सोमवार, 1 अक्तूबर 2012

अर्जुनसिंह ‘सील ऑफ मेरिट’ से सम्मानित



अर्जुनसिंह ‘सील ऑफ मेरिट’ से सम्मानित

अमेरिका में जैसलमेर के अर्जुन का सम्मान
जैसलमेर, 1 अक्टूबर/ अमेरिकन रेडियो पर दीर्घकालीन उत्कृष्ट सेवाओं एवं भारत अमेरिका केमध्य अपने रेडियो कार्यक्रमों से सांस्कृतिक संबंधांे को और अधिक प्रगाढ़ करने पर संयुक्त राज्य अमेरिकाके कनेटीकट राज्य के ’’जस्टिस ऑफ पीस ’’ द्वारा जैसलमेर के बहुआयामी व्यंिक्तत्व अर्जुन सिंह भाटी को ’’सील ऑफ मेरिट’’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

भाटी विगत तीन वर्षों से अमेरीकन रेडियो पर अपने कार्यक्रम ’’अराउण्ड द वर्ल्ड विद अर्जुन सिंह’’के माध्यम से भारतीय संस्कृति की जानकारी अमेरिका सहित विश्व के अनेक देशों के श्रोताओं के समक्षप्रस्तुत कर रहे हैं।

भाटी द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम के अब तक एक सौ चौरासी एपीसोड प्रसारित किये जा चुके हैं। इनकेद्वारा प्रस्तुत किये गये समस्त एपीसोड्स को इन्टरनेट रेडियो के माध्यम से विश्व के समस्त देशों में सुना जासकता है।

अमेरिका के प्रमुख समाचार पत्र द् न्यूयॉर्क टाईम्स ने अर्जुनसिंह भाटी द्वारा प्रस्तुत किये जा रहेरेडियों शॉ को विशेष महत्व देते हुए ’’ मोस्ट इन्सपायर्ड शॉ ’’ का दर्जा दिया। इनके द्वारा प्रस्तुत रेडियो शॉ केमाध्यम से भारतीय सभ्यता एवं संस्कृति के साक्षात दर्शन से भारतीय सभ्यता में विश्वास रखने वाले विदेशीनागरिक अत्यधिक प्रभावित हुए जिसके फलस्वरूप अमेरीकन राज्य केनेटीकट के जस्टिस ऑफ पीस द्वाराइन्हें भारत के जैसलमेर शहर से केनेटीकट आमंत्रित कर ‘सील ऑफ मेरिट’ अवार्ड से नवाजा गया।

यह पुरस्कार संयुक्त राज्य अमेरिका के द्वारा अपने क्षेत्र में अत्यधिक श्रेष्ठता प्रदर्शित करने वालेव्यक्तियों को स्वर्ण मुद्रा अंकित कर प्रदान किया जाता है।

जैसलमेर ने पाया है गौरव

अर्जुनसिंह द्वारा पुरस्कार प्राप्त करने पर जैसलमेर के जिला प्रमुख अब्दुला फकीर, अध्यक्ष नगरसुधार न्यास उम्मेद सिंह तंवर तथा अध्यक्ष नगर परिषद अशोक तंवर द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानितकिये जाने तथा भारतीय सभ्यता एवं संस्कृति से अमेरीका जैसे समृ़द्ध राष्ट्र में प्रसार कर ख्याति प्राप्त करनेपर हार्दिक बधाई दी है और कहा है कि इस प्रकार के कार्यक्रमों से स्वर्ण नगरी की अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर एकअलग पहचान बनी है जो विकसित देशों के पर्यटको को निश्चित तौर पर भारत भ्रमण हेतु आकर्षित करेगी।

भारतीय संस्कृति जगत की सेवा का इतिहास

जैसलमेर के प्रबुद्ध नागरिकों ने अर्जुनसिंह भाटी द्वारा दी जा रही वैश्विक सेवाओं पर प्रसन्नताजाहिर करते हुए उन्हें बधाई दी है और कहा है कि जैसलमेर जैसे छोटे से शहर की शख़्सियत द्वारा अमेरीकनरेडियो के माध्यम से अपने कार्यक्रमों का प्रसारण करवाते हुए भारतीय सभ्यता एवं संस्कृति से विश्व को पुनःपरिचित करवाने का जो प्रयास किया जा रहा है वह भारत की अन्यतम एवं समर्पित सेवा है।

---000---

कलक्टर गौरव गोयल ने कहा, पहले सड़कें दुरूस्त करवाऊंगा


जोधपुर। कार्यभार ग्रहण करने के बाद जिला कलक्टर गौरव गोयल ने जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने जिले में टूटी सड़कों की दशा सुधारने पर सबसे ज्यादा जोर दिया और कहा कि वे पहले सड़कों की मरम्मत पर ध्यान देंगे। उन्होंने विभिन्न विभागाधिकारियों की बैठक में जिले में संचालित योजनाओं की समीक्षा कर अधिकारियों को निर्देश दिए।

जिला कलक्टर ने नियंत्रण कक्ष में पीएचसी पर नियुक्त चिकित्सकों से फोन पर बात कर चिकित्सकों की कार्यस्थल पर उपस्थित सुनिश्चित करने, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को सभी अस्पतालों में नेशनल हैल्थ इंश्योरेंस योजना लागू करने के निर्देश दिए। उन्होंने फ्लैगशिप योजनाओं की प्रगति की जानकारी ली। वर्षा से टूटी हुई सड़कों की मरम्मत को पहली प्राथमिकता बताया और सम्बन्घित अधिकारियों को अविलम्ब मरम्मत शुरू करने के निर्देश दिए।

बूथों का भौतिक सत्यापन होगा
शहर के विभिन्न इलाकों में स्थित सरस बूथों का भौतिक सत्यापन किया जाएगा। जिला कलक्टर गौरव गोयल ने नगर निगम सीईओ को इसके लिए टीमें बनाकर सोमवार से अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। गोयल ने बताया कि सरस बूथों पर डेयरी से संबंधित व्यवसाय के अलावा भी कई गतिविधियां संचालित होने की शिकायतें मिली हैं। कार्यभार ग्रहण करने के बाद शनिवार शाम पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि कई बूथों पर शराब तक बिकने की शिकायतें हैं। सोमवार से नगर निगम, डेयरी, बिजली और प्रशासन मिलकर सभी बूथों का भौतिक सत्यापन किया जाएगा।

गोयल ने कहा कि शहर में अतिक्रमण नासूर बनते जा रहे हैं। अतिक्रमण को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने राज्य के दूसरे सबसे बड़े शहर का जिला कलक्टर बनने को एक चुनौती बताया और कहा कि वे जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करेंगे।

कलक्टर ने गिनाई प्राथमिकताएं
- सड़कों की मरम्मत के साथ शहर का सौदर्यीकरण और पर्यटन विकास।
- सीवरेज और सफाई व्यवस्था।
- माचिया पार्क का कार्य पूरा करवाना।
- मुख्यमंत्री की घोषणाओं को क्रियान्वित करना।
- ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार।
- समस्याओं के समाधान के लिए कॉमन कंट्रोल रूम बनाने पर विचार।


मरांडी की पार्टी ने छोड़ा यूपीए का साथ



यूपीए को तीन झटके

नई दिल्ली/रांची/चेन्नई। रिटेल में एफडीआई का फैसला यूपीए के गले की फांस बनता जा रहा है। एक ओर जहां उसे विपक्ष के भारी विरोध का सामना करना पड़ रहा है।

वहीं एक एक कर सहयोगी भी उससे छिटकते जा रहे हैं। सोमवार को झारखण्ड विकास मोर्चा (पी) ने भी यूपीए सरकार से समर्थन वापस ले लिया।

उधर तृणमूल कांग्रेस ने संसद में अविश्वास प्रस्ताव लाने की बात कही है। वहीं डीएमके ने एफडीआई के खिलाफ प्रस्ताव का समर्थन करने की बात कहकर सरकार को और मुश्किल में डाल दिया है। उल्लेखनीय है कि तृणमूल कांग्रेस पहले ही यूपीए से समर्थन वापस ले चुकी है।

मरांडी की पार्टी ने छोड़ा यूपीए का साथ

तृणमूल कांग्रेस के बाद झारखण्ड विकास मोर्चा(पी) ने भी सरकार से समर्थन वापस ले लिया है। पार्टी ने यूपीए सरकार की जनविरोधी नीतियों के विरोध में समर्थन वापस लिया है। पार्टी के महासचिव प्रदीप यादव और लोकसभा सांसद अजय कुमार ने संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस में यूपीए से समर्थन वापस लेने की घोषणा की। कुमार के अलावा पार्टी अध्यक्ष और झारखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी पार्टी से सांसद हैं।

कुमार और यादव ने कहा कि हम यूपीए सरकार की जनविरोधी नीतियों के विरोध में सरकार से समर्थन वापस ले रहे हैं। हम जल्द ही राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मुलाकात करेंगे और उन्हें समर्थन वापसी का पत्र सौंप देंगे। हमारी पार्टी रिटेल में एफडीआई,डीजल के दाम में बढ़ोतरी और रसोई गैस के सिलेण्डरों पर दी जा रही सब्सिडी में कटौती के खिलाफ है।


डीएमके करेगी प्रस्ताव का समर्थन





रिटेल में एफडीआई को लेकर डीएमके ने भी सरकार को आंख दिखानी शुरू कर दी है। डीएमके ने कहा है कि अगर रिटेल में एफडीआई के खिलाफ संसद में कोई प्रस्ताव आता है तो पार्टी उसका समर्थन करेगी। चेन्नई में पार्टी की कार्यकारिणी की बैठक में यह फैसला लिया गया।


तृणमूल कांग्रेस ने सरकार को मुश्किल में डालने के लिए नया दाव चला है। अगर यह दाव चल गया तो यूपीए का जहाज डूब भी सकता है। तृणमूल कांग्रेस ने संसद में सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की बात कही है। तृणमूल कांग्रेस की सुप्रीमो ममता बनर्जी ने कहा है कि अगर समाजवादी पार्टी समर्थन करें तो वह संसद में अविश्वास प्रस्ताव ला सकती है। समाजवादी पार्टी पहले ही कह चुकी है कि वह संसद में अविश्वास प्रस्ताव का समर्थन करेगी। ऎसे में ममता का दाव सरकार पर भारी पड़ता दिख रहा है।

foto...इस लेडी दबंग से थर्राते हैं अपराधी, ये है गरीबों की मसीहा!


PIX: इस लेडी दबंग से थर्राते हैं अपराधी, ये है गरीबों की मसीहा!  PIX: इस लेडी दबंग से थर्राते हैं अपराधी, ये है गरीबों की मसीहा!  PIX: इस लेडी दबंग से थर्राते हैं अपराधी, ये है गरीबों की मसीहा!  PIX: इस लेडी दबंग से थर्राते हैं अपराधी, ये है गरीबों की मसीहा!  PIX: इस लेडी दबंग से थर्राते हैं अपराधी, ये है गरीबों की मसीहा! 
यूपी में बड़े-बड़े खूंखार डाकू गैंगों के लिए मशहूर बुंदेलखंड के बांदा जिले में दस साल पहले एक ग्रामीण महिला ने गुलाबी गैंग बनाकर सब को चौंका दिया था। अपनी आक्रामक कार्यशैली के चलते बहुत जल्दी ही गुलाबी गैंग मशहूर हो गया।


सम्पत पाल देवी बांदा जनपद के कैरी गांव की निवासी हैं। इनके पति बदौसा कस्बे में फुटपाथ पर चाय की एक छोटी सी दुकान चलाया करते थे। गुलाबी गैंग की मुखिया के तौर पर सम्पत की पहचान भारत के अनेक हिस्सों के साथ कई दूसरे देशों में भी है। गैंग के नामकरण की भी अजीब कहानी है। सम्पत साड़ी लाकर बेचती थी। एक बार गुलाबी साड़ी आई जिसे उन्होंने 125 रुपये प्रति साड़ी के हिसाब से सदस्यों को दिया, और जब उन साड़ियों को पहनकर महिलाएं समूह में निकलीं तो उन्हें गुलाबी गैंग का नाम मिल गया।यह गैंग तब सुर्खियों में आया जब सम्पत की एक सहयोगी महिला के पति को अतर्रा थाने की पुलिस ने बेवजह पकड़ लिया। इसकी जानकारी मिलने पर गुलाबी गैंग की सदस्य थाना परिसर में पहुंच गईं। विवाद बढ़ा तो गुलाबी गैंग ने थानेदार को पेड़ से बांध दिया। लोगों की समस्याओं को लेकर सड़क पर उतरना व अफसरों की खैर लेना गुलाबी गैंग की कार्यप्रणाली का हिस्सा बन गया।सम्पत को कई बार जेल तक जाना पड़ा है। वह पढ़ी तो पांचवीं तक हैं, मगर उनकी समझ अच्छे-अच्छों को मात देने वाली है। बांदा के शीलू उत्पीड़न प्रकरण को उठाकर उत्तर प्रदेश सरकार की नींद उड़ाने का काम भी गुलाबी गैंग ने किया था, इसी के चलते एक विधायक को जेल जाना पड़ा था।गुलाबी गैंग का काम करने का अपना तरीका रहा है, जब लोगों को राशन नहीं मिलता, कोटवार नहीं आता तो वे अपनी शिकायत लेकर सम्पत के पास पहुंचते हैं। सम्पत और उनका गैंग है कि हर समस्या का निदान करने की दम रखता है।

: चलती ट्रेन में IAS अफसर ने लड़की से की रेप की कोशिश

PIX: चलती ट्रेन में IAS अफसर ने लड़की से की रेप की कोशिश 

लखनऊ. यूपी की महिलाएं अब हर जगह असुरक्षित हैं। अपराधी ही नहीं अधि‍कारी भी उनके साथ रेप करने को उतारू हैं। ताजा मामला दिल्ली से लखनऊ आ रही वीआईपी ट्रेन लखनऊ मेल का है। ट्रेन के एसी बोगी में अपनी मां के साथ सफ़र कर रही युवती ने एक आईएएस अधिकारी पर रेप की कोशिश करने का आरोप लगाया है। वह उसके सामने वाले बर्थ बैठे हुए थे।रेलवे पुलिस ने जांच मे दोषी पाए जाने पर इस आईएएस अधिकारी को आईपीसी की धारा 376/511 के तहत मामला दर्ज करके गिरफ्तार कर लिया है। वहीं राज्य सरकार ने कार्रवाई करते हुए उन्हें सस्पेंड कर दिया है। लखनऊ रेलवे स्टेशन के जीआरपी प्रभारी अनिल राय को भी हटा दिया गया है। 
 

आईएएस अधि‍कारी पर आरोप लगाने वाली महिला ने छेड़खानी के खिलाफ लखनऊ जीआरपी में तहरीर दी थी। उस तहरीर पर कार्रवाई करते हुए जीआरपी ने 294,354 की धाराओं में मुकदमा लिख कर आईएएस अधिकारी को गिरफ्तार कर लिया है। फि‍लहाल आरोपी आईएएस शशि‍ भूषण लाल प्रवि‍धि‍क शि‍क्षा वि‍भाग में वि‍शेष सचि‍व हैं और गाज़ियाबाद और बुलंदशहर में डीएम के पद पर भी तैनात रह चुके हैं। हालांकि‍ शशि‍ भूषण ने खुद को र्नि‍दोष बताते हुए उक्‍त महि‍ला पर जाति‍ सूचक शब्‍दों के इस्‍तेमाल का आरोप लगाया है।