लंदन।। इंटरनेट की दुनिया के बड़े खिलाड़ी गूगल ने शनिवार को दुनिया की सबसे तेज स्पीड की इंटरनेट सर्विस शुरू की है। इसकी स्पीड एक गीगाबाइट प्रति सेकंड है। ऑप्टिकल फाइबर के उपयोग से मिलने वाली यह स्पीड दुनिया में लगभग सभी जगहों पर उपलब्ध इंटरनेट सर्विस से ज्यादा तेज है। इस स्पीड से 10 सेकंड में एक फिल्म डाउनलोड की जा सकती है।
अखबार 'डेली मेल' की खबर के अनुसार, इंटरनेट सर्च इंजन ने मिजौरी के कानसास शहर में गूगल फाइबर नाम के अपने इस अति तेज इंटरनेट सर्विस की शुरुआत की है। गूगल इस सर्विस को भविष्य में अन्य शहरों में भी शुरू करना चाहता है ।
गूगल के मुख्य फाइनैंस ऑफिसर पैट्रिक पिशेते ने बताया, 'इसे लोगों तक पहुंचाना अगला कदम है और हम इसे फायदे में रहते हुए करने वाले हैं। हमारी यही योजना है। उन्होंने कहा, 'हम एक चौराहे पर हैं। उन्होंने कहा कि 2000 से अभी तक इंटरनेट की स्पीड ब्रॉडबैंड को आधार मान कर मापी जाती थी। पिशेते ने कहा, 'गूगल में हमारा मानना है कि इंतजार करने की कोई जरूरत नहीं है।'
अखबार 'डेली मेल' की खबर के अनुसार, इंटरनेट सर्च इंजन ने मिजौरी के कानसास शहर में गूगल फाइबर नाम के अपने इस अति तेज इंटरनेट सर्विस की शुरुआत की है। गूगल इस सर्विस को भविष्य में अन्य शहरों में भी शुरू करना चाहता है ।
गूगल के मुख्य फाइनैंस ऑफिसर पैट्रिक पिशेते ने बताया, 'इसे लोगों तक पहुंचाना अगला कदम है और हम इसे फायदे में रहते हुए करने वाले हैं। हमारी यही योजना है। उन्होंने कहा, 'हम एक चौराहे पर हैं। उन्होंने कहा कि 2000 से अभी तक इंटरनेट की स्पीड ब्रॉडबैंड को आधार मान कर मापी जाती थी। पिशेते ने कहा, 'गूगल में हमारा मानना है कि इंतजार करने की कोई जरूरत नहीं है।'
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें