शनिवार, 1 मार्च 2014

दिल्ली के सरकारी फ्लैट में मिली 4 लाशें, पंखे से झूलता मिला रॉ अफसर



दक्षिणी दिल्ली के सादिक नगर इलाके में शनिवार को एक सरकारी फ्लैट में चार लाशें मिलने से सनसनी फैल गई. घर में रहने वाले अधिकारी आनंद चक्रवर्ती की लाश पंखे से लटकी मिली, जबकि पत्नी जयश्री (43) और दो बच्चों (17 वर्षीय अर्नब और 12 वर्षीय दिशा) की लाशें बेड पर पड़ी थीं.
फ्लैट, जहां हुई वारदात
पत्नी और बच्चों के सिर पर किसी धारदार चीज से हमला किया गया था. घर का दरवाजा अंदर से बंद था. करीब पौने चार बजे शाम को घटना की जानकारी मिली और तभी पुलिस को इसकी सूचना दी गई.

आनंद चक्रवर्ती रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (रॉ) में अधिकारी थे. हाई प्रोफाइल मामला होने के कारण पुलिस गहन जांच में जुटी हुई है.

राजस्थान सरकार ने दौ सौ तहसीलदार बदले


राजस्थान सरकार ने दौ सौ तहसीलदार बदले


बाड़मेर राजस्थान सरकार के रेवेन्यू बोर्ड ने एक आदेश निकाल कर 200 सौ तहसीलदारो का तबादला किया हें। वाही नायब तहसीलदारो को भी बदला हें। सरकार ने बड़ा फेरबदल करते तहसील दर और नायब तहसीलदारो को इधर उधर किया हें देखिये सूचि इस लिंक पर
--


भाजपा के पूर्व अध्यक्ष बंगारू लक्ष्मण का निधन

जयपुर। लंबे समय से बीमार चल रहे भाजपा के पूर्व अध्यक्ष बंगारू लक्ष्मण का शनिवार की शाम निधन हो गया।
उन्हें पिछले सप्ताह सिकंदराबाद के यशोदा अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वे अपने जीवन के 75वें पड़ाव में थे।

कुछ दिन पहले ही उन्हें अस्पताल से हैदराबाद स्थित उनके निवास पर लाया गया था। उनकी मौत से पूरे हैदराबाद और भाजपा में शोक की लहर दौड़ गई है।

बंगारू लक्ष्मण का राजनीतिक करियर तहलका स्टिंग ऑपरेशन में रक्षा सौदों को लेकर घूस लेने के बाद हाशिए पर चला गया था। इस मामले में दोषी पाए जाने पर उन्हें चार साल की सजा सुनाई गई थी।

बंगारू मूलरूप से आंध्र प्रदेश के रहने वाले थे। इनका जन्म 17 मार्च 1939 को हुआ था। 1999 से 2000 तक रेल राज्य मंत्री रहे थे।

इनमें से होंगे कांग्रेस-भाजपा के लोकसभा उम्मीदवार

जयपुर। लोकसभा चुनावों के लिए राजस्थान की सीटों के लिए भाजपा और कांग्रेस के प्रत्याशियों की चयन प्रक्रिया शनिवार शाम को पूरी हो जाएगी। संभावना है कि दोनों दल अगले सप्ताह तक अपनी पहली सूची जारी कर देंगे। इस सूची में दोनों पार्टियां अपने वर्तमान सांसदों को फिर से टिकट देने के साथ ही नए चेहरों को भी उतार सकती हैं। इनमें से होंगे कांग्रेस-भाजपा के लोकसभा उम्मीदवार
जानकारी के अनुसार, भाजपा की ओर से शनिवार को प्रत्याशी के चयन के लिए अंतिम बैठक हो रही है। इसमें टोंक-सवाईमाधोपर, कोटा, अलवर और दौसा के लिए प्रत्याशियों पर चर्चा होगी। साथ ही दावेदारों से आवेदन भी लिए जाएंगे। झालावाड़ सीट को छोड़कर शेष्ा 24 सीटों पर शनिवार को प्रत्याशियों के नामों को अंतिम रूप दिया जाएगा। कांग्रेस में प्रत्याशियों के चयन को लेकर अंतिम बैठक रविवार को होगी। इसमें 23 सीटों पर प्रत्याशियों के नामों को अंतिम रूप दिया जाएगा।

ये हैं कांग्रेस के संभावित
श्रीगंगानगर-भरतराम मेघवाल, कुलदीप इंदौरा, राकेश थिंद
बीकानेर- शंकर पन्नू
चूरू-रफीक मंडेलिया, कृष्णा पूनिया
झुंझुनूं-राजबाला ओला, श्रवण कुमार
सीकर-महादेव खंडेला, रीठा सिंह
जयपुर ग्रामीण-लालचंद कटारिया, दिव्या सिंह
जयपुर शहर-डॉ. महेश जोशी, प्रताप सिंह खाचरियावास, ज्योति खंडेलवाल, बृजकिशोर शर्मा
दौसा-परसादी लाल मीणा
अलवर-भंवर जितेन्द्र सिंह, दुरूमियां
भरतपुर-रतन सिंह, संजय पहाडिया
धौलपुर-करौली-खिलाड़ी लाल बैरवा, बत्ती लाल बैरवा, अशोक बैरवा
टोंक- सवाईमाधोपुर- नमोनाराण मीणा, वैभव गहलोत, दानिश अबरार
कोटा- इज्याराज सिंह, शांति धारीवाल
बांरा-झालावाड़- प्रमोद जैन भाया, उर्मिला जैन
अजमेर- सचिन पायलट, डॉ. रघु शर्मा
नागौर- डॉ. ज्योति मिर्घा
जोधपुर- चंद्रेश कुमारी, दिव्या मदेरणा
बाड़मेर-जैसलमेर- हरीश चौधरी, कर्नल सोनाराम
पाली- बद्री जाखड़, दिव्या मदेरणा
राजसमंद-गोपाल सिंह ईडवा, डॉ. सीपी जोशी, गिरिजा व्यास
उदयपुर- रघुवीर मीणा
बांसवाड़ा-डूंगरपुर-तारा चंद भगौरा, कांता गरासिया
जालौर-सिरोही- वैभव गहलोत या रतन देवासी
चित्तौड़- डॉ. गिरिजा व्यास, सुरेंद्र जाडावत, उदयलाल आंजना
भीलवाड़ा- डॉ. सीपी जोशी, रामलाल जाट, अशोक चांदना

भाजपा इनको उतार सकती है मैदान में
चित्तौड़गढ़- सीपी जोशी(जिलाध्यक्ष), बद्रीनारायण, भगवती झाला, शांतिलाल चपलोत
उदयपुर- अर्जुनलाल मीणा, चुन्नीलाल गरासिया, दुर्गाप्रसाद मीणा, बाबूलाल खराड़ी
डूंगरपुर-बांसवाड़ा- कनकमल कटारा, जीवाराम कटारा, कृष्ण कटारा
राजसमंद- हरिओमसिंह, इंदरसिंह, बहादुरसिंह
पाली- महेंद्र बोहरा, पुष्प जैन, सुरेश सिरवी
भीलवाड़ा- वीपी सिंह, विट्ठलशंकर अवस्थी
जालौर-सिरोही-देवजी पटेल, मुकेश मोदी, जीवाराम
नागौर- डॉ. अशोक चौधरी, बिंदू चौधरी, सीआर चौधरी, सलावत खां
अजमेर- रासासिंह रावत, धर्मेंद्र गहलोत, भंवरसिंह पलाड़ा, भागीरथ चौधरी
गंगानगर-हनुमानगढ़- निहालचंद मेघवाल, ओपी महेंद्र, सीताराम मौर्य
चुरू-रामसिंह कस्वां,सतीश पूनिया,अभिषेक मटोरिया
बीकानेर-अर्जुन मेघवाल या उनका बेटा रवि मेघवाल, निहालचंद मेघवाल
सीकर-प्रेमसिंह बाजौर, सुभाष्ा महरिया, महेश शर्मा
झुुंझुनूं-जन.वीके सिंह, दशरथ सिंह, प्रेमसिंह बाजौर, मदन सैनी, ओमप्रकाश आबूसरिया, संतोष्ा अहलावत
जोधपुर- जसवंतसिंह विश्नोई, देवीसिंह भाटी, धनंजयसिंह (गजेंद्र सिंह खींवसर के बेटे), गजेंद्र सिंह शेखावत
करौली-धौलपुर- मनोज राजोरिया, मदन दिलावर, प्रोमिला कुंडेरा, ओमप्रकाश कोली
भरतपुर- ममता रावल, सूरज प्रधान, रामस्वरूप कोली, बहादुर सिंह कोली
बाड़मेर- जसवंत सिंह ,तनसिंह चौहान, प्रियंका चौधरी, सांगसिंह भाटी
जयपुर ग्रामीण-सतीश पूनिया, दिगंबर सिंह, राव राजेंद्र सिंह, सुखवीर जौनपुरिया
जयपुर शहर- घनश्याम तिवाड़ी, सुमन शर्मा, कालीचरण सराफ, श्ौलेन्द्र भार्गव
टोंक-सवाईमाधोपुर- जसकौर मीणा
दौसा- वीरेन्द्र मीणा
अलवर- रोहिताश्व कुमार, जसवंत यादव
झालावाड़- दुष्यंत सिंह
कोटा- प्रहलाद गुंजल, अतर सिंह भडाना

सरकार का तोहफा, बढ़ा राज्य कर्मचारियों का डीए

जयपुर। केन्द्र सरकार के बाद शनिवार को राजस्थान सरकार ने राज्य कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 10 प्रतिशत की वृद्धि कर दी। इसके साथ ही केन्द्रीय कर्मचारियों की तरह ही राज्य कर्मचारियों का महंगाई भत्ता भी 100 प्रतिशत हो गया। ये आदेश 1 जनवरी 2014 से लागू होगा। सरकार के इस कदम से राज्य के लगभग सात लाख कर्मचारी और लगभग तीन लाख पेंशनर्स लाभान्वित होंगे।सरकार का तोहफा, बढ़ा राज्य कर्मचारियों का डीए
कर्मचारियों के महंगाई भत्ते और पेंशनरों के महंगाई राहत की दरों में संशोधन का आदेश शनिवार को जारी किया गया। बढ़े हुए महंगाई भत्ते का लाभ राज्य कर्मचारियों के साथ ही कार्य प्रभारित कर्मचारियों, पंचायत समिति, जिला परिषद् के कर्मचारियों और पेंशनरों को भी मिलेगा। आदेश के अनुसार एक जनवरी 2014 से फरवरी 28 तक बढ़े हुए महंगाई भत्ते की राशि कर्मचारियों के सामान्य प्रावधायी निधि खाते (जीपीएफ) में जमा की जाएगी।

इसके बाद एक मार्च 2014 से नकद भुगतान किया होगा। पेंशनरों और एक जनवरी 2014 के बाद नियुक्त कर्मचारियों को महंगाई भत्ते की राशि नकद देय होगी। इस वृद्घि से राज्य सरकार पर 1250 करोड़ रूपये का अतिरिक्त वित्तीय बोझ पडेगा।

बिना खाए पीए जिंदा यह सेक्सी मॉडल

कहीं आप इस को असली बार्बी डॉल तो समझने की भूल नहीं कर बैठे ? लेकिन इसमें आपकी कोई गलती नहीं है क्योंकि इस मॉडल को जो कोई भी देखता है वही इसे बार्बी डॉल कहकर बुलाता है।
लेकिन हम आपको यह बता दें कि असल में यह बार्बी डॉल न होकर असल में एक जीती जागती इंसान है और इसने कुद ऎसा कमाल किया है कि इसकी काया रंग रूप सभी कुछ हसीन और सेक्सी बार्बी डॉल जैसा हो गया है।

आइए जानते हैं इस मानव बार्बी के बारे में सब कुछ :-

23 साल की इस मॉडल के फेसबुक पेज पर 10 लाख के लगभग लाइक्स आने के बाद चारों तरफ चर्चा में आ गई है। और हो भी क्यों न क्योंकि यह एकदम एक दम एक प्यारी सी गुडिया जैसी जो लगती है।

आप इस मॉडल को "मानव बार्बी" भी बुला सकते हैं । हां यह बात अलग है कि यह खुद को धरती का मानव मानती ही नहीं है। इसका कहना है कि यह शुक्र ग्रह से आई है।

इसके अनुसार यह समय के आर पार भी जा सकती है यानि भूतकाल और भविष्य दोनों में सैर कर सकती है। और तो और इसने तो दूसरे देशों के जीवों से भी बात चीत करने का दावा किया है।

हम आपको यह भी बता दें कि अपनी इस बार्बी डॉल वाली कमसिन काया को पाने के लिए इस मॉडल ने काफी समय से खाना पीना भी छोड़ रखा है। अब यह सिर्फ हवा और रोशनी के सहारे जिंदा है।

खुद को ब्रेथेरियन बताने वाली यानि कि ऎसा मानव जो खाना और पानी का सेवन नहीं करता है, इस मॉडल के अनुसार उसको अब भूख और प्यास लगनी ही बंद हो गई है।

हालांकि हम आपको बता दें कि इस तरह के लोग ऎसा कर पहले भी अत्याधिक भूख की वजह से मौत को गले लगा चुके हैं।

अपनी एकदम पतली कमर, गुडिया जैसे हाथ, रंगीन कांटेक्ट लैंस और काफी ज्यादा मेकअप व भावशून्य चेहरे की बदौलत इस कमसिन और सेक्सी मॉडल को जीती जागती मानव बार्ब्ाी का खिताब मिल चुका है।

वेलेरिया ल्यूकरायनॉवा नाम की यह मॉडल युक्रेन की हैं और सोशल वेबसाइटों पर इन के इन दिनों काफी चर्चे हैं।

पति से बदले के लिए छात्र संग गुजारी रात

फॉलक्रिक। एक महिला के पति का किसी और युवती से चक्कर चल रहा था।
जब इस बात की जानकारी महिला को हुई तो उसने अपने पति से बदला लेने की ठान ली। उसने एक रात अपने एक स्टूडेंट के साथ गुजारी और पति को इसके बारे में मैसेज कर फोन बंद कर लिया।

यह जानकारी उसके पति ने कोर्ट में दी। कोर्ट ने छात्र से सेक्स के आरोप में महिला को दो साल की कैद की सजा सुनाई है। शिक्षिका ने अपने पति से बदला लेने के लिए 16 वर्षीय छात्र के साथ रात गुजारी और उसके साथ संबंध यौन बनाए।

35 वर्षीय बर्नादेटी स्मिथ को इस जुर्म के लिए कोर्ट ने आरोपी मानकर जेल भेज दिया है। कोर्ट ने कहा है कि महिला ने छात्र को पार्क में चुंबन लिया और फिर उसे कमरे में ले जाकर उसके सात रात गुजारी।

वहीं महिला के पति ब्रियन स्मिथ का कहना है कि कि उसकी पत्नी ने उसके 2004 के अफेयर के लिए बदला लेने के लिए ऎसा किया है। पति ने बताया कि एक दिन उसकी पत्नी घर नहीं आई, उस छात्र के साथ गायब थी और वहीं से उसने उसे टैक्सट मैसेज किया और फिर अपना मोबाईल बंद कर लिया।

कोर्ट ने अपने फैसले में महिला को दो साल की सजा सुनाई है। वहीं महिला के पति ने कहा है कि इसमें लड़के का कोई दोष नहीं है उसने तो वहीं किया जो मेरी पत्नी ने बोला।

विचलित कर सकती है तस्वीर, चोरी करने पर काटा हाथ

जयपुर। चोरी करने की इतनी बड़ी सजा? एक इस्लामी आतंकी संगठन के कुछ सदस्यों ने चोरी के आरोप में सरेआम एक व्यक्ति के हाथ का पंजा काट डाला।
इतना ही नहीं, उन लोगों ने उस घटनाक्रम की लाइव तस्वीरें टि्वटर पर पोस्ट कर दीं। सोशल साइट पर ये तस्वीरें आने के बाद कई जेहादी संगठनों के सदस्यों ने भी उसे दोबारा पोस्ट किया है।

यह दिल दहला देने वाली घटना सीरिया के मस्कान्ह शहर की है जो अलेप्पो से कुछ दूर पर ही है।

सीरिया के इस्लामी आतंकी संगठन आईएसआईएस का दावा है कि पकड़ा गया व्यक्ति एक चोर है। उसने ही इस तरह से सजा देने की अपील की थी।

अधिकतर जेहादियों ने कहा है कि चोर ने अपना अपराध स्वीकार किया था। उसने अपने पापों का प्राश्चित करने के लिए ही कलाई काटने की बात कही थी।

हालांकि तत्काल इन अकांउट्स की प्रमाणिकता को जांचना संभव नहीं हैं। टि्वटर से इस घटना से संबंधित तस्वीरों को हटा दिया गया है।

मोदी के लिए चुनाव प्रचार करेंगी राखी सावंत

मुंबई। बॉलीवुड की आइटम गर्ल राखी सावंत ने आखिरकार पक्का फैसला कर लिया कि वे बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी के लिए चुनाव प्रचार में भाग लेंगी।
शनिवार को बीजेपी मुख्यालय भी पहुंची सावंत ने एक सवाल के जवाब में कहा कि मोदी ही देश के अगले प्रधानमंत्री होंगे। वे यह कहने से भी नहीं चूकी कि मैं भाजपा की बेटी हूं, यह मेरा घर है।

सावंत ने कहा कि वे बीजेपी अध्यक्ष राजनाथ सिंह और मोदी की बहुत इज्जत करती हैं तथा चाहती हैं कि मोदी ही अगले प्रधानमंत्री बनें। मालूम हो कि गाहे बगाहे भी राखी सावंत बीजेपी और मोदी की तारीफ के पूल बांधती रही हैं।

उनका कहना है कि मोदी ही देश को आगे ले जाने में सक्षम है। चुनाव लड़ने के सवाल पर सावंत ने कहा कि अगर पार्टी उन्हें टिकट देती है तो वे एक पैर पर खड़े होकर भी चुनाव लड़ेंगी तथा पीछे नहीं हटेंगी।