बुधवार, 31 अक्टूबर 2012

रेगिस्तान में भूकम्प के झटको से बाड़मेर भयभीत

रेगिस्तान में भूकम्प के झटको से बाड़मेर भयभीत

 चोबीस घंटे की दी चेतावनी


बाड़मेर राजस्थान के बाड़मेर में मगलवार को रात 11 बजे के करीब भूकंप के झटके महसूस किये गए और भूकम्प के झटके के बाड़मेर पुरे शहर में अफरा तफरी मच गयी लोग अपने घरो से बाहर निकल गए देखते देखते ही पुरे शहर सडको पर बाहर आ गया भूकम्प के झटको के बाद बाड़मेर प्रशाशन ने इस बात की पुष्टि की और बाड़मेर प्रशाशन ने अगले २४ घंटे में फिर से भूकम्प आने की चेतावनी दे दी हैं और सबसे चोकने वाली बात यह है कि भूकम्प का केंद्र बाड़मेर शहर के दस किलोमीटर आस -पास का इलाका था
राजस्थान के.बाड़मेर के लोग वापस भूकम्प के झटको से दहल गये और उनको एक दशक पहले के गुजरात के भूकम्प की घटना याद आ गई , जैसे ही रात के दस बज कर तरेपन मिनट हुए वैसे ही पूरे बाड़मेर शहर के लोग दहशत के साथ घरो से बाहर भाग खड़े हुए , धरती का ये कम्पन सभी को खोफजदा कर गया और सभी डर के मारे अपने परिवार के साथ घरो से बहार सडको पर आने को मजबूर हो गये ! बाड़मेर शहर में रहने वाले सुनील के अनुसार जब हम सो रहे थे तो अचानक ही भूकम्प के झटके महसूस किये हम घर से बाहर निकल कर आ गए अब हम लोगो में घर में जाने की हिम्मत नहीं हो रही ही बच्चो में दहशत ही हम लोगो सडको पर बेठे है


भूकम्प के झटको से पुरे शहर में हडकंप मच गया है मानो पूरा शहर सडको पर बाहर आ गया है शहर में अब दहशत है पपू देवी के अनुसार में सो रही थी और अचानक ही झटका आया तो हमारा पूरा परिवार भाग कर बाहर आ गया अब हम लोगो में दहशत है अब घर के अन्दर जाने की हिम्मत नहीं हो रही है


भूकम्प के झटको के बाद बाड़मेर प्रशाशन ने इस बात की पुष्टि की है और इस केंद्र बाड़मेर ही था बाड़मेर तहसीलदार बद्री नारायाण विश्नोई के अनुसार १०.५३.मिनट पर ५ सेकंड के झटके महसूस किये गए और पूरा शहर में सडको पर आ गया था भूकम्प के रिक्टर पेमान ४ के आस -पास था अगले २४ घंटे भूकम्प आने की चेतावनी दे दी हैं हमने अपने पुरे पटवारियों को सर्तक रहने के निर्देश दे दिए है


रेगिस्तान में भूकम्प के झटको के बाद पुरे बाड़मेर शहर में दहशत का माहोल है प्रशाशन की माने तो अब तक किसी भी प्रकार की जान मान को कोई भी खबर नहीं है लेकिन झटको के बाद प्रशाशन ने पुलिस के माध्यम से पुरे शहर में यह इतला दे दी है कि अगले २४ घंटो में फिर इस तरह के झटके आ सकते है इस लिए आप लोग एहतियात बरते साथ है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें