे उससे कार से निकलने का मौका भी नहीं मिला व जिंदा जल गया। इसी दौरान आसपास के राहगीरों ने कार में आग देखकर शोर मचाया तो लोग एकत्र हुए। 

पुलिस को सूचना दी, सुचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। दमकल को भी बुलाया गया। दमकल ने आकर कार में लगी आग पर काबू पाया। पुलिस उप अधीक्षक खुशाल सिंह व थाना प्रभारी दुलीचन्द भी घटना स्थल पर पहंुचे।

पुलिस ने बताया कि रामबाबू शर्मा सुबह कार धोने की बात कहकर चंवली की ओर निकला था। कार धोकर कार से चंवली-रायपुर की ओर निकल गया था। जहां यह हादसा हो गया। 

आग के सामने काम नहीं आया प्रयास 
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कार चालक ने जलती कार से निकलने का प्रयास भी किया, लेकिन सफल नहीं हो पाया। आग के चलते रामबाबू का पूरा शरीर जल गया, मौके से सिर्फ अस्थियां ही मिल सकी है। 

सूचना मिलते ही आसपास के गांव हिम्मतगढ़, खेजरपुर, बोरबन्द, तेलियाखेडी, बानोर सहित अन्य गांवों के ग्रामीण बड़ी संख्या में एकत्र हो गए। इस दौरान यहां पर वाहनों का आगवामन थम गया व कार को हटाने को हटाने के बाद मार्ग बहाल हुआ।

दो नाबालिगों ने नाबालिग लड़की की लूटी अस्मत

बीकानेर। राजस्थान के बीकानेर जिले में दो नाबालिग लड़कों ने एक नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। Minor girl raped in bikaner
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस के अनुसार बीकानेर के बरसिंहसर गांव में मंगलवार को नाबालिग लड़की अपने खेत जा रही थी।

उसी दौरान उसी गांव के दो नाबालिग लड़के आए और बच्ची के साथ गैंगरेप किया।

देशनोक पुलिस ने नाबालिग दोनो युवकों को राउंडअप किया है। पुलिस इन दोनो नाबालिग युवकों की गिरफ्तारी नहीं दिखा रही है। -

बालोतरा। बिठुजा रामदेव मंदिर में हुई चोरी की वारदात ,सीसीटीवी में कैद हुए चोर

बालोतरा। बिठुजा रामदेव मंदिर में हुई चोरी की वारदात ,सीसीटीवी में कैद हुए चोर

रिपोर्टर :- ओमप्रकाश सोनी /बालोतरा

बालोतरा। क्षेत्र में मंदिरो के ताले तोड़ने ओर चोरियो की वारदातो के मामले बढ गये है। क्षेत्र में एक पखवाड़े के अंतराल में पांच मंदिरो के ताले टूट गये है। सोमवार की रात को चोरो ने बिठुजा गांव में स्थित मिनी रामदेवरा मंदिर सहित मुंगड़ा गांव के एक मंदिर को निषाना बनाया ओर मंदिर के दानपात्रो में जमा नकदी ले उड़े। रामदेवजी के मंदिर में चोर छत के रास्ते से  मंदिर में घुसे ओर ओजारो की मदद से दानपात्र को खोलकर उसे मंदिर की छत पर ले गये ओर ताले तोड़कर उसमे रखी नकदी को ले उड़े। मुंगड़ा गांव के मंदिर में भी चोरो ने इसी प्रकार से वारदात को अंजाम दिया। बिठुजा मंदिर मे लगे सीसी टीवी केमरे में चोरो की पुरी करतुते केमरे में कैद हो गई है। जानकारी मिलने पर बालोतरा थाना अधिकारी मोके पर पहुचे ओर मामले की जानकारी ली। पुलिस सीसी टीवी के फूटेज के आधार पर चोरो की तलाष में जुटी है.

बालोतरा। आस्था या अंधविश्वास ?नाग दम्पति ने की आत्महत्या?

बालोतरा। आस्था या अंधविश्वास ?नाग दम्पति ने की आत्महत्या?


रिपोर्टर :- ओमप्रकाश सोनी /बालोतरा

बालोतरा। आज का युग भले ही वैज्ञानिक युग कहलाता हो ओर इंसान मंगल पर पहुंच गया हो पर आज भी लोगो के जेहन में आस्था पर अंधविश्वास भारी है। इसकी कुछ बानगी बुधवार को बालोतरा में देखने को मिली। दरअसल बुधवार को दितीय रेल्वे क्रांसिग के पास में रेलगाड़ी की चपेट में आने से  सांप की मोत हो गई। जैसे ही लोगो की नजर मृत सांप पर पड़ी वैसे ही उस स्थान पर आस्था ओर अंधविश्वास का सैलाब उमड़ पड़ा। देखते ही देखते उस स्थान पर फूलो,गूलाल ओर अबीर सहित रूपयो का ढेर लग गया। मृत सांप के अंतिम दर्षनो के लिये शहरवासियो का हुजुम उमड़ पड़ा। मुख्य सड़क से गुजरने वाले लोगो ने भी मृत सांप देवता के दर्षन कर खुले दिल से चढावा चढाया। थोडी ही देर में लोगो ने पुर्ण रीती रिवाज के साथ मृत सांप की चिता बनकार अंतिम संस्कार किया। आष्चर्यजनक पहलु यह है कि इस पूरे कार्यक्रम का संचालन शहर के एक मोजिज जनप्रतिनिधी ने किया। नगरपरिषद के पार्षद केवलचंद घांची ने बताया कि हिन्दु धर्म की मान्यता के अनुसार मृत सांप का अंतिम संस्कार किया जाना अनिवार्य ओर धर्म का काम होता है इसलिये रीती रीवाज से सांप का अंतिम संस्कार किया गया है। अब सवाल यह उठता है कि शहर में किसी स्थान पर मिलने वाले लावारिष इंसान का शव मिलने पर उसके अंतिम संस्कार का पुण्य लाभ लेने के लिये क्यो कोई आगे नही आता है। ऐसे में साफ है कि आज भी धर्म ओर आस्था के नाम पर लोगो के जेहन मे अंधविष्वाष कायम है।