बुधवार, 31 अक्टूबर 2012

बारह कार्टन बीयर बरामद दो गिरफ्तार


बारह कार्टन बीयर बरामद दो गिरफ्तार 




बाड़मेर राहुल बारहट, जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा अवैध शराब की रोकथाम हेतु दिये गये निर्देशानुसार श्री मांगीलाल हैड कानि. मय पुलिस पार्टी पुलिस थाना शिव द्वारा मुखबीर की ईत्तला पर सरहद निम्बासर के पास नाकाबन्दी कर टाटा 407 मिनी ट्रक नम्बर आरजे 15 जी 1039 को दस्तयाब कर मुलजिम गिरधारीलाल पुत्र मेवीलाल जैन व लूणाराम राणा राजपूत निवासी तेजमालता थाना झिझनियाली को गिरफ्तार कर ट्रक में अवैध व बिना लाईसेन्स की 12 कार्टन बीयर बरामद कर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना शिव पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें