शुक्रवार, 28 फ़रवरी 2014

बाड़मेर भाभी से थे अवैध सम्बन्ध भाई ने मार डाला


बाड़मेर भाभी से थे अवैध सम्बन्ध भाई ने मार डाला 


बाड़मेर गत दिनों हाथमा गांव में हुई एक युवक कि हत्या का सनसनी खेज खुलासा पुलिस ने किया ,बाड़मेर पुलिस ने हत्या के आरोप में मृतक के भाई को गिरफ्तार किया ,पुलिस के अनुसार मृतक के अपनी भाभी के साथ अवैध सम्बन्ध थे जिसकी जानकारी उसके भाई को लग गयी ,.ब ने अपने भाई कि निर्मम हत्या कर दी।  पुलिस थाना रामसर में सूचना प्राप्त हुर्इ कि हाथमा गावं के पास बबूल की झाडि़यों में एक व्यकित की लाष पड़ी है जिस पर थानाधिकारी रामसर द्वारा घटनास्थल पर पहूंच कर घटना की जानकारी उच्चाधिकारियों को सूचित किया। 

जिस पर वृताधिकारी चौहटन व बाड़मेर मय एम.ओ.बी.टीम के घटनास्थल पर पहूंचे। पुलिस अधीक्षक द्वारा भी घटना स्थल पर पहूंच कर घटना की सुक्षमता जांच की एवं आस-पडौस के उपसिथत लोगों अज्ञात लाष के बारे में जानकारी करने पर मृतक की पहचान आत्माराम पुत्र देवाराम जाति मेघवाल उम्र 20 साल निवासी हाथमा के रूप में हुर्इ। 

चुंकि अज्ञात मुलजिमान द्वारा हत्या करने का प्रकरण होने से तुरन्त ही पुलिस दलों का गठन किया जाकर आवष्यक निर्देष दिये गये। इस संबंध में मृतक के पिता द्वारा अज्ञात मुलजिम के विरूद्व अपने पुत्र की हत्या करने के संबंध में रिपोर्ट पेष करने पर पुलिस थाना रामसर पर मुकदमा नं. 10 दिनांक 26.02.14 धारा 302, 201 भा.द.सं. में पंजीबद्ध किया जाकर अनुसंधान शुरू किया गया।

गठित पुलिस दलों घटनास्थल पर मौजूद खोजों व मृतक के परिवार एवं उनके जान पहचानवालों से गहनता से पुछताछ की गर्इ तो मृतक के भार्इ खेताराम पर संदेह होने पर खेताराम को दस्तायाब कर गहन पुछताछ की गर्इ तो उक्त वारदात करना स्वीकार किया। पुछताछ मे बताया कि उसकी पत्नी से मृतक के अवैध संबंध थे जिसको कर्इ बार समझाया परन्तु वह नहीं माना, इस बाबत झगड़ा भी हुआ था। घटना के रोज खेताराम शराब पीये हुए जा रहा था बीच रास्ते में मृतक आत्माराम दिखा तो उसको वहां खड़ा रहने का कारण पुछा तब आत्माराम वहां से रवाना हो गया। खेताराम धारिया लेकर उसके पीछे गया एवं सड़क पर पकड़ कर सिर पर धारिये से वार किया जिस पर आत्माराम झाडि़यों की तरफ भागने लगा जिसका पीछा कर उसने फिर सिर पर वार किया। जिससे आत्माराम नीचे गिर गया। जिसको पकड़कर उसका सिर पुरा रेत में दबा दिया जिससे उसकी मृत्यु हो गयी वगैरा पर मुलजिम खेताराम को गिरफतार किया जाकर गहन पुछताछ की जा रही है। इस प्रकार जिला पुलिस द्वारा अज्ञात हत्या के प्रकरण को मात्र 24 घण्टों में सुलझाने में महत्वपुर्ण सफलता हासिल की है।

अंजनशालाका प्रतिष्ठा महोत्सव के कार्यक्रम का आगाज शुरू

अंजनशालाका प्रतिष्ठा महोत्सव के कार्यक्रम का आगाज शुरू


सभापति उषा जैन ने की शिरकत , विभिन्न पूजाओं के साथ शुरू हुआ महोत्सव

बाड़मेर 28 फरवरी । थार नगरी के कल्याणपुरा की पावन धरा पर जीर्णोद्वार करित श्री पाश्र्वनाथ जिनमनिदर की भव्यतिभव्य अंजनशालाका प्रतिष्ठा महोत्सव के कार्यक्रम का आगाज शुक्रवार से शुरू हुआ।
प्रतिष्ठा महोत्सव समिति के संयोजक मांगीलाल वडेरा ने बताया कि उपाध्याय प्रवर श्री मणिप्रभसागर जी म.सा. के पावन निश्रा में एंव गुरूवर्या श्री सुरजंना श्री जी आदि ठाणा,डा.विधुतप्रभा श्रीजी आदि ठाणा के पावन सानिध्य में आज प्रात 9 बजे स्थानीय आराधना भवन से शोभायात्रा का आयोजन हुआ जो शहर के मुख्य मार्गेा से होते हुए महावीर चौक पहुंची जहां पर गुरूदेव एंव गुरूवर्या श्री के मंगलाचरण से वाराणसी नगरी का उदघाटन का लाभार्थी परिवार देवीचन्द केशरीमल वडेरा परिवार ने किया,बाद में मणिधारी कुशल नगर का लाभार्थी परिवार आसुलाल भीखचन्द संकलेचा परिवार ने किया।
ट्रस्ट के अध्यक्ष बाबुलाल सेठिया ने बताया कि कानितमणि प्रमोदनगर का उदघाटन नेमीचन्द करनमल पारख परिवार द्वारा किया गया । इसके पश्चात वैदिक पूजन, परमात्मा का वेदी स्थापन, कुंभ स्थापना, दीप स्थापना, ज्वारारोपण, भैरव पूजन, षोडश विधादेवी पूजन, 64 योगिनी पूजन, नधावर्त पूजन, दशदिकपाल पूजन, नवग्रह पूजन, अष्टमंगल पूजन, लघु विशस्थानक पूजन, इत्यादि पूजन विभिन्न लाभार्थी परिवारों द्वारा सुप्रसिद्ध विधिकारक के निर्देशन में वैदिक मंत्रोचार से सम्पन्न हुआ।
सहसंयोजक सज्जनराज मेहता ने बताया कि दोपहर में 3 बजे च्यवन कल्याणक विधान सम्पन्न हुआ जिसमें भगवान के माता पिता, इन्द्र इन्दाणी की स्थापना हुर्इ, बाद में विभिन्न लाभार्थियों का तिलक, माला, साफा, चुनडी, श्रीफल, मोमन्टो, दुपटा से बहुमान के लाभार्थियों द्वारा बहुमान किया गया। रात्रि में भकित संध्या का भव्य आयोजन किया गया।
इस अवसर पर नगर परिषद सभापति उषा जैन ने शिरकत की।
आज के कार्यक्रम ़ संयोजक मागीलाल वडेरा ने बताया कि 1 मार्च शनिवार को प्रात 9 बजे चौदह स्वप्न दर्शन एंव स्वप्न फल कथन का आयोजन वाराणसी नगरी में होगा। दोपहर को पाश्र्वनाथ पचं कल्याणक पूजा का आयोजन मणिधारी कुशल नगर में होगा। इस अवसर पर ज्यादा से ज्यादा संख्या में पधारकर जिन शासन की शोभा बढावें । उक्त जानकारी समिति के प्रचार संयोजक खेतमल तातेड़ ने दी ।

नूतन साध्वी श्री दर्शनांजनाश्री की बड़ी दीक्षा 5 मार्च को

नूतन साध्वी श्री दर्शनांजनाश्री की बड़ी दीक्षा 5 मार्च को

बाड़मेर । विचक्षणमणि गुरूवर्या श्री सुरंजनाश्री जी म. सा. की सुशिष्या नूतन साध्वी श्री दर्शनांजनाश्री की बड़ी दीक्षा 5 मार्च को कल्याणपुा बाड़मेर में होगी ।
भूरचन्द छाजेड़ ने बताया कि थार नगरी के समीपवर्ती सिंयाणी नगर में 13 फरवरी को ऐतिहासिक एवं भव्याातिभव्य दीक्षा महोत्सव में जिनकी कच्ची दीक्षा सम्पन्न हुर्इ थी । जिसकी 15 दिन के बाद बड़ी दीक्षा का योगा में प्रवेश होता है जो काल अवधि सम्पन्न हो चुकी है जिसके उपरान्त बड़ी दीक्षा का उपाध्यााय प्रवर श्री मणिप्रभ सागर जी म. सा. की निश्रा में , गुरूवर्या श्री सुरंजनाश्री जी आदि ठाणा एवं डा विधुतप्रभाश्री के पावन सानिध्य में महावीर चौक कल्याणपुरा में 5 मार्च को प्रात: 10 बजे सम्पन्न होगी ।

बाड़मेर धोबी नए चीफ इंजीनियर ,खत्री हुए सेवानिवृत

बाड़मेर धोबी नए चीफ इंजीनियर ,खत्री हुए सेवानिवृत


बाड़मेर जोधपुर विद्युत् वितरण निगम बाड़मेर के अधीक्षण अभियंता प्रेमजीत धोबी बाड़मेर जैसलमेर के नए चीफ इंजीनियर होंगे ,धोबी चीफ इंजिनियर पी एम् खत्री का स्थान लेंगे जो आज सेवानिवृत हो गए ,धोबी ने शुक्रवार शाम को नया पदभार ग्रहण कर लिया ,धोबी एस ई के साथ साथ चीफ इंजिनियर का काम भी देखेंगे।

विद्युतकर्मी कि मौत का कारन बना मोबाईल

  विद्युतकर्मी कि मौत का कारन बना मोबाईल


बाड़मेर सरहदी जिले बाड़मेर के धोरीमन्ना थाना क्षीर के बुले कि बेरी में एक विद्युतकर्मी के लिए मोबाईल मौत का कारण बन गए ,जानकारी के अनुसार महेंद्र चौधरी नमक विद्युतकर्मी लाइन ठीक करने खम्बे पर चढ़ रहा था इसी दौराम उसके मोबाईल पर फोन आ गए फोन पर बात करते वह हाथ में ग्लोब्स पहना भूल गया तथा सीधे तारो के हाथ लगा दिया जिसके कारन वह करंट कि चपेट में आ गया उसकी मौके पर मौत हो गयी। घटना कि सूचना मिलाने पर अधीक्षण अभियंता प्रेमजीत धोबी मौके पर पहुंचे ,पुलिस भी मौके पर पहुंची शव का पोस्ट मार्टम करा शव परिजनो को सौंप दिया

चौरानवे आर ऐ एस इधर उधर

कैलाश चंद बाड़मेर और सतयपाल सिंह गुड़ा के नए एस डी ओ

चौरानवे आर ऐ एस इधर उधर



बाड़मेर राज्य सरकार के कार्मिक विभाग ने आज आदेश जरी कर चौरानवे प्रशासनि अधिकारियो के तबादले किये साथ ही उन्हें तत्काल नए पद भर ग्रहण करने के आदेश दिए हें। कैलाश चंद बाड़मेर के नए उप खंड अधिकारी होंगे वाही सत्यपाल सिंह को गुड़ा उप खंड अधिकारी लगाया हें बाड़मेर से राकेश कुमार को फलौदी ,निसार खान को पोकरण उप खंड अधिकारी लगाया हें। सूचि देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे

http://www.dop.rajasthan.gov.in/writereaddata/orderDetail/201402280528318202961rasorder28-02-2014.pdf

एक बच्चे के होंगे तीन बाप, वैज्ञानिकों ने लगाई मोहर



वॉशिंगटन। मेरे दो-दो बाप वाला डायलॉग आपने बॉलीवुड मूवी गोपी-किशन में सुना होगा, लेकिन इस कहावत से भी आगे की सोचते हुए वैज्ञानिकों ने ऎसी तकनीक विकसित कर ली है जिससें पैदा हुआ बच्चा अब मेरे तीन-तीन बाप कहता हुआ नजर आएगा।

वैज्ञानिकों ने तीन लोगों के डीएनए को मिलकर एक बच्चा पैदा करने की यह अनुवांशिकी तकनीक पर काम किया है। ऎसी तकनीक ईजाद करने वाली अमरीका की सरकारी स्वास्थ्य एजेंसी है। इस एजेंसी ने इस तकनीक का इस्तेमाल बंदरों पर तो कर लिया है जो सफल रहा है, लेकिन अभी इसें फूड एंड ड्रग एडिमिनिस्ट्रेशन स्वीकृति के लिए भेजा है।


एफडीए में इस अनोखी तकनीक यह तय किया जाएगा कि इस इसका परीक्षरण मनुष्यों पर किया जाना उचित है या नहीं। यदि इस तकनीक को स्वीकृति मिल जाती है तो भविष्य में डिजायनर बच्चे पैदा होगें।


इस अनुवांशिकी तकनीक को इजाद करने वाले वैज्ञानिकों को कहना है कि इस तकनीक से पैदा हुए बच्चों में मां से अनचाहे गुण या जेनेटिक बीमारियां न पहुंचे इसके लिए उन्हें बदला जा सकता है।


दूसरी ओर कई लोग इसें अनुवांशिकी से छेडछाड़ मानकर इसका विरोध भी कर रहे हैं लेकिन अब यह सब एफडीए पर निर्भर करता है कि इसका परीक्षण मनुष्यों पर करने की स्वीकृति मिलती है या नहीं।



चुनाव से पहले कर्मचारियों को बड़ा तोहफा,10 फीसदी बढ़ा डीए

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव से पहले केन्द्र सरकार ने कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है। केन्द्र सरकार ने कर्मचारियों के डीए में 10 फीसदी की बढ़ोतरी कर दी है। चुनाव से पहले कर्मचारियों को बड़ा तोहफा,10 फीसदी बढ़ा डीए
शुक्रवार को हुई कैबिनेट की बैठक में डीए में 10 फीसदी की बढ़ोतरी को मंजूरी दी गई। डीए में 10 फीसदी की बढ़ोतरी के बाद कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 100 फीसदी हो जाएगा। अभी कर्मचारियों का डीए 90 फीसदी है। 50 लाख कर्मचारियों और 30 लाख पेंशनर्स को इसका लाभ मिलेगा। डीए में बढ़ोतरी का फैसला एक जनवरी 2014 से लागू होगा।

पिछले साल सितंबर में डीए में 10 फीसदी की बढ़ोतरी की थी। इससे महंगाई भत्ता 80 फीसदी से बढ़कर 90 फीसदी हो गया था। बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता 1 जुलाई 2013 से लागू हुआ था। कैबिनेट ने ईपीएफओ स्कीम के तहत 1000 रूपए पेंशन करने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दे दी है।

साथ ही चुनावी खर्च की सीमा को 40 लाख से बढ़ाकर 70 लाख करने के चुनाव आयोग के प्रस्ताव को भी मंजूरी दे दी है। कैबिनेट ने आंध्र प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लगाने को मंजूरी दे दी है। आंध्र प्रदेश विधानसभा को भंग नहीं किया गया है। उसे निलंबित रखा गया है।

लोकसभा चुनाव खर्च सीमा में 32 लाख रूपए तक बढ़ोतरी

नई दिल्ली। केन्द्र सरकार ने लोकसभा चुनाव में प्रत्याशियों के चुनाव खर्च की सीमा बढ़ाने को मंजूरी दे दी है। लोकसभा चुनाव खर्च सीमा में 32 लाख रूपए तक बढ़ोतरी
अब देश के बड़े राज्यों में चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी अधिकतम 70 लाख रूपए तक अपने प्रचार अभियान में खर्च कर सकेंगे।

विभिन्न राजनीतिक दलों की मांग पर चुनाव आयोग ने कानून मंत्रालय को चुनाव खर्च सीमा में बढ़ोतरी का यह प्रस्ताव भेजा था, जिसे मंजूरी दे गई है।

इस निर्णय के बाद अब देश के उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक जैसे बड़े राज्यों में लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी पूर्व में तय खर्च सीमा 40 लाख के बजाय 70 लाख रूपए तक खर्च सकेंगे।

जबकि गोवा जैसे छोटे राज्यों में भी 22 लाख रूपए की अधिकतम खर्च सीमा को बढ़ा कर 54 लाख रूपए कर दिया गया है। ऎसे में खर्च सीमा में 30 से 32 लाख रूपए तक की बढ़ोतरी हो गई है।

पूर्वोत्तर, केन्द्र शासित प्रदेशों में भी बढ़ाया

पूर्वोत्तर और पहाड़ी राज्यों में भी खर्च सीमा को बढ़ा कर इसमें एकरूपता लाई गई है। इससे पहले मैदानी इलाकों के कई राज्यों की तुलना में पूर्वोत्तर और पहाड़ी राज्यों में खर्च सीमा अधिक तय की गई थी।

यह आंकड़ा विभिन्न पूर्वोत्तर के राज्यों में 27 से 35 लाख रूपए तक था। लेकिन अब इसे समान करते हुए 54 लाख रूपए प्रति सीट तय कर दिया गया है। इसी प्रकार दिल्ली को छोड़ कर अन्य केन्द्र शासित प्रदेशों में खर्च सीमा बढ़ा कर 54 लाख रूपए कर दी गई है। जबकि दिल्ली में इसे 40 से बढ़ा कर 70 लाख रूपए तय किया गया है।