मंगलवार, 25 जून 2013

MMS बनाकर विवाहिता को ब्लैकमेल किया

फरीदाबाद : हरियाणा के जिला फरीदाबाद में एमएमएस बनाकर विवाहिता को ब्लैकमेल करने के आरोप में पुलिस ने एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

पुलिस प्रवक्ता के अनुसार महिला ने पुलिस में शिकायत दी कि शादी से पहले अमित नाम के युवक ने उसके साथ कथित रूप से दुराचार किया था और उसका एमएमएस बना लिया था । महिला के अनुसार अब अमित उसको ब्लैकमेल कर रहा है। पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है ।

उत्तराखंड: देवप्रयाग में बादल फटा; 3 मरे, हजारों लोग अब भी हैं फंसे

उत्तराखंड: देवप्रयाग में बादल फटा; 3 मरे, हजारों लोग अब भी हैं फंसे

गौचर : उत्तराखंड के बाढग्रस्त इलाकों में अभी भी 8000 लोग फंसे हुए हैं जबकि ताजा भूस्खलन, बादल फटने और तेज बारिश के कारण बचाव अभियान प्रभावित हुआ है । केदारनाथ से 127 शवों समेत कुल 142 शव मिलने के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 822 हो गई।टिहरी जिले में भूस्खलन की ताज़ा घटनाएं हुई हैं जिनमें एक महिला और एक बच्चे की मौत हो गई। जोशीमठ में बारिश के कारण बचाव अभियान रोक दिया गया है। देवप्रयाग में बादल फटने की ताजा खबर है और रूद्रप्रयाग के अगस्त मुनि में भारी बारिश हुई है।
अधिकारियों ने कहा कि कल से अब तक केदारनाथ क्षेत्र में 127 शव और मिले हैं । वहीं उत्तरप्रदेश के मुजफ्फरनगर, बुलंदशहर और बिजनौर में गंगा में 15 शव तैरते मिले हैं। इसके साथ ही त्रासदी में मरने वालों की संख्या बढ़कर 822 हो गई है।

देहरादून में सुबह कोहरा और बादल छाए रहने के कारण सहस्रधारा हेलीपैड और जॉली ग्रांट हवाईअड्डे से हेलीकॉप्टरों की उड़ान में देरी हो गई थी लेकिन मौसम में सुधार होते ही हवाई बचाव अभियानों में फिर से तेज़ी आ गई है। अधिकारियों ने बताया कि चार हेलीकॉप्टरों ने आज बद्रीनाथ के लिए उड़ान भरी और 60 लोगों को बाहर निकाला।वायुसेना, सेना और उत्तराखंड प्रशासन ने आपदा में बुरी तरह प्रभावित केदारनाथ घाटी में मारे गए लोगों के अंतिम संस्कार के लिए लकड़ी, ईघन जैसी सामग्री पहुंचाने के लिए वृहद अभियान शुरू किया है। राहत और बचाव कार्य में जुटी विभिन्न एजेंसियां शवों के सड़ने और बीमारियों के फैलने की आशंका से चिंतित है।

टाटा डोकोमो ने 2जी,3जी इंटरनेट की दरें 90% घटाई

नई दिल्ली : मोबाइल इंटरनेट टैरिफ की दरें घटाने वाली कंपनियों की जमात में शामिल होते हुए दूरसंचार कंपनी टाटा डोकोमो ने एक जुलाई से अपनी 2जी व 3जी मोबाइल इंटरनेट की दरों में 90 प्रतिशत तक की कटौती करने की घोषणा आज की। कंपनी दरों को 10 पैसे से घटाकर 1 पैसा प्रति किलोबाइट करेगी।टाटा डोकोमो ने 2जी,3जी इंटरनेट की दरें 90% घटाई
टाटा दोकोमो के विपणन प्रमुख गुरिंदर सिंह संधू ने एक बयान में कहा, यह (पेशकश) सभी खंडों में कंपनी की सेवाओं की पैठ बढ़ाएगी और ग्राहकों को सहूलियत प्रदान करेगी। कंपनी ने कहा कि संशोधित दरें 2जी मोबाइल इंटरनेट के 126 रुपये के रीचार्ज (30 दिनों के लिए 2जीबी), 149 रुपये (30 दिनों के लिए 2.5 जीबी) और 249 रुपये के रीचार्ज (60 दिनों के लिए 3जीबी) पर लागू होंगी। वहीं 3जी के मामले में यह 255 रुपये के रीचार्ज (30 दिनों के लिए 2जीबी) पर लागू होगी। 

कोर्ट के बाहर आत्मदाह का प्रयास



कोर्ट के बाहर आत्मदाह का प्रयास

श्रीगंगानगर। शहर के जिला न्यायालय परिसर में मंगलवार को लाठी-भाटा जंग के मामले में गलत गिरफ्तारी से परेशान होकर एक युवक ने आत्मदाह का प्रयास किया। हांलाकि समय रहते लोगों ने उसे बचा लिया।

जानकारी के अनुसार पिछले वर्ष जुलाई मे छजगरिया मोहल्ले में लाठी-भाटा जंग के मामले में सोनू पंडित को नामजद किया था और दस दिन पहले स्थानीय हाउसिंग बोर्ड निवासी अमित शर्मा (31) को सोनू पंडित मानते हुए गिरफ्तार करके न्यायालय मे पेश कर दिया गया। अमित बार-बार दोहरा रहा था कि वह सोनू पंडित नहीं है। इसी मामले में वह मंगलवार को पेशी पर आया था। इसी दौरान उसने सुबह करीब साढ़े ग्यारह बजे मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की कोर्ट के बाहर खुद पर कोरोसीन छिड़क लिया और थोड़ा केरोसीन पी लिया। इसके बाद जैसे ही वह आग लगाने वाला था कि वहां मौजूद अधिवक्ताओं और अन्य लोगों ने उसे पकड लिया। केरोसीन पीने से तबीयत खराब होने पर पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने उसके खिलाफ आत्महत्या करने के प्रयास करने का मामला दर्ज किया है। 



शराबी युवको ने थानाधिकारी का सिर फोड़ा



शराबी युवको ने थानाधिकारी का सिर फोड़ा
सीकर। जिले के रामगढ़ शेखावाटी क्षेत्र मे सोमवार देर रात को कुछ शराबी युवकों ने थानाप्रभारी पर हमला बोल दिया। हमले में थानाप्रभारी का सिर फूट गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार देर रात 2 बजे एक होटल में करीब 20-25 युवक शराब पीकर उत्पात मचा रहे थे। सूचना पर थानप्रभारी रामूराम मीणा मौके पर पहुंचे।

थानाप्रभारी और शराबी युवकों में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। इस पर गुस्साए युवकों ने रामूराम पर शराब की खाली बोतल से हमला कर दिया, जिससे उनका का सिर फुट गया। हमले के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। घायल रामूराम को अस्पताल में भर्ती करावाया गया है। घटना के बाद मौके पर पहुंचे आलाधिकारियो ने मामले की जांच कर रहे।

सेक्स के लिए ब्लैकमेल मामले में 3 को सजा



सेक्स के लिए ब्लैकमेल मामले में 3 को सजा
बीकानेर। राजस्थान में बीकानेर की एक अदालत ने युवती से दुष्कर्म की सीडी बनाकर ब्लैकमेल करने के मामले में तीन लोगों को 10-10 साल की कैद की सजा सुनाई है। मंगलवार को सुनाई गई इस सजा में आरोपियों को साधारण कारावास के साथ 10 हजार रूपए का जुर्माना भी चुकाना होगा।




यह था मामला

मामले के अनुसार बीकानेर के सदर थाना क्षेत्र में अभियुक्तों ने एक स्थानीय नाबालिग लड़की को धोखे से घर बुलाया और फिर दुष्कर्म किया। इस शर्मनाक घटनाक्रम की सीडी बनाकर अभियुक्त लड़की का 4 साल तक यौन शोषण करते रहे। इस मामले में जुलाई 2011 में केस दर्ज हुआ था।

इनकों हुई सजा

जानकारी के अनुसार बीकानेर के महिला उत्पीड़न न्यायालय ने अभियुक्त जहीर अहमद,नईम अहमद और इकरामुद्दीन उर्फ भूरा को यह सजा सुनाई है। 10-10 हजार रूपए का जुर्माना अदा नहीं करने पर अभियुक्तों एक महीने की अतिरिक्त सजा भुगतनी होगी। इस मामले में सहयोग करने के तीन अन्य आरोपियों को मुल्जिम बनाने का मामला उच्च न्यायालय में विचाराधीन हैं।

विधानसभा चुनाव ...थार की राजनीती गरमाई


विधानसभा चुनाव ...थार की राजनीती गरमाई 

कांग्रेस सहित भाजपा भी उतारेगी नए चेहरे

रिफायनरी पचपदरा सिफत कर गहलोत ने दिया बर्बादी को न्यौता
बाड़मेर आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनज़र थार के जिलो में राजनीती नेताओं के दौरों के साथ गरमा गयी हें .दोनों दल फीड बेक के बहाने उ हो चुके हें वही कार्यकर्ताओं तथा आम जन से संभावित उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा कर रहे हें .कांग्रेस की और से हाल ही में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ,अध्यक्ष चंद्रभान बाड़मेर जैसलमेर का दौर कर कार्यकर्ताओ सेउबरू हो चुके हें वहीं भाजपा की और से प्रदेश उपाध्यक्ष अर्जुन मेघवाल और सहित सतीश पूनिया,ओंकार सिंह लखावत कार्यकर्ताओं का मन टटोल रहे हें .बाड़मेर जिले की सात और जैसलमेर जिले की दो विधानसभा सीटे जितने की जुगत में हें दोनों पार्टियां .भाजपा शिव ,बाड़मेर ,बायतु ,सिवाना ,में नए चहरे मैदान में उतारने की तयारी में हें .वहीं गुडा ,चौहटन ,पचपदरा में पुराने चेहरो को आजमाया जा सकता हें .राजनितिक सूत्रानुसार भाजपा बाड़मेर के सभी सीटो को जितने की रणनीति बना चुकी हें भाजपा .मगर भाजपा यह भी जानती हें की कर्नल सोनाराम चौधरी के रहते बायतु सीट निकालना असंभव हें .इस सीट पर उम्मीदवार बदल कर नया प्रयोग कर सकती हें .बाड़मेर से प्रियंका चोधरी की उम्मीदवारी लगभग तय हें ,शिव विधानसभा में भी भाजपा उम्मीदवार बदलेगी .भाजपा के पास तुरुप का पत्ता हें जिसे मैदान में उतारने की तयारी हें .जालम सिंह रावलोत को इस बार टिकट से वंचित रखा जा सकता हें .संघ ने भी भाजपा को इस सीट के के बारे में पूछा हें .सिवान में किसान नेता हमीर सिंह भयाल भाजपा के उम्मीदवार हो सकते हें ,वर्तमान विधायक कान सिंह कोटडी की ताकत काट उन्हें कोई पद देने की बात पर सहमती हो ने की संभावना हें .जैसलमेर से वर्तमान विधायक छोटू सिंह भाटी पर ही भाजपा दांव खेलेगी ,भाजपा सांग सिंह को ताकत देने का मानस बना रही थी मगर उनकी छवि और कोंग्रेस विधायक साले मोहम्मद के साथ पेक्ट की चर्चा के कारन उनका पत्ता कटेगा ,साथ ही वसुंधरा राजे को यह राज पता चला हें की पिछली बार पोकरन सीट हारने में सांग सिंह की भूमिका थी .पोकरण से शैतान सिंह के नाम की चर्चा हें .जालम सिंह को यंहा भेजा जा सकता हें .कांग्रेस की और से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मेवारा जैन वर्तमान विधायक को वापस उतारना चाहते हें मगर कद्द्दवर जाट नेता और राजस्व मंत्री हेमाराम चौधरी बाड़मेर से दावेदारी करने का मानस बना चुके हें ,मेवाराम को पचपदरा भेजा जा सकता हें ,पचपदरा से वर्तमान विधायक मदन प्रजापत की टिकट कटनी तय हें .सिवान से कांग्रेस राजपूत उम्मीदवार उतारने के मूड में हें .चौहटन में हादी परिवार वर्तमान विधायक पदमा राम को टिकट दिलाने के मूड में हें .जबकि अशोक गहलोत जैसलमेर के मेघवाल जाति के वरिष्ठ अभियंता रूपाराम धनदे या गोपाराम मेघवाल को उतारने के मूड में हें .भाजपा से तरुण कागा उम्मीदवार हो सकते हें .शिव विधानसभा के लिए वर्तमान विधायक अमीन खान और चौहटन प्रधान और अब्दुल हादी परिवार की बहु शम्मा खान के बीच रोचक जंग होगी ,शम्मा को राजस्थान के प्रभारी मुकुल वासनिक और सांसद हरीश चौधरी का समर्थन हासिल था अब मुकुल वासनिक का प्रभार बदल गया हें ,जिसका असर शम्मा खान की उम्मीदवारी पर पडेगा .बायतु विधायक कर्नल सोनाराम चौधरी को छेदने की हिम्मत किसी में नहीं हें .गुड़ा से हेमाराम चौधरी इस बार्र चुनाव लड़ेंगे इसकी संभावना बहूत कम हें .यंहा नया उम्मीदवार सामने आ सकता हें ..भाजपा नेता अमराराम द्वारा हेमाराम के साथ कलबी जाति और जाट मतदाताओं के आदान प्रदान का पेक्ट समाप्त करने की संभावना ने हेमाराम को सीट छोड़ने पर मजबूर किया हें ऐसी चर्चे आम हें .जैसलमेर में कांग्रेस के पास सुनीता भाटी और उम्मेद सिंह प्रबल दावेदार हें .तो नगर परिषद् के सभापति अशोक तंवर सांसद हरीश चौधरी की पहली पसंद हें .पोकरण में कांग्रेस के पास तुरुप का पत्ता वर्त्तमान विधायक साले मोहमद पहली और आखरी पसंद हें .कांग्रेस और भाजपा बाड़मेर जैसलमेर में पूरी ताकत से उतरेगी .वसुंधरा ने पचपदरा ,पोकरण और गुडा सीट जीतने की हिदायत स्थानीय नेताओं को दे दी हें .वो हर हाल में कमसे कम आठ सीटे चाहती हें .रिफायनरी को पचपदरा में सिफत करने के बाद राजनितिक हालत कांग्रेस के लिए अच्छे साबित नहीं होने जा रहे .जाट समाज वैसे भी गहलोत से खुन्नस खाए बेठा हें .रिफायनरी जाट बाहुल्य बायतु से दूर पचपदरा ले जाकर गहलोत ने अंतिम कील ठोंक दी हें .

--












9413307897

बायतु में निराशा का माहौल



बायतु में निराशा का माहौल
बायतु। पचपदरा में रिफाइनरी लगने की खबर मिलते ही बायतु क्षेत्र में मायूसी छा गई। लम्बे समय से रिफाइनरी की आस लगाए बैठे लोगों को निराशा ही हाथ लगी। पचपदरा में रिफाइनरी की औपचारिक घोषणा होने का साथ समाचार मिलते ही बायतु के व्यापारी व किसान भी मायूस हो गए। जमीन के भावों में भी गिरावट आ गई। स्थानीय जनप्रतिनिधि भी खामोश नजर आए। सत्ता में होने के कारण मुंह खोल नहीं पा रहे हैं। बायतु क्षेत्र की जनता को लीलाला में रिफाइनरी से बड़ी आशा थी,लेकिन पचपदरा में मुहर लग जाने से यकायक खामोशी छा गई।


अब कर्नल से आस
रिफाइनरी के लीलाला में नहीं लग पाने से बायतु क्षेत्र की जनता में आक्रोश है। रिफाइनरी बायतु में ही लगने के लिए आंदोलन की सुगबुगाहट है,लेकिन इनका नेतृत्व न तो भाजपा नेता करने की स्थिति में है ओर न ही कांग्रेस के स्थानीय नेता। लीलाला में रिफाइनरी के विरोध में आंदोलन की शुरूआत ही स्थानीय भाजपा नेताओं ने ही करवाया था। वहीं सत्ता पक्ष से जुड़े स्थानीय कांग्रेसी नेता भी जुबान खोलने की स्थिति में नहीं है। बायतु की जनता चाहती है कि रिफाइनरी किसी भी सूरत में लीलाला में ही लगे।

लीलाला में धरना जारी
रिफाइनरी के विरोध में लीलाला में आन्दोलनरत किसानों का धरना जारी है। सोमवार को धरने का 109वां दिन था वहीं क्रमिक अनशन का 92वां दिन था। लम्बे समय से लीलाला में रिफाइनरी के विरोध में धरना जारी है। स्थानीय किसान अब भी अपनी पुरानी मांगों को लेकर डटे हुए है तथा पचपदरा में रिफाइनरी की मुहर की सूचना तो हालांकि धरना स्थल पर मिल गई मगर अभी भी किसान धरना हटाने की स्थिति में नहीं है।

किसानों व प्रशासन के साथ वार्ताएं
किसानों व प्रशासन के साथ कई दौर की वार्ताएं हुए। शुरूआत में स्थानीय सांसद हरीश चौधरी, जिला प्रमुख श्रीमती मदन कौर, एडीएम अरूण पुरोहित, बायतु एसडीओ आलोक जैन, तहसील महावीर जैन ने किसानों के साथ वार्ता कर समझाइश की कोशिश की। जिला कलक्टर के साथ बायतु एसडीओ कार्यालय में हुई प्रथम बैठक में ही किसानों ने एक करोड़ रूपए प्रति बीघा के मांग लिए। दूसरी बार कलक्टर के साथ बाड़मेर में हुई मगर बात नहीं बनी। तीसरे दौर की वार्ता संभागीय आयुक्त हेमन्त गेरा व जिला कलक्टर के साथ किसान की हुई मगर बात नहीं बनी। इसके बाद किसानों ने उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर हालांकि मुआवजा राशि एक करोड़ से घटाकर पचास लाख रूपए व इससे भी घटाकर 15 लाख रूपए प्रति बीघा भी की मगर फिर भी बात नहीं बनी तथा सोमवार को पचपदरा में रिफाइनरी लगाने की मुहर लग गई।

सरकार की मंशा साफ नहीं
जमीन अवाप्ति की प्रक्रिया लीलाला में पूरी करने के बाद रिफाइनरी का स्थान स्थानान्ततित करके सरकार ने किसानें के साथ छलावा किया है। -लक्ष्मण राम चौधरी, अध्यक्ष, सरपंच संघ, बायतु

धोखा हुआ
रिफाइनरी से बायतु की जनता को बड़ी उम्मीद थी मगर यकायक स्थान बदलने से स्थानीय जनता के साथ धोखा हुआ है। क्षेत्र का विकास होता मगर अब पूरा क्षेत्र पिछड़ जाएगा। -सिमरथाराम चौधरी, प्रधान

उम्मीदों पर पानी
बायतु की जनता को रिफाइनरी से बहुत कुछ उम्मीदे थी मगर पचपदरा में मुहर लगने के साथ ग्रामीणों की उम्मीदों पर पानी फिर गया तथा विकास की आस ही खत्म हो गई। -हंसराज गोदारा

मंशा ही नहीं
रिफाइनरी बायतु में लगाने को लेकर सरकार की मंशा ही साफ नहीं थी। सरकार के पास रिफाइनरी के लिए पर्याप्त बजट ही नहीं था। सरकार बायतु में रिफाइनरी लगाना ही नहीं चाहती फिर दोष दूसरो पर मढ़ा जाता है। -बालाराम मूंढ, भाजपा नेता


तीन दिन तक विवाहिता को कमरे में कैद करके रखा




तीन दिन तक विवाहिता को कमरे में कैद करके रखा


विवाहिता के पीहर पक्ष वालों ने ससुराल पक्ष पर लगाए गंभीर आरोप, पुलिस में मामाल दर्जकर जांच शुरू की



जैसलमेर  गफूर भट्टा क्षेत्र निवासी एक विवाहिता को उसके ससुराल वालों ने मारपीट कर तीन दिन तक कमरे में बंद करके रखा। इस दौरान उसे न तो खाना दिया गया और न ही पीने का पानी। विवाहिता के पीहर पक्ष वालों ने इस संबंध में महिला थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पीडि़ता गुड्डी के भाई सरदारराम ने बताया कि करीब 8 वर्ष पूर्व उसकी बहन की शादी पूनाराम निवासी गफूर भट्टा के साथ की थी। तब से ससुराल वाले उसे दहेज के लिए प्रताडि़त कर रहे हैं। 8 वर्षों में एक बार भी उसे पीहर नहीं आने दिया। शुक्रवार को गुड्डी के पति व सास-ससुर ने उसके साथ मारपीट कर उसे धारदार हथियार से हमलाकर घायल कर दिया और कमरे में बंद कर दिया। बड़ी मुश्किल से पीडि़ता वहां से रविवार दोपहर को बच निकली और अपने पीहर पहुंची। इसके बाद पीहर पक्ष वालों ने उसे जवाहिर अस्पताल में भर्ती करवाकर पुलिस में मामला दर्ज करवाया है।

दो वर्षीय बेटी ने खोला दरवाजा

पीडि़ता गुड्डी ने बताया कि जब वह कमरे में बंद थी तब ससुराल पक्ष वालों की बातें सुनी। ससुराल वालों का प्लान था कि मंगलवार को उसे नहरी इलाके में ले जाकर उसकी हत्या कर नहर में डाल देंगे। इस पर वह सहम उठी। दोपहर में जब घर में सभी सो रहे थे तब पीडि़ता की दो वर्षीय बेटी डिम्पल को उसने खिड़की में से बुलाया और दरवाजा खुलवाया। बेसुध अवस्था में गुड्डी वहां से भाग निकली और अपने पीहर वालों के यहां पहुंच गई।