सोमवार, 1 अक्टूबर 2012

: चलती ट्रेन में IAS अफसर ने लड़की से की रेप की कोशिश

PIX: चलती ट्रेन में IAS अफसर ने लड़की से की रेप की कोशिश 

लखनऊ. यूपी की महिलाएं अब हर जगह असुरक्षित हैं। अपराधी ही नहीं अधि‍कारी भी उनके साथ रेप करने को उतारू हैं। ताजा मामला दिल्ली से लखनऊ आ रही वीआईपी ट्रेन लखनऊ मेल का है। ट्रेन के एसी बोगी में अपनी मां के साथ सफ़र कर रही युवती ने एक आईएएस अधिकारी पर रेप की कोशिश करने का आरोप लगाया है। वह उसके सामने वाले बर्थ बैठे हुए थे।रेलवे पुलिस ने जांच मे दोषी पाए जाने पर इस आईएएस अधिकारी को आईपीसी की धारा 376/511 के तहत मामला दर्ज करके गिरफ्तार कर लिया है। वहीं राज्य सरकार ने कार्रवाई करते हुए उन्हें सस्पेंड कर दिया है। लखनऊ रेलवे स्टेशन के जीआरपी प्रभारी अनिल राय को भी हटा दिया गया है। 
 

आईएएस अधि‍कारी पर आरोप लगाने वाली महिला ने छेड़खानी के खिलाफ लखनऊ जीआरपी में तहरीर दी थी। उस तहरीर पर कार्रवाई करते हुए जीआरपी ने 294,354 की धाराओं में मुकदमा लिख कर आईएएस अधिकारी को गिरफ्तार कर लिया है। फि‍लहाल आरोपी आईएएस शशि‍ भूषण लाल प्रवि‍धि‍क शि‍क्षा वि‍भाग में वि‍शेष सचि‍व हैं और गाज़ियाबाद और बुलंदशहर में डीएम के पद पर भी तैनात रह चुके हैं। हालांकि‍ शशि‍ भूषण ने खुद को र्नि‍दोष बताते हुए उक्‍त महि‍ला पर जाति‍ सूचक शब्‍दों के इस्‍तेमाल का आरोप लगाया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें