शनिवार, 3 मई 2014

बाड़मेर नाबालिग छात्रा के साथ अध्यापक ने किया बलात्कार ,अद्यापक गिरफतार





बाड़मेर नाबालिग छात्रा के साथ अध्यापक ने किया बलात्कार ,अद्यापक गिरफतार
 

बाड़मेर। राजस्थान के बाड़मेर जिले में निजी विद्यालय के शिक्षक के खिलाफ नाबालिग छात्रा ने दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। घटना जिले के भींयाड़ गांव की है। छात्रा ने विद्यालय प्रबंधक और एक अन्य अध्यापक के खिलाफ छेड़छाड़ का आरोप लगाया है।

पुलिस के अनुसार पन्द्रह वर्षीय छात्रा ने मामला दर्ज कराया कि वह मातेश्वरी माध्यमिक विद्या मन्दिर में कक्षा नौ में पढ़ती है। अध्यापक ठाकराराम बेलदार ने परीक्षा में अंक बढ़ाने का लालच देकर दोस्ती का प्रस्ताव रखा। उसके मना करने पर भी अध्यापक नहीं माना। इस सम्बंध में विद्यालय प्रबंधक राजेन्द्रसिंह से शिकायत की, लेकिन उसने भी स्कूल से बाहर निकालने की धमकी दी।

इस पर उसने जब दूसरी बार विद्यालय प्रबंधक से शिकायत की तो उसने व एक अन्य अध्यापक मनोहर लाल नाई ने उसके साथ ऑफिस में छेड़छाड़ की। छात्रा ने आरोप लगाया कि 30 अप्रेल को अध्यापक ठाकराराम बेलदार ने उसे बहला फुसलाकर घर से बाहर गिफ्ट देने के बहाने बुलाया। इसके बाद सड़क किनारे ले जाकर रात करीब 11-12 बजे उसके साथ दुष्कर्म किया। सुबह उसने घटना की जानकारी माता-पिता और मामा को दी। घटना के दो दिन बाद शनिवार को छात्रा ने शिव थाने में मामला दर्ज करवाया। - 

असम हिंसा - हमलों के डर से हजारों ने छोड़ा घर



कोकराझार। गुरूवार से अल्पसंख्यक समुदाय से ताल्लुक रखने वाले लोगों पर हो रहे आतंकी हमलों के डर से इलाके में हजारों ने लोगों ने अपने घर छोड़ दिए हैं। हिंसा में असम के बक्सा जिले के एक गांव में शनिवार सुबह चार बच्चों सहित 9 और शवों के मिलने से मृतकों की संख्या बढ़कर 32 हो गई है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि ये शव खगराबारी गांव में मिले। बोडोलैंड के सभी क्षेत्रों- कोकराझार, चिरांग, बक्सा और सीमावर्ती क्षेत्रों में अनिश्चितकालीन कर्फ्यू लगा दिया गया है। ज्यादा प्रभावित क्षेत्रों में दंगाइयों को देखते ही गोली मारने के आदेश दिए गए हैं।

Assam violence - Thousands flee their homes fearing more attacksशुक्रवार रात से शवों के मिलने के बाद से बोडोलैंड के अंदरूनी क्षेत्रों में स्थिति नियंत्रण से बाहर हो गई है। सशस्त्र उग्रवादियों ने गांव में आग लगा देने के बाद प्रभावित क्षेत्रों से लोग पलायन कर गए हैं। जिला प्रशासन को कानून-व्यवस्था बनाए रखने में सेना और अर्द्धसैन्य बल मदद कर रहे हैं। ज्यादा प्रभावित क्षेत्रों में दंगाइयों को देखते ही गोली मारने के आदेश जारी किए हैं।

इससे पहले, शुक्रवार को बोड़ो आंतकियों ने एक समुदाय विशेष्ा को निशाना बनाकर अलग-अलग स्थानों पर हमला किया। इसमें बच्चों, महिलाओं सहित 23 लोग मारे गए हैं। नेशनल डेमोक्रेटिक फ्रंट ऑफ बोड़ोलैंड के संगबिजीत गुट (एनडीएफबी-एस) के सशस्त्र आंतकियों ने बोडोलैंड क्षेत्रीय प्रशासनिक जिले (बीटीएडी) के तहत आने वाले असम के तीन जिलों में गुरूवार रात से हमले शुरू किए। इस क्षेत्र में कोकराझार और बक्सा जिले आते हैं। अपुष्ट खबरों के अनुसार मरनेवालों की संख्या पचास का आंकड़ा पार कर सकती है।

पीएम ने कड़े कदम उठाने के निर्देश
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने असम में हुई हिंसा के दोçष्ायों के खिलाफ कड़े कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। असम के मुख्यमंत्री तरूण गोगोई ने एक उच्चस्तरीय बैठक कर असम पुलिस को आतंकियों के साथ सख्ती के साथ पेश आने का निर्देश दिया है। स्थिति को नियंत्रण करने के साथ ही दोषी आंतकियों को तुरंत पकड़ने को कहा है। गोगोई ने स्थिति के नियंत्रण के लिए सेना व अर्द्ध सैनिक सुरक्षा बलों की मदद मांगी है। केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने फोन कर गोगोई से सारी स्थिति का जायजा लिया। शिंदे ने हरसंभव मदद का आश्वासन देते हुए अतिरिक्त सुरक्षा बल भेजे जाने की बात कही है।

मुख्यमंत्री पर आरोप
अल्पसंख्यक छात्र संगठनों ने मुख्यमंत्री तरूण गोगोई पर बीटीएडी इलाके में कानून व्यवस्था नहीं बनाए रखने का आरोप लगाया और उनके इस्तीफे की मांग की।इस क्षेत्र में कोकराझाड़, बाक्सा, उदालगुड़ी और चिरांग जिले आते हैं। उक्त दोनों संगठनों के नेताओं ने दावा किया कि बोडोलैंड पीपल्स फ्रंट (बीपीएफ) की नेता और पूर्व मंत्री प्रमिला रानी ब्रह्मा की ओर से अल्पसंख्यकों के मतदान पर दिए गए बयान के बाद हिंसा भड़की। -  

मासूम कि अपने वतन पाकिस्तान कि वापसी



मासूम कि अपने वतन पाकिस्तान कि वापसी

बाड़मेर पाक उ

च्चायोग से अनुमति मिलने के बाद शुक्रवार को मोहम्मद मीर का परिवार नवजात के साथ थार एक्सप्रेस से षनिवार को पाकिस्तान वापस लौट गया। मुनाबाव स्टेशन पर थार एक्सप्रेस से रवाना होने से पहले मोहम्मद मीर ने बताया कि एक सप्ताह बाद ही सही, लेकिन वतन वापस लौटने की अनुमति मिल गई। उसने बताया कि पाक उच्चायोग जाकर पासपोर्ट में बच्चे का फोटो व मोहर लगवाई गई।


गौरतलब है कि करीब दो माह पहले अपने रिश्तेदारों के पास जैसलमेर आए मोहम्मद मीर की पत्नी गर्भवती थी। जैसलमेर में मीर की पत्नी फातिमा ने अपने पिहर बासनपीर मे बच्चे को जन्म दिया। 25 अप्रेल को जब यह परिवार थार एक्सप्रेस से वापस पाकिस्तान लौटने लगा तो परिवार के सदस्य चार से बढ़कर पांच हो गए।


ऎसे में पाक अधिकारियों ने इस परिवार को वतन लौटने से रोक दिया। उसके बाद परिवार दिल्ली गया और पाक उच्चायोग की अनुमति व पासपोर्ट में नवजात को फोटो व अन्य कार्रवाई पूरी करवाने के बाद 2 मई को थार एक्सप्रेस से पाकिस्तान रवाना हो गया।शनिवार सुबह सत बजे थर से मुनाबाव पहुंचें जहा इमिग्रेसन जॉंच के बद दोफाड़ दो बजे पाकिस्तान के लिये थॉर एक्सप्रेस से रवाना हो गए
--

"शराब" के चक्कर में पत्नी को जिंदा फूंका



भीलवाड़ा। राजस्थान में भीलवाडा के जहाजपुर थानान्तर्गत गुढा गांव में शुक्रवार को शराबी पति ने शराब पीने से मना करने पर पत्नी पर केरोेसिन डालकर आग लगा दी जिससे उसकी मौत हो गई।

woman killed by her husband in bhilwaraपुलिस ने बताया कि जहाजपुर थाना क्षेत्र के गुढा गांव में शुक्रवार को सुबह 10-11 बजे से ही रामप्रताप मीणा (40) घर पर शराब पी रहा था। पत्नी नटी (33) के मना करने पर शराबी पति नाराज हो गया और करीब दो ढाई बजे पत्नी पर केरोसिन डालकर आग लगा दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई।

बाद में नटी को जहाजपुर के अस्पताल में ले जाया गया जहां पर हालत ज्यादा बिगड़ने पर उसे भीलवाड़ा रैफर कर दिया गया। पुलिस ने बताया कि देर रात 11 बजे डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने हत्यारे पति को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया है तथा शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।

देवर की शादी तय,भाभी ने लगाया रेप का आरोप



जयपुर। एक महिला ने अपने ही देवर पर शादी का झांसा देकर रेप करने और जबरन अबार्शन कराने का केस दर्ज कराया है। देवर की हाल ही में शादी तय होने के बाद महिला ने इस बारे में शुक्रवार को गांधीनगर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस अब इस मामले की जांच में जुटी है।

woman raped by brother in law in jaipurथाने में दर्ज शिकायत के अनुसार धौलपुर निवासी 24 साल की छात्रा जयपुर में राजस्थान यूनिवर्सिटी में पढ़ाई कर रही है और किराए पर गांधीनगर में ही रहती है। पीडिता ने बताया कि नदबई भरतपुर निवासी एक युवक के बाल विवाह कर दिया गया था। उसे अपना पति पसंद नहीं आया इस कारण उससे कभी कोई संबंध नहीं रखा। वह पढ़ाई के लिए जयपुर आ गई।

साल 2010 में उसके ससुराल वाले जयपुर आए। ससुर के कहने पर वह प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी रह देवर रविन्द्र कुमार के साथ जगतपुरा में किराए के मकान में रहने लगी। इस दौरान रविन्द्र ने शादी का झांसा देकर उसके साथ कई बार जबरन शारीरिक संबंध बनाए। प्रेगनेंट होने पर अबॉर्शन करवा दिया। अब रविन्द्र दूसरी लड़की से शादी कर रहा है। पीडिता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी और उसके परिजनों को पूछताछ के लिए तलब किया है।

कमाल! यहां किराये पर मिलते हैं बॉयफ्रेंड



नई दिल्ली। आज अधिकांश लोग अपनी पंसद की चीजें ई-कॉमर्स वेबसाइट पर जाकर खरीद रहे हैं लेकिन क्या कभी आपने सुना है कि ई-कॉमर्स वेबसाइट पर बॉयफ्रेंड या ड्रोन भी खरीदा जा सकता है। बेशक इन सबको केवल एक ही वेबसाइट पर बिकते हुए देख सकते हैं।

दुनिया की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स वेबसाइट में से एक चीन की ताओबाओ के पास 50 करोड़ पंजीकृत ग्राहक हैं। यदि ईबे और अमेजॉन को मिला दिया जाए तो यह आंकड़ा काफी बड़ा माना जाएगा। इस वेबसाइट पर प्रति मिनट औसतन 50,000 वस्तुओं की बिक्री होती है।

11 नवंबर 2013 को ताओबाओ ने सबसे बड़ी वार्षिक ब्रिकी को अंजाम दिया। इस दिन मात्र छह मिनट में करीब 1 अरब युआन की लागत वाली वस्तुओं का व्यापार हुआ। वहीं, पूरे दिन के दौरान 35 अरब युआन से ज्यादा की बिक्री की गई। इस वेबसाइट पर 80 करोड़ वस्तुएं मौजूद हैं। आपको इस वेबसाइट पर सब कुछ बिकता हुआ मिलेगा।

एक अंग्रेजी समाचार वेबसाइट में प्रकाशित खबर के मुताबिक, ताओबाओ वेबसाइट पर दुनिया की लगभग हर चीज मौजूद है। सबसे चर्चित प्रोडक्ट जो इस वेबसाइट पर बिक्री के लिए उपलब्ध है और यहां आने वालों के बीच बेहद चर्चित है, वो है ड्रोन।

पिछले नवंबर सीरियाई विद्रोहियों ने घोषणा की थी कि उन्होंने संघर्ष के दौरान सरकारी बलों द्वारा इस्तेमाल किए गए ड्रोन को मार गिराया है। उस ड्रोन की तस्वीर इंटरनेट पर जैसे ही आई, लोगों ने इसे पहचान लिया। यह वो प्रोडक्ट था जिसे ताओबाओ पर एक चीनी कंपनी ने बेचा था। 'डीजेआई फैंटम 2 क्वादकॉप्टर' नाम का यह ड्रोन एक रिमोट कंट्रोल फ्लाइंग डिवाइस है और इसके भीतर कैमरा भी लगा हुआ है। टीमॉल के आंकड़ें बताते हैं कि 'डीजेआई फैंटम 2 क्वादकॉप्टर' के 80 आइटम धड़ाधड़ बिके।

ताओबाओ डॉट कॉम का दूसरा अनोखा प्रोडक्ट है, किराए पर बॉयफ्रेंड। पश्चिम में मनाए जाने वाले क्रिसमस की तरह ही चीन के कैलेंडर के अनुसार नया साल अगले महीने से शुरू होने वाला है। नए साल के मौके पर चीनी परिवार और नाते-रिश्तेदार आपस में मिलते और जश्न मनाते हैं। लेकिन इस मौके पर सिंगल युवक और युवतियों को अपने परिवार वालों से, क्या तुम्हें कोई बॉयफ्रेंड मिला? जैसे कई शर्मिंदा कर देने वाले सवालों का सामना करना पड़ता है।

इसलिए चीन के नव वर्ष के ठीक पहले ताओबाओ डॉट कॉम पर बहुत बड़ी संख्या में किराए के बॉयफ्रेंड की सूची जारी गई है। किराए पर बॉयफ्रेंड की सेवा देने वाली एक कंपनी ने इसके बदले वसूली जाने वाली कीमतों की सूची कुछ यूं जारी की है।

- दूसरे शहर में परिवारवालों या नाते-रिश्तेदारों से मिलने जाना है तो कीमत है, प्रतिदिन 880 युआन।

-खरीदारी में बॉयफ्रेंड का साथ चाहिए तो कीमत है, प्रति घंटा 150 युआन।

- शिकायतें को साझा करते हुए यदि अपनी नकारात्मक ऊर्जा रिलीज करनी हो तो, देने होंगे प्रति 20 मिनट 50 युआन।
अलवर। राजस्थान के अलवर जिले में पुलिस और कोबरा टीम की संयुक्त कार्रवाई में 5.28 लाख रूपये का जुआ पकड़ में आया। इस मामले में 20 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। मामले में कार्रवाई चल रही है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पिछले कुछ दिनों से जिले के शाहजहांपुर के आसपास गांवों में जुआ खेले जाने की खबर मिल रही थी। इस पर शनिवार को 3 बजे के आसपास पुलिस और कोबरा टीम की संयुक्त टीम ने शाहजहांपुर के सासेंडी-जौनायता गांव में कार्रवाई की। यहां पर काफी लोग जुआ खेले रहे थे। टीम की अचानक हुई कार्रवाई से जुआरियों में खलबली मच गई।
इसके बाद जुआ खेल रहे लोग इधर-उधर भागने लगे। पुलिस ने मौके से 5 लाख 28 हजार रूपये नकद और ताश की गडि्डयां बरामद की। इसके तहत 20 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस कार्रवाई में जुटी हुई है।
- See more at: http://www.patrika.com/news/police-seizes-bettings-528-lakh-rupees-in-alwar/1004756#sthash.vipD3BET.dpuf
अलवर। राजस्थान के अलवर जिले में पुलिस और कोबरा टीम की संयुक्त कार्रवाई में 5.28 लाख रूपये का जुआ पकड़ में आया। इस मामले में 20 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। मामले में कार्रवाई चल रही है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पिछले कुछ दिनों से जिले के शाहजहांपुर के आसपास गांवों में जुआ खेले जाने की खबर मिल रही थी। इस पर शनिवार को 3 बजे के आसपास पुलिस और कोबरा टीम की संयुक्त टीम ने शाहजहांपुर के सासेंडी-जौनायता गांव में कार्रवाई की। यहां पर काफी लोग जुआ खेले रहे थे। टीम की अचानक हुई कार्रवाई से जुआरियों में खलबली मच गई।
इसके बाद जुआ खेल रहे लोग इधर-उधर भागने लगे। पुलिस ने मौके से 5 लाख 28 हजार रूपये नकद और ताश की गडि्डयां बरामद की। इसके तहत 20 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस कार्रवाई में जुटी हुई है।
- See more at: http://www.patrika.com/news/police-seizes-bettings-528-lakh-rupees-in-alwar/1004756#sthash.vipD3BET.dpuf
अलवर। राजस्थान के अलवर जिले में पुलिस और कोबरा टीम की संयुक्त कार्रवाई में 5.28 लाख रूपये का जुआ पकड़ में आया। इस मामले में 20 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। मामले में कार्रवाई चल रही है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पिछले कुछ दिनों से जिले के शाहजहांपुर के आसपास गांवों में जुआ खेले जाने की खबर मिल रही थी। इस पर शनिवार को 3 बजे के आसपास पुलिस और कोबरा टीम की संयुक्त टीम ने शाहजहांपुर के सासेंडी-जौनायता गांव में कार्रवाई की। यहां पर काफी लोग जुआ खेले रहे थे। टीम की अचानक हुई कार्रवाई से जुआरियों में खलबली मच गई।
इसके बाद जुआ खेल रहे लोग इधर-उधर भागने लगे। पुलिस ने मौके से 5 लाख 28 हजार रूपये नकद और ताश की गडि्डयां बरामद की। इसके तहत 20 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस कार्रवाई में जुटी हुई है।
- See more at: http://www.patrika.com/news/police-seizes-bettings-528-lakh-rupees-in-alwar/1004756#sthash.vipD3BET.dpuf
अलवर। राजस्थान के अलवर जिले में पुलिस और कोबरा टीम की संयुक्त कार्रवाई में 5.28 लाख रूपये का जुआ पकड़ में आया। इस मामले में 20 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। मामले में कार्रवाई चल रही है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पिछले कुछ दिनों से जिले के शाहजहांपुर के आसपास गांवों में जुआ खेले जाने की खबर मिल रही थी। इस पर शनिवार को 3 बजे के आसपास पुलिस और कोबरा टीम की संयुक्त टीम ने शाहजहांपुर के सासेंडी-जौनायता गांव में कार्रवाई की। यहां पर काफी लोग जुआ खेले रहे थे। टीम की अचानक हुई कार्रवाई से जुआरियों में खलबली मच गई।
इसके बाद जुआ खेल रहे लोग इधर-उधर भागने लगे। पुलिस ने मौके से 5 लाख 28 हजार रूपये नकद और ताश की गडि्डयां बरामद की। इसके तहत 20 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस कार्रवाई में जुटी हुई है।
- See more at: http://www.patrika.com/news/police-seizes-bettings-528-lakh-rupees-in-alwar/1004756#sthash.vipD3BET.dpuf
अलवर। राजस्थान के अलवर जिले में पुलिस और कोबरा टीम की संयुक्त कार्रवाई में 5.28 लाख रूपये का जुआ पकड़ में आया। इस मामले में 20 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। मामले में कार्रवाई चल रही है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पिछले कुछ दिनों से जिले के शाहजहांपुर के आसपास गांवों में जुआ खेले जाने की खबर मिल रही थी। इस पर शनिवार को 3 बजे के आसपास पुलिस और कोबरा टीम की संयुक्त टीम ने शाहजहांपुर के सासेंडी-जौनायता गांव में कार्रवाई की। यहां पर काफी लोग जुआ खेले रहे थे। टीम की अचानक हुई कार्रवाई से जुआरियों में खलबली मच गई।
इसके बाद जुआ खेल रहे लोग इधर-उधर भागने लगे। पुलिस ने मौके से 5 लाख 28 हजार रूपये नकद और ताश की गडि्डयां बरामद की। इसके तहत 20 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस कार्रवाई में जुटी हुई है।
- See more at: http://www.patrika.com/news/police-seizes-bettings-528-lakh-rupees-in-alwar/1004756#sthash.vipD3BET.dpuf

नायब रावल को मिला बदरीनाथ के पूजा का अधिकार



जोशीमठ। श्री बदरीनाथ धाम के नायब रावल ईश्वरी प्रसाद नंबूदरी का धार्मिक रीति रिवाजों के साथ तिलपात्र करा दिया गया है। तिलपात्र के साथ ही अब श्री बदरीनाथ धाम की पूजाओं का अधिकार नायब रावल को मिल गया है।

हालांकि वे कार्यवाहक रावल के रूप में कार्य करेंगे। गौरतलब है कि बदरीनाथ के मुख्य पुजारी (रावल) केशव प्रसाद नंबूदरी पर दिल्ली में एक महिला की ओर से छेड़खानी के आरोपों के बाद मंदिर समिति ने उन्हें पद से निलंबित कर दिया था। मामले में निलंबित रावल केशव प्रसाद नंबूदरी के अभी तक इस्तीफा न दिए जाने के चलते नायब रावल ईश्वरी प्रसाद नंबूदरी को बदरीनाथ में कार्यवाहक रावल के रूप में जिम्मेदारी सौंपी गई है।

जोशीमठ के नृसिंह मंदिर प्रांगण में प्रात: नौ बजे रावल के कुल पुरोहित गिरीश चंद्र सती व बदरीनाथ के धर्माधिकारी भुवन चंद्र उनियाल ने नायब रावल का तिलपात्र संपन्न कराया। नायब रावल का मुंडन संस्कार कर उन्हें श्री बदरीनाथ की आचरण नियमावली की शपथ दिलाई गई।

बदरीनाथ डिमरी पुजारियों के मूल गांव डिम्मर स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद गाडू घड़ा तेल कलश यात्रा के द्वितीय चरण की यात्रा शुरू हुई। शुक्रवार की सुबह पवित्र कलश यात्रा सिमली होते हुए कर्णप्रयाग पहुंची।

यहां से नर्सिह मंदिर जोशीमठ में रात्रि विश्राम के लिए कलश यात्रा रुकेगी। यात्रा पड़ावों में पसरा जलसंकट

यात्रा मार्ग पर स्थित गौचर व कर्णप्रयाग नगर क्षेत्र में पेयजल संकट गहरा गया है। गौचर के रावलनगर वार्ड, शैलवसंतपुर, साकेतनगर सहित मुख्य बाजार के वार्ड में लोगों व यात्रियों को पेयजल नहीं मिल पा रहा है। उधर, कर्णप्रयाग के शक्तिनगर से लगे लाटूगैर में लगा हैंडपंप पिछले दो माह से ठप है।

सैटेलाईट फोन सुविधा मिलेगी-

यात्रा मार्ग पर बीएसएनएल ने यात्रियों के लिए डीएसपीटी लगाए गए है। निगम के महाप्रबंधक एचआर एके मित्तल ने बताया कि चारधाम यात्रा मार्ग पर यात्रियों के लिए नई टिहरी के गंगनानी ब्रेव घाटी व हर्षिल में डीएसपीटी की व्यवस्था की गई है।

मामूली झगड़े के बाद नवविवाहिता ने की पति की हत्या



छत्तीसगढ़ की राजधानी से महज 40 किलोमीटर दूर स्थित राजिम में शादी के 9 दिनों के बाद पति-पत्नी के बीच हुआ मामूली विवाद हत्या में बदल गया. नई नवेली पत्नी ने पति को मार अपनी मांग सूनी कर ली.

Symbolic photo क्या है पूरा मामला...
बुधवार की रात पति-पत्नी के बीच बहस के दौरान पत्नी के धक्के से पति का सिर चोटिल हो गया और उसके चीख-पुकार से घरवाले जाग न जाएं, यह सोचकर पत्नी ने उसके चेहरे को तकिए से दबा दिया. इससे पति का दम घुट गया और उसकी मौत हो गई. पुलिस ने नवविवाहिता को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है.

... इसलिए शुरू हुआ था झगड़ा
बताया जाता है की मासिक धर्म में चल रही पत्नी से पति ने शारीरिक संबंध बनाना चाहा, जिसके लिए पत्नी तैयार नहीं हुई. इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ. राजिम थाना प्रभारी पी.पी. सिंह ने बताया की नवविवाहिता आरती सोनकर ने घटना को अंजाम देना कबूल किया है. धारा 302 के तहत उसकी गिरफ्तारी की गई है.

21 अप्रैल को हुई थी दोनों की शादी...
राजिम शहर से लगे ग्राम चौबेबांध निवासी श्यामाचरण सोनकर(22वर्ष) का विवाह 21 अप्रैल को धमतरी सारंगपुरी निवासी आरती सोनकर(19) के साथ हुआ था. 30 अप्रैल की रात को श्यामचरण और आरती के बीच किसी बात को लेकर मामूली विवाद हो गया. बहस के बीच आरती ने श्यामाचरण को धक्का देने के साथ लात मार दी.

रात भर पति के शव के साथ बैठी रही पत्नी...
इससे उसका सिर पलंग की पाटी से टकरा गया और उससे खून निकलने लगा. पति चिल्लाए न और परिजन जान न जाएं, यह सोचकर आरती ने उसके मुंह को तकिए से दबा दिया. इससे कुछ ही देर में दम घुटने से पति की मौत हो गई. पति की मौत से बुरी तरह घबराई आरती ने पूरी रात इस बात की जानकारी घर के किसी सदस्य को नहीं दी.

आरती रातभर अपने पति के शव के साथ पलंग के पास बैठी रही. सुबह श्यामाचरण के पिता दुखूराम ने बहू से बेटे को उठाने को कहा. इस पर भी आरती चुप रही. फिर जेठानी प्रभाबाई ने कमरे में जाकर जब श्यामाचरण का शव देखा, तो परिजनों को इस वारदात की जानकारी हुई. अपराध की सूचना पर राजिम थाने की टीम मौके पर पहुंची. पूछताछ के दौरान आरती ने पुलिस के सामने पूरी घटना सिलसिलेवार बताकर अपना गुनाह स्वीकार कर लिया.

जयपुर में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 8 गिरफ्तार

जयपुर। राजधानी जयपुर के जगतपुरा स्थित तपोवन विहार के एक मकान में चल रही वेश्यावृत्ति को खुलासा करते हुए प्रताप नगर थाना पुलिस ने शुक्रवार रात को 4 महिला समेत आठ लोगों को गिरफ्तार किया।jaipur sex racket busted 8 arrested
गिरफ्तार दलाल किशनसिंह, सूरज सिंह राजपूत, ग्राहक गिरधारीलाल शर्मा और ऑटो चालक गणेशराम है।

सांगानेर एसीपी को मुखबिर से सूचना मिलने पर उनकी टीम ने दबिश दे अभियुक्तों के खिलाफ कार्रवाई की।

पुलिस ने बताया कि किशनसिंह पत्नी के साथ रहकर मुम्बई और कोलकाता से युवतियां लाकर वेश्यावृत्ति कराता था।

मुम्बई की एक और कोलकाता की दो युवती व किशनसिंह की पत्नी को भी गिरफ्तार किया है।

प्रताप नगर थाना प्रभारी अनूप सिंह ने बताया कि गिरधारीलाल शर्मा मूलत: उत्तर प्रदेश निवासी है और यहां प्रताप नगर में रहता है।

उत्तर प्रदेश में वह हत्या के मामले में जेल जा चुका था। जेल से छूटने के बाद जयपुर आ गया था। -