सोमवार, 25 अगस्त 2014

विधानसभा उपचुनाव: बिहार में नहीं चली "मोदी लहर", नीतिश ने फिर जलाई लालू की "लालटेन" -

पटना/भोपाल/चंडीगढ़। बिहार में विधानसभा की दस सीटों के लिए हुए उप-चुनावों में मोदी लहर नहीं चल पाई है। दस सीटों में से मात्र चार सीटें ही भारतीय जनता पार्टी के हिस्से में आई हैं, जबकि लालू प्रसाद यादव ने अपनी लालटेन जलाते हुए जदयू-आरजेडी गठबंधन के हिस्से में पांच सीटें कर ली हैं। भागलपुर की सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार ने अजीत शर्मा ने जीत दर्ज की है। Bypoll results in Bihar, Punjab, MP, Karnataka
बिहार में भाजपा के विजयी उम्मीदवार:-
-नरकटियागंज सीट से भाजपा की रश्मी वर्मा
-हाजीपुर सीट से भाजपाई अवधेश सिंह
-मोहनिया सीट से भाजपा उम्मीदवार निरंजन राम
-बांका सीट से भाजपा उम्मीदवार राम नारायण

जदयू-आरजेडी गठबंधन विजयी उम्मीदवार :-
-छपरा सीट से आरजेडी उम्मीदवार रणधीर सिंह
-जाले सीट से जदयू के ऋषि मिश्रा
-राजनगर सीट से आरजेडी उम्मीदवार
-पर्बत्ता सीट से जदूय उम्मीदवार रामानंद प्रसाद सिंह
-मोहीउद्दीन सीट से आरजेडी उम्मीदवार अजय कुमार बुलगानिन

बिहार की दस सीटों पर 94 उम्मीदवारों ने अपनी किस्मत अजमाई है। साल 2010 के विधानसभा चुनाव में इन दस सीटों में से 6 सीटें भाजपा ने जीती थी। भाजपा के शहनवाज हुसैन का कहना है कि पार्टी हार के कारणों की समीक्षा करेगी। वहीं आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने कहा कि जनता ने उनके गठबंधन पर मूहर लगा दी है।

वहीं कर्नाटक में बेल्लारी और चिक्कोडी-सादालागा सीट कांग्रेस ने अपने हिस्से में कर ली है, कर्नाटक की तीसरी सीट शिकारीपुरा पर भाजपा ने कब्जा कर लिया है। बेल्लारी सीट कांग्रेस के एनवाई गोपालकृष्णन ने 33 हजार वोट से जीती है और चिक्कोडी-सादालागा सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार और स्थानीय सांसद प्रकाश हुक्केरी के बेटे गणेश हुक्केरी ने जीती है। पंजाब में पटियाला सीट से कांग्रेस की परनीत कौर ने जीत हासिल की है और तलवंडी साबो सीट से अकाली दल के मोहिंद्र सिंह सिधू ने जीत दर्ज की है। मध्यप्रदेश में आगर-मालवा सीट पर भाजपा उम्मीदवार गोपाल परमार ने कांग्रेसी उम्मीदवार राजकुमार गौरे को 27 हजार वोटों से हरा दिया है। मध्यप्रदेश की एक और सीट भाजपा ने अपने खाते में की है जबकि तीसरी सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार आगे चल रहा है। -  

जल्द वापस आएगा कालाधन! स्विस बैंक के 100 खातों की मिली डिटेल -

नई दिल्ली। स्विस बैंकों में जमा भारतीयों के काले धन पर भारतीयों एंजेसियों की कड़ी नजर है। इसमें उन्हें एक बड़ी कामयाबी भी मिली है। भारत सरकार को 2 स्विस बैंकों में काला धन जमा कराने वाले 100 भारतीयों की डिटेल मिल गई है। इन पर 50 से 80 करोड़ रूपए का टैक्स लगाया जा सकता है। स्विट्जरलैंड के गोपनीयता के प्रावधानों से पार पाते हुए आयकर विभाग ने 100 खातों की डिटेल निकाल ही ली। दरअसल सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्सेज (सीबीडीटी) को पिछले वित्त वर्ष में दो स्विस बैंकों की गोपनीय सूची मिली। जिसमें मुंबई, दिल्ली, चेन्नई, हैदराबाद, चंडीगढ़ समेत कई शहरों के 100 से ज्यादा खाताधारकों का पता चला। Indian agencies get details of 100 accounts of Swiss bank
सीबीडीटी ने आयकर विभाग के अधिकारियों को कहा कि वे संदिग्ध खाताधारकों से बात करें कि वे सरकार के साथ सहयोग करें और अपने स्विस बैंक खातों की डिटेल दें। ऎसा करने पर उन पर जान-बूझ कर धोखाधड़ी का मामला नहीं चलेगा और केवल टैक्स चोरी का मामला चलाया जाएगा।

उनकी इस बात से खाताधारक सहमत हो गए। जिससे भारत सरकार को कालेधन से जुड़े कई कठिन मामले सुलझाने में मदद मिली। आयकर विभाग ने यह डिटेल सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर बने विशेष जांच दल (एसआईटी) को भी दी। आपको बता दें कि स्विस सरकार ने एचएसबीसी सूची में दर्ज भारतीय खाताधारकों की डिटेल देने से इनकार कर दिया था, लेकिन यह सूची बैंक के एक कर्मचारी ने चुरा ली थी और भारत सहित दुनिया के कई देशों में उपलब्ध कराई थी। - 

 

आगरा महिलाओं ने थानाध्यक्ष को चप्पलों से पीटा

आगरा । आगरा के बसई जगनेर क्षेत्र के थानाध्यक्ष को महिलाओं ने चप्पले दिखा कर पीटने की कोशिश की, दो सगी बहनों के साथ छेड़छाड़ और दुष्कर्म का प्रयास करने आरोपियों की गिरफ्फ्तारी न होने से गुस्साई महिलाओं ने थानाध्यक्ष को घेर कर चप्पलों से पीटने की कोशिश की, 


Women thrash SHO with slippers
मामले के अनुसार क्षेत्र में दो दिन पहले दो सगी बहनों के साथ कुछ मनचले युवकों ने छेड़छाड़ और दुष्कर्म करने की कोशिश की थी। लड़कियों के शोर मचाने से आरोपी दुष्क र्म करने में असफल रहे थे, इसके बाद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। लेकिन घटना के दो दिन बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की, तो महिलाओं का गुस्सा फूट पड़ा। महिलाओं ने थाने को घेर लिया और सभी पुलिस कर्मियों को बैकफुट पर ला खड़ा कर दिया और महिलाओं ने अपनी-अपनी चप्पलें निकालकर थानाध्यक्ष को दिखा कर उन से मुचौटा करने लगीं। -


बाड़मेर जसदेर तालाब के पास मिला युवक का क्षत विक्षत शव ,युवक की शिनाख्त हुई

बाड़मेर जसदेर तालाब के पास मिला युवक का क्षत  विक्षत शव ,युवक की शिनाख्त हुई 

बाड़मेर बाड़मेर जिले में जघन्य अपराधो का ग्राफ निरंतर बढ़ता जा रहा हैं। सोमवार को जिला मुख्यालय स्थित जसदेर तालाब के पास एक युवक का क्षत विक्षत शव मिलने से सनसनी फेल  गयी ,जिसकी सूचना ग्रामीण पुलिस थाना को देने पर पुलिस मौके पर। पहुंची पुलिस को क्षत विक्षत हालत में नवयुवक का शव मिला। प्रथम दृष्टया मामला हत्या का लग रहा था। युवक का चहरे पर पत्थर का वार करके बिगाड़ दिया। जिससे उसकी शिनाख्त नहीं हो पा रही थी।   अर्धनग्न अवस्था में मिले इस शव ने पुलिस को काफी मशकत कराई ,आख़िरकार पुलिस ने शव की शिनाख्त ओम प्रकाश पुत्र लीलाराम माहेश्वरी निवासी राय कॉलोनी बाड़मेर के रूप में। की पुलिस ने परिजनों को सूचित कर शव  अन्त्य परिक्षण। कराया युवक के हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया। 

बाड़मेर धोरीमन्ना में दो चिंकारों का शिकार शिकारी गिरफ्तार

धोरीमन्ना में दो चिंकारों का शिकार शिकारी गिरफ्तार

धोरीमन्ना न्यूज़:(श्रीराम ढाका)



बाड़मेर धोरीमन्ना उपखण्ड के उडासर ग्रामपंचायत के राजनगर की
सरहद में आज सुबह दो शिकारी केहराराम पुत्र खेताराम और धर्माराम पुत्र
केहराराम भील निवासी उडासर ने दो चिंकारों का शिकार किया वन्यजीव प्रेमी
पूनमाराम विश्नोई ने शिकार कर जाते हुए शिकारियों को देख लिया। उसने
पुलिश थाना गुड़ामालानी और वनविभाग धोरीमन्ना को सूचना दी तो दोनों ही टीम
मोके पर पहुंची उसके साथ ही सेकड़ो की संख्या में बिश्नोई समाज के वन्यजीव
एवं पर्यावरण प्रेमी भी पहुंचे और उनके सहयोग से भागते हुए दोनों
शिकारियों को धर दबोचा तथा शिकार में प्रयुक्त कुल्हाड़ी व् लाठी बरामद
की वनविभाग टीम ने मारे गए चिंकारों के खाल एवं मास को अपने कब्जे में
लेकर पशु चिकित्सकों द्वारा पोस्टमार्टम करवाया जिसमे एक मादा चिंकारा
गर्भवती भी थी मृत हिरणो को बिश्नोई समाज को अंतिम संस्कार के लिए
सुपुर्द किया मोके पर पहुंचे बिश्नोई समाज के वन्यजीव एवं पर्यावरण
प्रेमियों में ऐसी घटना पर रोष व्यापत किया और उन्होंने शिकारियों को
कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की हे।

राजस्थानी भाषा में योगदान पर चन्दन सिंह भाटी को कैलगरी और कनाडा राणा अवार्ड मिलेगा

राजस्थानी भाषा में योगदान पर चन्दन सिंह भाटी को कैलगरी और कनाडा राणा अवार्ड  मिलेगा 

बाड़मेर राजस्थानी भाषा आंदोलन में सक्रीय योगदान देने वाले राजस्थानी भाषा मान्यता संघरश समिति के प्रदेश उप पाटवी चन्दन सिंह  भाटी  को   केलागरी और कनाडा राणा अवार्ड समारोह  में तीस अगस्त को जोधपुर में सम्मानित किया जायेगा ,भाटी को यह सम्मान उनके द्वारा राजस्थानी भाषा आंदोलन में योगदान के उपलक्ष में दिया जा रहा हैं , 

समिति के सरंक्षक रावत त्रिभुवन सिंह राठोड ने बताया  को बाड़मेर जैसलमेर में उनके द्वारा राजस्थानी भाषा आंदोलन में  योगदान के लिए दिया जा रहा हैं। भाटी  से सम्मानित होने वाले एकमात्र व्यक्ति हैं ,उन्हें तीस अगस्त को  टाउन हॉल जोधपुर में आयोजित होने वाले केलागरी और कनाडा राणा अवार्ड समारोह में अंतराष्ट्रीय न्यायाधीश दलबीर भंडारी सम्मानित करेंगे। 

इस समारोह में अरब देशो  फंसे बयासी भारतीयों को सुरक्षित लाने में योगदान देने वाले अधिकारियो को भी सम्मानित किया जायेगा ,

राणा के अंतराष्ट्रीय मीडिया सलाहकार और विधि प्रकोष्ट सलाहकार  राजस्थानी भाषा समिति  अंतराष्ट्रीय संयोजक प्रेम भंडारी ने बताया की राजस्थानी भाषा आंदोलन  उल्लेखनीय योगदान देने चन्दन सिंह भाटी को राणा  की और से सम्मानित किया जायेगा ,उन्होंने बताया की कन्हैयालाल सेठिया स्मृति भाषा साहित्य सम्मान भी इसी समारोह में दिया जायेगा ,भंडारी ने बताया की समारोह में द्विमर्शिक राजस्थानी पत्रिका कथेसर का लोकार्पण भी किया जायेगा। 

उन्होंने बताया की अन्तराष्ट्रीय नयायाधीश माननीय दलबीर भंडारी होंगे मुख्य अतिथि। मुख्य न्यायाधीश राजस्थान सुनील अम्बवानी अति विशिष्ठ मेहमान ,होंगे जोधपुर महाराज गजे सिंह जी अध्यक्षता करेंगे। साथ ही समरोह में  लोकायुक्त सज्जन सिंह कोठारी ,जगदीश चन्द्र etv हेड ,जोधपुर सांसद गजेन्द्र सिंह शेखावत ,पाली सांसद पी पी चौधरी ,राजयसभा सांसद राम नारायण डूडी ,नारायणलाल पंचारिया और ओंकार सिन्ह् लखावत सहित कई हस्तियाँ शिरकत करेंगी। समारोह में कन्हैयालाल सेठिया पुरस्कार सहित राजस्थानी भाषा के विकास में योगदान देने वालो को भी समानित किया जायेगा।

गणेश चतुर्थी पर रहेगा रवि योग का विशेष संयोग,खरीदारी के लिए शुभ -

इस बार 29 अगस्त को गणेश चतुर्थी के दिन रवियोग का विशेष संयोग बनेगा। साथ ही बुध, शनि और गुरू अपनी उच्चराशि कन्या, तुला और कर्क में रहेंगे। वहीं सूर्य भी अपनी स्वराशि सिंह में रहेंगे। इस दिन हस्त और चित्र नक्षत्र का भी संयोग रहेगा। ये दोनों चंद्र, मंगल ग्रह के नक्षत्र हैं। इसलिए गणेश चतुर्थी पर ग्रह, तिथि और नक्षत्र का विशेष संयोग बन रहा है। यह संयोग व्यापारियों और आम जन के लिए उन्नतिदायक रहेगा।
Ganesh Chaturthi is on special combination of Sun Yoga, good for shopping


पंडित उमेश व्यास के अनुसार गणेश चतुर्थी और तीन उच्च ग्रहों के संयोग को खरीदारी के लिए सर्वश्रेष्ठ मुहूर्त माना गया है। वहीं इस दिन नए कार्य का शुभारम्भभी चिर स्थाई रूप से लाभकारी होगा। इस महागणपति चतुर्थी के अबूझ मुहूर्त पर ज्वैलरी, वाहन, इलेक्ट्रॉनिक सामान व प्रॉपर्टी और अन्य जरूरी सामान की खरीदारी शुभ रहेगी। तीन ग्रहों का उच्च राशि में संयोग इससे पहले 11 सितंबर 1983 को बुध का कन्या राशि, वर्ष का राहू में तथा शनि का तुला राशि में बना था।

राशियों के अनुसार खरीदारी

राशि इस रंग की वस्तुएं खरीदें
मेष और वृश्चिक लाल व गुलाबी
वृष और तुला क्रीम व सफेद
मिथुन और कन्या हरा
कर्क सफेद
धनु और मीन पीला व केसरिया
मकर और कुंभ नीला
सिंह सरतंगी


समय के मुताबिक करें खरीदारी
सुबह 7.43 से 9.8 बजे, चौघडिया लाभ, नए कार्य का शुभारम्भ, जमीन जायदाद की खरीदारी।
सुबह 9.18 से 10.53 बजे, चौघडिया अमृत। वाहन कम्प्यूटर और ज्वैलरी।
दोपहर 12.3 से 12.53 बजे, चौघडिया अभिजीत मुहूर्त। घरेलू वस्तुएं, ज्वैलरी, वाहन।
दोपहर 12.27 से 2.02 बजे तक चौघडिया शुभ। इलेक्ट्रॉनिक सामान,कम्प्यूटर्स, सोना चांदी। - 

कामत नाथ मंदिर में बड़ा हादसा, 10 की मौत

सतना। एक बार फिर लापरवाही की वजह से दर्शन के लिए गए श्रद्धालुओं की मौत हो गई। 10 die in satna kamat nath temple stampede
यह हादसा हुआ है मध्यप्रदेश के सतना में। जहां सतना के कामत नाथ मंदिर में 10 श्रद्धालुओं की मौत हो गई है।

ये हादसा उस वक्त हुआ जब श्रद्धालु कामतगिरी की परिक्रमा कर रहे थे। इसी दौरान यहां भगदड़ मच गई, जिस हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई और कई श्रद्धालु घायल हो गए हैं।

घायल हुए श्रद्धालुओं को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां कई लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

मध्यप्रदेश सरकार ने घटना के जांच के आदेश दे दिए हैं। साथ ही मुआवजे के तौर पर मृतकों को दो-दो लाख रूपए देने की घोषणा की है।

वहीं, अभी भगदड़ के कारणों का पता अभी नहीं चल पाया है।

लोकदेवता रामदेव की भक्ति के रंग में रंगा मारवाड़

राजस्थान का मारवाड क्षेत्र इन दिनों लोक देवता बाबा राम रामदेव की भक्ति के रंग में रंगा हुआ नजर आ रहा है। प्रदेश में लगने वाले लख्खी मेलों में बाबा रामदेव का मेला पहले स्थान पर आता है। यह मेला पूरे भाद्र माह चलता है और 25-30 लाख लोग देश के कौन-कौने से रामदेवरा आकर बाबा रामेदव के दर्शन करते हैं।
ramdevra fair 2014


इन दिनों मारवाड़ की हर सड़क, शहर व कस्बा बाबा के जातरूओं से भरा हुआ है और रेल्वे स्टेशनों पर तो बाबा के भक्तों के कारण खडे होने की जगह मिलना मुश्किल हो रही है। यही नहीं ट्रेनों का भी यही हाल नजर आता है। बाबा के पैदल जातरूओं के जत्थे अपने हाथों में सात रंगों वाली बाबा की ध्वजा लेकर मारवाड़ की सड़कों पर चलते हुए रामदेवरा पहुंचने को लालायित नजर आ रहे हैं।

मारवाड़वासी भी बाबा के भक्तों की सेवा सत्कार के लिए पलकें बिछाए हुए हैं तथा हर सड़क मार्ग पर एक दो किलोमीटर की दूरी पर नि:शुल्क राम रसोडे, विश्रामस्थल एवं चाय पान की स्टालें खोल दी है जिनका बाबा के जातरू लाभ उठा रहे हैं।

रामदेव को सभी धर्मों के लोग समाननरूप से पूजते हैं। हिन्दू एवं अन्य धर्म वाले इसे बाबा रामदेव तथा मुस्लिम धर्म वाले इन्हें रामसापीर के नाम से मानते हैं। लोग बाबा सेअनेक मिन्नतें मांगते हैं और उनके पूरी होने पर लोग उसके दरबार में माथा टेकने अवश्य आते हैं।

राजस्थान के हर जिले से जातरू आते हैं इसके अलावा गुजरात, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, हरियाणा, पंजाब सहित अन्य राज्यों के लोग रामदेवरा आते हैं। अपने समय काल में बाबा रामेदव ने छूआछूत का विरोध करते हुए अनुसूचित जाति की एक लड़की डालीबाई को अपने साथ घर में रखा। वह बाबा के अनन्य भक्तों में से एक थी।

वर्तमान में भी बाबा के मंदिर के पास डालीबाई का मंदिर बताया जाता है। छूआछूत का विरोधी होने के कारण ही बाबा के भक्तों में अनुसूचित जाति एवं जनजाति के लोग अधिक माने जाते हैं। वैसे तो बाबा का मेला एक माह तक चलता है लेकिन भाद्र माह के शुक्ल पक्ष की दूज एवं दसम का विशेष महत्व माना जाता है।

जोधपुर शहर स्थित मसूरियां पहाड़ी पर रामदेव के गुरू बालिकनाथ की समाधी स्थल पर दूज को विशाल मेला लगता है जबकि दसम को रामदेवरा में बाबा की समाधी स्थसल पर भारी मेला रहता है।

यह मान्यता रही है कि बाबा के गुरू की समाधी के दर्शन किए बिना ही रामदेवरा जाने वाले जातरू को इच्छित लाभ नहीं मिल पाता है। इस कारण लोग पहले मसूरिया आते हैं और बाद में रामदेवरा पहुंचते हैं।

मसूरिया मंदिर में 27 अगस्त को मंगला एवं सांध्य आरती 151 दीयों से की जाएगी तथा सुबह 11 बजे ध्वजारोहण की रस्म होगी। इस दिन मंदिर में झूलों से विशेष सजावट की जाएगी तथा बालिकनाथ की समाधी एवं रामदेव का आभूषणों से शृंगार किया जाएगा।

इसी पहाड़ी के नीचे परचा नाडी बनी हुई है और इसमें स्नान करने से कई प्रकार की व्याधियों से छुटकारा मिलने के कारण बड़ा महत्व माना जाता है। जिला प्रशासन एवं रेलवे व रोडवेज प्रशासन ने भी भक्तों के लिए सुविधाओं का विशेष इंतजाम किया है।

पुलिस प्रशासन ने अधिसूचना जारी कर रामदेव मेले के दौरान जोधपुर कमिश्नरेट क्षेत्र से गुजरने वाले वाहनों की गति सीमा निर्धारित की है। इसके तहत राजमागोंü एवं राज्य उच्च मागोंü तथा ग्र्रामीण सड़क मागोंü पर चलने वाले भारी वाहन के लिए 40 एवं हल्के वाहनों की अधिकतम गति सीमा 60 किलोमीटर प्रति घंटा तय की है।

यह आदेश 27 अगस्त से चार सितम्बर तक प्रभावी रहेंगे। इसके अलावा रेल्वे ने जोधपुर रामदेवरा के लिए तीन विशेष मेला रेलगाडियों का संचालन किया है तथा रोेडवेज प्रशासन ने हर आधे घंटे से जोधपुर रेल्वे स्टेशन से रामदेवरा के लिए विशेष बस सेवाएं संचालित की जा रही है। -