रविवार, 29 जुलाई 2012

लाखों की अवैध शराब व बीयर बरामद

लाखों की अवैध शराब व बीयर बरामद


299 कर्टन हरियाणा व चंडीगढ़ निर्मित शराब व बीयर के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

बाड़मेर जिले के गुड़ामालानीथाना के  ग्राम पंचायत गांधव के राजस्व गांव पालीयाली में दो जगह गुड़ामालानी पुलिस ने दबिश देकर 299 कार्टन अवैध अंग्रेजी शराब व बीयर बरामद करने के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। यह शराब हरियाणा व चंडीगढ़ निर्मित है। जिला पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट के निर्देशानुसार अवैध शराब की रोकथाम को लेकर चलाए जा रहे अभियान के तहत थानाधिकारी गौरव अमरावत के नेतृत्व में गठित दो टीमों की संयुक्त कार्रवाई के तहत पालीयाली गांव में स्थित टलाराम पुत्र खेताराम मेघवाल के घर दबिश देकर 127 कार्टन बीयर, 23 कार्टन अंग्रेजी शराब बरामद की गई। इसके अलावा हरचंदराम देवासी के खेत में रखे 134 कार्टन अवैध अंग्रेजी शराब व 15 कार्टन बीयर जप्त की गई। पुलिस ने आरोपी टलाराम को गिरफ्तार कर दोनों आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। टीमें एएसआई राजूसिंह व हैड कांस्टेबल रावताराम के नेतृत्व में भेजी गई।

शिक्षक के लिए आई थी खेप. अवैध शराब व बीयर की खेप एक शिक्षक के घर पहुंचाने के लिए भेजी गई थी। पुलिस ने बताया कि रा.मा.वि. गांधव में कार्यरत शारीरिक शिक्षक भागीरथराम पुत्र वीरमाराम विश्नोई लंबे समय से मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त है। यह खेप शिक्षक के पास पहुंचाने के बाद गुजरात भेजी जानी थी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें