शुक्रवार, 31 मई 2013

शराबी बाप ने तोड़ी रिश्तों की मर्यादा

शराबी बाप ने तोड़ी रिश्तों की मर्यादा

रायसेन। जिले के बेगमगंज तहसील के अंतर्गत आने वाले ध्वाज गांव में एक शराबी पिता ने बाप-बेटी जैसे पवित्र रिश्ते को भी कलंकित कर डाला। गुरूवार रात अधेड़ उम्र के रामकृष्ण चौबे ने इतनी शराब पी रखी थी कि उन्हें रिश्ते भी नजर नहीं आए और उन्होंने अपनी नाबालिग बेटी को ही अपना शिकार बनाने की कोशिश की।

रामकृष्ण की पत्नी की मृत्यु करीब 15 साल पहले हो गई थी जब उनकी बेटी महज दो साल की थी। गुरूवार रात 7 से 8 बजे के बीच रामकृष्ण अपने घर पहुंचा और नशे के हालत में सातवीं कक्षा में पढ़ने वाली अपनी बेटी पर झपट पड़ा और उससे ज्यादती करने की कोशिश की।

पिता के इस घिनौनी हरकत से उसकी बेटी बुरी तरह घबरा गई और रोने-चिल्लाने लगी। चीख की आवाज सुनकर लड़की की दादी उसे बचाने पहुंची और मदद के लिए पुकारने लगीं। दादी-पोती की आवाजें सुनकर पड़ोसी भी इकट्ठा हो गए।

पड़ोसियों ने रामकृष्ण को धरदबोचा और पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने आज उस पर धारा 354 के तहत कोर्ट में पेश किया जहां से उसे सीधे जेल भेज दिया गया।

एडवोकेट कमाल खान विशिष्ठ लोक अभियोजक नियुक्त

एडवोकेट कमाल खान विशिष्ठ लोक अभियोजक नियुक्त


बाड़मेर | एडवोकेट कमाल खान को राजस्थान सरकार ने बाड़मेर में विशिष्ठ लोक अभियोजक नियुक्त किया है| विशिष्ठ शासन सचिव, विधि एवं विधिक कार्य विभाग, राजस्थान सरकार ने आदेश जारी कर श्री कमाल खान पुत्र श्री मोहम्मद ताहिर खान अभिभाषक को विशिष्ठ न्यायालय (अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण) बाड़मेर में राज्य पक्ष की ओर से प्रकरणों की पैरवी करने के लिए विशिष्ठ लोक अभियोजक (अजा / अजजा, अ.नि.प्र.) के पद पर नियुक्त किया है.

75 पैसे महंगा हुआ पेट्रोल

75 पैसे महंगा हुआ पेट्रोल
नई दिल्ली। पेट्रोल के दाम में 75 पैसे की बढ़ोतरी की गई है। बढ़ी हुई कीमतें आधी रात से लागू हो जाएगी।

पिछले तीन महीने में पहली बार पेट्रोल की कीमतों में बढ़ोतरी की गई है। इससे पहले मार्च में पेट्रोल की कीमत बढ़ी थी। इसके बाद अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में लगातार गिरावट के कारण पेट्रोल की कीमतों में कटौती की गई।

शुक्रवार को तेल कंपनियों की समीक्षा बैठक के बाद पेट्रोल की कीमत में बढ़ोतरी की घोषणा की गई। पेट्रोल की कीमत में बढ़ोतरी की वजह है रूपए का कमजोर होना। लगातार पिछले पन्द्रन दिन से डॉलर के मुकाबले रूपए कमजोर हुआ है। रूपया दस महीने के सबसे निचले स्तर पर चला गया था।

पति की हत्या में पत्नी व प्रेमी को उम्रकैद

पति की हत्या में पत्नी व प्रेमी को उम्रकैद

लखनऊ। प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या करने वाली पत्नी और उसके प्रेमी को यहां की एक अदालत ने शुक्रवार को उम्रकैद की सजा सुनाई।

पांच साल पुराना ये मामला उरई के कालपी गांव से जुड़ा हुआ है, जहां नौ जून 2008 को मोहल्ला तरीवुल्दा निवासी मलखान निषाद की कुल्हाड़ी से गला काटकर हत्या कर दी गई थी। दो दिन तक उसका पता नहीं चला था। मलखान की पत्नी विमला देवी की मोहल्ले के मुन्ना निषाद के साथ नजदीकियां थीं।

मलखान के गुम होने के पहले आखिरी बार यमुना किनारे सब्जी के खेत पर मलखान को उसकी पत्नी विमला और मुन्ना के साथ देखा गया था, जहां मुन्ना और विमला मलखान से झगड़ रहे थे। मुन्ना से विमला की नजदीकियों के चलते परिवार वालों को विमला पर शक हुआ। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने विमला को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसमें विमला ने अपने प्रेमी मुन्ना के साथ मिलकर पति की कुल्हाड़ी से सिर काटकर हत्या का जुर्म कबूल किया।

पुलिस ने विमला की निशानदेही पर यमुना नदी में पत्थर में बांधकर डाला गया शव बरामद कर लिया। इसके बाद पुलिस ने विमला और उसके प्रेमी मुन्ना निषाद के विरूद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज कर दोनों को जेल भेजा दिया। पांच साल तक चली सुनवाई के बाद अपर सत्र न्यायाधीश आनंद कुमार उपाध्याय ने इस मामले में शुक्रवार को फैसला सुनाया।

बीकानेर में मासूम से दुष्कर्म का प्रयास

बीकानेर में मासूम से दुष्कर्म का प्रयास

बीकानेर। राजस्थान में गुरूवार रात एकबार फिर मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म के प्रयास की घिनौनी हरकत के साथ ही रिश्ते भी तार-तार हुए। घटना बीकानेर शहर के गंगाशहर थाना इलाके की है,जहां एक साढ़े तीन साल की एक मासूम को उसी के रिश्तेदार युवक ने हवस का शिकार बनाना चाहा। हालांकि,समय रहते बच्ची की मां मौके पर पहुंच गई और आरोपी शख्स वहां से फरार हो गया।

जानकारी के अनुसार यहां गोपश्वर बस्ती में गुरूवार रात एक बच्ची अपने भाई के साथ घर में खेल रही थी। बच्चों के माता-पिता दोनों ही घरे बाहर थे। इसी दौरान आरोपी रिश्तेदार अकरम वहां पहुंचता है और गलत नीयत से बच्ची के भाई को किसी काम से बाजार भेज देता है। आरोपी अब अकेली बच्ची के साथ दुष्कर्म की कोशिश करता है। आरोपी बच्ची के साथ बदसलूकी करते हुए उसके कपड़े उतार देता है,लेकिन इसी बीच बच्ची की मां घर लौटा आती है और आरोपी वहां से भागने में कामयाबी हो जाता है।


गंगाशहर थाना प्रभारी धीरेन्द्र सिंह शेखावत के अनुसार गुरूवार रात की इस घटना के बाद पीडित बच्ची के परिवार की ओर से दुष्कर्म के प्रयास का मामला दर्ज कराया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू करते हुए आरोपी अकरम को हिरासत में ले लिया है।

5000 की रिश्वत लेते पटवारी गिरफ्तार

5000 की रिश्वत लेते पटवारी गिरफ्तार
 भीलवाड़ा। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो(एसीबी) ने शुक्रवार पालड़ी पटवारघर में कार्रवाई करते हुए पटवारी दिगंबर सिंह को 5 हजार रूपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा। पटवारी ने यह रिश्वत नामांतरण खुलवाने की एवज में मांगी थी।

ब्यूरों के अनुसार पटवारी के खिलाफ ब्यूरो को शिकायत मिली थी,जिसके आधार सत्यापन में पुष्टि होने पर इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया। पटवारी के खिलाफ परिवादी आदित्यदेव वैष्णव ने ब्यूरो को शिकायत की थी।


ब्यूरो के अनुसार वैष्णव ने मां उषादेवी के नाम पर ग्राम छापरी में जमीन खरीदी दी। नामांतरण की प्रक्रिया के संबंध में वैष्णव ने पालड़ी पटवारी सिंह से मिले तो उन्होंने इसके लिए 7 हजार रूपए की रिश्वत मांगी। वैष्णव ने इसकी शिकायत ब्यूरो को की।

ब्यूरो ने पटवारी की शिकायत का सत्यापन करवाया और सही पाए जाने पर शुक्रवार को पटवारघर में उसे रंगे हाथों धरदबोचा।

"खूनी हाथ" ने सिर्फ गला दबाया-वसुंधरा

"खूनी हाथ" ने सिर्फ गला दबाया-वसुंधरा

जयपुर। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वसुंधरा राजे ने कांग्रेस पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा है कि पचपन साल में कांग्रेस के खूनी हाथ ने सिर्फ गला दबाया है। लोगो की जेब काटी है। जब जरूरत पड़ी तो यह हाथ मदद के लिए कभी आगे नहीं आया। राजस्थान और दिल्ली में कांग्रेस की सरकारों ने देश को गड्ढे में ले जाने का काम किया है।

राजे ने शुक्रवार को नसीराबाद में सुराज संकल्प यात्रा के तहत सभा को सम्बोधित करते हुए राज्य सरकार की ओर से अपनी योजनाओं को लेकर किए जा रहे सभी दावों को झूठा करार दिया। उन्होंने कहा कि किसानों के लिए बिजली, पानी , ब्याज मुक्त ऋण की योजना हों या नि:शुल्क दवा योजनाओं को लेकर रोजाना खूब बखान कर रही है। लेकिन प्रदेश में किसी को इनका कोई फायदा नहीं मिल पाया है। उन्होंने आरोप लगाया कि बीपीएल परिवारों को भी बिना रिश्वत दिए किसी योजना का लाभ नहीं मिलता।

देवनारायण योजना का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि इस योजना में उनकी सरकार के वक्त पांच सौ करोड़ रूपए का बजट दिया। लेकिन अब वो पैसा कहां चला गया, पता नहीं? भामाशाह योजना में महिलाओं को प्रोत्साहन राशि का प्रावधा किया गया। यदि ये सरकार उस योजना को चालू रखती तो महिलाओं को किसी के सामने हाथ फैलाने की जरूरत नहीं पड़ती। साढ़े चार साल में तो कांग्रेस की सरकार ने कुछ किया नहीं, अब चुनाव को देखते हुए अब येाजनाओं और नौकरियों की रेबडियां बांट रही है।

प्रदेश में शुद्ध पेयजल को राजे ने यहां अपनी प्राथमिकता बताया। राजे बोली कि हमारे समय में बीसलपुर से पानी आया। टंकियां बनी, लोगों को पानी मिला। अब वह पानी कहां चला गया। तीन साल के आंकड़े रखते हुए उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार की ओर से पेयजल योजनाओं के पेटे आई राशि में से सैंकड़ों करोड़ रूपए बिना उपयोग के वापस चले गए। सरकार की इच्छाशक्ति होती तो इस राशि में पूरा राजस्थान आराम से पानी पी लेता। लेकिन ऎसा नहीं हुआ।

राजे ने लोगों ने आह्वान किया कि अब उन्हें भाजपा के साथ मिल कर नया राजस्थान बनाना है। सरकार के लोग अब इसी काम में लगें हैं कि अब चार महीनों में कैसे लोगों के वोट लिए जाएंगे। ये आपके पास आकर डराएंगे, धमकाएंगे लेकिन आपको डरना नहीं है। कटारिया प्रकरण पर बोलते हुए उन्होंने नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया को निर्दोष बताया और एक बार फिर कांग्रेस पर उन्हें फंसाने का आरोप लगाया।

वीडियो क्लिप ने मचाई सनसनी

वीडियो क्लिप ने मचाई सनसनी

इंदौर। पिछले एक पखवाड़े से शहर के चुनिंदा इलाकों में ब्लू-टूथ के जरिये प्रसारित हुई एक बेहद शर्मनाक वीडियो क्लिप से सनसनी फैली हुई है। एक पाठक ने न्यूज टुडे को वह क्लिप उपलब्ध करवाई है।

यहां हमारी मं किसी पीडिता को बदनाम करने की नहीं है, बल्कि उनमें से कुछ के चेहरों को बेनकाब किया जा रहा है, जिन्होंने शहर के आसपास के किसी जंगल जैसे इलाके में एक असहाय युवती के साथ गैंग-रेप किया।

बेशर्मी की हद तो ये है कि उन दरिंदों ने युवती के साथ हैवानियत तो की ही, साथ ही मोबाइल से उसकी वीडियो क्लिप भी बनाई। इतना सब करने के बावजूद आरोपी अब तक बचे हुए हैं।

करीब 32 मिनट की इस वीडियो क्लिप में किसी जंगल जैसे इलाके में जींस व टॉप पहने लगभग 20-22 साल की एक युवती के साथ छह युवकों ने गैंग-रेप किया है। क्लिप में आरोपियों के बीच जो संवाद होता सुनाई दिया उसके मुताबिक आरोपियों में विनोद, मुकेश व पल्ली नामक युवक लिप्त हैं। उनमें से अधिकांश ट्रेक-सूट का लोअर या बरमूडा पहने थे।

युवती पूरे समय रोते-गिड़गिड़ाते दया की भीख मांगती दिख रही है, लेकिन दरिंदे उस पर पाश्विक अत्याचार करते दिखाई दिए हैं। आरोपी शहर के बाहरी इलाके से आए छात्र या मजदूर वर्ग के भी हो सकते हैं। शहर में सहज उपलब्ध इस वीडियो क्लिप की विधिवत पड़ताल हो तो शायद बेटमा के गैंग रेप की तरह इस घिनौने मामले में भी आरोपियों का खुलासा हो सकता है।

गौरतलब है करीब दो साल पहले बेटमा में भी इसी तरह एक युवती के साथ 18 लोगों ने गैंग-रेप किया था। वारदात के कई दिन बाद जब उसकी वीडियो क्लिप बाजार में लोगों के मोबाइल तक पहुंची तब जाकर न सिर्फ पूरे मामले का खुलासा हुआ था, बल्कि 16 आरोपी गिरफ्तार होकर जेल की सलाखों के पीछे जापहुंचे थे। ताजा मामले में शिकार हुई अज्ञात युवती इतनी भीषण त्रासदी के बाद भी लंबे समय तक मानसिक व शारीरिक प्रताड़ना का शिकार होती रहेगी।

न्याय विभाग की साइट पर "पाकिस्तान जिंदाबाद"

न्याय विभाग की साइट पर "पाकिस्तान जिंदाबाद"

जयपुर। इंटरनेट हैकर्स ने राजस्थान के न्याय विभाग को भी नहीं बख्शा है। हैकर्स ने विभाग की वेबसाइट को न सिर्फ हैक किया, बल्कि उस पर कुछ ऎसा लिख दिया कि न्याय विभाग के आलाधिकारियों के होश उड़ गए। हैकर्स ने "डब्लूडब्लूडब्लू डॉट एलआईटीईएस डॉट राजस्थान डॉट जीओवी डॉट इन" वेबसाइट के सर्कुलर को हैक कर उस पर लिख दिया "हैक बाई डॉ. फ्रेक पाकिस्तान जिंदाबाद"।

राजस्थान की वेबसाइट पर पाकिस्तान के जयकारे देख विभाग के अधिकारियों के माथे पर चिंता की लकीरें खिंच गई। नोडल अधिकारी ने तुरंत वेबसाइट को दुरूस्त करवाया और आईटी एक्ट के तहत अशोक नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

अशोक नगर थाना इंचार्ज जनेश सिंह ने बताया कि न्याय विभाग शासन सचिवालय के सहायक अनुभाग अधिकारी रामावतार ने इस संबंध में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। रिपोर्ट में उन्होंने बताया कि गत 28 मई को दोपहर करीब ढाई बजे विभाग की वेबसाइट हैक होने की जानकारी मिली। वेबसाइट के सर्कुलर पर "पाकिस्तान जिंदाबाद" लिखा हुआ था।

इस संबंध में विभाग के उच्चाधिकारियों को जानकारी दी गई और वेबसाइट को तुरंत दुरूस्त करवाया गया। बाद में विभाग की ओर से अशोक नगर थाने में मामला दर्ज करवाया गया। थाना इंचार्ज सिंह ने बताया कि विभाग की ओर से हैक वेबसाइट का प्रिंट दिया गया है। जिसमें "पाकिस्तान जिंदाबाद" लिखा दिख रहा है।

पहले भी हो चुकी है हैक
न्याय विभाग की साइट करीब छह माह पहले भी हैक हो चुकी है। इस संबंध में भी अशोक नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। मामले में विभाग की ओर से एसीएस होम और आई विभाग के सचिव को पत्र लिखकर तमाम कवायद से अवगत कराया गया था। इसके बादआईटी विभाग ने पोर्टल में परिवर्तन किए और सुरक्षा के लिए नए सॉफ्टवेयर भी डाले। इस पोर्टल को तैयार करने के लिए बैंगलूरू की एक आईटी कंपनी का सहयोग लिया गया था। इसमें विभाग ने करोड़ों रूपए खर्च किए।


विभाग ने वेबसाइट हैक होने की जानकारी मिलते ही कार्रवाई शुरू की,रिपोर्ट दर्ज कराने के साथ आईटी डिपार्टमेंट को भी सुरक्षा इंतजाम बढ़ाने के लिए पत्र लिखा गया है।
श्रीनिवासन शर्मा,विशिष्ट शासन सचिव,न्याय विभाग।