बुधवार, 28 मई 2014

वल्लभाचार्य जयंती: प्रेम पर आधारित है पुष्टिमार्ग



वल्लभाचार्य ने पुष्टिमार्ग का प्रतिपादन किया था। उन्होंने ही इस मार्ग पर चलने वालों के लिए वल्लभ संप्रदाय की आधारशिला रखी। पुष्टिमार्ग शुद्धाद्वैत दर्शन पर आधारित है।

 
 पुष्टिमार्ग में भक्त भगवान के स्वरूप दर्शन के अतिरिक्त अन्य किसी वस्तु के लिए प्रार्थना नहीं करता। वह आराध्य के प्रति आत्मसमर्पण करता है। इसको 'प्रेमलक्षणा भक्ति' भी कहते हैं। भागवत पुराण के अनुसार, 'भगवान का अनुग्रह ही पोषण या पुष्टि है।' वल्लभाचार्य ने इसी आधार पर पुष्टिमार्ग की अवधारणा दी। इसका मूल सूत्र उपनिषदों में पाया जाता है। कठोपनिषद में कहा गया है कि परमात्मा जिस पर अनुग्रह करता है, उसे अपना साक्षात्कार कराता है।

वल्लभाचार्य ने प्रत्येक जीवात्मा को परमात्मा का अंश माना है। उनके अनुसार, परमात्मा ही जीव-आत्मा के रूप में संसार में छिटका हुआ है। यानी हर व्यक्ति परमात्मा का ही अंश है। इसी आधार पर वल्लभ ने किसी को भी कष्ट या प्रताड़ना देना अनुचित बताया है।

जीव को भगवान के अनुग्रह या पोषण की आवश्यकता क्यों होती है, इसका उत्तर वल्लभाचार्य ने जीवसृष्टि का स्वरूप समझाते हुए दिया है। उनके अनुसार, ब्रह्म की जब एक से अनेक होने की इच्छा होती है, तब अक्षर-ब्रह्म के अंश रूप में असंख्य जीव उत्पन्न हो जाते हैं। सच्चिदानंद अक्षर ब्रह्म के चित अंश से असंख्य निराकार जीव, सत अंश से जड़ प्रकृति तथा आनंद अंश से अंतर्यामी रूप प्रकट होते हैं। जीव में केवल सत और चित अंश होता है, आनंद अंश तिरोहित रहता है। इसी कारण वह भगवान के गुणों-ऐश्वर्य, यश, श्री, ज्ञान और वैराग्य- से रहित होता है। परिणामस्वरूप वह दीन, हीन, पराधीन, दुखी,

अहंकारी, भ्रमित और आसक्तिग्रस्त रहता है। यही उसकी क्षीणता या दुर्बलता कही जाती है। जब भगवान अपने अनुग्रह से उस जीव को पुष्ट कर देते हैं, तब वह आनंद से भर जाता है।

शनि जयंती आज: इस विधि से करें शनिदेव का पूजन, सब दु:ख होंगे दूर



धर्म ग्रंथों के अनुसार ज्येष्ठ मास की अमावस्या को शनि जयंती का पर्व मनाया जाता है। इस बार यह पर्व 28 मई, बुधवार को है। धर्म ग्रंथों के अनुसार इस दिन जो भी शनिदेव के निमित्त व्रत रखता है तथा विधि-विधान से पूजा करता है, शनिदेव उसका कल्याण करते हैं तथा उसके सभी कष्ट दूर कर देते हैं। इस दिन शनिदेव की पूजा इस प्रकार करना चाहिए-

शनि जयंती आज: इस विधि से करें शनिदेव का पूजन, सब दु:ख होंगे दूर 
 पूजन विधि

- शनि जयंती के दिन सुबह जल्दी स्नान आदि से निवृत्त होकर सबसे पहले अपने इष्टदेव, गुरु और माता-पिता का आशीर्वाद लें। सूर्य आदि नवग्रहों को नमस्कार करते हुए श्रीगणेश भगवान का पंचोपचार (स्नान, वस्त्र, चंदन, फूल, धूप-दीप) पूजन करें।

- इसके बाद लोहे का एक कलश लें और उसे सरसों या तिल के तेल से भर कर उसमें शनिदेव की लोहे की मूर्ति स्थापित करें तथा उस कलश को काले कंबल से ढंक दें। इस कलश को शनिदेव का रूप मानकर षोड्शोपचार(आह्वान, स्थान, आचमन, स्नान, वस्त्र, चंदन, चावल, फूल, धूप-दीप, यज्ञोपवित, नैवेद्य, आचमन, पान, दक्षिणा, श्रीफल, निराजन) पूजन करें।

- यदि षोड्शोपचार मंत्र याद न हो तो इस मंत्र का उच्चारण करें-
ऊं शन्नो देवीरभिष्टय आपो भवंतु पीतये।
शंय्योरभिस्त्रवन्तु न:।।
ऊं शनैश्चराय नम:।।

- पूजा में मुख्य रूप से काले गुलाब, नीले गुलाब, नीलकमल, खिचड़ी (चावल व मूंग की) अर्पित करें। इसके बाद इस मंत्र से क्षमायाचना करें-
नमस्ते कोण संस्थाय पिंगलाय नमोस्तुते।
नमस्ते बभ्रुरूपाय कृष्णाय च नमोस्तुते।।
नमस्ते रौद्रदेहाय नमस्ते चांतकाय च।
नमस्ते यमसंज्ञाय नमस्ते सौरये विभो।।
नमस्ते मंदसंज्ञाय शनैश्चर नमोस्तुते।
प्रसादं कुरूमे देवेशं दीनस्य प्रणतस्य च।।

- इसके बाद पूजा सामग्री सहित शनिदेव के प्रतीक कलश को (मूर्ति, तेल व कंबल सहित) किसी योग्य ब्राह्मण को दान कर दें। इस प्रकार पूजन के बाद दिन भर निराहार रहें और यथाशक्ति इस मंत्र का जप करें-
ऊं शं शनैश्चराय नम:।

- शाम को सूर्यास्त से कुछ समय पहले अपना व्रत खोलें। भोजन में तिल व तेल से बने भोज्य पदार्थों का होना आवश्यक है। इसके बाद यदि हनुमानजी के मंदिर जाकर दर्शन करें तो और भी बेहतर रहेगा।

मंगलवार, 27 मई 2014

पहले ही दिन मजदूर नंबर वन बन गए मोदी



नई दिल्ली। नए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पहले ही दिन "नम्बर वन मजदूर" की तरह जुट गए और राजधर्म के साथ पड़ोस धर्म का जमकर निर्वाह किया। सोमवार शाम शपथ लेने के बाद मोदी का मंगलवार का दिन खासी गहमागहमी वाला रहा। सवेरे मोदी ने देश के प्रथम प्रधानमंत्री स्व. जवाहर लाल नेहरू को उनकी 50वीं पुण्यतिथि पर ट्वीट कर अपनी श्रद्धांजलि दी।

 narendra modi first day as prime minister 
उन्होंने उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर में सोमवार को हुई रेल दुर्घटना में मारे गए लोगों के आश्रितों के लिए दो-दो लाख रूपए मुआवजे की घोषणा की। सुबह साढे नौ बजे वह अफगानिस्तान के राष्ट्रपति हामिद करजाई से मिले। फिर बाकी दक्षिण एशियाई देशों के शासनाध्यक्षों से उन्होंने मुलाकात की।

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के साथ उनकी बातचीत तो सबकी निगाहें टिक गई। दोनों प्रधानमंत्रियों ने रिश्तों को सामान्य बनाने और शांति बहाली का संकल्प जताया। शाम पौने पांच बजे के करीब मोदी गुलदस्ता लेकर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मोतीलाल मार्ग स्थित उनके नए आवास पर पहुंच गए। डा. सिंह और उनकी पत्नी गुरशरण कौर ने मोदी का आभार जताया।

इसके बाद मोदी ने पहले दिन ही अपनी कैबिनेट की बैठक की। दो घंटे से अधिक चली इस बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में विदेशों में जमा कालाधन स्वदेश लाने के लिए विशेष जांच दल एसआईटी गठित करने को मंजूरी दी गई। उच्चतम न्यायालय ने पिछले सप्ताह इस मामले पर सुनवाई करते हुए एसआईटी गठित करने के लिए सरकार को एक सप्ताह का और समय दिया था।

जैसलमेर चोरो एवं नकबजनों के विरूद्ध पुलिस की बडी कामयाबी



जैसलमेर चोरो एवं नकबजनों के विरूद्ध पुलिस की बडी कामयाबी
 

पुलिस थाना पोकरण एवं जैसलमेर में चोरियों का खुलासा तथा चोर गिरफतार
 

पुलिस थाना पोकरण के हल्का में विधवा महिला के 90 हजार रूपये छीनकर ले जाने वाला पुलिस की गिरफ्त में
 


जैसलमेर पुलिस मुख्यालय व विकास शर्मा जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर के आदेषानुसार सम्पति सम्बन्धि अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत धर्माराम त्च्ै वृताधिकारी पोकरण के निर्देषन में प्रेमदान पु.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना पोकरण के नेतृत्व में सुरेषकुमार हैड़ कानि. 76 मय खेतसिंह कानि. 125, कमलसिंह कानि. 254 ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुऐ विधि के विरूद्ध संघर्षरत किषोर को निरूद्ध कर किषोर की निषादेही पर उसके डेरे से 90 हजार रूपये की नगदी बरामद की है।
ज्ञात रहे कि दिनंाक 26.04.2014 को स्थानीय एसबीबीजे बैक पोकरण की शाखा से पुर्व गोरव सैनानी की विधवा श्रीमति मालुकंवर पत्नि स्व. गंगासिंह जाति राजपुत उम्र 70 साल निवासी छायण अपने पेंषन मद से 90 हजार रूप्ये का आहरण किया तथा बैंक से निकलकर ग्रामीण बस स्टेण्ड पोकरण तक गई इस दरमियान विधवा को चकमा देकर एक बालक विधवा का बैग चोरी कर ले गया जिसमें उसके 90 हजार रूप्ये व कागजात थे। घटना की सुचना पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज तफ्तीष सुरेष विष्नोई हैड़ कानि. 76 के हवाले की गई।

पहले भी हो चुकी है ऐसी वारदाते, आमजन में था भय
पिछले काफी समय से कस्बा पोकरण में व स्थानीय एसबीबीजे बैक में आमजन के सामान अथवा नगदी चोरी की कई घटनाऐं घटित हो रही थी तथा उक्त घटना के पश्चात् श्रीमान पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर ने विषेष रूचि लेकर प्रेमदान पु.नि. के नेतृत्व मे टीम गठित कर कस्बा पोकरण व आस पास स्थित अस्थाई डेरों को चैक करने व संदिग्धों पर नजर रखने की हिदायत की गई। जिस पर स्थानीय बैंक से सीसीटीवी फुटेज प्राप्त कर देखे गये तथा संदिग्ध के फोटो का प्रिन्ट निकालकर संदिग्ध की तलाष की गई। इसके अलावा भी सादा वस्त्रों में टीमों का गठन किया गया जो बस स्टेण्ड ,रेलवे स्टेषन व स्थानीय बैंकों पर आने जाने वाले संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखी गई।

पुलिस टीम की लगातार मेहनत करने पर के बाद पकडा गया चोर
कई दिनों की मेहनत के बाद आज दिनंाक 27.05.2014 को सुरेष विष्नोई हैड़ कानि. मय जाब्ता द्वारा कस्बा पोकरण में स्थानीय एसबीबीजे बैक के सामने सीसीटीवी फुटेज से मेल खाती शक्ल के एक संदिग्ध किषोर को देखा जिसे रोक कर नाम पता पुछा तो पुलिस जाब्ता द्वारा नाम पता पुछने पर किषोर घबरा गया तसल्ली से विस्तृत पुछताछ करने पर किषोर ने स्वंय द्वारा चोरी की वारदात करना स्वीकार किया तथा साथ चलकर कस्बा रामदेवरा में स्थित अपने डेरे से यथावत रखे गये 90 हजार रूप्ये की नगदी बरामद करवाई गई।

चोरी हुऐ रूपये मिलने पर विधवा महिला ने खुश होकर पुलिस टीम का धन्यवाद किया
पुर्व गोरव सेनानी की विधवा ने जब स्ंवय के पैसे पुलिस द्वारा बरामद करने की बात सुनी तो बहुत ही खुष हुई तथा थानाधिकारी प्रेमदान पु.नि. व सुरेष विष्नोई हैड़ कानि. को बहुत बहुत धन्यवाद दिया ।

पुलिस थाना जैसलमेर के हल्का में चोरी, नकबजनी की वारदाते करने वाले अपराधियो को गिरफतार कर जैल भेजा
दिनंाक 15.4.14 को प्रार्थी श्री मोहन लाल पुत्र प्रेमाराम जाति प्रजापत नि0 जयनारायण व्यास कोलोनी जैसलमेर ने उपस्थित थाना होकर एक लिखित रिपोर्ट इस आशय की पेश की कि दिनंाक 14.04.14 केा मै मेरे परिवार सहित गफुर भटठा गये हुए थें। दिनांक 15.04.14 को सुबह वक्त 5.00 एएम पर वापिस जेएनवी कोलोनी घर पर आये तो देखा कि घर का सारा सामान बिखरा पडा हैं व कमरे के अंदर सामान चैक किया तो सोने के जेवर टुशी 02 तोला सोने की, 05 अगुंठी सोने की, 02 पाजेब चांदी की व अन्य छोटे फुल वगेरा अज्ञात चोर चोरी कर ले गये है। जिस पर थाना हाजा पर प्रकरण न0 139/14 धारा 457, 380 भादस दर्ज कर तफतीश हवाले श्री नरेश कुमार मुआ 44 के हवाले की गई।
उक्त घटना को जिला पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा गंभीरता से लेते हुए अपराधियों की धरपकड़ हेतु शहर कोतवाल जैसलमेर जेठाराम नि.पु. के नेतृत्व में स्पेशल टीम गठित की जाकर निर्देशित किया जाकर श्री नरेश कुमार मुआ 44, कानि0 दिनेश कुमार 214, अचला राम कानि0 161, बस्ताराम कानि0 437, हुकमदान कानि0 502 द्वारा उक्त घटना को अंजाम देने वाले आरोपियान की तलाश की जाकर मुल0 हरीश उर्फ गुटखा पुत्र तेजा राम नि0 गफुर भटठा जेसलमेर, किशनपुरी उर्फ अजय पुत्र गोविंद पुरी नि0 ढिब्बा पाडा जैसलमेर, विजयपुरी उर्फ विजिया पुत्र अर्जुनपुरी नि0 बिसानी पाडा जैसलमेर को दस्तयाब कर बाद पुछताछ गिरफतार किया जाकर उनके कब्जा से करीबन 1,50,000/रू0 (एक लाख पचास हजार रू0) के सोने चांदी के आभुषण बरामद कर मुल्जिमान को न्यायालय मे पेश किये गये।
इसी प्रकार दिनंाक दिनंाक 15.05.14 केा प्रार्थी श्री विजय कुमार पुत्र चांदन मल जाति बिसानी पाडा जेसलमेर ने उपस्थित थाना होकर एक लिखित रिपोर्ट पेश की कि बिसानी पाडा जैसलमेर मे हमारा रहवारी मकान है। दिनंाक 14.05.14 को रात्रि मे अज्ञात चोरो द्वारा सोने के तीन सेट करीब 9 तोला, सोने का मुठिया करीब 2 तोला, चांदी की पैरो की पाजेब करीब 20 तोला, चांदी के सिक्के 40 नग, चांदी का प्याला 5 नग, गिलास 4 नग वगेरा चोरी कर ले गये है। जिस पर थाना हाजा पर मुकदमा न0 171/14 धारा 457, 380 भादस मे दर्ज कर तफतीश हवाले श्री पुरूषोतम सउनि के की गई।
उक्त घटना को अंजाम देने वाले अपराधियो की धरपकड हेतु थानाधिकारी जेठाराम निपु शहर कोतवाल जैसलमेर के नेतृत्व मे स्पेशल टीम गठित की जाकर निर्देशित किया जाकर श्री पुरूषोतम सउनि, कानि0 दिनेश कुमार 214, अचला राम कानि0 161, बस्ताराम कानि0 437, हुकमदान कानि0 502 द्वारा उक्त घटना को अंजाम देने वाले आरोपियान की तलाश की जाकर मुल0 विजयपुरी उर्फ विजिया पुत्र अर्जुनपुरी नि0 बिसानी पाडा जैसलमेर, रवि उर्फ रोहिताश पुत्र मानाराम नि0 गांधी कालोनी जैसलमेर व रमेश पुत्र हीरा लाल नि0 हाउसिंग बोर्ड जेसलमेर को दस्तयाब कर बाद पुछताछ गिरफतार किया जाकर उनके कब्जा से करीबन 2,85,000/रू0 (दो लाख पच्चासी हजार रू0) के सोने चांदी के आभुषण व नगद रूपये बरामद कर मुल्जिमान को न्यायालय मे पेश किये गये।

बाड़मेर बालिका के साथ बलात्कार

बाड़मेर बालिका के साथ बलात्कार



बाड़मेर सरहदी बाखासर क्षेत्र में एक युवती ने उसके साथ बलात्कार होने का मामला दर्ज कराया हैं। पुलिस अधीक्षक के अनुसार प्रार्थीया ने पुलिस थाना बाखासर में मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम चान्द पुत्र सजनखां मुसलमान नि. भडारीया द्वारा मुस्तगीसा को अकेली बकरीया चराती हुई को पकडकर जबरन दुष्कर्म करना वगैरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना बाखासर में प्रकरण दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।

बाड़मेर भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब बरामद, ट्रक सहित अभियुक्त गिरफ्तार।



बाड़मेर भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब बरामद, ट्रक सहित अभियुक्त गिरफ्तार।
 


  बाड़मेर जिला पुलिस ने सोमवार मध्यरात्रि में   उम्मेदसिंह उप निरीक्षक, थानाधिकारी पुलिस थाना रागेष्वरी गैस टर्मिनल (रावली नाडी) मय पुलिस दल द्वारा अवैध शराब की रोकथाम हेतु मेगाहाईवे पर नाकाबन्दी की जा रही थी। रात्रि को लगभग 01.00 बजे जालीखेड़ी की ओर से एक ट्रक संख्या आर.जे. 21 जीए 0357 सड़क पर बने डिवाईडर पर तेजगति से गुजरने से कांच की बोतलों की खनखनाहट सुनाई दी। पुलिस दल ने सतर्कता बरतते हुए ट्रक को रोकने का इषारा किया परन्तु वाहन चालक द्वारा नहीं रोका गया। पुलिस दल ने ट्रक का पीछा कर टोल नाके पर ट्रक को रूकवाया तथा वाहन की तलाषी ली गई जिसमें पंजाब निर्मित अंगे्रजी शराब भरा हुआ पाया गया। वाहन चालक श्री महेन्द्रसिंह पुत्र हरनेकसिंह जाति सिख, उम्र 30 वर्ष निवासी जिन्धा, पुलिस थाना निजावल तहसिल मोनियाणा जिला भंटिण्डा को गिरफ्तार किया जाकर ट्रक में भरे विभिन्न ब्राण्ड के पंजाब निर्मित अंग्रेजी शराब के 883 कार्टून व संलिप्त ट्रक जब्त किया गया। इस सम्बन्ध में पुलिस थाना रागेष्वरी पर आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज किया गया है।

  इसी  तरह मोहनसिंह हैड कानि. पुलिस थाना पचपदरा मय पुलिस जाब्ता द्वारा मुखबीर की ईत्तला पर गोल स्टेषन के पास मुलजिम रविन्द्रसिंह पुत्र देवीसिंह राजपूत निवासी गोल स्टेषन को दस्तयाब कर उसके कब्जा से 14 बोतल बीयर बरामद कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना पचपदरा पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।

महिला ने खुद पर केरोसिन उड़ेल आग लगा दी।

महिला ने खुद पर केरोसिन उड़ेल आग लगा दी।

बाड़मेर बाड़मेर जिले के रामसर थाना के पाबुसरिया गाँव में चंद्रा कंवर/मदनसिंह 27,रावणा राजपूत ने अपने घर कच्चे झुपे में बंद होकर खुद के ऊपर केरोसिन छिड़क कर आग लगा दी। जलते हुए झोपड़े को देखकर लोगो ने आग बुझाई पर तब तक महिला का शरीर काफी जल चूका था।
घटना की सूचना मिलने पर गागरिया से 108 केई एम टी रमेश मापुरी और पायलट  करीम खान ने घायल महिला को बाड़मेर के हॉस्पिटल पहुचाया मगर महिला का शरीर 80% से ज्यादा जला होने के कारण उसे जोधपुर रेफ़र किया गया।

सरकार लाइवः काला धन वापस लाने के लिए एसआईटी का गठन, शाह होंगे अध्यक्ष

राजग मंत्रिमंडल की पहली बैठक के बाद कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि मोदी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के अनुरुप कालेधन पर विशेष जांच दल (एसआईटी) गठित करने का फैसला किया है। प्रसाद ने कहा कि विशेष जांच दल कालेधन का पता लगाएगा और इसकी अध्यक्षता उच्चतम न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश एमवी शाह करेंगे।
7.18 बजे
मोदी कैबिनेट की पहली बैठक खत्म। यह बैठक साउथ ब्लॉक में हुई।

5.30 बजे
मोदी कैबिनेट की पहली बैठक शुरू। यह बैठक साउथ ब्लॉक में हो रही है।

04.55 बजे
नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह के लिए भारत आए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने कहा कि मेरी सरकार भारत से सभी मुद्दों पर सहयोग की भावना के साथ चर्चा करने को तैयार है और मैं अनुरोध करता हूं कि हमें टकराव छोड़ सहयोग की ओर बढ़ना चाहिए और आरोप-प्रत्यारोप नहीं करने चाहिए। उन्होंने कहा कि शांति एवं सुरक्षा के लिए हमें असुरक्षा की बजाय स्थिरता लानी चाहिए। उन्होंने कहा कि दोनों देशों के विदेश सचिव आज की बैठक की भावना के अनुरूप द्विपक्षीय एजेंडा को अंतिम रूप देने के लिए जल्द मुलाकात करेंगे।किस्तान के पीएम नवाज शरीफ ने कहा कि नरेंद्र मोदी से मिले निमंत्रण से खुश हूं। मोदी से बहुत अच्छी मुलाकात हुई। उन्होंने कहा कि हम हर मुद्दे पर बात करने को तैयार हैं।

3.58 बजे
विदेश मंत्रालय ने प्रेस कांफ्रेंस करके बताया कि सभी पड़ोसी नेताओं की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अच्छी बातचीत हुई हैं। प्रधानमंत्री ने हेरात में मदद के लिए शुक्रिया कहा। मॉरीशस से आर्थिक सहयोग पर बातचीत हुई। मंत्रालय ने बताया कि इस साल नेपाल जा सकते हैं नरेंद्र मोदी। भूटान से मोदी की पनबिजली को लेकर बातचीत हुई। मोदी ने श्रीलंका के तमिलों का भी मुद्दा भी उठाया। मोदी ने नवाज शरीफ से मुंबई हमले के दोषियों को सजा दिलाने की बात कही। नवाज ने भी उन्हें कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया।

विदेश सचिव सुजाता सिंह ने कहा कि भारत और पाकिस्तान के विदेश सचिव संपर्क में रहेंगे और आगे की दिशा में बढ़ने की संभावना तलाशेंगे। पीएम ने नवाज शरीफ के साथ अपनी बैठक में आतंकवाद पर चिंता जताई। प्रधानमंत्री मोदी ने पाकिस्तान में मुंबई हमले की सुनवाई को तेज करने और दोष सिद्धि सुनिश्चित करने पर जोर दिया। विदेश मंत्रालय ने बताया कि मोदी और राजपक्षे ने सहमति जताई कि मछुआरों के मामले पर बातचीत को प्रोत्साहन मिलना चाहिए। मोदी ने श्रीलंकाई राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे सहित सभी दक्षेस नेताओं की ओर से उनके देशों का दौरा करने के निमंत्रण को स्वीकार किया। मोदी श्रीलंका के तमिलों का मुद्दा उठाया। साथ ही पीएम ने नेपाल जाने की इच्छा जताई है। उन्होंने भूटान से पनबिजली पर बातचीत की।
3.50 बजे
जानी मानी फिल्म अभिनेत्री और नवनिर्वाचित लोकसभा सदस्य हेमा मालिनी तथा उनके पति, अभिनेता धर्मेन्द्र ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से मुलाकात की। हेमा मालिनी और धर्मेन्द्र ने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री से उनके होटल में भेंट की। बाद में जाने माने फिल्म अभिनेता शत्रुघन सिन्हा ने भी शरीफ से मुलाकात की। सिन्हा और हेमा मालिनी दोनों ही भारतीय जनता पार्टी के सदस्य के रूप में लोकसभा में चुन कर आए हैं।

3.38 बजे
मॉरीशस के प्रधानमंत्री रामगुलाम ने कहा कि हमने भारत के साथ कर सूचनाओं के स्वत: आदान-प्रदान का फैसला किया है। मॉरीशस के जरिये मनी-लांड्रिंग की आशंकाओं के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि हम अपनी व्यवस्थाओं का किसी को भी दुरुपयोग नहीं करने देंगे।

3.20 बजे
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ अब किसी भी वक्त अपनी प्रेस कांफ्रेंस कर सकते हैं। नरेंद्र मोदी से 50 मिनट की मुलाकात के बाद उन्हें 2.00 बजे प्रेस कांफ्रेंस करनी थी।

3.00 बजे
मोदी ने अपने मंत्रिमंडल के गठन में बेहतर तालमेल और बेहतर नतीजों के इरादे से 17 संबंधित मंत्रालयों के सात समूह बना दिए। इनमें कुछ बुनियादी सुविधाओं वाले विभाग शामिल हैं। संप्रग-2 के काल में बनाए गए प्रवासी भारतीय मामलों के मंत्रालय को विदेश मंत्रालय से जोड़ दिया गया है। विदेश मंत्री के रूप में सुषमा स्वराज इसे देखेंगी। इसी तरह कारपोरेट मामलों को वित्त मंत्रालय से जोड़ दिया गया है, जिसे वित्त मंत्री अरुण जेटली देखेंगे।

2.25 बजे
प्रधानमंत्री कार्यालय एवं कार्मिक राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह के अनुसार सरकार (जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले) अनुच्छेद 370 पर चर्चा के लिए तैयार है। उन्होंने साथ ही कहा कि सरकार सीबीआई की विश्वसनीयता बहाल करने की दिशा में काम करेगी।

2.17 बजे
नए खेल मंत्री सर्वानंद सोनोवाल अपने मंत्रालय को महत्वपूर्ण बनाना चाहते हैं और अपने कर्तव्यों को निभाने के लिये वह विशेषज्ञों और देश की खेल हस्तियों से सलाह लेंगे। सोनोवाल ने कार्यभार संभाला और उनके शास्त्री भवन कार्यालय में मंत्रालय के अधिकारियों ने उनका स्वागत किया।

2.14 बजे
ईंधन और गैस कीमत वृद्धि मामलों से निपटने में गरीबोन्मुख रवैया अपनाने का संकेत देते हुए नए पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि एक आर्थिक महाशक्ति बनने के लिए देश के सामने ऊर्जा आत्मनिर्भरता एक पूर्व शर्त है। प्रधान ने पदभार ग्रहण करने के बाद यह बात कही।

2.07 बजे
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी से मिलने के लिए उनके आवास पर पहुंचे और उनसे मुलाकात की।

2.00 बजे
गोपीनाथ मुंडे ने ग्रामीण विकास मंत्री के रूप में अपना कार्यभार संभाला।

1.40 बजे
नवाज शरीफ से मुलाकात करने के बाद नरेंद्र मोदी ने बांग्लादेश की संसद की अध्यक्ष शिरीन शर्मिन चौधरी से मुलाकात की।

photo9.jpg
1.26 बजे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके समकक्ष नवाज शरीफ के बीच मुलाकात खत्म। दोनों ने करीब 50 मिनट तक बात की। इस मुलाकात में भारत ने आतंकवाद और एमएफएन का मुद्दा उठाया। बैठक में मुंबई हमले का मुद्दा भी उठाया गया। इस मुलाकात में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज भी मौजूद थीं। नवाज अब 2.00 बजे पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी से मुलाकात करेंगे और 2.30 बजे मीडिया से बात करेंगे।

photo8.jpg
12.40 बजे
नरेंद्र मोदी और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के बीच बैठक शुरू। बैठक में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज भी मौजूद हैं।

12.35 बजे
प्रकाश जावड़ेकर ने सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय का कार्यभार संभाला।

photo7.jpg
12.26 बजे
नरेंद्र मोदी से मिलने के लिए हैदराबाद हाउस पहुंचे पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ।

12.08 बजे
नरेंद्र मोदी ने नेपाल के प्रधानमंत्री सुशील कोईराल के साथ मुलाकात की। इसके के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से उनकी बहुप्रतीक्षित मुलाकाता होनी है। इसके बाद वह बांग्लादेश की संसद की अध्यक्ष शिरीन शर्मिन चौधरी से मिलेंगे।

photo6.jpg
12.00 बजे
रवि शंकर प्रसाद ने कानून मंत्रालय का कार्यभार ग्रहण किया।

11.45 बजे
नए रेल मंत्री डीवी सदानंद गौड़ा ने कहा कि सुरक्षा उन महत्वपूर्ण कारकों में शामिल है, जिनका ध्यान रखा जाना चाहिए।

11.35 बजे
सुषमा स्वराज ने देश की पहली महिला विदेश मंत्री बनने के साथ ही अपने राजनीतिक करियर में एक और उपलब्धि दर्ज की। मात्र 25 वर्ष की आयु में हरियाणा सरकार में सबसे युवा कैबिनेट मंत्री बनने वाली सुषमा के खाते में राजनीति के क्षेत्र में और भी कई उपलब्धियां दर्ज हैं। दिल्ली की पहली महिला मुख्यमंत्री और देश में किसी राजनीतिक दल की पहली महिला प्रवक्ता बनने की उपलब्धि भी उन्हीं के नाम दर्ज है।

photo5.jpg
11.25 बजे
मोदी, गयूम से मिलने के बाद श्रीलंका के राष्ट्रपति महिन्दा राजपक्षे से मिले। इसके बाद भूटान के प्रधानमंत्री ल्योचेन हेरिंग तोबगे और मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम के साथ उनकी बैठक हुई।

11.15 बजे
मोदी ने अंतरराष्ट्रीय नेताओं के साथ अपनी पहली द्विपक्षीय वार्ता के तहत अफगानिस्तान के राष्ट्रपति हामिद करजई के साथ बातचीत की। करजई के साथ मुलाकात के बाद मोदी ने हैदराबाद हाउस में मालदीव के राष्ट्रपति अब्दुल्ला यामीन अब्दुल गयूम के साथ बातचीत की। आधे घंटे से ज्यादा समय तक चली बैठक में मोदी और करजई ने युद्ध प्रभावित अफगानिस्तान से नाटो सेनाओं की निकासी के बीच आपसी सहयोग बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा की।

photo4.jpg
11.00 बजे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गंगा पुनर्जीवन का नया मंत्रालय बनाया, जिसका प्रभार कैबिनेट मंत्री के तौर पर उमा भारती को सौंपा गया।

10.45 बजे
मोदी ने गोरखधाम एक्सप्रेस दुर्घटना में मरे लोगों के परिजन को दो-दो लाख रुपए की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की।

10.35 बजे
सार्क देशों के प्रमुखों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुलाकात जारी।

photo3.jpg
10.20 बजे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मालदीव के राष्ट्रपति अब्दुल्ला यामीन अब्दुल गयूम से मुलाकात की।

10.02 बजे
वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कार्यभार संभाला। जेटली ने कामकाज संभालने के बाद कहा कि महंगाई कम करना पहली चुनौती है। जेटली ने कहा कि वह रक्षा मंत्रालय कुछ दिनों के लिए संभाल रहे हैं।

9.52 बजे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वेबसाइट पर संदेश आया। अब काम करने का वक्त। रेड टेप नहीं, रेड कार्पेट।

9.45 बजे
मोदी ने प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की 50वीं पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी। मोदी ने ट्विटर पर लिखा कि मैं प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि देता हूं। देश के प्रथम प्रधानमंत्री के रूप में नेहरू ने वर्ष 1947 में देश के आजाद होने के बाद से 1964 में अपनी मृत्यु तक सेवा दी थी।

photo2.jpg
9.35 बजे
हैदराबाद हाउस में नरेंद्र मोदी की पहली मुलाकात अफगानिस्तान के राष्ट्रपति हामिद करजई से हुई।

9.20 बजे
मंत्रालयों का बंटवारा हुआ। राजनाथ सिंह होंगे नए गृह मंत्री। अरुण जेटली को मिला वित्त और रक्षा मंत्रालय। सुषमा स्वराज को विदेश एवं प्रवासी मामलों के मंत्रालय मिले।

9.15 बजे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैदराबाद पहुंचे।

9.10 बजे
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ मोदी से मिलने से पहले जामा मस्जिद पहुंचे।

photo1.jpg
9.05 बजे
कामकाज संभालने के बाद मोदी हैदराबाद हाउस के लिए निकले।

8.55 बजे
नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री दफ्तर पहुंचकर अपना कामकाज संभाला।

8.40 बजे
नरेंद्र मोदी अपने आधिकारिक काफिले में प्रधानमंत्री दफ्तर के लिए निकले।a

लाहौर उच्च न्यायालय के सामने युवती की पत्थर मारमार कर हत्या -



लाहौर। पाकिस्तान में लाहौर उच्च न्यायालय के सामने एक लड़की की पत्थर मारमार कर हत्या सिर्फ इसलिए करदी गई क्योंकि उसने अपनी पंसद के लड़के से शादी की थी।

woman stoned to death by her family in front of a Pakistan high courtपुलिस अधिकारी नसीम बट ने कहा कि लड़की के परिवार के करीब 20 सदस्यों ने लाहौर उच्च न्यायालय के सामने दिन दहाड़े ईंट, पत्थर और लाठियो से लड़की और उसके पति पर हमला कर दिया। जिसमें लड़की मौत हो गई।

उन्होंने कहा कि फरजाना परवीन ने परिवार के विरोध के बावजूद मोहम्मद इकबाल से शादी की थी। मृतका के वकील मुस्तफा खारल ने कहा कि लड़की के पिता ने उसके पति के खिलाफ अपहरण का मामला दायर किया था, जिसके खिलाफ दम्पति लड़ रहे थे।

गौरतलब है कि पाकिस्तान में रूढिवादी रितियों के चलते प्रेम विवाह को अपराध के रूप में देखा जाता है। -