मंगलवार, 25 जून 2013

कोर्ट के बाहर आत्मदाह का प्रयास



कोर्ट के बाहर आत्मदाह का प्रयास

श्रीगंगानगर। शहर के जिला न्यायालय परिसर में मंगलवार को लाठी-भाटा जंग के मामले में गलत गिरफ्तारी से परेशान होकर एक युवक ने आत्मदाह का प्रयास किया। हांलाकि समय रहते लोगों ने उसे बचा लिया।

जानकारी के अनुसार पिछले वर्ष जुलाई मे छजगरिया मोहल्ले में लाठी-भाटा जंग के मामले में सोनू पंडित को नामजद किया था और दस दिन पहले स्थानीय हाउसिंग बोर्ड निवासी अमित शर्मा (31) को सोनू पंडित मानते हुए गिरफ्तार करके न्यायालय मे पेश कर दिया गया। अमित बार-बार दोहरा रहा था कि वह सोनू पंडित नहीं है। इसी मामले में वह मंगलवार को पेशी पर आया था। इसी दौरान उसने सुबह करीब साढ़े ग्यारह बजे मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की कोर्ट के बाहर खुद पर कोरोसीन छिड़क लिया और थोड़ा केरोसीन पी लिया। इसके बाद जैसे ही वह आग लगाने वाला था कि वहां मौजूद अधिवक्ताओं और अन्य लोगों ने उसे पकड लिया। केरोसीन पीने से तबीयत खराब होने पर पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने उसके खिलाफ आत्महत्या करने के प्रयास करने का मामला दर्ज किया है। 



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें