शनिवार, 1 मार्च 2014

विचलित कर सकती है तस्वीर, चोरी करने पर काटा हाथ

जयपुर। चोरी करने की इतनी बड़ी सजा? एक इस्लामी आतंकी संगठन के कुछ सदस्यों ने चोरी के आरोप में सरेआम एक व्यक्ति के हाथ का पंजा काट डाला।
इतना ही नहीं, उन लोगों ने उस घटनाक्रम की लाइव तस्वीरें टि्वटर पर पोस्ट कर दीं। सोशल साइट पर ये तस्वीरें आने के बाद कई जेहादी संगठनों के सदस्यों ने भी उसे दोबारा पोस्ट किया है।

यह दिल दहला देने वाली घटना सीरिया के मस्कान्ह शहर की है जो अलेप्पो से कुछ दूर पर ही है।

सीरिया के इस्लामी आतंकी संगठन आईएसआईएस का दावा है कि पकड़ा गया व्यक्ति एक चोर है। उसने ही इस तरह से सजा देने की अपील की थी।

अधिकतर जेहादियों ने कहा है कि चोर ने अपना अपराध स्वीकार किया था। उसने अपने पापों का प्राश्चित करने के लिए ही कलाई काटने की बात कही थी।

हालांकि तत्काल इन अकांउट्स की प्रमाणिकता को जांचना संभव नहीं हैं। टि्वटर से इस घटना से संबंधित तस्वीरों को हटा दिया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें