शनिवार, 1 सितंबर 2012

बेकार लाइक्स को हटाएगा फेसबुक

बेकार लाइक्स को हटाएगा फेसबुक

सान फ्रांसिस्को। फेसबुक ने उन लाइक्स को हटाने की कवायद शुरू कर दी है जिन्हें लोगों ने उस वेब पेज में रूचि न रखने के बावजूद क्लिक कर दिया है। फेसबुक सुरक्षा दल ने एक ब्लॉग पोस्ट में कहा कि फेसबुक की शर्तों का उल्लंघन करके हासिल किए गए लाइक्स को इस साइट के पेजों से हटाने के लिए हमने हाल ही में अपने स्वचालित प्रयासों को बढ़ा दिया है।

यह है लाइक्स का खेल

ये नए स्वचालित प्रयास गलत तरीके से हासिल किए गए लाइक्स को हटा देंगे। फेसबुक ने अपने यूजरों को किसी पेज को पसंद करने के लिए लाइक का आइकॉन दिया हुआ है। किसी पेज को मिलने वाले लाइक्स की बड़ी संख्या उस पेज को फैन काउंट स्टेटस दे सकता है।

1 प्रतिशत तक कम होंगे लाइक्स

इनमें अधिकतर वे पेज शामिल हैं जो किसी ब्रांड के प्रति समर्पित हैं। फेसबुक ने कहा कि कोई झूठा लाइक किसी का भी फायदा नहीं करता। फेसबुक का यह सुधार पेजों पर ज्यादा रूचिकर सामग्री डालने के लिए पेज निर्माता को प्रेरित करेगा। इससे ब्रांडों को अपने प्रशंसकों का एक सच्चा जुड़ाव देखने को मिलेगा। फेसबुक के अनुसार संदिग्ध लाइक्स से निपटने के लिए किसी पेज के प्रशंसकों की संख्या का लगभग एक प्रतिशत कम किया जा सकता है।

जैसलमेर शांति भंग के आरोप में 11 जने गिरफतार

जैसलमेर शांति भंग के आरोप में 11 जने गिरफतार

जैसलमेर जिला पुलिस ने अलग अलग जगहों पर कार्यवाही कर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रो से शांति भंग के आरोप में ग्यारह जनों को गिरफ्तार किया हें,पुलिस अधीक्षक ममता राहुल ने बताया की पुलिस द्वारा शुक्रवार को कार्यवाही करते हुए अलग अलग थाना क्षैत्र में ग्यारह गैर सायलो को शांतिभंग के आरोप गिरफतार किया गया।
पुलिस थाना रामगढ के हल्खा क्षैत्र में कानून एवं शांति व्यवस्था भंग करने के आरोप में प्रयागसिंह पुत्र केसरसिंह राजपुत उम्र 24 साल नि0 नरसिंगो की ढाणी , हरलालराम पुत्र तगाराम जाति मेगवाल उम्र 45 साल नि0 उगा, निहालखॉ पुत्र लुणेखॉ मगनियार उम्र 40 साल, तनेरावसिंह पुत्र जेतमालसिंह राजपुत उम्र 30 साल नि0 नरसिंगो की ाणी, पदमसिंह पुत्र मुलतानसिंह राजपुत उम्र 37 साल नि0 उगा, मिश्रीसिंह पुत्र जेतमालसिंह राजपुत उम्र 50 साल नि0 नरसिंगो की ाणी एवं जोरेखॉ पुत्र लूणेखॉ मगणियार उम्र 43 साल नि0 उगा को मुकेश चावडा निपु थानाधिकारी पुलिस थाना रामग मय जाब्ता द्वारा सरहद रामग से गिरफतार किया गया। दूसरी तरफ पुलिस थाना जैसलमेर के हल्खा क्षैत्र में आपसी झगडा कर शाति व्यवस्था भंग करने के आरोप में गॉधी कॉलोनी से मुकेश पुत्र घेवरलाल खटीक उम्र 21 साल नि0 गॉधी कॉलोनी व दीपक कुमार पुत्र भेरूलाल खटीक उम्र 20 साल नि0 गॉधी कॉलोनी, मीथुन पुत्र हीरालाल नि0 गीता आश्रम व ओमप्रकाश पुत्र पपूराम खटीक नि0 गीता आश्रम को नरेश कुमार हैड कानि0 मय जाब्ता द्वारा तथा उदाराम पुत्र दाउराम भील को भगवानसिंह सउनि द्वारा शांतिभंग के आरोप में गिरफतार किया।

नौ सितम्बर को काला दिवस मनाया जायेगा ,अहम् बैठक रविवार को

आर टेट में राजस्थानी भाषा को शामिल न करने पर


नौ सितम्बर को काला दिवस मनाया जायेगा ,अहम् बैठक रविवार को


बाड़मेर अखिल भारतीय राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्ष समिति बाड़मेर ,के तत्वाधान में राजस्थानी छात्रा परिषद् और राजस्थानी मोटियार परिषद् के संयुक्त तत्वाधान में आर टेट परीक्षा के दिन नौ सितम्बर को काला दिवस मनाया जाएगा ,समिति के जोधपुर संभाग उप पाटवी चन्दन सिंह भाटी ने बताया की प्रदेश महामंत्री राजेन्द्र बारहट ,राष्ट्रीय प्रवक्ता ओम पुरोहित कागद तथा राणा के चेयरमेन प्रेम भंडारी के निर्देशानुसार राजस्थानी भाषा को आर टेट परीक्षा में शामिल नाशी करने को लेकर नौ सितम्बर को कला दिवस मनाया जाएगा ,उन्होंने बताया की इस दिन आरटेट के समस्त परिक्षार्थियो को काली पट्टी भेंट की जाएगी जिसे विरोधस्वरूप बाँध कर परीक्षार्थी परीक्षा देंगे ,इसके लिए राजस्थानी मोतियर परिषद् के जिला पाटवी रघुवीर सिंह तामलोर के सानिध्य में एक कम्मेती का गठन किया गया हें ,समिति महासचिव एडवोकेट विजय कुमार ने बताया की समिति में रमेश सिंह इन्दा ,भोम सिंह बलाई ,हिन्दू सिंह तामलोर ,अशोक सारला ,राजेंद्र सिंह भीयांड ,तेजा राम हुड्डा ,गणेश भील को शामिल कर इन्हें कार्यक्रम की रूप रेखा के लिए रविवार को स्थानीय महावीर पार्क ग्यारह बजे में बैठक आयोजितकी जाकर आवश्यक निर्देश जारी किये जायेंगे ,उन्होनेर बताया की परीक्षा से एक दिन पहले बाड़मेर के समस्त जनप्रतिनिधियों ,पत्रकारों ,साहित्यकारों ,कवी तथा लेखको को भी काली पट्टी भेंट कर सहयोग की अपील की जायेगी .

15-16 सितम्बर को प्रथम ॔उदयपुर इन्टरनेशनल फिल्म फैस्टिवल’



उदयपुरजयपुर 01 सितम्बरः झीलों की नगरी, महाराणा प्रताप की भूमि उदयपुर में फिल्मी दुनिया के नये नजारे और नजराने देखने को मिलेंगे। जयपुर इन्टरनेशनल फिल्म फैस्टिवल ट्रस्ट द्वारा 1516 सितम्बर को प्रथम ॔उदयपुर इन्टरनेशनल फिल्म फैस्टिवल’ का आयोजन किया जा रहा है। जयपुर इन्टरनेशनल फिल्म फैस्टिवल के बाद उदयपुर में यह आयोजन होगा। इसके पीछे मंशा है राजस्थान को विश्व भर में एक ’मॉडल स्टेट’ बनाना।

इससे स्थानीय लोगों को मनोरंजन और संदेश तो मिलेगा ही स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा। यहां की कला व संस्कृति तथा पर्यटन को नये आयाम मिलेंगे।

उदयपुर पूरी दुनिया और फिल्मी दुनिया से सीधे जुड़ सकेगा।

समारोह में 21 देशों की 47 फिल्मों का प्रदेर्शन होगा।

समारोह के दौरान युवाओं के लिए फिल्म स्क्रिप्ट राइटिंग की वर्कशाप होगी । फिल्म इंडस्ट्री के नामी गिरामी फिल्म मेकर वर्कशाप लेने मुम्बई से उदयपुर पहुचेंगे।

समारोह का आगाज 15 सितम्बर को प्रातः 10.00 बजे कंतचंद ।नकपजवतपनउ.ॅमेजमतमद र्वदम ब्नसजनतंस ब्मदजमत में होगा। समारोह का आयोजन कंतचंद ।नकपजवतपनउ और ब्मसमइतंजपवद डंसस में होगा।




इस दौरान रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित होंगे।

गौरतलब है कि जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फैस्टिवल जिफ पिछले चार वर्षों से जयपुर में आयोजित हो रहा है। इस वर्ष 2012 में 70 देशों से चयनित 178 फिल्मों का प्रदर्शन किया गया था।

समारोह में भाग लेने हेतु कोई भी इच्छुक व्यक्ति रजिस्ट्रेशन ूण्रपिपिदकपंण्वतह

राज और लालू आमने-सामने

राज और लालू आमने-सामने
मुंबई। एमएनएस अध्यक्ष राज ठाकरे ने धमकी दी है कि अगर बिहार सरकार मुंबई के पुलिसकर्मियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करती है तो बिहारियों को घुसपैठिया करार देकर महाराष्ट्र से बाहर निकाल दिया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि राज की पार्टी महाराष्ट्र में हिंदी भाषियों के खिलाफ हिंसक अभियान चला चुकी है। राज मीडिया में आई उस खबर पर प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे थे जिसमें कहा गया है कि बिहार के मुख्य सचिव नवीन कुमार ने मुंबई के पुलिस कमिश्नर को पत्र लिखकर एक बिहारी युवक की गिरफ्तारी पर नाखुशी जताई है। इस युवक को 11 अगस्त को आजाद मैदान में विरोध प्रदर्शन के दौरान शहीद स्मारक को नुकसान पहुंचाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।

ठाकरे ने पत्र के बारे में कहा, बिहार के मुख्य सचिव ने मुंबई पुलिस के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की धमकी दी है। पत्र में लिखा गया है, बिहार के किसी भी व्यक्ति को गिरफ्तार करने से पहले मुंबई पुलिस को बिहार सरकार से संपर्क करना चाहिए। अगर मुंबई क्राइम ब्रांच उनके राज्य से किसी व्यक्ति को बिहार सरकार की जानकारी में लाए बिना गिरफ्तार करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

राज ने कहा, अगर बिहार सरकार जांच में रोड़ा बनती है तो मेरी पार्टी महाराष्ट्र में मौजूद हर बिहारी को घुसपैठिया बताएगी और उन्हें राज्य छोड़ने पर मजबूर कर देगी। अमर जवान स्मारक को नुकसान पहुंचाने वाले युवक को मुंबई पुलिस ने बिहार से गिरफ्तार किया था। मैं बिहार के मुख्य सचिव को बताना चाहूंगा कि आपके राज्य के कारण महाराष्ट्र में अपराध काफी बढ़ गया है।

अब्दुल कादिर मोहम्मद यूनुस अनसारी 19 को मुंबई क्राइम ब्रांच ने सोमवार को सीतामढ़ी से गिरफ्तार किया था। उसे 11 अगस्त को मुंबई के आजाद मैदान में हुए विरोध प्रदर्शन के दौरान अमर जवान स्मारक को नुकसान पहुंचाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। असम व म्यांमार में मुसलमानों के खिलाफ हुई हिंसा के विरोध में यह प्रदर्शन किया गया था।