बुधवार, 31 अक्तूबर 2012

बारह कार्टन बीयर बरामद दो गिरफ्तार


बारह कार्टन बीयर बरामद दो गिरफ्तार 




बाड़मेर राहुल बारहट, जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा अवैध शराब की रोकथाम हेतु दिये गये निर्देशानुसार श्री मांगीलाल हैड कानि. मय पुलिस पार्टी पुलिस थाना शिव द्वारा मुखबीर की ईत्तला पर सरहद निम्बासर के पास नाकाबन्दी कर टाटा 407 मिनी ट्रक नम्बर आरजे 15 जी 1039 को दस्तयाब कर मुलजिम गिरधारीलाल पुत्र मेवीलाल जैन व लूणाराम राणा राजपूत निवासी तेजमालता थाना झिझनियाली को गिरफ्तार कर ट्रक में अवैध व बिना लाईसेन्स की 12 कार्टन बीयर बरामद कर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना शिव पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।

सीमावर्ती गांवों में रात्रि कालीन विचरण पर प्रतिबन्ध



सीमावर्ती गांवों में रात्रि कालीन विचरण पर प्रतिबन्ध 

बाडमेर, 31 अक्टूबर। जिला मजिस्ट्रेट भानु प्रकाश एटुरू ने दण्ड प्रकि्रया संहिता 1973 की धारा 144 के तहत बाडमेर जिले मे भारत पाक अन्तर्राष्ट्रीय सीमा पर भारत के अन्दर की ओर दो किलोमीटर क्षेत्र में रात्रिकालीन विचरण पर प्रतिबन्ध लगा दिया है।

जिला मजिस्ट्रेट भानु प्रकाश एटुरू द्वारा जारी आदेश के मुताबिक रात्रिकालीन प्रतिबन्ध बाडमेर जिले में भारत पाक सीमा से लगते हुए दो किलोमीटर क्षेत्र के समस्त ग्रामों में लागू होगा।

प्रतिबन्ध वाले गांव

बूठिया, जुमा फकीर की बस्ती, तालब का पार, सजन का पार, सून्दरा, पांचला, हमीराणी, मोती की बेरी, रोहिडी, सगोरालिया, मुनाबाव, अकली, मालाणा, छोटी खडीन, मखन का पार, अमी का पार, तामलोर, त्रिमोही, गडरारोड, केरला, पदमडा, रिछयाली, बाडमेरों का पार, सजनाणी, नारे का पार, केरकोरी, पादरिया, पीरे का पार, पांधी का पार, लकडियाली, बनों की बस्ती, लधे का पार, तालब का पार, चान्दाणियों का पार, झैलून, बिन्दुसियाणी, कबूल की ाणी, सजन का पार, कुम्हारों का टीबा, रासबानी, राठौडों का तला, माधुरी का तला, भभूते की ाणी, भीलों का तला, सादुलाणियों की गफन, हेजम का तला, उम्मेदपुरा, कल्याणपुरा, केलनोर, समेलों का तला, मीठडाऊ, मीये का तला, जाटों का बेरा, बरवाल, देहवा, लालपुर, ब्राहमणों की ाणी, रेलिया, सोमराड, बसिये का तला, जानपालिया, सराईयों का तला, दीपला, सारला, समोते का पार, शोभाला जेतमाल, हुरों का तला, तालसर, हुसैन का तला, रडवा, सुजों का निवाण उर्फ मेगे की बेरी, नवातला, बाखासर, सरूपे का तला, आग्निशाह की ाणी, सैयद मौज अली का तला, कृष्ण का तला, रते का तला, भाडा, एकल, रामपुरा, हाथला, बछवाल, भलगाव सम्मिलित है।

प्रतिबन्धित समय

जिला मजिस्ट्रेट के आदेश के अनुसार इन गांवों में सायं 7.00 बजे से प्रातः 6.00 बजे तक आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। जिले में भारतपाक सीमा से लगते हुए उक्त वर्णित 2 किलोमीटर क्षेत्र में प्रवेश व विचरण करने वाले समस्त व्यक्तियों को सख्त चेतावनी दी गई है कि वे उक्त प्रतिबन्धित क्षेत्र में रात्रि के समय सक्षम अधिकारी की वैद्य अनुमति के बिना गमनागमन अथवा विचरण नहीं करें। आदेश का उल्लंधन करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध दण्ड प्रकि्रया संहिता के तहत कडी कार्यवाही की जायेगी।

इनको रहेगी छूट

जिला मजिस्ट्रेट के आदो के अनुसार समस्त कार्यपालक मजिस्ट्रेट, पुलिस, सीमा सुरक्षा बल एवं अन्य गुप्तचर ऐजेन्सियों के अधिकारियों कर्मचारियों जो अवांछित गतिविधियों की रोकथाम तथा कानून एवं व्यवस्था की डयूटी के लिए उक्त क्षेत्रों में उक्त समय के लिये तैनाती पर है, पर प्रभावी नहीं होगा। उक्त आदेश आगामी दो माह के लिये प्रभावी होगा।




0-

बॉयफ्रेंड के लिए कर दी लाखों की हेराफेरी

मुंबई।। इस तरह के तो काफी मामले सुनने में आते हैं किकिसी लड़के ने किसी लड़की का दिल जीतने के लिए कहींचोरी , लूटपाट की या लाखों की धोखाधड़ी की , पर जोनचार में एक ऐसा मामला सामने आया है , जिसमें एक लड़कीने एक लड़के का दिल जीतने के लिए अपनी कंपनी के सेविंगऔर करंट बैंक अकाउंट से लाखों रुपये इधर से उधर कर दिए।पुलिस ने लड़की को तो गिरफ्तार किया ही है , उसके बॉयफ्रेंडको भी अरेस्ट किया है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार , मनीषा पटेल ( बदला नाम ) नामक लड़की गिरगांव स्थित एक फर्म में काम करती थी।उसका काम कंपनी के बैंक से जुड़े सारे काम देखना था। वह बैंक जाती और बैंक से चेकबुक भी लाती थी। बाद मेंवह हर चेकबुक से दो - तीन चेक फाड़ लेती , उसमें फर्जी दस्तखत करती और रुपये निकाल लेती। इन रुपयों कोफिर वह अपने बॉयफ्रेंड के साथ अय्याशी में खर्च करती।

मनीषा थी तो एक मिडिल क्लास परिवार की लड़की , पर उसने अपने बॉयफ्रेंड को बता रखा था कि वह एक बड़ेबिजनसमैन की बेटी है। ठगी के पैसे से उसने खुद को बड़ा बना रखा था। वह करीब आठ महीने से अपनी कंपनीको ठग रही थी। उस पर शक तब हुआ , जब कंपनी मालिक ने अपना सेविंग अकाउंट चेक किया , तो उसमें उन्हें1 लाख 95 हजार रुपये गायब मिले। इसी के बाद उससे सख्त पूछताछ हुई , तो उसने अपना जुर्म कबूल करलिया। पुलिस द्वारा की गई छानबीन में बाद में पता चला कि मनीषा ने कंपनी के सिर्फ सेविंग अकाउंट से ही नहीं, करंट अकाउंट से भी 13 लाख 5 हजार रुपये निकाले थे।

लव गुरु थरूर को लव मिनिस्टर बनाओ: बीजेपी

नई दिल्ली।। गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने शशि थरूर और उनकी पत्नी पर कॉमेंट करके जो सिलसिला शुरू किया, वह अब भी जारी है। बीजेपी की ओर से पहले नरेन्द्र मोदी ने सुनंदा थरूर को '50 करोड़ की गर्लफ्रेंड' कहा और अब मुख्तार अब्बास नकवी शशि थरूर को लव गुरु कह रहे हैं।

बीजेपी नेता नकवी ने थरूर को लव गुरु बताते हुए कहा, 'उनके जैसे इंटरनैशनल लव गुरु के लिए मिनिस्ट्री ऑफ लव अफेयर्स यानी लव मंत्रालय ही बना दिया जाना चाहिए।'
shashi tharoor

हिमाचल में एक रैली के दौरान नकवी ने यह प्रतिक्रिया थरूर के नरेंद्र मोदी को दिए गए उस जवाब पर दी, जिसमें थरूर ने कहा है कि 'मेरी बीवी की कीमत 50 करोड़ रुपये से ज्यादा है, लेकिन इसे समझने के लिए आपको किसी से प्रेम करना होगा।' थरूर ने यह बात एक ट्वीट के जरिए कही थी। हालांकि जैसे ही इस ट्वीट का जिक्र मीडिया में आया, थरूर की यह टिप्पणी ट्विटर से हटा दी गई।



नकवी ने कहा कि यह जरूरी नहीं है कि उनकी हर बात का जवाब दिया जाए। लेकिन मैं थरूर के इस जवाब से काफी प्रभावित हूं कि यह समझने के लिए आपको प्रेम करना होगा। मुझे लगता है कि एक लव मंत्रालय बनाया जाना चाहिए ताकि इंटरनैशन लव गुरु और उनके प्रवचनों से देश को कुछ फायदा हो। हालांकि नकवी ने यह भी कहा है कि यह राष्ट्रीय बहस का मुद्दा नहीं है।

कांग्रेस-बीजेपी मुकेश अंबानी की जेब में : केजरीवाल


Kejriwal
नई दिल्ली।। रॉबर्ट वाड्रा, नितिन गडकरी के बाद 'केजरीवाल बम' बुधवार को उद्योगपति मुकेश अंबानी पर फूटा। सोशल ऐक्टिविस्ट से नेता बने अरविंद केजरीवाल ने नीरा राडिया और अटल बिहारी वाजपेयी के दामाद रंजन भट्टाचार्य की बातचीत का टेप सुनाते हुए दावा किया कैसे कांग्रेस और बीजेपी दोनों रिलायंस की जेब में हैं। केजरीवाल ने दावा किया कि सरकार ने रिलायंस को 45 हजार करोड़ रुपये का फायदा पहुंचाया। उधर, प्रेस कॉन्फ्रेंस के आखिर में हंगामा भी हो गया। केजरीवाल की प्रेस कॉन्फ्रेंस खत्म होने के बाद सवाल पूछने को लेकर वहां मारपीट हो गई। इस दौरान केजरीवाल की तरफ जूते भी उछाले गए। केजरीवाल ने इस पर कहा कि उनकी आवाज नहीं दबेगी।क्या कांग्रेस रिलायंस की दुकान है?: केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की शुरुआत में सबूत के तौर पर नीरा राडिया और अटल बिहारी वाजपेयी के दामाद रंजन भट्टाचार्य की बातचीत का ऑडियो टेप सुनाया। टेप में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के दामाद रंजन भट्टाचार्य नीरा राडिया से कह रहे हैं कि मुकेश अंबानी ने उनसे कहा कि 'कांग्रेस तो अब अपनी दुकान है।' केजरीवाल ने टेप सुनाने के बाद दावा किया कि यूपीए और एनडीए दोनों सरकारों ने रिलायंस को फायदा पहुंचाया। उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस और बीजेपी रिलायंस की मुट्ठी में हैं। केजरीवाल ने कहा कि इस देश को मनमोहन सिंह नहीं मुकेश अंबानी चला रहे हैं।
रिलायंस ने करवाई दो पेट्रोलियम मंत्रियों की छुट्टीः केजरीवाल ने दावा किया कि रिलायंस की वजह से दो पेट्रोलियम मंत्रियों की कुर्सी गई। उनके मुताबिक जयपाल रेड्डी की कुर्सी रिलायंस की वजह से गई। रेड्डी पर रिलायंस से सवा 14 डॉलर में गैस खरीदने का भारी दवाब था। जब वह नहीं माने, तो उनकी छुट्टी कर दी गई। उन्होंने कहा कि मणिशंकर अय्यर को भी रिलायंस के खिलाफ अड़ने का खामियाजा भुगतना पड़ा। उन्होंने कहा कि रिलायंस की दादागिरी से गैस आधारित कई प्लांट बंद हुए।

मुरली देवड़ा रिलायंस के आदमी: केजरीवाल के मुताबिक मुरली देवड़ा रिलायंस के आदमी हैं। केजरीवाल ने दावा किया कि मुरली देवड़ा ने रिलायंस को 1 लाख करोड़ रुपये का फायदा पहुंचाया।

रिलायंस गैस की जमाखोरी कर रही है
केजरीवाल के मुताबिक रिलायंस ब्लैकमेलिंग के लिए गैस का कम उत्पादन करती है। रिलायंस को 8 करोड़ यूनिट गैस का उत्पादन करना था। रिलायंस ने 3 करोड़ यूनिट का ही उत्पादन किया। रिलायंस गैस की जमाखोरी कर रही है। रिलायंस के 31 में से 13 कुएं ही काम कर रहे हैं।
केजरीवाल के और आरोप
प्रणब मुखर्जी ने NTPC को रिलायंस की गैस सवा 14 डॉलर में खरीदने के लिए मजबूर किया।

रिलायंस सवा 14 डॉलर में गैस खरीदने के लिए सरकार को ब्लैकमेल कर रही है। ऐसा हुआ तो बिजली के रेट बढ़ जाएंगे।

रिलायंस की मनमानी से देश को 45 हजार करोड़ का नुकसान हुआ

यूपीए ही नहीं एनडीए सरकार ने भी रिलायंस को फायदा पहुंचाया

केजरीवाल की मांग
केजी बेसिन में रिलायंस का ठेका रद्द किया जाए
रिलायंस की सीएजी से जांच करवाई जाए

गौरतलब है कि केजरीवाल इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा और बीजेपी अध्यक्ष नितिन गडकरी को लेकर खुलासे कर चुके हैं। केजरीवाल ने सावधानी बरतते हुए अपने इस खुलासे पर आखिरी समय तक सस्पेंस बनाए रखा। इंडिया अगेंस्ट करप्शन के बैनर तले अभी तक महाराष्ट्र सिंचाई घोटाला, रॉबर्ट वाड्रा-डीएलएफ डील, केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद और बीजेपी अध्यक्ष नितिन गडकरी को लेकर चौंकाने वाले खुलासे किए गए हैं।

राजस्थान में अभी फेरबदल नहीं: सीएम

राजस्थान में अभी फेरबदल नहीं: सीएम

जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि फिलहाल राज्य में मंत्रिमंडल में फेरबदल की अभी कोई आवश्यकता नहीं है, क्योंकि यहां सब कुछ सामान्य तरीके से चल रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार पर कोई सियासी संकट नहीं है। यहां अभी फेरबदल की बातें सिर्फ कयासबाजी ही हैं। यह बात उन्होंने मंगलवार रात पीसीसी कार्यालय में कही।

मुख्यमंत्री गहलोत 4 नवंबर को दिल्ली की रैली की तैयारियों के संबंध में पीसीसी अध्यक्ष डॉ. चंद्रभान से विचार विमर्श करने आए थे। उन्होंने कहा कि दूदू की सभा के बाद कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह है। ऎसे में दिल्ली की रैली को सफल बनाने में राजस्थान का अहम योगदान होगा। गहलोत ने करीब डेढ़ घंटे तक पीसीसी अध्यक्ष डॉ चंद्रभान से रैली की तैयारियों के बारे में मंत्रणा की और फीडबैक लिया। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ उद्योग मंत्री राजेंद्र पारीक भी थे।

सालभर से खाली दो पद
पिछले साल नवंबर में गहलोत ने राज्य मंत्रिमंडल में फेरबदल किया था। इस दौरान कैबिनेट स्तर के दो मंत्रियों को हटाया गया था। फिलहाल राज्य मंत्रिमंडल में दो मंत्रियों को लिए जाने की गुंजाइश है।

कयासबाजी भी थमेगी
गौरतलब है कि सीपी जोशी को केंद्रीय मंत्री बनाए जाने के बाद प्रदेश में सत्ता के दो ध्रुव बन गए थे। हालिया केंद्रीय मंत्रिमंडल में फेरबदल के बाद राज्य में भी कुछ मंत्रियों को बदले जाने के कयास लगना शुरू हो गए थे। दिल्ली में चार तारीख को आयोजित होने वाली रैली के बाद परिवर्तन होने की संभावना जताई जा रही थी।

प्रदेश प्रभारी मुकुल वासनिक और राज्य से सांसद महादेव सिंह खंडेला को मंत्री पद से हटाए जाने के बाद यह माना जा रहा था कि आलाकमान ने प्रदेश में विरोधी विधायक व नेताओं की बात रखने के लिए यह निर्णय लिया है। ये दोनों नेता प्रदेश में सत्ता व संगठन के खासे नजदीक माने जाते रहे हैं।

रेगिस्तान में भूकम्प के झटको से बाड़मेर भयभीत

रेगिस्तान में भूकम्प के झटको से बाड़मेर भयभीत

 चोबीस घंटे की दी चेतावनी


बाड़मेर राजस्थान के बाड़मेर में मगलवार को रात 11 बजे के करीब भूकंप के झटके महसूस किये गए और भूकम्प के झटके के बाड़मेर पुरे शहर में अफरा तफरी मच गयी लोग अपने घरो से बाहर निकल गए देखते देखते ही पुरे शहर सडको पर बाहर आ गया भूकम्प के झटको के बाद बाड़मेर प्रशाशन ने इस बात की पुष्टि की और बाड़मेर प्रशाशन ने अगले २४ घंटे में फिर से भूकम्प आने की चेतावनी दे दी हैं और सबसे चोकने वाली बात यह है कि भूकम्प का केंद्र बाड़मेर शहर के दस किलोमीटर आस -पास का इलाका था
राजस्थान के.बाड़मेर के लोग वापस भूकम्प के झटको से दहल गये और उनको एक दशक पहले के गुजरात के भूकम्प की घटना याद आ गई , जैसे ही रात के दस बज कर तरेपन मिनट हुए वैसे ही पूरे बाड़मेर शहर के लोग दहशत के साथ घरो से बाहर भाग खड़े हुए , धरती का ये कम्पन सभी को खोफजदा कर गया और सभी डर के मारे अपने परिवार के साथ घरो से बहार सडको पर आने को मजबूर हो गये ! बाड़मेर शहर में रहने वाले सुनील के अनुसार जब हम सो रहे थे तो अचानक ही भूकम्प के झटके महसूस किये हम घर से बाहर निकल कर आ गए अब हम लोगो में घर में जाने की हिम्मत नहीं हो रही ही बच्चो में दहशत ही हम लोगो सडको पर बेठे है


भूकम्प के झटको से पुरे शहर में हडकंप मच गया है मानो पूरा शहर सडको पर बाहर आ गया है शहर में अब दहशत है पपू देवी के अनुसार में सो रही थी और अचानक ही झटका आया तो हमारा पूरा परिवार भाग कर बाहर आ गया अब हम लोगो में दहशत है अब घर के अन्दर जाने की हिम्मत नहीं हो रही है


भूकम्प के झटको के बाद बाड़मेर प्रशाशन ने इस बात की पुष्टि की है और इस केंद्र बाड़मेर ही था बाड़मेर तहसीलदार बद्री नारायाण विश्नोई के अनुसार १०.५३.मिनट पर ५ सेकंड के झटके महसूस किये गए और पूरा शहर में सडको पर आ गया था भूकम्प के रिक्टर पेमान ४ के आस -पास था अगले २४ घंटे भूकम्प आने की चेतावनी दे दी हैं हमने अपने पुरे पटवारियों को सर्तक रहने के निर्देश दे दिए है


रेगिस्तान में भूकम्प के झटको के बाद पुरे बाड़मेर शहर में दहशत का माहोल है प्रशाशन की माने तो अब तक किसी भी प्रकार की जान मान को कोई भी खबर नहीं है लेकिन झटको के बाद प्रशाशन ने पुलिस के माध्यम से पुरे शहर में यह इतला दे दी है कि अगले २४ घंटो में फिर इस तरह के झटके आ सकते है इस लिए आप लोग एहतियात बरते साथ है

पूर्व कलक्टर के नाम से दो लाख ठगे

पूर्व कलक्टर के नाम से दो लाख ठगे

सीकर। नौकरी दिलाने का झांसा देकर किसी ने पूर्व जिला कलक्टर बी एल जैमन के नाम से फोन कर अपर जिला कलक्टर के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी शंकरलाल सैनी से दो लाख रूपए ठग लिए। रूपए देने के बाद भी नौकरी नहीं मिली तो चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी ने जैमन से उनके आवास पर सम्पर्क किया तो ठगी का खुलासा हुआ। इस संबंध में पीडित बुधवार को जयपुर में ठगी का मामला दर्ज कराएगा।

जयपुर बुलाया
शंकरलाल सैनी ने बताया कि उसके मोबाइल पर 16 अक्टूबर को बी एल जैमन के नाम से फोन आया और फोन करने वाले ने उसके बेटे को नौकरी दिलाने की बात कहीं तथा दो लाख रूपए की मांग की। उसने शंकर को उसके बेटे को दिल्ली में कस्टम विभाग में नौकरी लगाने के लिए आवेदन पत्र भेज दिया तथा जयपुर बुलाया।


इस पर 22 अक्टूबर को शंकर आवेदन पत्र लेकर अपने बेटे के साथ जयपुर चला गया। जयपुर बस स्टैण्ड पर फोन करने वाले ने आवेदन पत्र व दो लाख रूपए लिफाफे में पैक कर एक होटल में देने के लिए कहा। इस पर शंकर ने होटल के प्रबंधक को राशि व आवेदन का लिफाफा दे दिया बाद में शंकर ने जैमन से सम्पर्क किया तो उन्होंने इस तरह की किसी भी बात से इंकार किया। इस वाकये के सामने आने के बाद कलक्ट्रेट के करीब 15 कर्मचारियों ने भी इसी तरह से पूर्व जिला कलक्टर के नाम से मोबाइल आने की जानकारी दी। जिनमें से अधिकतर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी शामिल है।

एसआई ने खुदकुशी कर पिता के नाम छोड़ी चिट्ठी


एसआई ने खुदकुशी कर पिता के नाम छोड़ी चिट्ठी


पाली  सेंदड़ा थाना क्षेत्र के सबलपुरा रेलवे फाटक के पास मंगलवार शाम को मालगाड़ी के आगे कूदकर सीआईएसएफ के एसआई ने आत्महत्या कर ली। पुलिस को मृतक के पास से सुसाइड नोट मिला है, जिसमें बीमारी के कारण आत्महत्या करने का जिक्र किया हुआ है। वह केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल में एसआई पद पर औरंगाबाद एयरपोर्ट पर कार्यरत था। पुलिस के अनुसार मंगलवार शाम को युवक की मालगाड़ी के आगे कूदकर कटने की सूचना मिली। इस पर पुलिस मौके पर पहुंची और मालगाड़ी के गार्ड से मेमो लेकर रवाना किया। इस दौरान मालगाड़ी करीब एक घंटे तक खड़ी रही।



पुलिस को युवक के पास से पर्स, मोबाइल व सुसाइड नोट मिला, जिससे उसकी पहचान ब्यावर निवासी नरेंद्र कुमार वर्मा (32) पुत्र अमरचंद वर्मा के रूप में हुई है। सुसाइड नोट में किडनी की बीमार से परेशान होकर आत्महत्या करने कारण सामने आया है। पुलिस ने युवक का शव ब्यावर के अमृतकौर चिकित्सालय में रखवाया है, जिसका पोस्टमार्टम बुधवार सुबह कराया जाएगा।

पत्र में लिखा बेटियों को प्यार देना

एसआई ने सुसाइड नोट भी छोड़ा है जिसमें उसने अपनी दोनों बेटियों डिंपी तथा शकुंतला को प्यार करने की बात कही है। उसने अपने आत्महत्या के पीछे किडनी की बीमारी से परेशान होना बताया। उन्होंने अपने सुसाइड नोट में अपने पिता का जिक्र करते हुए यह भी लिखा कि वे उसका सामान औरंगाबाद से लेकर आ जाएं, जिसमें जांगिड़ साहब उनकी मदद करेंगे।