मंगलवार, 25 जून 2013

विधानसभा चुनाव ...थार की राजनीती गरमाई


विधानसभा चुनाव ...थार की राजनीती गरमाई 

कांग्रेस सहित भाजपा भी उतारेगी नए चेहरे

रिफायनरी पचपदरा सिफत कर गहलोत ने दिया बर्बादी को न्यौता
बाड़मेर आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनज़र थार के जिलो में राजनीती नेताओं के दौरों के साथ गरमा गयी हें .दोनों दल फीड बेक के बहाने उ हो चुके हें वही कार्यकर्ताओं तथा आम जन से संभावित उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा कर रहे हें .कांग्रेस की और से हाल ही में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ,अध्यक्ष चंद्रभान बाड़मेर जैसलमेर का दौर कर कार्यकर्ताओ सेउबरू हो चुके हें वहीं भाजपा की और से प्रदेश उपाध्यक्ष अर्जुन मेघवाल और सहित सतीश पूनिया,ओंकार सिंह लखावत कार्यकर्ताओं का मन टटोल रहे हें .बाड़मेर जिले की सात और जैसलमेर जिले की दो विधानसभा सीटे जितने की जुगत में हें दोनों पार्टियां .भाजपा शिव ,बाड़मेर ,बायतु ,सिवाना ,में नए चहरे मैदान में उतारने की तयारी में हें .वहीं गुडा ,चौहटन ,पचपदरा में पुराने चेहरो को आजमाया जा सकता हें .राजनितिक सूत्रानुसार भाजपा बाड़मेर के सभी सीटो को जितने की रणनीति बना चुकी हें भाजपा .मगर भाजपा यह भी जानती हें की कर्नल सोनाराम चौधरी के रहते बायतु सीट निकालना असंभव हें .इस सीट पर उम्मीदवार बदल कर नया प्रयोग कर सकती हें .बाड़मेर से प्रियंका चोधरी की उम्मीदवारी लगभग तय हें ,शिव विधानसभा में भी भाजपा उम्मीदवार बदलेगी .भाजपा के पास तुरुप का पत्ता हें जिसे मैदान में उतारने की तयारी हें .जालम सिंह रावलोत को इस बार टिकट से वंचित रखा जा सकता हें .संघ ने भी भाजपा को इस सीट के के बारे में पूछा हें .सिवान में किसान नेता हमीर सिंह भयाल भाजपा के उम्मीदवार हो सकते हें ,वर्तमान विधायक कान सिंह कोटडी की ताकत काट उन्हें कोई पद देने की बात पर सहमती हो ने की संभावना हें .जैसलमेर से वर्तमान विधायक छोटू सिंह भाटी पर ही भाजपा दांव खेलेगी ,भाजपा सांग सिंह को ताकत देने का मानस बना रही थी मगर उनकी छवि और कोंग्रेस विधायक साले मोहम्मद के साथ पेक्ट की चर्चा के कारन उनका पत्ता कटेगा ,साथ ही वसुंधरा राजे को यह राज पता चला हें की पिछली बार पोकरन सीट हारने में सांग सिंह की भूमिका थी .पोकरण से शैतान सिंह के नाम की चर्चा हें .जालम सिंह को यंहा भेजा जा सकता हें .कांग्रेस की और से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मेवारा जैन वर्तमान विधायक को वापस उतारना चाहते हें मगर कद्द्दवर जाट नेता और राजस्व मंत्री हेमाराम चौधरी बाड़मेर से दावेदारी करने का मानस बना चुके हें ,मेवाराम को पचपदरा भेजा जा सकता हें ,पचपदरा से वर्तमान विधायक मदन प्रजापत की टिकट कटनी तय हें .सिवान से कांग्रेस राजपूत उम्मीदवार उतारने के मूड में हें .चौहटन में हादी परिवार वर्तमान विधायक पदमा राम को टिकट दिलाने के मूड में हें .जबकि अशोक गहलोत जैसलमेर के मेघवाल जाति के वरिष्ठ अभियंता रूपाराम धनदे या गोपाराम मेघवाल को उतारने के मूड में हें .भाजपा से तरुण कागा उम्मीदवार हो सकते हें .शिव विधानसभा के लिए वर्तमान विधायक अमीन खान और चौहटन प्रधान और अब्दुल हादी परिवार की बहु शम्मा खान के बीच रोचक जंग होगी ,शम्मा को राजस्थान के प्रभारी मुकुल वासनिक और सांसद हरीश चौधरी का समर्थन हासिल था अब मुकुल वासनिक का प्रभार बदल गया हें ,जिसका असर शम्मा खान की उम्मीदवारी पर पडेगा .बायतु विधायक कर्नल सोनाराम चौधरी को छेदने की हिम्मत किसी में नहीं हें .गुड़ा से हेमाराम चौधरी इस बार्र चुनाव लड़ेंगे इसकी संभावना बहूत कम हें .यंहा नया उम्मीदवार सामने आ सकता हें ..भाजपा नेता अमराराम द्वारा हेमाराम के साथ कलबी जाति और जाट मतदाताओं के आदान प्रदान का पेक्ट समाप्त करने की संभावना ने हेमाराम को सीट छोड़ने पर मजबूर किया हें ऐसी चर्चे आम हें .जैसलमेर में कांग्रेस के पास सुनीता भाटी और उम्मेद सिंह प्रबल दावेदार हें .तो नगर परिषद् के सभापति अशोक तंवर सांसद हरीश चौधरी की पहली पसंद हें .पोकरण में कांग्रेस के पास तुरुप का पत्ता वर्त्तमान विधायक साले मोहमद पहली और आखरी पसंद हें .कांग्रेस और भाजपा बाड़मेर जैसलमेर में पूरी ताकत से उतरेगी .वसुंधरा ने पचपदरा ,पोकरण और गुडा सीट जीतने की हिदायत स्थानीय नेताओं को दे दी हें .वो हर हाल में कमसे कम आठ सीटे चाहती हें .रिफायनरी को पचपदरा में सिफत करने के बाद राजनितिक हालत कांग्रेस के लिए अच्छे साबित नहीं होने जा रहे .जाट समाज वैसे भी गहलोत से खुन्नस खाए बेठा हें .रिफायनरी जाट बाहुल्य बायतु से दूर पचपदरा ले जाकर गहलोत ने अंतिम कील ठोंक दी हें .

--












9413307897

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें