रविवार, 29 जुलाई 2012

महिला कराहती रही बच्चे की हो गई मौत


महिला कराहती रही बच्चे की हो गई मौत
गुस्साए परिजनों ने सुबह दस बजे तक नहीं उठाया शव

बाड़मेर शनिवार को चौहटनउपखंड मुख्यालय के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर प्रसव के लिए आई महिला करीब दो घंटे तक दर्द से कराहती रही। अस्पताल स्टाफ द्वारा ध्यान नहीं देने से बच्चे की मौत हो गई। नाराज परिजनों ने अस्पताल से बच्चे का शव दस बजे तक नहीं उठाया। अस्पताल परिसर में ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। आखिरकार एसडीएम राकेश कुमार चौधरी ने अस्पताल पहुंच कर लापरवाही बरतने वाली नर्स मीरा बैरवा को जिला मुख्यालय पर एपीओ कर दिया। उसके बाद परिजनों का गुस्सा शांत हुआ।

चौहटन निवासी प्रेमकुमार पुत्र मूलाराम दर्जी ने बताया कि शनिवार सुबह साढ़े चार बजे पत्नी सुमित्रा को प्रसव पीड़ा होने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डिलेवरी के लिए ले जाया गया। इस दौरान अस्पताल में नर्स व कंपाउंडर उपस्थित नहीं थे। उसके बाद उन्होंने नर्स मीरा बैरवा को जाकर उठाया। नर्स ने कहा कि उसके पास ग्लब्स नहीं है और वह बिना देखे ही वापस कमरे में जाकर सो गई। परिजनों ने ब्लॉक सीएमओ को फोन किया तो उन्होंने एक कंपाउंडर को अस्पताल भेजा। शेष त्नपेज १६

उसने दर्द से कराह रही प्रसूता को इंजेक्शन लगाया। उसके थोड़ी बाद ही प्रसव पीड़ा ज्यादा होने पर परिजन फिर नर्स को बुलाने के लिए कमरे में गए, लेकिन उसने प्रसूता को देखने से मना कर दिया। उसके बाद परिजनों ने कंपाउंडर को डिलेवरी करवाने का आग्रह किया। कंपाउंडर शंकरलाल ने प्रसव पीड़ा से कराह रही सुमित्रा की डिलेवरी करवाई, लेकिन उस दौरान बच्चा मर चुका था जिससे परिजन आक्रोशित हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही अस्पताल में ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। परिजन डिलेवरी नहीं करवाने वाली नर्स को निलंबित करने की मांग पर अड़ गए तथा शव उठाने से मना कर दिया। मामला बढऩे पर ब्लॉक सीएमओ शंभु राम गढ़वीर अस्पताल पहुंचे और परिजनों से समझाइश की लेकिन वे नहीं माने। इस पर एसडीएम राकेश कुमार चौधरी ने अस्पताल पहुंच लापरवाही बरतने वाली नर्स को तुरंत जिला मुख्यालय पर एपीओ करने के निर्देश ब्लॉक सीएमओ को दिए। इस पर परिजन शांत हुए।

लाखों की अवैध शराब व बीयर बरामद

लाखों की अवैध शराब व बीयर बरामद


299 कर्टन हरियाणा व चंडीगढ़ निर्मित शराब व बीयर के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

बाड़मेर जिले के गुड़ामालानीथाना के  ग्राम पंचायत गांधव के राजस्व गांव पालीयाली में दो जगह गुड़ामालानी पुलिस ने दबिश देकर 299 कार्टन अवैध अंग्रेजी शराब व बीयर बरामद करने के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। यह शराब हरियाणा व चंडीगढ़ निर्मित है। जिला पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट के निर्देशानुसार अवैध शराब की रोकथाम को लेकर चलाए जा रहे अभियान के तहत थानाधिकारी गौरव अमरावत के नेतृत्व में गठित दो टीमों की संयुक्त कार्रवाई के तहत पालीयाली गांव में स्थित टलाराम पुत्र खेताराम मेघवाल के घर दबिश देकर 127 कार्टन बीयर, 23 कार्टन अंग्रेजी शराब बरामद की गई। इसके अलावा हरचंदराम देवासी के खेत में रखे 134 कार्टन अवैध अंग्रेजी शराब व 15 कार्टन बीयर जप्त की गई। पुलिस ने आरोपी टलाराम को गिरफ्तार कर दोनों आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। टीमें एएसआई राजूसिंह व हैड कांस्टेबल रावताराम के नेतृत्व में भेजी गई।

शिक्षक के लिए आई थी खेप. अवैध शराब व बीयर की खेप एक शिक्षक के घर पहुंचाने के लिए भेजी गई थी। पुलिस ने बताया कि रा.मा.वि. गांधव में कार्यरत शारीरिक शिक्षक भागीरथराम पुत्र वीरमाराम विश्नोई लंबे समय से मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त है। यह खेप शिक्षक के पास पहुंचाने के बाद गुजरात भेजी जानी थी।

शनिवार, 28 जुलाई 2012

गूगल ने पेश की सबसे तेज इंटरनेट सर्विस

लंदन।। इंटरनेट की दुनिया के बड़े खिलाड़ी गूगल ने शनिवार को दुनिया की सबसे तेज स्पीड की इंटरनेट सर्विस शुरू की है। इसकी स्पीड एक गीगाबाइट प्रति सेकंड है। ऑप्टिकल फाइबर के उपयोग से मिलने वाली यह स्पीड दुनिया में लगभग सभी जगहों पर उपलब्ध इंटरनेट सर्विस से ज्यादा तेज है। इस स्पीड से 10 सेकंड में एक फिल्म डाउनलोड की जा सकती है।internet 
अखबार 'डेली मेल' की खबर के अनुसार, इंटरनेट सर्च इंजन ने मिजौरी के कानसास शहर में गूगल फाइबर नाम के अपने इस अति तेज इंटरनेट सर्विस की शुरुआत की है। गूगल इस सर्विस को भविष्य में अन्य शहरों में भी शुरू करना चाहता है ।

गूगल के मुख्य फाइनैंस ऑफिसर पैट्रिक पिशेते ने बताया, 'इसे लोगों तक पहुंचाना अगला कदम है और हम इसे फायदे में रहते हुए करने वाले हैं। हमारी यही योजना है। उन्होंने कहा, 'हम एक चौराहे पर हैं। उन्होंने कहा कि 2000 से अभी तक इंटरनेट की स्पीड ब्रॉडबैंड को आधार मान कर मापी जाती थी। पिशेते ने कहा, 'गूगल में हमारा मानना है कि इंतजार करने की कोई जरूरत नहीं है।'

बाड़मेर शहर की होटलों में हाई प्रोफाइल रेव पार्टियों का होता हें आयोजन

बाड़मेर शहर की होटलों में हाई प्रोफाइल रेव पार्टियों का होता हें आयोजन 

बाड़मेर बाड़मेर जिले में बाहरी कंपनियों के बाद से शहर में होटलों की बाढ़ सी आ गयी ,इन होटलों में निजी कंपनियों के अधिकारियों और कराम्चारियो के मन को बहलाने के लिए हाई प्रोफाईल रेव पार्टियों का आयोजन चोरी छुपे किया जा रहा हें .पुख्ता सूत्रों के अनुसार बाड़मेर की इन होटलों में जिस्म की मंडिया शनिवार और रविवार की रात को सजाई जाती हें ,सूत्रों के अनुसार इन होटलों में गुजरात से जिस्म फरोसी का धंधा करने वाली हाई प्रोफाईल लडकियों को विशेष वाहनों से बाड़मेर रात्री में लाया जता हें तथा सुबह होने से पहले वापस उन्ही वाहनों में भेजा जाता हें ,.बाहरी कम्पस्नियो में लगे गोरे अफसरों के लिए ख़ास इंतजामात किये जाकर गुजरात से धंधा करने वाली लडकियों को लाया जाता हें ,बाड़मेर में चार साल पहले जन्हा मात्र दो तीन होटले थी आज तीस से अधिक होटले बन गयी ,इन ह्जोतालो में निजी कंपनियों के कारिंदों को विशेष पैकेज दिया जता हें जिसमे जिस्म फरोसी का काम भी शास्मिल हें .सूत्रों के अनुसार बाड़मेर में पर्यटक नाम मात्र के आते हें एक साल में बाड़मेर में आने वाले पर्यटकों की संख्या मात्र पांच या छः से अधिक नहीं हें ,होटलों का मुख्य व्यवसाय इन कंपनियों पर टिका हें ,इन होटलों में कंपनियों के कारिंदों को विशेष सुविधा देने की होड़ मची हें ,बाड़मेर पुलिस को चाहिए की पिटा एक्ट के तहत गोपनीय कार्यवाही कर इनका पर्दाफास करे ,.प्रत्येक शनिवार और रविवार की रात को इन होटलों में रेव पार्टियों का आयोजन कर जिस्म की मंडिया सजाई जाती हें .

1 AUGUST से राशि बदलेगा शनि, बदलेगी साढ़ेसाती और ढैय्या

1 AUGUST से राशि बदलेगा शनि, बदलेगी साढ़ेसाती और ढैय्या


ज्योतिष के अनुसार 1 अगस्त 2012 का दिन काफी खास है। इस दिन शनि राशि बदलेगा। अभी शनि कन्या राशि में स्थित है और 1 अगस्त से तुला राशि में प्रवेश करेगा।शनि की स्थिति के अनुसार ही साढ़ेसाती और ढैय्या निर्धारित होती है। अभी जबकि शनि कन्या राशि में स्थित है तो साढ़ेसाती सिंह, कन्या और तुला राशि पर है। इसके अलावा ढैय्या मिथुन और कुंभ पर है।1 अगस्त 2012 के बाद शनि की साढ़ेसाती की स्थिति बदलेगी। इस दिन से साढ़ेसाती कन्या, तुला और वृश्चिक पर रहेगी। शनि की ढैय्या कर्क और मीन राशि पर रहेगा .कन्या राशि पर साढ़ेसाती का प्रभाव: 1 अगस्त के बाद कन्या राशि पर उतरती हुई साढ़ेसाती रहेगी। शनि के प्रभाव से इस राशि के लोगों को व्यापार में लाभ होगा। धन और संपत्ति का फायदा मिलेगा। पुराने अटके हुए कार्य पूर्ण हो जाएंगे।तुला राशि पर साढ़ेसाती का प्रभाव: जबतक शनि तुला राशि में रहेगा तबतक इस राशि के लोगों को धन का लाभ देगा। पुरानी बीमारी और कष्टों से मुक्ति मिलेगी। इस समय शनि की साढ़ेसाती का मध्यम प्रभाव तुला राशि पर रहेगा।वृश्चिक राशि पर साढ़ेसाती का प्रभाव: 1 अगस्त से इस राशि पर पुन: साढ़ेसाती का प्रभाव प्रारंभ हो रहा है। इसके प्रभाव से इन लोगों को अत्यधिक परिश्रम करना होगा। कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। विवाद होने की संभावनाएं बनेंगी। अत: इन्हें शनिदेव और हनुमानजी की पूजा करते रहना चाहिए।कर्क राशि पर ढैय्या का प्रभाव: कर्क राशि वालों पर शनि की ढैय्या 1 अगस्त से प्रारंभ होगी। इस कारण इन लोगों को घर-परिवार में क्लेश का सामना करना पड़ सकता है। विद्वानों और वृद्धजनों की सलाह लेकर कार्य करें तो लाभ होगा। यात्रा में चोरी आदि का भय बना हुआ है।मीन राशि पर ढैय्या का प्रभाव: जिन लोगों की राशि मीन है उन्हें शनि की ढैय्या से पुरानी समस्याओं से निजात मिलेगी। चोट आदि का भय रहेगा। इस राशि के दौरान इन लोगों को मान-सम्मान की प्राप्ति होगी।शनि के अशुभ प्रभावों से बचने के लिए व्यक्ति को प्रति शनिवार तेल का दान करना चाहिए। तेल का दान करने से पूर्व एक कटोरी में तेल लें और उसमें अपनी छाया देखें, इसके बाद दान करें। इसके साथ ही हनुमान चालीसा का पाठ नियमित रूप से करते रहना चाहिए।

न्यूयार्क मैडम तुसाद में लगेगा सल्लू का पुतला

न्यूयार्क मैडम तुसाद में लगेगा सल्लू का पुतलान्यूयार्क। बॉलीवुड दंबग एक्टर सलमान खान का मोम का पुतला न्यूयार्क के मैडम तुसाद संग्रहालय के "बॉलीवुड जोन" में लगाया जाएगा। मालूम हो कि वहां बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन, किंग खान शाहरूख के पुतले पहले से ही मौजूद है। सलमान का पूतला 2 अगस्त को लगाया जाएगा।

मैडम तुसाद संग्रहालय न्यूयार्क के प्रबंध अधिकारी ब्रेट पिजन का कहना है कि सलमान खान बॉलीवुड के सदाबहार और लोकप्रिय एक्टर्स में से है। न्यूयार्क स्थित मैडम तुसाद संग्रहालय का "बॉलीवुड जोन" काफी चमकने वाला व कलरफूल है। सल्लू ने अपने मोम के पुतले के लिए डेनिम जींस और ब्लैक टॉप चुना है।

1989 में सलमान की फिल्म "मैंने प्यार किया" से सलमान काफी हिट रहे। "पीपुल" मैगजीन ने सल्लू को विश्व के सबसे सुंदर पुरूषों की सूची में सातवें स्थान पर रखा था। हाल ही उनकी वान्टेड, बॉडीगार्ड आदि फिल्में हिट रही। मालूम हो कि सलमान का पुतला लंदन के मैडम तुसाद में पहले ही लग चुका है।

बाढ़ ने मचाई तबाही, शहर-गांव सब डूबे, देखें तस्वीरों में...

बाढ़ ने मचाई तबाही, पचासों गांव खाली, देखें तस्वीरों में...बाढ़ ने मचाई तबाही, शहर-गांव सब डूबे, देखें तस्वीरों में...बाढ़ ने मचाई तबाही, शहर-गांव सब डूबे, देखें तस्वीरों में...बाढ़ ने मचाई तबाही, शहर-गांव सब डूबे, देखें तस्वीरों में...बाढ़ ने मचाई तबाही, शहर-गांव सब डूबे, देखें तस्वीरों में...बाढ़ ने मचाई तबाही, शहर-गांव सब डूबे, देखें तस्वीरों में...


भोपाल/सीहोर।शुक्रवार रात हुई तेज बारिश से जिलेभर के हालात खराब हो गए हैं। कई गांव डूब में आ रहे हैं और कुछ गावों में लोगों से घर खाली करवा लिए गए हैं। आष्टा नगर भी पूरी तरह से डूब में आ गया है। ऐसे में लाखों रुपए के नुकसान की आशंका है। आष्टा के साथ-साथ रेहटी और नसरुल्लागंज क्षेत्र में तेज बारिश जन-जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। पिछले 24 घंटों में जिले की औसत बारिश साढ़े 4 इंच रिकार्ड की गई।आष्टा क्षेत्र में शुक्रवार से ही रिमझिम बारिश शुरू हुई थी। रात 1 बजे से अचानक तेज बारिश शुरू हो गई। देखते ही देखते बारिश से शहर तर-बतर नजर आने लगा। सुबह चार बजे तक पार्वती नदी उफान पर आ गई और पानी पुल से ऊपर बहने लगा।रस्सी के सहारे निकाला एएनएम को : गांव कन्नौद मिर्जी से होकर जाने वाली धामनी नदी में करीब 60 साल बाद उफान आया। जिससे पूरा गांव में पानी घुस गया। पानी ज्यादा होने के बाद उप स्वास्थ्य केंद्र की एएनएम सीमा गुप्ता स्वास्थ्य केंद्र की छत पर चढ़ गईं। लेकिन पानी छत तक पहुंच गया। इसके बाद किसी तरह रस्सी के सहारे सीमा गुप्ता को निकाला जा सका।टूटा संपर्क : तेज बारिश से आष्टा का संपर्क हाईवे से टूट गया। ऐसे में सुरक्षा की दृष्टि से भेजा गया प्रशासनिक अमला भी आष्टा नहीं पहुंच सका। आष्टा के साथ-साथ आसपास के गांव हर्राजखेड़ी, बड़ोदिया गाडरी, बजाखेड़ी, अरनिया जोहरी, अरनिया राम, बापचा, सांगाखेड़ी, अरोलिया, ताजपुरा, मेंमदाखेड़ी, कन्नोद मिर्जी सहित आसपास के गांव भी डूब में आ गए। लोगों को ऊंचे स्थानों पर जाकर अपना बचाव करना पड़ा।सुबह 10 बजे तक पुराने बस स्टैंड पर 8 फीट से ज्यादा पानी भर गया। साढ़े 10 बजे से पानी कम होना शुरू हुआ। लेकिन बारिश अधिक होने से अब भी हालात बेकाबू हैंपार्वती और पपनास नदी के उफान को देखते हुए पुराने बस स्टैंड पर पुलिस ने सुबह साढ़े 4 बजे हाई अलर्ट घोषित कर दिया। सुबह 6 बजे तक यहां पानी घुस आया और 7 बजे तक आधी से ज्यादा दुकानें डूब गईं।

प्रतिबन्ध के नाम पर गुटखे की सरेआम कालाबाजारी

प्रतिबन्ध के नाम पर गुटखे की सरेआम कालाबाजारी
गुटखे पर बैन या झूठी वाहवाही!
बाड़मेर । सरकार ने तम्बाकू युक्त गुटखा पर प्रतिबंध लगाकर वाहवाही तो लूट ली। इधर, पान ठेलों के अलावा किराना दुकानों में भी धड़ल्ले से गुटखा बिक रहा है।पखवाड़े बाद भी प्रशासन या पुलिस ने कार्रवाई शुरू नहीं की है। विभागों को आदेश का इंतजार है।इतना जरूर हुआ की गुताल्हे के दाम दुकानदारों ने तीन से चार गुना कर दिए ,एक रूपरे का पाउच तीन में ,पांच का बारह में ,सात का पंद्रह रुपये में मिल रहा हें ,खुले आम गुटखा मिलने से प्रतिबन्ध का असर दिखाई नहीं दिया .मजे की बात हें खाद्य निरीक्षक ,तहसीलदार की टीम द्वारा खानापूर्ति कर कार्यवाही की .प्रशासन को बताया की बाज़ार में गुटखा नहीं हें ,गलत रिपोर्टो पर कलेक्टर ने आँख मुंड कर विशवास किया जबकि हकीकत हें की बाज़ार में गुटखा मांगो उतना मिल रहा हें ,व्यापारियों ने गुटखे की कालाबाजारी शुरू कर दी ,इस काला बाजारी को प्रशासनिक शह मिली हें ,

राज्य में एक जुलाई से तम्बाकू युक्त पान मसाला और गुटखा पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। इसके बावजूद धड़ल्ले से बिक्री हो रही है। पान दुकान के अलावा किराना की दुकान में भी गुटखा आसानी से मिल रहा है। आदेश जारी होने के बाद थोक और चिल्हर विक्रेताओं ने गुटखे की कीमत बढ़ा दी है। मुनाफा कमाने के लिए गुटखे की कालाबाजारी शुरू कर दी गई है। गंभीर बात तो यह है कि सरकार ने आदेश लागू किया है, फिर भी जिम्मेदार विभागों को आदेश पहंुचने का इंतजार है। जिला प्रशासन, पुलिस या औषधि प्रशासन विभाग ने अब तक कार्रवाई शुरू नहीं की है। आदेश जारी होने के बाद विक्रेताओं को अघोषित रूप से छूट दे दी गई है।


व्यापारी नाराज

इधर, तत्काल प्रभाव से आदेश लागू होने के बाद पान मसाला और गुटखा के थोक व्यापारी नाराज हैं। इसे लेकर बैठकें भी की जा रही हैं। उनका कहना है कि गुटखा पर प्रतिबंध लगाने से उन्हें कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन तत्काल प्रभाव से लागू होने के कारण व्यापारियों के करोड़ों रूपए फंस गए हैं। इस पर उन्हें कुछ दिनों के लिए राहत दी जानी थी।

यह है आदेश


राज्य शासन ने जो आदेश जारी किया है, उसके मुताबिक तम्बाकू युक्त पान मसाला और गुटखा निर्माण, भंडारण, वितरण और विक्रय जुलाई से प्रतिबंधित कर दिया गया है।
यह कैसे रूकेगा : पान मसाला और गुटखा पर प्रतिबंध के बाद थोक या चिल्हर व्यापारियों तक ही कार्रवाई करती है। कहीं पर भी छापा मारकर उत्पादन बंद नहीं किया गया है।

कसा तगड़ा शिकंजा

हाईकोर्ट से व्यापारियों को राहत मिल गई थी। हालांकि, इस बार सुप्रीम कोर्ट के आदेश के मुताबिक गुटखा पर प्रतिबंध लगाया गया है, इसलिए राहत की कोई उम्मीद नहीं है।

ओलंपिक:भारत की झोली में पहली जीत

ओलंपिक:भारत की झोली में पहली जीत
 
 

लंदन। लंदन ओलम्पिक में लगातार दो झटकों के बाद पारूपल्ली कश्यप ने पुरूषों की एकल बैडमिंटन स्पर्धा में भारत को पहली जीत दिलाई। कश्यप ने बेल्जियम के खिलाड़ी युहान तान को 38 मिनट के संघर्ष में 21-14, 21-12 से मात दी। इससे पहले वी दिजु और ज्वाला गुट्टा की जोड़ी मिक्स्ड डबल में अपने ग्रुप का शुरूआती मैच हार गई।

कश्यप ने वेम्बली एरेना में खेले गए ग्रुप डी के इस मैच के साथ भारतीय दल के लिए जीत का खाता खोला। तीन मुकाबलों में युहान पर भारत की यह दूसरी जीत थी। कश्यप (25) ने पहले खेल के प्रारम्भ में सात अंकों की बढ़त बना ली। हालांकि उन्होंने बढ़त का सिलसिला बनाए रखा और दूसरे खेल के अंकों के साथ उन्होंने मैच अपने नाम कर लिया।

विश्व के 21वें वरीयता प्राप्त खिलाड़ी कश्यप ने दूसरे खेल पर अपना दबदबा बनाए रखा और उन्होंने 12 अंकों की बढ़त बना ली। इस तरह उन्होंने 14 मिनट में 21-12 से मैच अपने नाम कर लिया।

अब वितयतनाम से मुकाबला

हैदराबाद निवासी कश्यप का अब अगला मुकाबला दुनिया के 11वें नम्बर के खिलाड़ी वियतनाम के नगुयेन तेइन मिन्ह के साथ होगा। इसके पहले दिजु और ज्वाला इंडोनेशिया के तोंतोवी अहमद और लिलियाना नात्सी की जोड़ी के आगे नहीं टिक पाए और अपने मिक्स्ड डबल्स ग्रुप का शुरूआती मैच हार गए। भारतीय जोड़ी अपना सी ग्रुप का मैच 27 मिनट में 16-21, 12-21 से हार गई। पिछले वर्ष फ्रेंच ओपन के बाद इंडोनेशियाई जोड़ी के हाथों यह उनकी लगातार दूसरी हार थी।