बुधवार, 26 फ़रवरी 2014

बाड़मेर युवक की निर्मम हत्या। ्‌हत्यारो का सुराग नहीं

बाड़मेर युवक की निर्मम हत्या। ्‌हत्यारो का सुराग नहीं

बाड़मेर सरहदी जिले बाड़मेर के रामसर रोड पर स्थित हाथमा गाँव कि सरहद पाए का युवक कि धारदार कर निर्मम हत्या कि गयी। पुलिस अभी तक हत्यारो कि पहचान नहीं कर पाई हें

पुलिस सूत्रानुसार बाड़मेर जिले के हाथमा गाँव से एक किलोमीटर दूर बुधवार प्रातः ग्रामीणो द्वारा एक युवक का शव देखने पर रामसर थाना पुलिस को सूचना दी गयी जिस पर रामसर पुलिस ने घटनास्थल पहुँच शव को बरामद किया ,मृतक कि पहचान आत्माराम पुत्र दीपाराम मेघवाल के रूप में हुई। हत्यारो द्वारा युवक कि धारदार हथियारो से वार कर निर्ममता से हत्या कर शव सड़क पर फेंक दिया। पुलिस अधीक्षक हेमंत शर्मा ने मौके पर पहुँच जायजा लिया। दिन भर कि मशक्त के बाद पुलिस के हाथ कोई सुराग नहीं लगा। पुलिस अधीक्षक ने हत्यारो को पकड़ने के लिए पुलिस उप अधीक्षक बाड़मेर और चौहटन कि संयुक्त टीम गठित कर उन्हें शीघ्र हत्यारो को गिरफ्तार करने कि जिम्मेदार दी हें।





शंकर पन्नू होंगे बीकानेर से कांग्रेस के लोकसभा उम्मीदवार

बीकानेर। आगामी लोकसभा चुनावों में राजस्थान की बीकानेर सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार शंकर पन्नू होंगे। पन्नू को कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के नए फार्मूले के तहत कार्यकर्ताओं ने चुनाव के आधार पर चुना हैं। शंकर पन्नू होंगे बीकानेर से कांग्रेस के लोकसभा उम्मीदवार
पन्नू ने टिकट के लिए रेवत राम पंवार को हराया। कुल पड़े 673 मतों में से पन्नू को 459 वोट मिले। रेवतराम के पक्ष में केवल 165 मत पड़े। तीसरे उम्मीदवार मांगीलाल नायक को 22 वोेट मिले। गौरतलब है कि शंकर पन्नू श्रीगंगानगर के जिला प्रमुख और सांसद रह चुके हैं।

राहुल गांधी के फार्मूले के तहत राजस्थान की बीकानेर और झुंझुनूं सीटों का चयन किया गया था। इसके तहत उम्मरदवारों का चयन कार्यकर्ता करेंगे और कार्यकर्ताओं के सर्वाधिक वोट मिलने वाले उम्मीदवार को लोकसभा की टिकट मिलेगी।

लोकसभा के लिए जयपुर सीट पर भाजपा में एक दर्जन दावेदार

जयपुर। भाजपा ने जयपुर शहर, नागौर, भीलवाड़ा, अजमेर और जालोर-सिरोही के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं से लोकसभा प्रत्याशी चुनने के लिए रायशुमारी की। जयपुर शहर लोकसभा सीट के लिए सबसे अधिक दावेदार सामने आए हैं। दावेदार पर्ची में अपना नाम लिखवाने के लिए पिछले दो-तीन दिनों से लॉबिंग में जुटे हुए थे। लोकसभा के लिए जयपुर सीट पर भाजपा में एक दर्जन दावेदार
बैठकों में प्रदेश भाजपा के सह प्रभारी भूपेन्द्र यादव एवं प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी ने कार्यकर्ताओं से संवाद किया। बैठक में मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और प्रदेश प्रभारी कप्तान सिंह सोलंकी मौजूद नहीं थे। दोनों नेताओं ने पदाधिकारियों को मिशन-25 को सफल बनाने की हिदायत दी। पदाधिकारियों को यह भी विश्वास दिलाया कि प्रत्याशी चयन उनकी राय से ही होगा, लेकिन पार्टी जिसे भी उतारे, सभी को उसके साथ एकजुटता दिखानी होगी।

साथ ही रथ चलाने, एक नोट-एक वोट अभियान को सफल बनाने समेत अन्य अभियानों पर भी चर्चा हुई। जयपुर शहर लोकसभा की बैठक में सबसे ज्यादा 200 से अधिक पदाधिकारी, विधायक मौजूद रहे। सूत्रों के मुताबिक लॉबिंग करने वाले नेताओं ने अपने विश्वास के पदाधिकारियों से पहले क्रम पर खुद का ही नाम लिखवाया। दो प्रमुख दावेदारों को लेकर विधायकों में भी धड़ेबंदी दिखी। एक प्रदेश पदाधिकारी के पक्ष में तीन विधायकों ने धड़ेबंदी की।

जालोर के कार्यकर्ता बिन बुलाए पहुंचे
जालोर-सिरोही की बैठक में वो कार्यकर्ता भी पहुंच गए, जिन्हें बुलाया नहीं गया था। मामला सामने आने के बाद गुप्त मतदान के समय नाम पुकारकर तीन-तीन नाम लिखवाए गए। युवा मोर्चा ने वहां चार महामंत्री बना रखे थे। इस पर प्रदेश पदाधिकारियों ने दो से ही गुप्त मतदान करवाया। बैठक में 157 कार्यकर्ता मौजूद रहे। भीलवाड़ा की बैठक में दो नाम डमी लिखने की सूचना है।

विधायकों को ना, फिर भी लॉबिंग
भाजपा ने करीब-करीब यह तय कर ही लिया है कि विधायकों को टिकट नहीं दिया जाएगा। प्रदेश प्रभारी कप्तान सिंह सोलंकी भी यह आधिकारिक तौर पर मीडिया में बोल चुके हैं, लेकिन फीडबैक बैठकों में कई विधायक भी सांसद टिकट की दौड़ में दिखे। जयपुर से घनश्याम तिवाड़ी, राजपाल सिंह, मोहन लाल गुप्ता के नाम दावेदारी में विशेष रूप से चर्चा में रहे।

एक चुनाव में ही करें दावेदारी
जयपुर शहर के एक पदाधिकारी ने सुझाव दिया कि यदि कोई दावेदार सांसद के लिए दावेदारी कर रहा है तो उसे आगामी नगरीय निकाय चुनावों में दावेदारी का अवसर नहीं दिया जाए। एक ही व्यक्ति बार-बार दावेदारी करता है तो अन्य को मौका नहीं मिल पाता।

यह प्रमुख दावेदार
जयपुर
घनश्याम तिवाड़ी, मोहन लाल गुप्ता, रामचरण बोहरा, राजपाल सिंह, मनीष पारीक , शैलेन्द्र भार्गव, सुमन शर्मा, अखिल शुक्ला, प्रणवेन्द्र शर्मा, सुनील कोठारी, अशोक लाहोटी, राघव शर्मा, कान्ता प्रसाद शर्मा, नीता खेतान

भीलवाड़ा
सुभाष बहेडिया, राज्यसभा सांसद वीपी सिंह, विटल शंकर अवस्थी, पूर्व जिलाध्यक्ष दामोदर अग्रवाल, रतनलाल जाट, लक्ष्मीनारायण डाड, सुशील नुवाल।

जालोर-सिरोही
सांसद देवजी पटेल, मुकेश मोदी, रतनसिंह तूरा, राज. के. पुरोहित, जीवाराम चौधरी, अरूण परसरामपुरिया, नन्दा डगला, मंगल सिंह, बबूता राम सोलंकी, लाल सिंह।

नागौर
डॉ.अशोक चौधरी, माधोराम चौधरी, बिंदु चौधरी, सी.आर. चौधरी, हरीश कुमावत, उषा पूनिया, नन्द किशोर ढाका, सलावत खां, श्याम काबरा।

अजमेर
रासा सिंह रावत, धर्मेन्द्र गहलोत, भंवर सिंह पलाड़ा, सी.आर.चौधरी, भगवती प्रसाद सास्वत, पुखराज पहाडिया, रितु चौहान, भागीरथ चौधरी, नीरज जैन।

"धोखेबाज" पत्नी की करतूत कैमरे में कैद, पति ने किया वीडियो अपलोड

लंदन। अगर आपको आपका पार्टनर पीठ पीछे आपको धोखा देते हुए पकड़ तो आपकी प्रतिक्रिया क्या होगी। ऎसे मामलो में अलग अलग प्रतिक्रियाएं होंगी, लेकिन यह बात तय है कि आप नहीं चाहेंगे/चाहेंगी की ऎसी हरकत की रिकॉर्डिग कर ली जाए। "धोखेबाज" पत्नी की करतूत कैमरे में कैद, पति ने किया वीडियो अपलोड
ऎसी ही हरकत एक व्यक्ति ने वीडियो पर रिकॉर्ड कर ली। उसे लंबे समय से शक था की उसकी पत्नी का किसी और के साथ अवैध संबंध हैं। एक दिन वह अचानक घर पहुंच गया और वहां उसने देखा कि पत्नी बिस्तर मे किसी और के साथ है। पति ने तुरंत कैमरा निकालकर पत्नी की यह हरकत रिकॉर्ड कर ली बाद में उसने वीडियो को इंटरनेट पर अपलोड कर "धोखेबाज" पत्नी से "बदला" ले लिया।

वीडियो को इंटरनेट पर डालने से पहले पति ने पत्नी को उसे दिखाया। उसने अपनी भयभीत पत्नी को कपड़े पहनने का भी समय नहीं दिया।

पत्नी ने पति से विनती की कि वह उसे इंटरनेट पर नहीं डाले, लेकिन उसने एक नहीं सुनी। यही नहीं, धोखेबाजी के लिए उसे खूब डांटा भी। हालांकि, इंटरनेट उपभोक्ताओ ने वीडियो को लेकर मिश्रित प्रतिक्रियाएं दी हैं। कुछ का कहना था कि यह नकली है, जबकि कुछ ने कहा कि रिश्ते को बचाने के लिए इसे नेट पर नहीं डालना चाहिए था।

श्री कृश्ण जन्म एवं नन्द उत्सव की मनोरम झांकिया सजी भागवत कथा के चतुर्थ दिवस




श्री कृश्ण जन्म एवं नन्द उत्सव की मनोरम झांकिया सजी भागवत कथा के चतुर्थ दिवस

बाड़मेर स्व. चतुर्भज जी पारीक की स्मृति में षिव कुटिया के सामने, सुमेर गौषाला मैदान में आयोजित भागवत कथा के चतुर्थ दिवस मरूधर पीठाधीष्वर महामण्डलेष्वर 1008 श्री राम किषोराचार्य जी महाराज द्वारा भगवान के विभिन्न अवतारों की कथा का वर्णन किया गया वामन अवतार एवं भगवान श्री कृश्ण के जन्म एवं नन्द बाबा के यहा भगवान के प्राकटय की मनोहर झांकियों ने सभी को नाचने को मजबूर कर दिया।

इससे पूर्व मुख्य यजमान श्रीमती अयोध्या देवी एवं उनके परिवार द्वारा भागवत जी, व्यास पीठ एवं महाराज जी का पूजन किया गया। आज की कथा में राम स्नेही संत पूज्य श्री रामस्वरूपजी षास्त्री के सानिध्य प्राप्त हुआ जिनका यजमान परिवार द्वारा माल्यार्पण किया गया। गुरूवार की कथा में कृश्ण भगवान की बाल लिलाओं का वर्णन होगा एवं गोवर्धन पूजा एवं छप्पन भोग की मनोरम झांकिया प्रस्तुत की जावेगी। कथा के दौरान विभिन्न झांकिया एवं मंच सज्जा का कार्य पवन आसेरी द्वारा एवं कार्यक्रम का संचालन आनन्द गुप्ता द्वारा किया गया।