शनिवार, 23 अगस्त 2014

रक्षामंत्री बोले, सेना और बीएसएफ दे रही हैं सीजफायर उल्लंघन का मुहतोड़ जवाब -

नई दिल्ली। शनिवार को रक्षा मंत्री अरूण जेटली ने कहा कि भारतीय सेना और भारतीय सीमा सुरक्षा बल पाक सेना द्वारा बार-बार सीज फायर का उल्लंघन का मुंहतोड़ जवाब दे रही है। पाक सेना ने पिछले 16 दिनों में 16 बार सीज फायर का उल्लंघन किया है। शनिवार सुबह पाक सेना द्वारा की गई भारी गोलीबारी में दो नागरिकों की मौत हो गई और एक जवान सहित पांच लोग जख्मी हो गए। इसके साथ ही गांव के पांच घर भी खाक हो गए। पाक सेना ने सीमा पर 22 भारतीय चौकियों को निशाना बनाया था। भारतीय नौसेना बेड़े में आइएनएस कमोर्ता को शामिल करने के समारोह में संवाददाताओं से बातचीत करते हुए रक्षामंत्री ने कहा कि हमारी सेना और बीएसएफ सीज फायर के हर एक उल्लंघन का मुंहतोड़ दे रही है और देश को पूरा भरोसा है। Army, BSF responding effectively to ceasefire violations by Pak - Defence Minister
शनिवार सुबह पाक सेना ने जम्मू सेक्टर में अंतर्राष्ट्रीय सीमा से लगी 22 भारतीय चौकियों और 13 गांवों पर गोलीबारी की और गोले दागे। सीमा से लगे क्षेत्र में रह रहे करीब 3,000 लोगों को सुरक्षित स्थान पर भेजा गया है। पुलिस का कहना है कि आरएसपुरा सेक्टर में जोरा फार्म में एक घर की छत को तोड़कर पाक सेना द्वारा दागा गया गोला गिरा तो पिता अकरम हुसैन और बेटे असलम की मौत हो गई जबकि परिवार के तीन सदस्य जख्मी हो गए। साथ ही कहा कि इस साल पाक रेंजर्स द्वारा 2003 सीज फायर का उल्लंघन करते हुए सबसे बड़ी अकारण और अंधाधुंध गोलीबारी और बमबारी की घटना है।

पाक सेना ने अपनी नापाक हरकतों से बाज ना आते हुए शनिवार को दो बार सीज फायर का उल्लंघन किया। दूसरी घटना जम्मू के पुंछ जिले के हमीरपुर सेक्टर की है, जहां पाक सेना ने स्वचालित और छोटे हथियारों से भारी गोलीबारी की। जिसका भारतीय सुरक्षा बलों ने मुंहतोड़ जवाब दिया। - 

पढिए क्यों शादी पर दुल्हन पहनती है लाल रंग का जोड़ा

नई दिल्ली। शादी के दिन अक्सर दुल्हन लाल के जोड़े में नजर आती है। यह लंबे समय से चलता आ रहा है और भारत में तो लाल रंग के बिना किसी शादी की कल्पना भी नहीं की जा सकती। तो आखिर दुल्हन शादी के दिन लाल रंग का ही जोड़ा क्यों पहनती है। वैज्ञानिकों की मानें तो लाल रंग में महिलाएं सबसे ज्यादा सुंदर दिखती हैं और पुरूष उनकी तरफ ज्यादा आकर्षित होते हैं। Wear red : The best way to attract a man
एक नए शोध में यह दावा किया गया है कि लाल रंग के कपड़े पहनने पर महिलाओं की सेक्स अपील बढ़ जाती है और पुरूषों का उनकी तरफ ध्यान जल्दी जाता है। चीन की वुहन यूनिवर्सिटी के साइकोलॉजिस्ट्स ने 280 स्टूडेंट्स को 32 तस्वीरें दिखाई। यहां लड़कों को लड़कियों की और लड़कियों को लड़कों की तस्वीरें दिखाई गई। इन तस्वीरों में लोगों ने या तो नीले या सफद और या फिर लाल रंग के कपड़े पहने हुए थे।

लड़कों को वह लड़कियां ज्यादा पसंद आई जिन्होंने लाल रंग के कपड़े पहने थे। लीड ऑथर डॉ. फैंगफैंग ने कहा कि लाल रंग पहन कर महिलाएं अपनी सेक्शुअल इंटेंशंस पहले ही जाहिर कर देती हैं। लाल रंग प्यार, रोमांस और पैशन का प्रतीक माना जाता है।
वहीं पुरूषों का लाल पहनना ज्यादातर महिलाआं को पसंद नहीं आता और उनका जरूरत से ज्यादा लाल रंग पहनने पर महिलाएं उन्हें गुस्सैल समझ सकती हैं। -  

बाड़मेर। गैंग रेप प्रकरण। बीस माह से हुक्का पानी बंद। जिला प्रशासन पर उठाए सवाल।




बाड़मेर। गैंग रेप प्रकरण। बीस माह से हुक्का पानी बंद। जिला प्रशासन पर उठाए सवाल। 

बाड़मेर में दो बहनों के साथ गैंगरेप में बड़ा खुलासा ,खाफ पंचायत ने बीस महीने से कर रखा है परिवार का हुका बंद ,जिला प्रशासन पर उठे सवाल


खाफ पंचायत ने लगा रखा था पत्नी को गाव में आने पर प्रतिबंध ,


खाफ पंचायत ने लगा रखा था परिवार सरकारी योजनाओं से वंचित रखने का फरमान,




बाड़मेर राजस्थान के बाड़मेर में घर लौट रही दो बहनों के साथ रेप मामले सनसनी में खेज खुलासे ने बाड़मेर के प्रशाशन पुलिस के साथ ही सरकार को भी कठघरे में खड़ा कर दिया है पीड़ित लड़कियों के पिता ने पहली बार अपने गाव से बाहर आकर अपनी बेटियो का अस्पताल में इलाज करवाने के बाद मडिया से बात करते हुए पिता ने खुलासा किया उसके परिवार का हुका पानी पिछले बीस से समाज ने बंद कर रखा है इससे बड़ा एक और खुलासा किया है कि उसकी पत्नी को गाव में प्रवेश पर प्रतिबंध लगा रखा है यह तक पिछले बीस महीने से सरकार योजनाओ के फायदे पर भी समाज ने पाबन्दी लगा रखी है यह राशन डीलर इस परिवार को राशन तक नहीं देता है और इसके पिता कहना है कि उसकी मासूम से बेटियो के साथ गाव के लोगो ने हवस का शिकार बना दिया है पिता की माग है कि या तो सरकार अब न्याय दे या फिर मोत

आज़ाद भारत का मुगालता पालने वालों के लिए एक बुरी खबर हैं । बाड़मेर आज भी तुगलकी ब्रिटिश कालीन स्थिति में हैं। हद हैं 20 माह से ज्यादा समय से एक परिवार सरकारी योजनाओं से वंचित रहा मनरेगा का काम इस परिवार के लिए प्रतिबंधित रहा मज़े की बात यह हैं कि राजस्थान सरकार का नियुक्त राशन डीलर इनके सरकारी राशन कार्ड पर अनाज नही देता था। इसका कारण जान कर आप भी हतप्रभ रहे जायेंगे कि इसको सरकारी !! माफ़ करे !! लोकतान्त्रिक पद्धति से चुनी हुई सरकार ने ये सुविधाएँ नही दी क्यूंकि खाफ पंचायत के इस परिवार को समाज से बहिष्कृत कर रखा था और बाद में इसी समाज के ठेकेदारों ने परिवार की दो युवतियों को हवस का शिकार बना दिया । पुलिस से वहशी भेडियो की हवस का शिकार हुई इन दोनों पीड़िताओ ने बलात्कार के प्रयास की शिकायत भी की लेकिन गिड़ा थाना इनके लिए कोई उम्मीद का सहारा नही रहा। सामूहिक बलात्कार में दरिंदो ने समाज से बहिष्कृत हो चुके इस परिवार की दो बेटियों दो सगी बहनों को हवस का शिकार बनाया लेकिन पुलिस की मूक दर्शी रवैया कायम रहा। अब जब यह मामला प्रकाश में आया तो मानवाधिकार संगठनो ने आगे बढ़ कर इस प्रकरण को आन्दोलन के जरिये आगे बढ़ाने की चेतावनी दी हैं। मानवाधिकार सन्गठन को प्रतिनिधि कविता श्रीवास्तव ने इस प्रकरण में बाड़मेर कलक्टर और एस पी की भूमिका पर सवाल खड़े किये हैं

कविता श्रीवास्तव ने ने इस प्रकरण को आन्दोलन के जरिये आगे बढ़ाने की चेतावनी दी हैं। मानवाधिकार सन्गठन को प्रतिनिधि कविता श्रीवास्तव ने इस प्रकरण में बाड़मेर कलक्टर और एस पी की भूमिका पर सवाल खड़े किये हैं पिछले बीस महीने से सरकार योजनाओ के फायदे पर भी समाज ने पाबन्दी लगा रखी है यह राशन डीलर इस परिवार को राशन तक नहीं देता है

अब जरा इन लड़कियों के अभागे पिता की दास्ताँ को सुने। हर पत्थर दिल पिघल जाए। इस अभागे बाप के मुताबिक पिछले 20 माह से वो मर मर कर जिए हैं। उनको अब न्याय नही मिलेगा तो मौत का सहारा लेना पड़ेगा

इस पुरे मामले के सामने आने के दो दिन बीत जाने के बाद भी कलक्टर और एस पी खाफ पंचायत के पंचो के ख़िलाफ़ कोई भी कारवाही नहीं की है साथ ही पीड़ित लड़कियों के इलाज भी कराने कोई जरूरत नहीं समझी दो दिन बाद पीड़ित लड़कियों को मानवाधिकार संगठनो ने इलाज के लिए बाड़मेर के निजी अस्पताल में शरू करवाया है जबकि कानून के मुताबिक दोनों लड़कियों के इलाज के साथ ही पुनर्वास की जिम्दारी भी सरकार की है लेकिन सरकार लगता है वसुंधरा सरकार को इन सब मामले कोई विशेष रूचि नजर नहीं आ रही है अब मानवाधिकार संगठनो नेचेतवानी दिया है कि इस मामले में समाज के पंचो के साथ ही लापरवाह पुलिस अधिकारियो के खिलाफ जल्द कारवाही हो अन्यथा बड़ा आंदोलन किया जाएगा



--

एक्ट्रेस से दिल्ली के होटल में रेप, आरोपी संगीतकार गिरफ्तार



मुंबई की एक एक्ट्रेस ने दिल्ली के एक संगीतकार पर रेप का आरोप लगाया है. 27 साल की इस एक्ट्रेस का कहना है कि गुरुवार रात दक्ष‍िण दिल्ली के ग्रेटर कैलाश स्थ‍ित एक होटल में उसके साथ रेप हुआ है. पुलिस ने आरोपी अंकुर पांडे को गिरफ्तार कर लिया है.

आरोप लगाने वाली एक्ट्रेस मुंबई में अपना प्रोडक्शन हाउस चलाती है. दिल्ली के द्वारका निवासी अंकुर से एक्ट्रेस की मुलाकात कुछ महीने पहले हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में हुई थी. उस वक्त से ही दोनों एक-दूसरे के संपर्क में थे.

Symbolic Image

एक्‍ट्रेस ने पुलिस को शुक्रवार करीब 11 बजे दिन में फोन कर घटना की जानकारी दी. अपनी शिकायत में उसने कहा कि दो दिन पहले वो बिजनेस के सिलसिले में दिल्‍ली आई थी.

महिला के मुताबिक गुरुवार को अंकुर प्रोडक्‍शन के काम के सिलसिले में मीटिंग फाइनल करने उसके कमरे में आया था. कुछ देर बाद अंकुर इस एक्‍ट्रेस से छेड़खानी करने लगा. जब महिला ने विरोध किया तो शुरू में वो मामले को शांत करने का दिखावा किया लेकिन बाद में उसने जबरदस्‍ती शुरू कर दी. उसने एक्‍ट्रेस से रेप किया.

एक्‍ट्रेस ने शोर मचाना शुरू किया तो होटल के कर्मचारी मौके पर पहुंचे. मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला का मेडिकल टेस्‍ट कराया है. अंकुर ने अपने ऊपर लगे आरोपों से इनकार किया है. पुलिस होटल के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है.

आरोपी को गिरफ्तार कर तिहाड़ जेल भेज दिया गया है. उसके खिलाफ आईपीसी की धारा 376 और 354 के तहत मामला दर्ज किया गया है. आरोपी को मजिस्‍ट्रेट के सामने पेश किया जहां से उसे 14 दिनों की न्‍यायिक हिरासत में भेज दिया गया. पुलिस 20 दिनों के भीतर इस मामले में चार्जशीट दायर करेगी.


 

रामदेवरा मेले के लिए चलेंगीं स्पेशल ट्रेनें

बीकानेर। रामदेवरा मेले के दौरान यात्रियों की संख्या बढ़ने के मद्देनजर जोधपुर और बीकानेर से विशेष रेलगाडिया चलाई जाएंगी। special trains for Jodhpur ramdevra mela 2014
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी तरूण जैन ने शुक्रवार को बताया कि जोधपुर से दो एवं बीकानेर से एक मेला स्पेशल रेलगाड़ी का संचालन किया जाएगा। जबकि कुछ रेलगाडियों में अतिरिक्त डिब्बे लगाए जा रहे हैं।

उन्होंने बताया कि गाड़ी संख्या 04702 बीकानेर रामदेवरा विशेष रेलगाड़ी तीन से पांच सितम्बर तक शाम 1735 बजे बीकानेर से रवाना होकर 21.20 बजे रामदेवरा पहुंचेगी जबकि गाड़ी संख्या 04701 रामदेवरा से 22.25 बजे रवाना होकर देर रात 1.40 बजे बीकानेर पहुंचेगी।

जैन ने बताया कि अभी लालगढ से जैसलमेर के लिए संचालित हो रही 14703 और 14704 तीन से पांच सितम्बर तक की अवधि में बीकानेर से संचालित की जाएगी और बीकानेर तक आएगी। उन्होंने बताया कि इन सभी रेलगाडियों में 25 अगस्त से पांच सितम्बर तक द्वितीय साधारण श्रेणी के चार डिब्बे अस्थाईरूप से जोड़े जाएंगे। -  

मंगल पर मिली डायनासोर की हड्डी!

लंदन। दो साल से मंगल ग्रह की सतह पर सफर कर रहे अमरीकी यान क्यूरियोसिटी रोवर ने अनोखी तस्वीर भेजी है। उसे यहां बड़ी हड्डी मिली है।
dinosaur bone found on tue planet

अमरीकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के वैज्ञानिकों का मानना है कि संभवत: मंगल पर डायनासोर थे और ये हड्डी उन्हीं की है।

वैज्ञानिक इसे एलियन की हड्डी भी मान रहे हैं। हड्डी ने मंगल पर कभी जीवन होने की संभावनाओं को और बल दिया है।

अंतरिक्ष में भेजेंगे चूहे
नासा अंतरिक्ष में लंबे समय के लिए चूहे भेजने की योजना बना रही है।

अंतरिक्ष में पहले भी चूहे भेजे जा चुके हैं, लेकिन नए चूहे अंतरिक्ष यात्री के रूप में 30 से 90 दिन रहेंगे, यह इस पर निर्भर करेगा कि वे कितनी जल्दी बेहोश होते हैं।

अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष केंद्र की मुख्य वैज्ञानिक जूली रॉबिंसन ने कहा, 35 अध्ययनों में चूहों को अंतरिक्ष भेजा जा चुका है। कुछ में चूहों को दो हफ्ते से अधिक के लिए भेजा गया।

पाकिस्तान की फायरिंग में बाप-बेटे की मौत



Two killed in Pakistan firing in Jammu and Kashmir


श्रीनगर। पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रही है। उसने फिर सीजफायर का उल्लंघन किया है।सीमा पर अरनिया और आरएस पूरा की 17 चौकियों पर देर रात से फायरिंग की जा रही है।फायरिंग में बाप और बेटे की जान चली गई है वहीं 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।घायलों में जम्मू कश्मीर पुलिस का एक हेड कांस्टेबल और बीएसएफ का जवान भी शामिल है। बीते एक महीने में एक दर्जन से ज्यादा बार पाकिस्तान सीमा पर युद्ध विराम तोड़ चुका है।पाकिस्तान की ओर से लगातार फायरिंग की वजह से सीमा के नजदीक के गांवों में रहने वाले लोग दहशत में हैं। वे अपनी सुरक्षा की मांग कर रहे हैं। बीएसएफ ने उन गांवों में ब्लैकआउट के निर्देश दिये हैं, जहां कई दिनों से पाक सेना गोलाबारी कर रही है।
-  

जापान : 1300 साल पुराने इस मंदिर में महिलाओं के घुसने पर है पाबंदी

जापान में 1300 साल पुराना एक बहुत दिलचस्प मंदिर है। खूबसूरत पहाड़, हरियाली और झरने के बीच स्थित इस पुराने मंदिर की खासियत यह है कि यहां महिलाओं के प्रवेश पर पूरी तरह से पाबंदी है। जापान के दुर्गम इलाके में मैजूद यह बुद्धिस्ट मंदिर माउंट ओमिनी (Mount Omine) के नाम से जाना जाता है।
जापान : 1300 साल पुराने इस मंदिर में महिलाओं के घुसने पर है पाबंदी
मंदिर के प्रवेश द्वार पर एक बोर्ड में साफ़-साफ़ लिखा है कि यहां महिलाएं घुस नहीं कर सकतीं। मंदिर में महिलाओं के घुसने की पाबंदी के खिलाफ जापान के कई महिला संगठनों ने बहुत विरोध किया है बावजूद धार्मिक परंपराओं के कारण आज भी मंदिर में यह नियम बदस्तूर जारी है।

वैसे यह मंदिर जिस इलाके में मौजूद है उसे जापान के बहुत ही ख़ूबसूरत इलाके में गिना जाता है। जंगल, पहाड़ और झरनों से घिरा पूरा इलाका हर आने-जाने वाले का मन मोह लेता है। दुनियाभर से ट्रैकिंग के शौकीन लोग यहां के पहाड़ों में घूमने के लिए आते हैं। बता दें कि यह क्षेत्र जापान के सबसे ऊंचे पहाड़ों के लिए भी विख्यात है।

कोहरा प्रकरण : म्याजलार राजमथाई बंद रहे ,फतेहगढ़ आज बंद


कोहरा प्रकरण : म्याजलार राजमथाई बंद रहे ,फतेहगढ़ आज बंद 

जिले में शांतिपूर्ण माहौल, अब तक विवाहिता उसे भगा ले जाने वाले का पता नहीं चला



जैसलमेर . पिछलेदिनों कोहरा गांव में एक विवाहिता को भगा ले जाने के मामले ने तूल पकड़ लिया था और साम्प्रदायिक तनाव का माहौल बन गया था। इस प्रकरण को लेकर पुलिस प्रशासन सक्रिय है और हर गतिविधि पर नजर बनाए हुए है। कोहरा प्रकरण को लेकर शुक्रवार को जिले का म्याजलार राजमथाई कस्बा पूरी तरह से बंद रहा। लोगों द्वारा विवाहिता उसे भगा ले जाने वाले को पकड़ने पिछले दिनों कोहरा में हुए विवाद के बाद दर्ज मुकमदों को वापस लेने की मांग की जा रही है। इस संबंध में गुरुवार को जिला मुख्यालय पर भी एक बैठक आयोजित हुई थी जिसमें 25 अगस्त तक मुकदमे वापस लेने विवाहिता को दस्त्याब करने का अल्टीमेटम दिया गया था।

दूसरी तरफ जिले में इस मामले को लेकर शांति व्यवस्था बनी हुई है। एसपी विकास शर्मा ने बताया कि विवाहिता उसे भगा ले जाने वाले तक पहुंचने के लिए पुलिस की टीमें लगी हुई हैं। अभी तक उनका पता नहीं लग पाया है। जिले में कानून एवं शांति बनाए रखने के लिए सुरक्षा बंदोबस्त किए हुए हैं।
फतेहगढ़बंद आज: कोहराप्रकरण में शनिवार को फतेहगढ़ बंद का आह्वान किया गया है। हिंदू रक्षा संघर्ष समिति के फतेहगढ़ प्रभारी उतमसिंह राजपुरोहित ने बताया कि कोहरा प्रकरण में कार्रवाई नहीं होने के विरोध में फतेहगढ़ बंद का आह्वान किया गया है। साथ ही उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन भी दिया जाएगा।
 
राजमथाई बंद सफल 
राजमथाई.ग्रामपंचायत राजमथाई मुख्यालय का बाजार शुक्रवार को बंद रहा। जैसलमेर के कोहरा से अगवा की गई युवती को गिरफ्तार नहीं किए जाने के विरोध में प्रशासन के खिलाफ गुस्सा जाहिर किया। सामाजिक कार्यकर्ता कंवराजसिंह जोगराजगढ़ के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने टायर जलाकर उग्र प्रदर्शन किया प्रशासन पर कार्रवाई में ढील बरतने के आरोप लगाए। राजमथाई व्यापार मण्डल ने भी बंद में सहयोग देते हुए बाजार बंद रखे। बंद पूर्णतया शांतिपूर्ण रहा। इस दौरान खेतसिंह, झबरसिंह, आसूसिंह, श्यामसिंह, डूंगरसिंह, चुतरसिंह सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे। 



म्याजलार रहा बंद 
कोहराप्रकरण को लेकर शुक्रवार को म्याजलार कस्बा बंद रहा। कस्बे के बाजार स्थित दुकानें बंद रही और लोगों ने अपनी मांगों के समर्थन में ज्ञापन भी सौंपा। शुक्रवार की सुबह प्रशासन की तरफ से एसडीएम गजेन्द्रसिंह चारण, डिप्टी अशोक मीणा, आरआई खेमकरणसिंह, झिनझिनयाली थानाधिकारी वीरसिंह, नोख थानाधिकारी रेंवतसिंह भाटी सहित बड़ी संख्या में पुलिस म्याजलार पहुंच गई। उपखंड अधिकारी ने ग्रामीणों से शांतिपूर्ण माहौल बनाए रखने के लिए अपील की और इस दौरान ग्रामीणों ने उपखंड अधिकारी को विवाहिता को गिरफ्तार करने तथा मुकदमे वापस लेने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। इस दौरान ग्रामीण रेंवतसिंह भाटी, सच्चूराम दर्जी, मुल्तानाराम सुथार, रेंवतसिंह, खीमाराम दर्जी, बागसिंह काठा, किशनसिंह भाटी, संपत जैन, प्रेमसिंह सोढ़ा, विनोद कुमार राठी, आसन कुमार राठी सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल थे।