मंगलवार, 25 जून 2013

टाटा डोकोमो ने 2जी,3जी इंटरनेट की दरें 90% घटाई

नई दिल्ली : मोबाइल इंटरनेट टैरिफ की दरें घटाने वाली कंपनियों की जमात में शामिल होते हुए दूरसंचार कंपनी टाटा डोकोमो ने एक जुलाई से अपनी 2जी व 3जी मोबाइल इंटरनेट की दरों में 90 प्रतिशत तक की कटौती करने की घोषणा आज की। कंपनी दरों को 10 पैसे से घटाकर 1 पैसा प्रति किलोबाइट करेगी।टाटा डोकोमो ने 2जी,3जी इंटरनेट की दरें 90% घटाई
टाटा दोकोमो के विपणन प्रमुख गुरिंदर सिंह संधू ने एक बयान में कहा, यह (पेशकश) सभी खंडों में कंपनी की सेवाओं की पैठ बढ़ाएगी और ग्राहकों को सहूलियत प्रदान करेगी। कंपनी ने कहा कि संशोधित दरें 2जी मोबाइल इंटरनेट के 126 रुपये के रीचार्ज (30 दिनों के लिए 2जीबी), 149 रुपये (30 दिनों के लिए 2.5 जीबी) और 249 रुपये के रीचार्ज (60 दिनों के लिए 3जीबी) पर लागू होंगी। वहीं 3जी के मामले में यह 255 रुपये के रीचार्ज (30 दिनों के लिए 2जीबी) पर लागू होगी। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें