मंगलवार, 29 अप्रैल 2014

भारत में जन्में नवजात को पाक ले जाने की अनुमति

भारत में जन्में नवजात को पाक ले जाने की अनुमति


बाड़मेर पंद्रह दिन पहले भारत में जन्में पाकिस्तानी माता-पिता की संतान सोहेल को आखिरकार पाकिस्तान जाने के लिए हरी झंडी मिल गई है। सोहेल की मां फातमा और रसूल खान ने नई दिल्ली में पाकिस्तानी उच्चायोग के अधिकारियों से मुलाकात की और उसके बच्चें को उसके साथ पाकिस्तान लाने की अनुमति मांगी।

पाकिस्तानी उच्चायोग के अधिकारियों ने फातमा के आवेदन को तत्काल निस्तारित करते हुए महज कुछ ही घंटों के भीतर मासूम सोहेल को पाकिस्तान लाने के लिए अनुमति प्रदान कर दी। रसूल खान ने बताया कि पाकिस्तानी उच्चायोग के अधिकारी को पहले से ही पूरे मामले की जानकारी थी।

उसने बताया कि उनके आवेदन के साथ ही सोहेल को पाकिस्तान ले जाने की अनुमति दे दी गई है। रसूल खान के मुताबिक अब थार एक्सप्रेस के अगले फेरे में सोहेल अपने माता-पिता के साथ पाकिस्तान जाएगा। सोहेल की मां माई फातमा ने कहा कि वो दोनों देशों के अधिकारियों का शुक्रिया अदा करती है, जिन्होंने उसके बेटे की वतन वापसी में उसकी मदद की। उन्होंने कहा कि उसे खुशी है कि अब उसका बेटा उसके साथ जाएगा। इससे पहले पाकिस्तानी अधिकारियों द्वारा सोहेल को रोके जाने के बाद फातमा ने कहा था कि वह अपने बेटे के बिना पाकिस्तान नहीं जाएगी।

भगत सिंह को निर्दोष साबित करने के लिए पाकिस्तान की अदालत में याचिका



लाहौर
भारत की आजादी के लिए कुर्बानी देने वाले भगत सिंह को शहीद का दर्जा भले मिल गया हो लेकिन उन पर लगे आरोप आज भी कायम हैं। इन्हीं आरोपों से उन्हें निर्दोष साबित करने के लिए पाकिस्तान में एक कानूनी जंग शुरू हुई है। इसी के तहत 1928 में लाहौर के तत्कालीन सीनियर पुलिस एसपी की हत्या के मामले में भगत सिंह के खिलाफ दर्ज एफआईआर की कॉपी मांगी गई है, ताकि इन महान स्वतंत्रता सेनानी को निर्दोष साबित किया जा सके।

याचिकाकर्ता भगत सिंह मेमोरियल के अध्यक्ष इम्तियाज राशिद कुरैशी ने जॉन पी सैंडर्स की कथित रूप से की गई हत्या को लेकर भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरू के खिलाफ दर्ज की गई प्राथमिकी की सत्यापित प्रति की मांग करते हुए याचिका दायर की थी। अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायालय ने 11 अप्रैल को पुलिस को इस प्राथमिकी की प्रति कुरैशी को देने का आदेश दिया था। सोमवार को सुनवाई के दौरान कुरैशी ने अदालत से कहा कि उन्होंने पुलिस को अदालत का आदेश दिखाया था, लेकिन उसने उन्हें प्राथमिकी की प्रति देने से इनकार कर दिया। इसके बाद सत्र अदालत ने लाहौर पुलिस के प्रमुख चौधरी शफीक को अदालत के आदेश का पालन करने के सिलसिले में नोटिस जारी किया है। कोर्ट ने मामले की सुनवाई दो सप्ताह के लिए स्थगित कर दी है।
bhagat singh
कुरैशी ने कहा कि पंजाब पुलिस के कानूनी मामले विभाग के पास सन 1895 से 1928 तक के रिकॉर्ड हैं, लेकिन पुलिस ने 1928 में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की हत्या के सिलसिले में दर्ज की गई एफआईआर उन्हें देने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि सिंह के मामले की सुनवाई करने वाले न्यायाधिकरण ने 450 गवाहों को सुने बगैर ही भगत सिंह को मृत्युदंड सुनाया। सिंह के वकीलों को उनसे जिरह करने का मौका नहीं दिया गया।

 कुरैशी ने सिंह के मामले को फिर से खोलने की मांग करते हुए लाहौर हाईकोर्ट में भी एक याचिका दायर की है। उन्होंने कहा, 'मैं इस हत्याकांड में उन्हें निर्दोष साबित करना चाहता हूं।' लाहौर हाईकोर्ट ने इस सिलसिले में ग्रेटर बेंच बनाने के लिए मामले को मुख्य न्यायालय को भेज दिया है। गौरतलब है कि लाहौर साजिश कांड में भगत सिंह की कथित संलिप्तता को लेकर सुनवाई के बाद ब्रिटिश सरकार ने सिंह को 23 मार्च 1931 को 23 साल की उम्र में फांसी पर लटका दिया था।

विदेशी बैंक में ब्लैक मनी रखने वाले 26 के नाम कोर्ट को सौंपे



नई दिल्ली। केन्द्र सरकार ने मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में उन 26 नामों का खुलासा किया जिनके जर्मनी की लिचेंस्टीन बैंक में खाते हैं। सरकार ने उन 18 खाताधारकों के नाम भी सार्वजनिक कर दिए जिनके खिलाफ कार्रवाई शुरू हो चुकी है।
Centre discloses names of all 26 account holders in Liechtenstein Bank
अन्य 8 खाताधारकों के नाम सीलबंद लिफाफे में सौंपे गए। जर्मनी ने 2009 में सभी खाताधारकों के नाम भारत को सौंपे थे। सरकार ने सुप्रीम कोर्ट से कहा कि 18 लोगों के खिलाफ आयकर विभाग की जांच पूरी हो चुकी है। 17 के खिलाफ अभियोग शुरू हो चुका है।

एक की मौत हो चुकी है। कोर्ट ने कहा कि वह दस्तावेजों के कंटेट पर चर्चा करेगा और गुरूवार को सुनवाई करेगा। जिन 18 नामों को सार्वजनिक किया गया है उनमें से 5 धुपेलिया परिवार से हैं। ये अंम्ब्रूनोवा ट्रस्ट के ट्रस्टीज हैं। 4 मानिची और 4 रूविशा ट्रस्ट से हैं।
 

बाड़मेर सूर्य देवता का रौद्ररूप पारा छियालीस के पार ,जनजीवन अस्त व्यस्त

बाड़मेर  सूर्य देवता का  रौद्ररूप पारा छियालीस के पार ,जनजीवन अस्त व्यस्त 

बाड़मेर। जिले में तेज गर्मी का कहर दूसरे दिन भी जारी रहा। तापमापी में पारा 46  डिग्री से अधिक पर मंगलवार को भी अटका रहा। तन झुलसाने वाली लू का प्रकोप देर रात तक जारी रहा। गर्मी के कहर को देखते हुए जिला प्रशासन ने विद्यालयों में समय परिवर्तित कर दिया है। चिकित्सा विभाग को भी अलर्ट रहने के निर्देश जारी किए है। प्रशासन ने जिले के सभी विद्यालयों में आठवीं तक की कक्षाओं की कक्षाएं सुबह 10 बजे तक ही लेने के निर्देश दिए है। यह आदेश 16 मई तक प्रभावी रहेंगे। जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक पृथ्वीराज दवे ने बताया कि जिला कलक्टर भानुप्रकाश एटुरू ने बढ़ी गर्मी को देखते हुए आठवीं तक के सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों में 16 मई तक सुबह सात से दस बजे तक ही विद्यालय संचालित करने के निर्देश दिए है।

जिले में सोमवार को तापमान 45.1 डिग्री रहा। सूर्योदय के साथ ही गर्मी का असर शुरू हो गया। सुबह नौ बजते-बजते तो लू शुरू हो गई। सड़कों पर आवाजाही कम रही। दुपहरी में सूर्य के तल्ख तेवर से बचने के लिए लोग छांव तलाशते रहे। राजमार्ग व मेगाहाइवे पर वाहनों की आवाजाही कमजोर हो गई।

चिकित्सा विभाग हरकत में
गर्मी बढ़ने के साथ उल्टी,दस्त और बुखार के मरीज बढ़ने लगे है। साथ ही लू तापघात का खतरा भी बढ़ा है। ऎसे में चिकित्सा विभाग ने भी इंतजाम प्रारंभ कर दिए है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. फूसाराम विश्नोई ने बताया कि बाड़मेर व बालोतरा प्रमुख चिकित्सा अधिकारी सहित सभी ब्लॉक चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश जारी किए है कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर लू तापघात के मरीजों के लिए बैड की व्यवस्था रखें। कूलर, पंखे और बर्फ का प्रबंध होना चाहिए।

अघोषित विद्युत कटौती भी शुरू
शहर समेत जिले भर में गर्मी के साथ ही विद्युत की अघोषित कटौती भी शुरू हो गई है। शहर के राय कालोनी,पनघट रोेड, सदर बाजार आदि इलाकों में सुबह आठ बजे विद्युतापूर्ति ठप हो गई। करीब आधे घंटे बाद विद्युतापूर्ति बहाल हुई।

मनरेगा कार्य समय में परिवर्तन
गर्मी के मौसम को देखते हुए मनरेगा कार्यो का समय सुबह 7 से दोपहर 3 बजे तक (बिना विश्राम काल के) निर्धारित किया गया है। अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक महात्मा गांधी नरेगा सुरेश कुमार दाधीच ने बताया कि वर्तमान में महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत 9 घण्टे की कार्य अवधि मय विश्राम काल के निर्धारित है, लेकिन ग्रीष्म ऋतु को ध्यान में रखते हुए विश्राम काल का प्रावधान नहीं रखने की स्थिति में 8 घण्टे की कार्यावधि निर्धारित की जा सकती है। कार्यस्थलों पर छाया, पानी एवं मेडिकल किट की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए है।

थाने गई थी पति को छुड़ाने, पुलिसवालों ने लूटी अस्मत -

सांगली। आपराधिक मामले में बंद पति को छुड़ाने के लिए थाने गई एक महिला अस्मत लुटा बैठी। करीब 15 दिन तक पुलिस अफसर उसके साथ गंदा काम करते रहे, 5 लाख से ज्यादा रूपए भी ले लिए इसके बाद भी पति को नहीं छोड़ा। मामला तब खुला जब पीडित महिला ने सीधे कोर्ट में इस मामले की शिकायत दी। मामला महाराष्ट्र के सांगली जिले का है। इस थाने में महिला के पति को गिरफ्तार कर बंद कर दिया गया था।allegedly sexually abusing a woman on the pretext of releasing her husband
35 वर्षीय पीडिता महिला ने अपनी शिकायत में कहा है कि जून 2013 में उसके पति के खिलाफ झूठा आपराधिक मामला बनाया गया था और तब उसने कुलकर्णी और उनके सहायक काले से आग्रह किया था कि उनके पति को छोड़ दिया जाए। महिला के पति छोड़ने के लिए अधिकारियों ने महिला से पांच लाख रूपए और गलत संबंध बनाने की मांग की थी।

महिला ने पुलिस अधिकारियों को पांच लाख 25 हजार रूपए भी दिए। उसी रात काले ने महिला को एक होटल में बुलाया और उसके साथ बलात्कार किया और दूसरे दिन कुलकर्णी आए और उन्होंने भी महिला के साथ बलात्कार किया। महिला ने आरोप लगाया है कि दोनों उस दिन से 15 दिन तक लगातार उसकी इज्जत दोनों पुलिस अधिकारी लूटते रहे।

इसके बाद परेशान महिला ने सीधे जिला अदालत में पुलिस अधिकारियों के खिलाफ शिकायत दर्ज करा दी। अदालत ने दोनों पुलिस अधिकारियों के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज करने और जांच करने का आदेश दिया।

एक सस्पेंड, दूसरे पर भी गिरेगी गाज

महाराष्ट्र में सांगली जिला पुलिस अधीक्षक दिलीप सावंत ने सहायक पुलिस निरीक्षक शिवाजी काले को एक महिला के साथ दुष्कर्म के मामले में सोमवार को निलंबित कर दिया। इस मामले में एक अन्य आरोपी पुलिस निरीक्षक नरेन्द्र कुलकर्णी (पुलिस प्रशिक्षण विभाग) पर भी गाज गिर सकती है।

पुलिस उपाधीक्षक कपिता नेरकर की जांच के बाद सावंत ने काले को निलंबित करने का आदेश दिया। जांच रिपोर्ट अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक प्रशिक्षण विभाग को भेज कर उनसे कुलकर्णी पर कार्रवाई करने का आग्रह किया गया है।

चुनाव बाद राजे सरकार कराएगी वाड्रा को "सच का सामना"

नई दिल्ली। गांधी परिवार के दामाद रॉबर्ट वाड्रा की कंपनियों के राजस्थान में खरीदी गईं जीमनों के मामले में एक नया मोड़ आ गया है। raje government to probe vadra land deal after election says bjp
राजस्थान की वसुंधरा राजे सरकार अगले महीने वाड्रा को इस मसले पर "सच का सामना" कराएगी।

भाजपा की प्रवक्ता निर्मला सीतारमन ने कहा कि 16 मई को लोकसभा चुनाव खत्म होने के बाद राजे सरकार राजस्थान में वाड्रा के जमीन सौदे के मामलों की गहन जांच क राएगी।

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी और सोनिया गांधी के इस मामले पर चुप्पी साधे रहने से इस बात की आशंका बढ़ जाती है कि परिवार जमीन सौदों पर कोई बात छिपा रहा है।

उन्होंने कहा कि यह राजनीतिक विरोध का मसला नहीं है। यह राजे के चुनावी वादे का सवाल है, जिसमें उन्होंने अशोक गहलोत सरकार के दौरान हुई गड़बडियों की जांच क राने का आश्वासन दिया था, उनमें से ही एक वाड्रा मामला है।

उन्होंने कहा कि चुनाव आचार संहिता हटने के बाद कानून अपना काम करेगा।

नेत्र शिविर में रोशनी गंवाने वालों की संख्या 25 पहुंची!

अजमेर। अजमेर-किशनगढ़ के मार्बल सिटी अस्पताल में ऑपरेशन के बाद आंखों में हुए संक्रमण के मरीजों की संख्या बढ़ कर अब 25 हो गई है। 25 expected to lose their eyesight after eye operation camp
एक दिन पहले जहां 7 मरीज आंखों में संक्रमण के कारण अजमेर के जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में भर्ती कराए गए थे। वहीं मंगलवार को 18 और मरीज चिंहित किए गए हैं। उनकी भी आंखों की स्थिति गंभीर बताई गई है।

सभी मरीजों को फिलहाल अजमेर के जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यहां से उन्हें इलाज के लिए अहमदाबाद भेजे जाने की तैयारी की जा रही है। किशनगढ़ का अस्पताल प्रशासन और नेत्र शिविर आयोजक भी मरीजों के आंखों की रोशनी को बचाने का पूरा प्रयास कर रहे हैं।

राज्य में पांच साल बाद फिर से सामने आए आंखों में संक्रमण के मामलों को राज्य सरकार ने गंभीरता से लिया है। राज्य सरकार के निर्देश पर अंधता निवारण विभाग के संयुक्त सचिव इकबाल भारती मंगलवार सुबह जयपुर से किशनगढ़ पहुंच गए।

इधर अजमेर से मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. गजेन्द्र सिसोदिया, सहायक औषधि नियंत्रक ईश्वर यादव, ब्लॉक सीएमओ डॉ.के.के.सोनी आदि ने पूरी टीम के साथ किशनगढ़ तक की दौड़ लगाई। उपखण्ड अधिकारी सुखराम पोखर ने भी रिपोर्ट तलब की है।

हॉस्पिटल में 22 से 25 अप्रेल के बीच जिन मरीजों के ऑपरेशन हुए उनकी आंखों में संक्रमण की शिकायत सामने आ रही है।

18 नए मरीजों के नाम व उम्र

जेठाना निवासी उगमकंवर (70), कुचामन निवासी रामलाल शर्मा (60), नारकेड़ी निवासी भंवरीदेवी (70), नगर निवासी हरजी खारवाल (70), नारकेड़ी निवासी नन्दलाल सैन (60), हासियावास निवासी मनभर देवी (45), झंडावलिया निवासी मोहनसिंह (65), कुचामनसिटी निवासी सोहनीदेवी (65), अरांई निवासी मदन लुहार (68), गांधीनगर किशनगढ़ निवासी सोहनी देवी (70), बिहारीपोल किशनगढ़ निवासी गुमानीदेवी (70), मंडावरिया निवासी सूरजकंवर (70), बड़ू निवासी यासीन (60), करकेड़ी निवासी दाखादेवी (65), नयाशहर निवासी जरीना बानो (60), लेबाना निवासी शांतिदेवी (60), मुण्डोती निवासी हजूड़ी देवी (76), चमड़ाघर किशनगढ़ निवासी मलखा बेगम (58) की आंखों में भी जांच के बाद संक्रमण पाया गया है। चिकित्सकों के अनुसार मरीजों की ऑपरेशन वाली आंख में संक्रमण से खतरे की आशंका है।

6 दवाइयों के लिए नमूने

सहायक औषधि नियंत्रक ईश्वर यादव ने किशनगढ़ पहुंच कर 6 दवाइयों के नमूने लिए हैं। इन्हें जांच के लिए जयपुर भेजा जाएगा। जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज से गई माइक्रोबायोलॉजी विभाग की टीम ने ऑपरेशन थिएटर से नमूने उठाए हैं। जांच के बाद ही संक्रमण के कारणों का खुलासा हो पाएगा। -  

साध्वीवर्या श्री प्रियरंजना की 52 वी वर्धमान तप ओली का पारणा 2 मई को


साध्वीवर्या श्री प्रियरंजना की 52 वी वर्धमान तप ओली का पारणा 2 मई को

बाड़मेर

खतरगच्छीय पाष्र्वमणि तीर्थ प्रेरिका, गणरला गुरूवर्या श्री सुलोचना श्री जी म.सा. की विदुषी सुषिष्या, प्रवचन प्रभाविका, साध्वीरत्ना श्री प्रियरंजना श्री जी की 52 वर्धमान तप ओली का पारणा 2 मई आखातीज को अहमदाबाद में होगा।

गुरूभक्त खेतमल तातेड़ ने बताया कि साध्वीवर्या के वर्धमान तप की तपस्या काफी समय से निरन्तर चल रही है इससे पूर्व ज्ञात रहे कि साध्वीवर्या श्री के 50 वी वर्धमान तप ओली का पारणा बहमसर दादावाड़ी तीर्थ के पवित्र पावन प्रागण में दादागुरूदेव की छत्रछाया में सम्पन्न हुआ था और 51 वी वर्धमान तप की ओली का पारणा बाड़मेर में अभी यषस्वी और ऐतिहासिक चातुर्मास के दौरान आराधना भवन में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ था और अभी 52 वी वर्द्धमान तप की ओली का पारणा दादागुरूदेव की छत्रछाया में दादा साहेब का पगलां नवरंगपुरा अहमदाबाद में 2 मई आखातीज शुक्रवार को प्रातः 10 बजे समारोहपूर्वक सम्पन्न होगा।

इस पावन प्रसंग पर देषभर से सैकड़ो गुरूभक्त और श्रद्धालु षिरकतकर पारणें की अनुमोदनार्थ करेंगे।

बालविवाह रोकने के लिये सभी को आगे आने की जरूरत - सिंह

बालविवाह रोकने के लिये सभी को आगे आने की जरूरत - सिंह

बाडमेर 29 अप्रेल ( ) आखातीज का त्योहार गांवो में आज भी अबूझ सांवे के रूप में मानने के साथ इसदिन पंडित से पूछे बिना कोई भी वैवाहिक कार्य शुभ माना जाता है ।

इसी कारण गांवो में विशेषकर लडकी को परायी अमानत समझ कर उसका विवाह जल्दी कराने की परम्परा रही है । परन्तु अब जागरूकता एंवम शिक्षा के बढावे के साथ कानूनी सख्ती के चलते बालविवाहो पर सख्ती से रोक लगी है ।

ये बात भारत सरकार के क्षेत्रीय प्रचार कार्यालय द्वारा नेहरू युवा केन्द एंवम केयर इन्डिया के सहयोग से चूली ग्राम पंचायत के लूणू नाडी पर आयोजित बालविवाह सामाजिक अभिशाप विषयक गोष्ठी को सम्बोन्धित करते सामाजिक कार्यकत्र्ता छेलसिंह ने व्यक्त किये । उन्होने बताया कि बाल विवाह से सबसे ज्यादा परेशानी का सामना लडकियो को करना पडता है उन्हे विवाह के बारे में कोई समझ नही होती है । ना ही वो शारीरिक रूप से इसके लायक होती है । समय से पहले मिली जिम्मेदारी उन्हे जीवन भर अनेक बीमारियो से ग्रसित कर देता है । अभिभावको को अपनी लाडली के जीवन को खुशियो से भरने के लिये उनका विवाह अठारह वर्ष से पूर्व न करने का सकल्प दिलवाया ।

इस अवसर पर क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी ने बताया कि बाल्यवस्था बच्चो के शिक्षा ग्रहण करने के साथ अपने लिये अच्छे रोजगार की तलाश के बाद अपने पैरो पर खडे होने के पश्चात विवाह के बंन्घन में बाघने के लिये अभिभावको को प्रयास करने चाहिये । उन्होने कहा कि विवाह खुशियो का मिलन होता है ऐसे में की गयी कोई गलती किसी के जीवन को हमेशा के लिये बीमार करें ऐसे प्रयासो से बचना चाहिये । प्रचार कार्य को सफल बनाने में दिलीपसिंह एंवम कन्हैयालाल राठोड का सराहनीय सहयोग रहा ।

डीएफपी बाडमेर द्वारा इस अवसर पर बालविवाह से होने वाली हानिया पर मोखिक प्रश्नोतरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें विजेता दस प्रतिभागियो को कार्यालय द्वारा पुरस्कार प्रदान किये गये ।कार्यालय द्वारा इस अवसर पर बालविवाह न करने एंव किसी भी बाल विवाह में शिरकत न करने का संकल्प भी ग्रामीणो को दिलवाया गया ।