शनिवार, 28 दिसंबर 2013

2013 की 10 चर्चित मौतें

दक्षिण अफ्रीका का गांधी नेल्सन मंडेला


रंगभेद विरोधी आंदोलन चलाने के लिए 27 साल तक जेल में रहने के बाद दक्षिण अफ्रीका के पहले अश्वेत राष्ट्रपति बनने वाले इस गांधीवादी नेता ने कहा था कि आत्मिक शांति और स्वतंत्रता प्राप्ति के लिए दिल से नफरत को निकालना एक बेहतरीन और कारगर उपाय है। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा सहित दुनिया के करीब 100 वैश्विक नेताओं ने इन्हें इतिहास का पुरोधा बताया।

दक्षिण अफ्रिका के पूर्व राष्ट्रपति व नोबेल शांति पुरस्कार विजेता इस युग पुरूष को इस देश में भगवान की तरह पूजा जाता है। दक्षिण अफ्रीका के रंगभेद विरोधी आंदोलन के इस नायक ने
गत 5 दिसंबर 2013 को लंबी बीमारी के बाद अंतिम सांस ली। वे 95 वर्ष के थे।

फास्ट एण्ड फ्यूरिअस एक्टर पॉल वॉकर

इस हॉलीवुड एक्टर ने फास्ट एण्ड फ्यूरियस फिल्म सीरीज से ख्याति पाई थी। इस से पहले उन्हें वरसिटी ब्लू नामक एक हॉलीवुड फिल्म से भी काफी नाम मिला था। तेज गति के शौकीन इस सितारे की एक कार दुर्घटना में 30 नवंबर को दर्दनाक मौत हो गई। वे केवल 40 वर्ष के थे।

पॉल एक संवेदनशील इंसान थे और इसीलिए उन्होंने रीच आउट वर्ल्डवाइड नामक एक संस्था बना रखी थी। इस संस्था के द्वारा वे जरूरतमंद लोगों की हमेशा मदद देने को तैयार रहते थे।

आइरन लेडी मार्ग्रेट थैचर

ब्रिटेन की इस पहली महिला पूर्व प्रधानमंत्री को आइरन लेडी के नाम से जाना जाता है। अपने 11 वर्ष के शासनकाल में इन्होंने ब्रिटेन की पॉलिटिक्स और इकॉनामी को पारदर्शक बनाने में एक महत्वपूर्ण भूमिका अदा की। अपनी विलक्षण नेतृत्व क्षमता के दम पर उन्होंने फ्री मार्केट इकॉनामी का पक्ष लिया और ब्रिटेन को और भी धनवान देश बना दिया।

हालांकि उनके देश में उनके कार्यों की आलोचना करने वालों की कमी नहीं थी लेकिन सारे विश्व से उनके नेतृत्व के लिए उन्हें प्रशंसा ही मिली। अप्रेल में अपने निधन के समय वे 87 वर्ष्ा की थीं।

प्राण

एक समय था जब भारत में प्राण का इतना खौफ था कि मांओं ने अपने बच्चों का नाम प्राण रखना ही बंद कर दिया था। विलेन के रोल से आगाज अपने 60 वर्ष के फिल्मी जीवन में प्राण ने विलेन के अविस्मरणीय रोल किए लेकिन इन्होंने इसके बाद चरित्र भूमिकाओं में भी खूब झंडे गाड़े ।

12 जुलाई को जब इनकी मौत हुई तो वे 93 वर्ष्ा के थे। इनकी मौत का कारण निमोनिया था।




रितुपर्णा घोष

बंगाली फिल्मों के इस प्रतिभाशाली निर्देश्क की दूसरी फिल्म उनीशे अप्रेल को राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है। इस फिल्म को 1994 में रिलीज किया गया था। रितुपर्णा ने अपने 20 वर्ष लंबे कैरियर के दौरान 12 राष्ट्रीय और कई अंत्तराष्ट्रीय पुरस्कार जीते थे।

30 मई को जब उनकी दिल के दौरे से मृत्यु हुई तब वे 50 वर्ष के थे।

डॉल्बी साउंड का जनक अमर बोस

आज अगर हम पिक्चर हॉलों में कानों को भाने वाला और मदहोश करने वाला डॉल्बी साउंड सुनते हैं तो इसका श्रेय अमर बोस को ही जाता है। अमर बोस को एक ऎसी तकनीक को विकसित करने के लिए जाना जाता है जिससे कि साउंड तकनीक में एक क्रांतिकारी परिवर्तन आ गया। इससे पहले तो साउंड के साथ में अजीब सी ध्वनि भी सुनाई देतीे थी। बोस के टेबलटॉप रेडियो का साउंड और नायज कैंसिल करने वाले हैडफोन ने म्यूजिक की दुनिया में एक बड़ा बदलाव पैदा कर दिया।

आज बोस कॉरपोरेशन साउंड तकनीक की एक विश्व स्तरीय कंपनी है। 12 जुलाई को अंतिम सांस लेने वाले अमर बोस 83 वर्ष्ा के थे।



रामदेवरा विद्यार्थी परिषद् द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान

विद्यार्थी परिषद् द्वारा मतदाता जागरूक ता अभियान 


राणीदान सिंह तंवर

रामदेवरा मतदाता सूचियों के संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान नवमतदाताओं से मतदाता सूचियों में अपने नाम जुड़वाने के लिए प्रचार प्रसार व परिषद् के बारां शहर में आयोजित होने वाले 49वें अधिवेशन को लेकर शनिवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् की ओर से गणेश मन्दिर के आगे पोस्टर का विमोचन किया। श्री पोकरण राजपूत सेवा समिति के अध्यक्ष रघुवीसिंह तंवर की अध्यक्षता,भाजपा सांकड़ा मण्डल अध्यक्ष नारायणङ सिंह के मुख्य आतिथ्यि, राणीदान सिंह तंवर,प्रकाशसिंह व जिला सहसंयोजक कंवराजसिंह के विशिष्ट आतिथ्य में पोस्टर का विमोचन किया गया। इस अवसर पर प्रेमसिंह तंवर,भवानीसिंह सहित क ई गणमान्य लोग उपस्थित थे। नगरमन्त्री राणीदान सिंह तंवर ने कहा कि विद्यार्थी परिषद् द्वारा मतदाता जागरूक ता अभियान में नये मतदाताओं को मतदान के अधिकार के बारे में जागरूक किया जाएगा ।
इस अवसर पर युवा नेता प्रेमसिंह तंवर,भवानीसिंह,आसुसिंह तंवर,स्वरूपचन्द,कोजाराम,हिम्मतसिंह तंवर,राहुलसिंह,सवाईसिंह तंवर सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

खुलासा। बाड़मेर कौन खा रहा हें गायो का पैसा ?नगर परिषद् में गायो के नाम पर लाखो का घोटाला

 खुलासा। बाड़मेर कौन खा रहा हें गायो का पैसा ?नगर परिषद् में गायो के नाम पर लाखो का घोटाला




बाड़मेर सरहदी जिले बाड़मेर जिला मुख्यालय स्थित नगर परिषद् बाड़मेर में गत सालो से भर्ष्टाचार के नए आयाम सामने आये हें चाहे वो स्वर्ण जयंती शहरी रोजगार योजना हो या मुख्यमंत्री आवास योजना या बी पील को माकन कि योजना या बिजली सामन कि खरी हर स्तर पर बड़े घोटालर हुए हें। मगर एक चौंकाने वाला घोटाला सामने आया हें कि नगर परिषद् बदमरर में गायो के चारे के नाम पर प्रतिमाह लाखो रुपये फर्जी तरीके से एक पारिषद द्वारा उठाए जा रहे हें। सूत्रानुसार आवारा गायो के चारे कि व्यवस्था के लिए परिषद् द्वारा निविदाये आमंत्रित कि गयी थी जिसमे परिषद् के एक पार्षद जो विधायक और पालिका अध्यक्षा के ख़ास आदमी थे के नाम निविदा जारी हुई। पिछले कई सालो से गायो को चारा खिलने के नाम पर लाखो रुपयो का बजट उठाया जा रहा हें। सूत्रानुसार पुरे प्रकरण में परिषद् के कर्मचारियो कि भी मिली भगत हें। गायो के नाम पर लाखो रुपये हड़पने का पहला मामला सामने आया हें जिसकी विस्तृत जांच जरुरी हें इस आशय का ज्ञापन सामाजिक संगठनो ने मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को भेजा हें।

11-12-13 को शादी, 26 को रफूचक्कर हुई दुल्हन



लखनऊ। कानपुर में विजय तिवारी ने शादी को यादगार बनाने के लिए तय किया कि वो विवाह के फेरे ऐतिहासिक तिथि में लेगा। इसके लिए पंद्रह दिन पहले बीती 11-12-13 से अच्छी तिथि भला क्या हो सकती थी। अनूठे संयोग में उसने गृहस्थ जीवन में कदम रखा। वह अभी दोस्तों, संबंधियों को प्रीति भोज देने की तैयार कर ही रहा था कि जीवन संगिनी धोखा देकर अपने प्रेमी संग फरार हो गई। जाते-जाते घर में रखे जेवर व रिसेप्शन के लिए रखे 90 हजार रुपये भी समेट ले गई।

बिहार निवासी विजय तिवारी पनकी के एक बैंक के एटीएम का गार्ड है। वह रतनपुर कालोनी में किराये के कमरे में रहता है। उसने 11-12-13 के अनूठे संयोग पर बिहार की रहने वाली युवती संग सात फेरे लिए। विजय ने बताया कि शादी के बाद वह गांव चला गया था। दस दिन बाद माता-पिता के साथ शहर आ गया। रतनपुर में उसके साथ उसका छोटा भाई संजय भी साथ में रहता है। उसको कल मकान में रहने वाले एक अन्य किरायेदार ने उसे सूचना दी कि उसके घर कोई युवक आया था। इस पर विजय ने पत्नी को फोन करके पूछा तो उसने बताया कि उसकी बुआ का बेटा आया है, वह उसे छोडऩे स्टेशन जा रही है। इसके बाद मोबाइल बंद हो गया। इस पर उसे आशंका हुई और जब वह घर पहुंचा तो उसकी पत्नी के सारे जेवर व रिसेप्शन के लिए रखे रुपये गायब थे। पीड़ित ने थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने घटना की जानकारी से इन्कार करते हुए तहरीर मिलने पर कार्रवाई की बात कही है।

अगवा कर दोस्तों संग किया पत्नी से दुष्कर्म



लखनऊ। आपसी विवाद में मुरादाबाद में पति ने वहशीपन की हदें पार कर दीं। पत्नी का अपहरण कर उसे चार दिन तक बंधक बनाए रखा। फिर भाई व दोस्तों के साथ मिलकर दुष्कर्म किया। बदहवास पीड़िता को सड़क किनारे फेंक दिया।

एसएसपी आशुतोष कुमार ने बताया कि शुक्रवार को पीड़िता की तहरीर पर पति राम अवतार, देवर जयवीर व दो अज्ञात साथियों के खिलाफ अपहरण की रिपोर्ट दर्ज की गई है। मेडिकल रिपोर्ट आने पर दुष्कर्म का मामला दर्ज किया जाएगा।

 


मूंढापांडे थाना क्षेत्र के नियामतपुर इकरौटिया के जंगल में कल युवती बदहवास मिली। सामूहिक दुष्कर्म की शिकार युवती कटघर दस सराय निवासी एक मजदूर की बेटी है। वह महानगर के महाविद्यालय से स्नातक कर रही थी। इसी दौरान डेढ़ वर्ष पहले पाकबड़ा के मोढ़ातैया निवासी राम अवतार से उसके प्रेम संबंध हो गए। दोनों ने कोर्ट में शादी कर ली, मगर कुछ महीने बाद ही दोनों में विवाद होने लगा।

परेशान होकर युवती मायके में आकर रहने लगी। युवती ने पति रामअवतार पर जुलाई में दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराया था। जिसकी तारीखें पड़ रही थीं। 23 दिसंबर को एसीजेएम द्वितीय के न्यायालय में मुकदमे की तारीख थी और दिन में 12:30 बजे वह तारीख से वापस लौट रही थी।

आरोप है कि कचहरी के पीछे गेट के पास राम अवतार मिला और समझौते की बात कही। काले शीशे वाली गाड़ी में गुमराह कर बैठा लिया गया। उसी समय गाड़ी में तीन लोग और आ गए, जिनमें राम अवतार का भाई जयवीर भी था। चारों लोगों ने नशीला पदार्थ सुंघाकर बेहोश कर दिया और खेतों के पास मकान में ले गए।

कभी चाय में नशीला पदार्थ तो कभी नशीला इंजेक्शन लगा दिया जाता था। वहां उसके साथ चार दिन तक भाई व दोस्तों ने सामूहिक दुष्कर्म किया। शुक्रवार सुबह युवती को रामपुर हाइवे किनारे नंदन कानन रेस्टोरेंट के पास बेहोशी की हालत में फेंक दिया। होश आने पर उसने एकत्र लोगों को आपबीती सुनाई।

सूचना पर पहुंचे मूंढापांडे थाना प्रभारी ने पीड़िता को प्राथमिक चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां पीड़िता ने पुलिस को जानकारी देते हुए शरीर पर जख्म भी दिखाए। एसएसपी आशुतोष कुमार ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर अपहरण की रिपोर्ट पति राम अवतार, देवर जयवीर व दो अज्ञात साथियों के खिलाफ दर्ज की गई है। आरोपियों की तलाश की जा रही है। मेडिकल रिपोर्ट आने पर सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज किया जाएगा।