बुधवार, 30 अक्तूबर 2013

गर्लफ्रेंड के लिए बीवी की हत्या,दोस्त भी धरा

जयपुर। शादी के बाद भी उसने पड़ोसन से मिलना-जुलना बंद नहीं किया था,उनके नाजायज संबंधों को पता जब उसकी बीवी को लगा तो... एक खौफनाक साजिश रची दी। सोमवार को दोस्त के साथ मिलकर बीवी का गला रेत कर मौत के घाट उतार दिया। हालांकि,हत्यारा पति पुलिस से बच नहीं सका और पकड़ा गया। मंगलवार को इस हत्याकांड में सहयोगी रहे आरोपी पति के दोसत को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
उल्लेखनीय है कि सोमवार दोपहर को पत्नी की हत्या के आरोपी पति को गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद उसके दोस्त की तलाश जारी थी। पुलिस के अनुसार वह दौसा में छिपा हुआ था। पुलिस ने एक टीम उसको पकड़ने के लिए रवाना की थी, जिसने आरोपी को पकड़ लिया।

एडि. कमिश्नर डॉ. गिर्राज मीणा ने बताया कि गिरफ्तार पति के दोस्त विजयपुरा कानोता निवासी विनोद उर्फ छोटू को पकड़ लिया गया है। उसने ही विवाहिता के गले पर धारदार हथियार से वार किया था।

जमीन पर पटककर रेता था गला

गौरतलब है कि माजी रेनवाल निवासी आरती (20) की शादी दो साल पहले जामडोली निवासी महेश कुमार वर्मा से हुई थी। महेश का कॉलोनी में ही रहने वाली किसी लड़की से प्रेम प्रसंग था और वह अपनी पत्नी को पसंद नहीं करता था। सोमवार को ससुराल से पत्नी को लेकर आया और चीलगाड़ी रेस्टोरेंट के पास महेश ने अपने दोस्त विनोद को बुलाया और पत्नी को जमीन पर पटककर उसकी गला रेत कर हत्या कर दी थी।

उधर, लड़की को शादी के लिए धमकियां

बजाज नगर थाना क्षेत्र में युवती पर शादी के लिए दबाव डालने और परेशान करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने बताया कि जमवारामगढ़ निवासी युवती ने रिपोर्ट दी है कि वह यहां बरकत नगर में कोचिंग के लिए आती है। वहां पर आरोपी युवक जयसिंह मीणा अक्सर उसके साथ छेड़छाड़ करता है और शादी के लिए दबाव डालता है।

महिला चला रही थीं जिस्मफरोशी का अड्डा

जयपुर। जवाहर सर्किल थाना क्षेत्र मे पुलिस ने वेश्यावृति के अड्डे का भंडाफोड़ करते हुए दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है। मुखबिर की सूचना पर एसीपी सांगानेर बाघ सिंह ने कार्रवाई को अंजाम दिया।
एसीपी ने बताया कि सोमवार को पुलिस कंट्रोल रूम पर अज्ञात व्यक्ति ने मालवीय नगर स्थित सेक्टर 11 के एक मकान में वेश्यावृत्ति की सूचना दी थी।

सूचना की तस्दीक करवाने के लिए एक कांस्टेबल को बोगस ग्राहक बनाकर भेजा गया था। आरोपी महिला से करीब एक हजार रूपए में सौदा तय हो गया था। इस पर कांस्टेबल की सूचना पर पुलिस ने दबिश देकर आरोपी दो महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया।

एसीपी ने बताया कि मकान की मालकिन प्रभा यादव (38) वेश्यावृति करवाती थी। मौके से दूसरी महिला गाजियाबाद निवासी कविता विश्वकर्मा (24) को भी गिरफ्तार किया गया है।

75,000 में बिकी युवती,कलेक्टर तक पहुंची

राजगढ़। मध्यप्रदेश में सेक्स कारोबार से जुड़ा नया और चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां 75 हजार रूपए में बिक चुकी एक युवती मदद की गुहार लगाने के लिए कलेक्टर तक जा पहुंची। युवती ने भोजपुर और इसके आसापास के इलाकों में युवतियों की तस्करी का दावा करते हुए खुद को बेचे जाने की बात कही। हालांकि,कलेक्टर से मुलाकात नहीं होने से पीडिता को यहां से भी राहत नहीं मिल सकी।
उल्लेखनीय है कि भोजपुर और इसके आसपास का क्षेत्र इन दिनों महिलाओं की तस्करी के लिए जाना जाने लगा है। आए दिन यहां महिलाओं को बेचने के मामले सामने आ रहे हैं।

नागपुर की नूरजहां का गोरखधंधा

खुद को बेचे जाने की बात कहने वाली युवती छिंदवाड़ा के पांढुर्ना की रहने वाली है। युवती के अनुसार उसे नागपुर की नूरजहां नाम की एक दलाल ने भोजपुर थानांतर्गत आने वाले गांव कुकुमपुरा में बेच दिया। युवती के अनुसार वह कई दिनों तक वहां रही। युवती के अनुसार नागपुर में रहने वाली नूरजहां और भी लड़कियों को राजगढ़ या फिर अन्य जगह बेच चुकी है। उसने बताया कि नूरजहां ने मुझे राजगढ़ भेजने के बदले चंदरसिंह से 75 हजार रूपए लिए।

दलाल पर पुलिस मेहरबान !

युवती ने आरोप लगाए हैं कि कुकुमपुरा से भागने के बाद भोजपुर थाना क्षेत्र के दलाल चंदरसिंह के खिलाफ शिकायत की। हांलाकि वहां से क्या कार्रवाई हुई कोई जानकारी देने को तैयार नहीं है। ऎसे में खिलचीपुर थाने में जब इस संबंध में शिकायत की तो उन्होंने डांटकर भगा दिया। परेशान होकर युवती न्याय के लिए कलेक्टर से शिकायत करने के लिए राजगढ़ पहुंची लेकिन कलेक्टर से मुलाकात नहीं हो सकी।

पुलिस की फटकार और गालियां

युवती के अनुसार उसने आरोप लगाया कि चंदरसिंह यहां का दलाल है। लेकिन भोजपुर हो या खिलचीपुर पुलिस दोनों ही महिलाओं को बेचने का काम करने वालों के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रही है और उल्टा गालियां देकर भगाया जा रहा है।

नाबालिग से सामूहिक रेप के आरोपियों को उम्रकैद, छात्रा का शिक्षक ही आरोपी



श्रीमाधोपुर. नाबालिग बालिका से सामूहिक ज्यादती के एक मामले में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश केदारमल गुप्ता ने छह आरोपियों को उम्र कैद की सजा सुनाई है। मामला 12 अक्टूबर 2011 का है। राजपुरा गांव की स्कूली छात्रा अपनी भाभी के साथ डॉक्टर को दिखाने खंडेला अस्पताल आई थी। पहले उसे पढ़ा चुका शिक्षक उसे यहां से जांच करवाने के बहाने ले गया था। उसके बाद छह लोगों ने उससे ज्यादती की थी।
नाबालिग से सामूहिक रेप के आरोपियों को उम्रकैद, छात्रा का शिक्षक ही आरोपी
सहायक लोक अभियोजक रामावतार सैनी ने बताया कि खंडेला थाने में 15 अक्टूबर 2011 को सामूहिक ज्यादती का मुकदमा दर्ज कराया गया था। पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपी नवनीत पुत्र सुरेंद्र शर्मा व उसके पांच साथियों सुरेश पुत्र हरिप्रसाद शर्मा, हितेश पुत्र विमल शर्मा, श्यामसुंदर पुत्र सत्यनारायण शर्मा, बजरंगलाल पुत्र रघुवीर शर्मा व प्रदीप पुत्र विश्वनाथ शर्मा को गिरफ्तार किया था। कोर्ट ने सभी को मामले में दोषी माना और उम्र कैद की सजा सुनाई है। आरोपियों पर 65 हजार का जुर्माना भी लगाया गया है।

यह था मामला
12 अक्टूबर 2011 को बालिका अपनी भाभी के साथ खंडेला के राजकीय चिकित्सालय में दिखाने आई थी। तभी उसे वहां खंडेला निवासी नवनीत मिला। नवनीत पहले उसके स्कूल में पढ़ाता था। इस कारण वह उनसे बातचीत करने लगा। जब उसे बीमारी के बारे में बताया तो उसने कहा कि वह डॉक्टर को दिखा देगा। डॉक्टर को दिखाने के बाद उसने कहा कि पीलिया की जांच करवानी होगी। उसने बालिका को बाइक पर साथ चलने के लिए कहा। जब उसकी भाभी ने भी साथ चलने के लिए कहा तो आरोपी ने कहा कि वह खुद ही जांच करवाकर वापस ले आएगा। वह बालिका को बाइक पर बिठाकर एक खंडहर में ले गया। वहां पांच लोग पहले से मौजूद थे। सभी ने उसके साथ ज्यादती की। छात्रा गहरे सदमे में आ गई और उसने दो दिन बाद परिजनों को पूरी कहानी बताई। इस पर परिजनों ने खंडेला थाने में मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने अगले ही दिन नवनीत शर्मा को गिरफ्तार कर लिया था। इसके बाद उसकी निशान देही पर पांच और आरोपी पकड़े गए।

13 दिसंबर 2011 को पुलिस ने अदालत में चालान पेश किया था। कोर्ट ने सभी 6 आरोपियों को सामूहिक ज्यादती में दोषी मानकर आजीवन कारावास की सजा सुनाई। मुख्य आरोपी नवनीत को ज्यादती के अलावा अपहरण का भी दोषी माना और पांच साल के कठोर कारावास की सजा अलग से सुनाई। दोनों सजाएं साथ चलेगी। जुर्माने के 65 हजार में से 50 हजार रुपए पीडि़ता को दिलाने के आदेश भी न्यायालय ने दिए। पीडि़ता की ओर से एडवोकेट हरीश शर्मा, फूलसिंह सामोता ने भी पैरवी की। सामूहिक ज्यादती के आरोपी को सजा सुनाने के बाद जेल ले जाती पुलिस।

राहुल ने बुंदेलखंड में किए बड़े-बड़े दावे, नदारद रही भीड़, देखिए तस्वीरें

हमीरपुर. यूपी के हमीरपुर जिले के राठ में कांग्रेस उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी बुधवार को रैली को संबोधित करने पहुंचे। इंदौर में विवादित भाषण देकर सुर्खियां बटोरने वाले राहुल बुधवार को हमीरपुर में भीड़ बटोरने में नाकामयाब रहे। मोदी के बाद बुंदेलखंड की धरती से चुनावी हुंकार भरने हमीरपुर पहुंचे राहुल की रैली में एक लाख से ज्यादा लोगों की भीड़ जुटने की उम्मीद थी, लेकर यह आंकड़ा करीब तीस हजार के आसपास ही सिमट कर रह गया।
राहुल ने बुंदेलखंड में किए बड़े-बड़े दावे, नदारद रही भीड़, देखिए तस्वीरें
रैली को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा, 'मैं चाहता हूं कि यूपी का आदमी काम करने के लिए मुंबई या दिल्‍ली न जाए बल्कि उसे यहीं पर रोजगार मिले। कांग्रेस सरकार ने सभी को 100 दिन के रोजगार के साथ आरटीआई का अधिकार दिया। आरटीआई की वजह से भ्रष्टाचार बाहर आया है। कांग्रेस चाहती है कि विकास आपके दरवाजे पर आए। बदलाव के लिए और काम करना होगा। हमारा लक्ष्य बुंडेलखंड को अमेरीका से जोड़ना है। जनता को प्रदेश की सरकार से पूछना चाहिए कि बुंदेलखंड को बेंगलुरु जैसा क्‍यों नहीं बनाया गया। यहां पर इंडस्‍ट्री लगनी चाहिए और यहां के लोगों को रोजगार के लिए कहीं और नहीं जाना चाहिए।'
राहुल ने बुंदेलखंड में किए बड़े-बड़े दावे, नदारद रही भीड़, देखिए तस्वीरें
उन्होंने सपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यूपी के लिए हम हजारों करोड़ भेजते हैं, लेकिन सारा पैसा गायब हो जाता है। जब तक यहां कांग्रेस की सरकार नहीं आती यह प्रदेश नहीं बदल सकता है। उत्‍तर प्रदेश की सरकार कहती है कि वह फूड सिक्‍योरिटी बिल चुनाव के बाद लागू करेगी, लेकिन क्‍या चुनाव तक यहां के लोगों को भूख नहीं लगेगी।
राहुल ने बुंदेलखंड में किए बड़े-बड़े दावे, नदारद रही भीड़, देखिए तस्वीरें
राहुल गांधी ने कहा कि वह बुंदेलखंड को विकास के मामले में अमेरिका के बराबर खड़ा कर देंगे। उन्होंने राठ में रेलवे लाइन बिछाने का वादा करते हुए कहा कि बुंदेलखंड को अलग राज्य घोषित किए जाने को लेकर जो मांग उठी है उस पर भी विचार किया जा रहा है।
राहुल ने बुंदेलखंड में किए बड़े-बड़े दावे, नदारद रही भीड़, देखिए तस्वीरें

राहुल ने बुंदेलखंड में किए बड़े-बड़े दावे, नदारद रही भीड़, देखिए तस्वीरें
राहुल ने बुंदेलखंड में किए बड़े-बड़े दावे, नदारद रही भीड़, देखिए तस्वीरें

आचार संहिता में विधायक को खाना देना भारी पड़ा विधायक निकले पिछले गेट से





आचार संहिता में विधायक को खाना देना भारी पड़ा विधायक निकले पिछले गेट से

निर्वाचन टीम पहुंची मौके पर राजनितिक सम्मलेन रुकवाया आयोग ने 

बाड़मेर सरहदी जिला मुख्यालय बाड़मेर के विधायक को समाज विशेष के लोगो को निजी होटल में आज खाना देना महँगा पड़ गया। चुनाव आयोज के नियमो के तहत आचार संहिता का खुला उलंघन कर विधायक द्वारा गत तीन दिनों से समाज विशेष लोगो को एक निजी होटल में सामूहिक भोज दिए जा रहे थे। बुधवार दोपहर को विधायक ने समाज विशेष के लोगो को वोट के प्रलोभन के लिए आमंत्रित कर भोज दिया जिसकी शिकायत निर्वाचन अधिकारी के कंट्रोल रम में एक व्यक्ति द्वारा कि गई जिस पर तत्काल जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा अधिकारी बाड़मेर को सदर निजी होटल। भेजा एकाएक टीम को आया देख विधायक के ख़ास आदमियो डसवारा विधायक को पिछले दरवाजे से बाहर भेज दिया। अधिकारियो का दल यह पता करने में जूता हें कि समूहित भोज का आयोजन किसके द्वारा किया गया। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना हें कि मौके पर गए विकास अधिकारी ने   बात कर उन्हें चले जाने कि सलाह दी। मौके पर उपस्थित मिडिआकारमिओ ने होटल के अंदर जाकर तस्वीरे ली तब तक विधायक वहा से खिसक चुके थे। लोग खाना खाये बगैर बाहर निकल गए। गौरतलब हे कि विधायक द्वारा आचार संहिता लागू होने के बाद दूसरी बार उलंघन कितया हें। अधिकारी फिर भी विधायक को बचाने कि जुगत में लगे नज़र आये। मौके पर राजनितिक सम्मलेन चल रहा था इसे मौके पर गए विकास अधिकारी ने स्वीकार किया। मौके पर सौ डेड सौ व्यक्ति उपस्थित थे। विकास अधिकारी ने मौके कि वीडियोग्राफी कराई तथा रिपोर जिला निर्वाचन अधिकारी को सुपुर्द करेंगे। 


विकास अधिकारी आईदान सिंह ने बताया कि अधिकारियो के निर्देश पर गुडाल होटल पहुंचे जंहा पार्टी विशेष का राजनितिक सम्मलेन और खाना चल रहा था। मौके पर वोटो कि बात चल रही ,थी मौके कि विडिओग्राफी कराई गई। सम्मलेन को रोका गया जिसकी रिपोर्ट जिला निर्वाचन अधिकारी को सुपुर्द कि जायेगी।

राजस्थान में भाजपा को मिलेगी 125 सीटें: सर्वे



नई दिल्ली। राजस्थान में आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा की सरकार बन सकती है। यहां अशोक गहलोत के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार की वापसी की राह मुश्किल लग रही है।
राजस्थान में भाजपा को मिलेगी 125 सीटें: सर्वे
द वीक और सीएसडीएस के चुनाव पूर्व सर्वे में यह अनुमान व्यक्त किया गया है। सर्वे सीएनएनआईबीएन चैनल के लिए किया गया है। सर्वे के मुताबिक 200 सदस्यीय विधानसभा में भाजपा को 115 से 125 सीटें मिल सकती है। कांग्रेस 60 से 80 सीटों के बीच सिमट सकती है। बसपा को 4 से 8 और अन्य को 8 से 12 सीटें मिल सकती है। 2008 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को 96 और भाजपा को 78 सीटें मिली थी। 14 सीटें निर्दलीयों के खाते में गई थी। शेष सीटें अन्य दलों ने जीती थी।

सर्वे में भाजपा को 41 और कांग्रेस को 32 फीसदी वोट मिलने का अनुमान लगाया गया है। पिछले विधानसभा चुनाव में भाजपा को 34.3 फीसदी वोट मिले थे। भाजपा को 7 फीसदी वोटों का फायदा होता दिख रहा है जबकि कांग्रेस को पांच फीसदी वोटों का घाटा हो रहा है। 2008 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को 36.8 फीसदी वोट मिले थे। बसपा को सात फीसदी वोट शेयर और अन्य को 20 फीसदी वोट मिल सकते हैं।

सर्वे में 43 फीसदी लोगों ने मुख्यमंत्री के रूप में वसुंधरा राजे को पहली पसंद बताया है जबकि अशोक गहलोत को 25 फीसदी,सीपी जोशी को सिर्फ 3 फीसदी और सचिन पायलट को 2 फीसदी लोगों ने मुख्यमंत्री के रूप में पहली पसंद बताया है। सिर्फ 2 फीसदी लोगों ने किरोड़ीलाल मीणा को सीएम के रूप में पहली पसंद बताया है। महज 31 फीसदी लोग मौजूदा गहलोत सरकार के कामकाज से संतुष्ट हैं जबकि 41 फीसदी नाखुश हैं। 24 फीसदी ने कोई राय व्यक्त नहीं की है।




 

37 पोते-पोतियों की दादी ने जीता ब्यूटी कांटेस्ट

कैलिफोर्निया। एक विशेष ब्यूटी कांटेस्ट में 7 बच्चों की मां और 37 पोते-पोतियों की दादी ने एक ब्यूटी कांटेस्ट जीता है। यह 71 वर्षीय दादी फिटनेस को लेकर भी काफी संजीदा है।
उत्ताह की जूली रोज ने कैलिफोर्निया में आयोजित क्वीन लोला 2013 का खिताब जीता। उन्होंने 10 अन्य प्रतिभागियों को पछाड़ते हुए खिताब पर कब्जा किया। खिताब जीतने से जूली को फिलीपिंस में छुटि्टयों का पैकेज, ज्वैलरी और टीवी पर आने के मौके मिलेंगें।

खिताब जीतने पर जूली की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। उन्होंने कहा, "यह अद्भूत है! मेरे परिवार के अधिकतर सदस्य यहां मौजूद है।" उन्होंने कहा," मेरे पास अब कुछ और साल हैं मेरे पोते-पोतियों के साथ बिताने के और मैं अब अपने परिवार और समाज पर बोझ नहीं हंू।

इस विशेष आयोजन से युवाओं, गरीबी और शिक्षा से जुडे कार्यक्रमों के लिए भी धन एकत्र किया जाता है।

बाड़मेर वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश

बाड़मेर। शहर में निरंतर हो रही दुपहिया वाहन चोरी की वारदातों के मामले में पुलिस के हाथ सफलता लगी है। पुलिस ने वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश कर तीन जनों को गिरफ्तार किया। वाहन चोरों ने डेढ़ दर्जन से अधिक चोरी की वारदातों को अंजाम देना स्वीकार किया। पुलिस ने चोरी हुई दो मोटरसाइकिल बरामद की।वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश
पुलिस उप अधीक्षक बाड़मेर ओमप्रकाश गौतम ने बताया कि शहर में दुपहिया वाहनों की चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने व चोरी हुए वाहनों का खुलासा करने के लिए विशेष टीम का गठन किया। टीम के सदस्य शहर कोतवाल कैलाशचन्द्र मीणा, सहायक उप निरीक्षक बालूसिंह, कांस्टेबल इन्द्रसिंह, मदनराम, मूलसिंह के संयुक्त प्रयासों से संदिग्धों पर निगरानी रखी गई।

इस दौरान भरतगिरी पुत्र देवगिरी निवासी पावर हाऊस के पास बाड़मेर, देदाराम पुत्र भोजाराम निवासी सोमाणियों की ढाणी गेहूं को मोटरसाइकिल चुराने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। इन्होंने करीब डेढ़ दर्जन दुपहिया वाहन चुराने की वारदातें स्वीकार की। पुलिस ने चोरी की मोटरसाइकिल खरीदने के आरोप में विशाला निवासी धर्मपालसिंह को गिरफ्तार किया। उप अधीक्षक ने बताया कि देदाराम व भरतगिरी के कब्जे से दो मोटरसाइकिल बरामद की गई। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपितों को बुधवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा।

पहली बार पकड़ में आए

चोरी के आरोपी भरतगिरी व देदाराम का पूर्व में कोई पुलिस रिकॉर्डनहीं है। ये दोनों ही पहली बार पकड़ में आए हैं। संभवत: यही वजह रही कि शहर में चोरी वारदातों का खुलासा करने में उसे खासा जोर आया। पुलिस को इनके दो-तीन अन्य साथियों की तलाश है।

दिन में की चोरियां

वाहन चोरो ने चोरी अधिकांश वारदातों को दिन दहाड़े अंजाम दिया। इनके पास चाबियों का एक गुच्छा मिला, जिनके सहारे वे मोटरसाइकिल का लॉक खोलते और लेकर रफूचक्कर हो जाते।

बाइक बरामदगी चुनौती

पुलिस के लिए अब सबसे बड़ी चुनौती दुपहिया वाहन बरामद करना है। पुलिस ने डेढ़ दर्जन से अधिक वारदातों को अंजाम देने का जुर्म आरोपितों के स्वीकार करने की बात कही है, लेकिन चोरी की केवल दो मोटरसाइकिल ही बरामद बताईगई है। ऎसे में अन्य मोटरसाइकिल बरामद करना पुलिस के लिए चुनौतीपूर्ण है। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि चोरी के बाद वे आधी अथवा उससे भी कम रेट पर बाइक बेच देते और फिर नई चोरी करते।