शुक्रवार, 31 मई 2013

5000 की रिश्वत लेते पटवारी गिरफ्तार

5000 की रिश्वत लेते पटवारी गिरफ्तार
 भीलवाड़ा। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो(एसीबी) ने शुक्रवार पालड़ी पटवारघर में कार्रवाई करते हुए पटवारी दिगंबर सिंह को 5 हजार रूपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा। पटवारी ने यह रिश्वत नामांतरण खुलवाने की एवज में मांगी थी।

ब्यूरों के अनुसार पटवारी के खिलाफ ब्यूरो को शिकायत मिली थी,जिसके आधार सत्यापन में पुष्टि होने पर इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया। पटवारी के खिलाफ परिवादी आदित्यदेव वैष्णव ने ब्यूरो को शिकायत की थी।


ब्यूरो के अनुसार वैष्णव ने मां उषादेवी के नाम पर ग्राम छापरी में जमीन खरीदी दी। नामांतरण की प्रक्रिया के संबंध में वैष्णव ने पालड़ी पटवारी सिंह से मिले तो उन्होंने इसके लिए 7 हजार रूपए की रिश्वत मांगी। वैष्णव ने इसकी शिकायत ब्यूरो को की।

ब्यूरो ने पटवारी की शिकायत का सत्यापन करवाया और सही पाए जाने पर शुक्रवार को पटवारघर में उसे रंगे हाथों धरदबोचा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें